ब्रेकिंग::--👉👉इस वर्ष निकलेगी सिटी मांटेसरी स्कूल की सर्वधर्म विश्व एकता एवं शांति का संदेश देती गणतंत्र दिवस की झांकी::==पढें विस्तार से खबर


 *सभी धर्मो एवं पवित्र पुस्तकों का स्रोत एक ही परमात्मा से है::==*डॉ जगदीश गांधी*((संस्थापक सी.एम.एस)) 

*लखनऊ, 20 जनवरी 2021:

*हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिटी मांटेसरी स्कूल गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निकाल रहा है जिसकी थीम है *'चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं हम प्रेम से और प्यार से'। 

इस झांकी के माध्यम से सी.एम.एस समाज में सर्वधर्म संभाव विश्व एकता एवं विश्व शांति की भावना को जनमानस तक पहुंचाना चाहता है।'* 

इस अवसर पर सी.एम.एस. के संस्थापक, *डॉ जगदीश गांधी* ने बताया कि "झांकी मैं यह दर्शाया गया है कि सभी धर्मों का स्रोत एक ही परमात्मा से है और सभी पवित्र पुस्तकें अलग-अलग समय पर दिव्य अवतारों के माध्यम से एक ही ईश्वर द्वारा प्रकट की गई है। जिनका उद्देश्य मानव जाति को शिक्षित करना रहा है।"



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से