ब्रेकिंग::--👉👉गुरुग्राम के एक अस्पताल में आज प्रातः 8.30 बजे पूर्व मंत्री चौधरी अजित सिंह का हुआ निधन, राष्ट्रीय लोक दल में शोक की लहर::==पढें पूरी खबर

 लखनऊ। 6 मई 2021 

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का गुरुग्राम के एक अस्पताल में आज प्रातः 8.30 बजे निधन हो गया। वह 20 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हो गए थे। तब से उनका निरंतर उपचार चल रहा था। 

चौधरी साहब के निधन का समाचार मिलते ही राष्ट्रीय लोक दल में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उनके पुत्र जयंत चौधरी ने भावपूर्ण संदेश में कहा कि जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत से लोगों का साथ मिला और यह रिश्ते उन्हें बहुत प्रिय थे। 

उन्होंने सदैव सभी से अनुराग रखा व सभी की चिंता की, वह अपनी अंतिम सांस तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। जयंत चौधरी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि महामारी के दौर में सभी लोग सावधानी बरतें और अपने अपने परिवार का एवं स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

यही सही मायनों में चौधरी साहब को श्रद्धांजलि होगी। कोरोना महामारी से जूझ रहे परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वह उनके दुखों व संघर्षों को महसूस कर सकते हैं। देश ने आज एक कद्दावर किसान नेता ,प्रखर वक्ता ,उत्कृष्ट मंत्री ,जिन्होंने गरीबों, किसानों, नौजवानों एवं वंचितों की आवाज को सड़क से संसद तक पुरजोर तरीके से ना केवल उठाया बल्कि अपना संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उम्र के इस पड़ाव पर भी चौधरी साहब में गजब की ऊर्जा व सामर्थ था। 

हाल ही में किसान आंदोलन में भी उन्होंने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई थी। चौधरी साहब 8 बार सांसद रहे सात बार लोक सभा में और एक बार राज्यसभा के सदस्य रहे । चार बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा की विरासत को चौधरी अजित सिंह जी ने बखूबी संभाला और देश के किसान -कमेरा वर्ग के नेता के रूप में उन्हें पहचाना गया। चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए जानकारी कि चौधरी साहब की अंत्येष्टि कोरोना के नियमों के अनुरूप  की जाएगी अतःकार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से अपील है कि चौधरी अजित सिंह के आवास पर कार्यकर्ता ना पहुंचे। संकट की इस घड़ी में चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का उचित तरीका होगा कि आप अपना और अपने परिवार का बचाव करें व अन्य पीड़ित परिवारों की मदद करें।

   राष्ट्रीय लोक दल का संघर्ष उन मूल्यों मान्यताओं को स्थापित करने हेतु और अधिक मनोयोग से जारी रहेगा जो चौधरी साहब स्थापित करना चाहते थे।

 राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव शिव करण सिंह राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह एव राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, वसीम हैदर, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अगरवाल, छात्र के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह, विधि के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर, रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी, बी एल प्रेमी, रमावाती, प्रीति, चंद्र कांत, अवस्थी आदि रालोद नेताओं ने शोक व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति एव दिवंगत आत्मा को परम शांति प्रदान करेl 

राष्ट्रीय लोक दल

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से