ब्रेकिंग::--👉👉लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में बनाया जा रहा है भव्य विश्वेश्वरैया द्वार::==पढें विस्तार से खबर

☝ विशेश्वरैया द्वार का प्रतिरूप( ऐसा बनकर तैयार होगा)

मल्टी लेवल पार्किंग व बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य प्रगति पर ।

लखनऊः 10 जनवरी 2021 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में भारत रत्न मोक्षगुंडम  विश्वेश्वरैया के नाम से भव्य व आकर्षक द्वार का निर्माण कराया जा रहा है ।इसी के साथ ही साथ मल्टी लेवल पार्किंग  बाउन्ड्री वाल का भी निर्माण पूरी गतिशीलता के साथ चल रहा है ।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस( इंजीनियर्स डे )पर 15 सितंबर 2020 को विश्वेश्वरैया द्वार व मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास किया गया था, जिसका कार्य बहुत तेजी से चल रहा है l

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, इकाई- 21 द्वारा कराया जा रहा है। मल्टी लेवल  पार्किंग परियोजना की स्वीकृत लागत रु० 1893.97 लाख है, जिसमें लोअर ग्राउंड फ्लोर,अपर ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर एवं टैरस फ्लोर  का निर्माण  कराया जा रहा है   इसमें 239 नग चार पहिया वाहनों के पार्किंग का प्रावधान किया गया है ।इसके अतिरिक्त  दो पहिया  वाहन के भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

 मल्टी लेवल पार्किंग के साथ- साथ ही लोक निर्माण विभाग परिसर में विश्वेश्वरैया द्वार व बाउंड्री वाल का निर्माण भी कराया जा रहा है इस परियोजना की स्वीकृत लागत रु०108.68 लाख है।विश्वेश्वरैया द्वार ,बाउंड्री वाल  के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी इस परियोजना में प्रावधान किया गया है।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए तथा इसका लगातार अनुश्रवण व समीक्षा की जाए कार्यों की गुणवत्ता व मानको पर विशेष रूप से नजर रखी है।

 लोक निर्माण विभाग गोंडा व काशी वारियर वाराणसी के बीच आज खेला गया क्रिकेट मैच।

 लखनऊः 10 जनवरी 2021

यू०पी०,पी०डब्ल्यू०डी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव श्री पंकज दीक्षित द्वारा बताया गया कि यू०पी०,पी० डब्लू०डी० स्पोर्ट्स क्लब द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का पांचवा मैच  सहारा सी०एस०डी ०ग्राउंड में पीडब्ल्यूडी गोंडा व काशी वारियर वाराणसी के बीच खेला गया ।जिसमें पीडब्ल्यूडी गोंडा द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 102रन बनाए, जबकि पी डब्ल्यू डीस् ट्राइकर काशी वाराणसी 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 103 रन बनाकर  पीडब्ल्यूडी गोंडा को  07 विकेट से हराकर जीत दर्ज की ।मैच के बेस्ट प्लेयर मैन ऑफ द मैच सनी को दिया गया। 

जिन्होंने शानदार 43 रन की कल ताबड़तोड़ पारी खेली ।मैच के मुख्य अतिथि श्री आर ०के० हरदहा ,अधीक्षण अभियंता द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया व खिलाड़ियों को जीत की बधाई भी दी गयी। 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से