:ब्रेकिंग:--👉👉अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा पं. चंन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर हुआ भव्य आयोजन::==पढें विस्तार से खबर

आज सरोजिनी नगर विधानसभा तेलिबाग स्थित APS लाँन में अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा का भव्य आयोजन हुआ l

जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के नायक हम सभी राष्ट्र भक्तों के प्रतीक माँ भारती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बलिदान देने वाले पं. चंन्द्रशेखर आजाद जी के पुण्यतिथि पर लगभग 3000 तीन हजार ब्राह्मण मित्रों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की l

सभा में मुख्य अतिथि के रुप में आदरणीय हम सभी के नायक पं चन्द्रशेखर आजाद जी के भतीजे सम्मानित सुजीत तिवारी आजाद जी अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के MLC आदरणीय उमेश द्विवेदी जी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं के.के.वी.काँलेज के प्रोफेसर डाँ.सि.एल.वाजपेयी जी जगत गुरु रामाशंकर त्रिपाठी जी भाजपा के वरिष्ठ नेता भोपेन्द्र शर्मा जी APS लाँन के मालिक शिवप्रकाश मिश्रा लखनऊ यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त प्रोफेसर उषा वाजपेयी आचार्य कृष्ण मोहन शर्मा राष्ट्रीय लेवल के साहित्यकार अतुल वाजपेयी जी ने अपने अपने सम्बोधन में ब्राह्मण समाज अपनी शक्तियों का याद दिलाए और देश को आजादी से लेकर अभी तक ब्राह्मणों के बलिदान के बारे में बताया l

 संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरक्षण से लेकर हर जगह अपने ब्राह्मण मित्रों को त्रिसकृत होने पर दुख जताया और सबको संगठित होने को बोला इसी के साथ सुजीत तिवारी आजाद जी ने अपने चाचा पं.चन्द्रशेखर आजद जी के विरता को याद दिलाते हुए सभी ब्राह्मण भाईयों में जोश भरने का काम किया वंदे मातरम चन्द्र शेखर आजाद के नारा लगाते हुए अपनी वाणी को विराम लगाया l

इसी क्रम में रामाशंकर त्रिपाठी जी ने मैजुदा सरोजिनी नगर विधानसभा से लेकर 2022 तक होने वाले चुनाव पर भी चिंता व्यक्त किया साथ में साथी ब्राह्मण मत्रों ने रामाशंकर त्रिपाठी जी का जयघोष का नारे लगाते हुए खुशी जाहिर किया जिसमें संगठन के वरिष्ठ ब्राह्मण कार्यकर्ता पार्षद पुनम मिश्रा रामनरेश पार्षद पति राजन मिश्रा कृपाशंकर शुक्ला मुरारी उपध्याय शिवप्रकाश मिश्रा विनोद पाण्डेय राजमणि पाण्डेय श्रिवंत तिवारी उमेश तिवारी राजू वाजपेयी संजू अवस्थी हितेश तिवारी अनूप मिश्रा दिलीप मिश्रा राजेन्द्र वाजपेयी चन्द्रभूषण पाण्डेय(पप्पू पाण्डेय) कमल नयन मिश्रा मनिष शुक्ला मनिष अवस्थी रंजना मिश्रा राजलक्ष्मी पाण्डेय पुजा मिश्रा विनीता तिवारी मधु मिश्रा करुणा श्रास्वत एवं समस्त ब्राह्मण भाईयों एवं बहनों ने तहरी खाकर सभा को समापन किया।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से