ब्रेकिंग::--👉👉नवीन तकनीकी से बनाई जा रही सड़कों के बारे में इंजीनियर्स की दो दिन की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई जाएगी::--- केशव प्रसाद मौर्य


शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाईओवर के 02 चालू कार्यों हेतु रू0 04 करोड़ 10 लाख 50 हजार की धनराशि की हुयी अवमुक्त

लखनऊ: 01 जनवरी, 2021

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के उच्चस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह  नई तकनीक से बनाई जा रही सड़कों के बारे में आई0आई0टी 0एवं अन्य विशेषज्ञ संस्थानों के साथ अभियंताओं की 2 दिन की वर्चुअल कांफ्रेंस आयोजित कराएं , जिसमे नई तकनीकी के सम्बन्ध   में विचार विमर्श के साथ विस्तार से प्रकाश डाला जाए, ताकि पुराने व अनुभवी अभियंताओं और विशेषज्ञों तथा नए अभियंताओं के बीच अच्छा आपसी तारतम्य  बन पाएगा बनेगा और गुणवत्तापूर्ण ढंग से और भी अच्छे काम  होंगे।  श्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपने आवास  7- कालिदास मार्ग पर लोक निर्माण विभाग व   सेतु निगम के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उनके उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी परियोजनाएं जिनके आगणन समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए शासन को भेजे गए हैं ,उनकी सूची प्रस्तुत की जाए तथा शासन से उनकी जल्दी से जल्दी स्वीकृति प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष मे बजट के पूर्ण सदुपयोग हेतु सेतुओं एवं मार्गों की परियोजनाओं की अधिक से अधिक स्वीकृतियां जारी कराई जाए। उन्होंने कहा की चालू परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किसी भी समय किया जा सकता है ,अतः कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाए तथा कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्यों की सूची तैयार कर ली जाए और यह कार्य माह दिसंबर 2021 तक हर हाल मे  पूरे करा लिए जाएं ।

उपमुख्यमंत्री निर्देश दिए कि रू०2265 करोड़ लागत से केंद्रीय मार्ग निधि के अंतर्गत 59  निर्माणाधीन सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए । इसके अतिरिक्त रु० 3035 करोड़ की लागत से 170 प्रमुख जिला मार्गो एवं अन्य जिला मार्गो का दो लेन में चौड़ीकरण भी किया जा रहा है ,इस कार्य में भी  गति लाई जाए।

उ0प्र0 शासन द्वारा शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाईओवर के 02 चालू कार्यों हेतु रू0 04 करोड़ 10 लाख 50 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन दोनों कार्यों की स्वीकृत लागत रू0 34 करोड़ 75 लाख 45 हजार है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।

जनपद लखनऊ शहर में निर्मित लोहियापथ पर 08 लेन एवं पिकप भवन के मध्य निर्मित सभी आर0ओ0बी0 तथा आर0ओ0बी0 सहारा एवं आर0ओ0बी0 विराम खण्ड ग्वारी पर व्यू कटर का कार्य एवं जनपद गोरखपुर में कस्बा संग्रामपुर (उनवल) बाईपास सड़क का निर्माण कार्य (अ0जि0मा0) (लम्बाई 3.50 किमी0) सम्मिलित हैं।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विभागीय अधिकारियों को पूर्व मे ही निर्देश दिये जा चुके हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।




Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से