ब्रेकिंग न्यूज::--👉👉*कोविड 19 के संक्रमितों के जीवन की रक्षा हेतु ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए एक और गाड़ी का लखनऊ आगमन*::=पढें विस्तार से खबर

*कोविड 19 के संक्रमितों के जीवन की रक्षा हेतु ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतरता से संचालन।*

लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे,26 अप्रेल 2021 

कोविड 19 के संक्रमण से ग्रसित रोगियों के जीवन की रक्षा हेतु ऑक्सीजन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे रोगियों के उपचार हेतु भारतीय रेल द्वारा देश भर में ऑक्सीजन आपूर्ति की दिशा में अथक प्रयास किए जा रहे हैं एवम इसी क्रम में उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भी अपनी सजग एवम सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए निरंतरता से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है। 

विदित है कि शनिवार को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस का वाराणसी होते हुए लखनऊ आगमन हुआ था तथा इसी क्रम में आज दिनांक 26.04.21को एक अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 04 ऑक्सीजन भरे टैंकरों के साथ लखनऊ में आई जिसके द्वारा लगभग 75 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति लखनऊ में सुनिश्चित की गई एवं आज एक और रैक ऑक्सीजन लेकर देर शाम तक वाराणसी एवं मध्य रात्रि तक लखनऊ आएगा जोकि वाराणसी में 01 टैंकर एवं लखनऊ में 4 टैंकरो की आपूर्ति करेगा | 

ऑक्सीजन आपूर्ति की उपलब्धता की दिशा में चल रहे प्रयासों के तहत मंडल द्वारा सफलतापूर्वक इस ट्रेन को संचालित करते हुए मरीजों हेतु यह राहत कार्य संपन्न किया गया।इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को संचालित करने हेतु 705 किमी. ग्रीन कारीडोर की व्यवस्था स्थापित की गई है ताकि ये ट्रेनें बिना रुके अविराम गति से संचालित की जा सकें एवम अल्प समय में यथासमय अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बोकारो से चलकर डी डी यू,वाराणसी,सुल्तानपुर स्टेशनों से होते हुए लगभग 16:30 घंटे की यात्रा पूरी करने के उपरांत आज प्रातःकाल लखनऊ पहुंची।लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी आगमन के समय स्वयं मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी ने उपस्थित रहकर अन्य अधिकारियों के साथ प्रत्येक वस्तुस्थिति का निरीक्षण एवम मॉनिटरिंग करते हुए सुरक्षापूर्वक टैंकरों की अनलोडिंग का कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराया।

आपदा की विषम परिस्थितियों के उपरांत भी भारतीय रेल की प्रतिबद्ध सेवाओं के अनुसरण में मंडल द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है ।

  मंडल रेल प्रबंधक, श्री संजय त्रिपाठी ने इस विषय में अवगत कराया कि वैश्विक महामारी से ग्रसित जनमानस की जीवन रक्षा एवम सेवार्थ तथा राष्ट्र के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए राज्य सरकार से सामंजस्य स्थापित करते हुए राज्य प्रशासन की आवश्यकतानुसार मंडल द्वारा इस प्रकार की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतरता से संचालन किया जाता रहेगा। मंडल आपदा की इन विषम परिस्थितियों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए निष्ठापूर्वक अपने राष्ट्र प्रति संकल्पित भाव से समर्पित है।         

          

        

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से