:ब्रेकिंग:==👉👉 प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रौशन जैकब ने सेन्ट्रल आरआरटी टीम की समीक्षा की::==पढें विस्तार से खबर

समस्त आरआरटी टीमें सिर्फ कोविड धनात्मक रोगियों को ही नही बल्कि कोविड लक्षणात्मक लोगो को दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सीएचसी पर 1 सप्ताह के स्टॉक में दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे

आरआरटी टीमो में आशा और एएनएम को लगाना सुनिश्चित कराया जाए, जो एएनएम आरआरटी टीम में अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराती है तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ऐसी एएनएम के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, इन्दिरानगर के व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि आरआरटी द्वारा न ही सम्पर्क किया गया और न ही दवायें दी गयी

प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब ने सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश, सभी शहरी सीएचसी को सचेत किया जाय, आगे गलत रिपोर्टिंग की पुष्टि होने पर आरआरटी टीम एवं सीएचसी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाय, सीएचसी स्तर पर आरआरटी टीम्स द्वारा घर-घर किये जा रहे है दवा वितरण कार्यक्रम से सम्बंधित वितरण सूची दैनिक रूप से कमाण्ड सेन्टर में प्रस्तुत किया जाय


लखनऊ: 05 मई, 2021

निरीक्षण के पश्चात प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रौशन जैकब द्वारा द्वारा सेन्ट्रल आरआरटी टीम की समीक्षा की गईं। बैठक में प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त आरआरटी टीमें सिर्फ कोविड धनात्मक रोगियों को ही नही बल्कि कोविड लक्षणात्मक लोगो को दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे। जो भी आरआरटी टीम कोविड धनात्मक रोगी के घर जाएगी तो केवल धनात्मक रोगी को दवा नही बल्कि उसके घर के जो लोग जिनको जुकाम बुखार जैसे कोविड लक्षण है उनको भी मेडिकल किट देना सुनिश्चित करेंगे और टेस्टिंग करना भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कोशिश करे कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को दवा उपलब्ध कराई जाए।

प्रभारी अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कि सीएचसी को पर्याप्त मात्रा में दवा वितरण क्यों नही सुनिश्चित कराया जा रहा है। साथ ही निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सीएचसी पर 1 सप्ताह के स्टॉक में दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैक्सिनेशन प्रक्रिया में लगी आशा व एएनएम को छोड़ कर बाकी की उपस्थित को सुनिश्चित कराया जाए। जिसके सम्बंध में बताया गया कि आशाओ के द्वारा सर्विलांस एक्टिविटी में कार्य किया जाता है, जिसके सम्बंध में प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आरआरटी टीमो की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से सर्विलांस टीम को आरआरटी टीम में सम्मिलित कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि आरआरटी टीमो में आशा और एएनएम को लगाना सुनिश्चित कराया जाए।

प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो एएनएम वैक्सिनेशन प्रक्रिया में नही लगी है और बिना कोई कार्य करे घर पर बैठी है उनकी सूची तैयार की जाए और उनको आरआरटी में लगाना सुनिश्चित कराया जाए। यदि वह आरआरटी टीम में अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराती है तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ऐसी एएनएम के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

सचिव खनन एवं महानिबन्धक स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि काॅल सेण्टर द्वारा 170 लोगों से सम्पर्क किया गया, जिसमें इन्दिरानगर की 02 एन0के0 रोड की 04 व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि उनसे आरआरटी द्वारा न ही सम्पर्क किया गया और न ही उन्हें दवायें मिली हैं। जिस परमुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी की जाय। सभी शहरी सीएचसी को सचेत किया जाय। आगे गलत रिपोर्टिंग की पुष्टि होने पर आरआरटी टीम एवं सीएचसी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाय।

प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि सीएचसी स्तर पर आरआरटी टीम्स द्वारा घर-घर किये जा रहे है दवा वितरण कार्यक्रम से सम्बंधित वितरण सूची दैनिक रूप से कमाण्ड सेन्टर में प्रस्तुत किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 04 मई, 2021 को शहर की 10 ब्लाॅकों का दवा वितरण सूची उपलब्ध कराई गयी ।इन सूचियों से रेण्डम आधार पर लोगों से दवा वितरण की पुष्टि करने हेतु रामा इन्फोटेक प्रा0 लि0 को निर्देशित किया गया था l


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से