*बिहार--गया -*ब्रेकिंग::--👉👉*पप्पू यादव को गिरफ्तार किया, ट्वीट कर दी जानकारी ::==पढे विस्तार से खबर

  

पप्पू यादव कोरोना को लेकर उठा रहे थे सवाल बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे थे पप्पू यादव i

पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी मुझे गिरफ्तार किया गया-पप्पू पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया-पप्पू

 पप्पू यादव को पहले नजरबंद किया और अब पटना पुलिस ने हिरासत में लिया i

बताते चलें कि पप्पू यादव बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर 40 एम्बुलेंस कवर से ढक कर खड़ी थी जिसे प्रमुखता से मीडिया को दिखाया था i

इस पर रूडी की सफाई आई कि लोकडाउन मे ड्राईवर छुट्टी गए हैं इस पर अगले दिन ही पप्पू यादव ने चालीस ड्राईवर पेश कर बहुत ही वाह वाही बटोरी थी ये सब बिहार सरकार को हजम नहीं हुआ और आज पप्पू यादव को कोरोना गाईड लाईन का दोषी करार दे ड़ाला i

 👉👉 इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां JAP सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सबसे पहले मंगलवार की सुबह पटना में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पप्पू यादव को घर पर ही नजरबंद कर दिया। 

इसके बाद वहीं यानि पटना के मंदिरी स्थित आवास से पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें गांधी मैदान थाने ले जाया गया है। पप्पू यादव के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उन पर लॉकडाउन तोड़ने की धाराएं लगाई गई हैं।

पप्पू यादव ने तीन दिन पूर्व सांसद मद से खरीदे गए एंबुलेंस के बेकार पड़े होने को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने खुद उस स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंसों की तस्वीर ली थी। उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर इसके  वीडियो के साथ गंभीर आरोप लगाए थे।

 ठीक इसी के बाद इसके बाद बिना अनुमति के सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ जाने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पटना पुलिस ने गिरफ्तारी दूसरे यानि लॉकडाउन तोड़ने के मामले में की है।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से