ब्रेकिंग::--👉उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए शहीद सैनिक गणेश यादव के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक:==पढें विस्तार से खबर

*जनपद बरेली में हाफिजगंज सेंथल जादोपुर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 01 करोड़ की धनराशि की गयी अवमुक्त*

लखनऊः 27 फरवरी 2021

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने लेह में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीर सैनिक उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गणेश यादव के वीरगति प्राप्त होने पर शोक व्यक्त किया है ।

उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

 उन्होंने कहा है कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और शहीद परिवार  को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने शहीद  के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए कहा है कि शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव निवासी गणेश यादव का 2002 में सेना के 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे ।इस समय उनकी  तैनाती लेह मे थी। शहीद के परिवार में उनकी बूढ़े पिता, पत्नी ,पुत्री (आसमा )पुत्र (आकाश) व छोटा भाई राजेश है।

लखनऊ, दिनांक 27 फरवरी 2021

उ0प्र0 शासन द्वारा प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के उच्चीकरण योजनान्तर्गत जनपद बरेली में हाफिजगंज सेंथल जादोपुर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 17.160 किमी0) हेतु रू0 01 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस कार्य हेतु आंकलित लागत रू0 33 करोड़ 01 लाख 73 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।

जारी शासनादेश में विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सक्षम स्तर से प्राविधिक स्वीकृति एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका में वर्णित व्यवस्था के अनुसार सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर, कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उ0प्र0 को देश में सड़कों के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने हेतु कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा l


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से