:खास खबर मे पढ़ें:--👉👉कोविड-19 शहर में कम हो रही और गांव में यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है इस लिए गांव की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत::==एडवोकेट रजा

लखनऊ :-24 मई 2021

 कोविड-19 शहर में कम हो रही और गांव में यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है इस लिए गांव की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरतइस वक्त गांव में करोना की घर घर जांच बेहद जरूरी है ।  

सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चला कर एवम घर-घर जा कर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जाए तथा कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए नियमो का सख्ती से पालन कराया जाय जिससे लोगों में इस महामारी को फैलने रोका जा सके ।

  चिकित्सकों और डॉक्टरों की टीम  घर घर जाकर  करोना की जांच करे और विशेष रूप से आर्टी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट आदि करे ताकि  लोगों का  सही  जांच इलाज ओर  दवा मिल सके। लोगों  को चाहिए की वो इस बीमारी से पूरी तरह  सतर्क  रहें।

 मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और हाथों को बराबर धोते रहें हेल्दी खाना खाए भरपूर नीद ले व आराम करे ।

 इस बीमारी से बचना है तो हर हाल में हमें  सतर्क और सावधान रहना होगा। सरकार द्वारा बताई गई बातों, नियमों का पालन करना होगा, इसी में सभी की भलाई है l

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से