:ब्रेकिंग:--👉👉*उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज व कौशाम्बी मे लगाया जनता दर्शन*::==पढें विस्तार से खबर

  लखनऊः दिनांक 17 फरवरी 2021

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समस्याग्रस्त हर व्यक्ति की समस्याओं का सार्थक व सकारात्मक समाधान किया जायेगा। श्री मौर्य ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित व समयबद्ध समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता भी है, हम अपनी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप जन समस्याओं के निराकरण का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि जनता को सही समय से न्याय मिले। श्री मौर्य आज चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस प्रयागराज व सिराथू( कौशाम्बी) मे आयोजित जनता दर्शन में जनसमस्याएं सुन रहे थे।


उपमुख्यमंत्री ने फरियादियों से सीधे रू-ब-रू होते हुये उनकी समस्याएं सुनीं व उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनता दर्शन में आज फरियादियों का भारी मजमा रहा। 

 प्रयागराज व कौशाम्बी के ग्रामीण क्षेत्रों से आये तमाम लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी,जिनके निस्तारण के निर्देश उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि किसी फरियादी को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े।उन्होने कहा कि जिन लोगो ने अपनी समस्याएं रखी है ,उनके निस्तारण के बारे मे की जा रही कार्यवाही से फरियादियो को सूचित भी किया जायेगा l

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से