ब्रेकिंग::--👉👉प्राचीन धार्मिक मंदिर अचलेश्वर धाम की दीवार गिरने से जनता में रोष, नगर निगम की लापरवाही से गिरी दीवार ::--पढ़ें यूरी खबर


अचलेश्वर धाम की दीवार गिरने से जनता में रोष, प्राचीन धार्मिक धरोहर को खोकर नही चाहिए स्मार्ट सिटी अलीगढ़ - भुवनेश आधुनिक

अलीगढ़ 20 मई 2021 

अचल सरोवर और अचलेश्वर धाम का अलीगढ़ शहर में बहुत ही धार्मिक व पौराणिक महत्व है । स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के नाम पर नगर निगम  अधिकारी भक्तों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं । अचल सरोवर के सौंदर्यीकरण के नाम पर इस पौराणिक अचल सरोवर की दुर्गति हो रही है । रात्रि की वारिश के कारण प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने के कारण सभी धर्मप्रेमी जनता नगर निगम के अधिकारियों से बेहद नाराज है । 

अचलेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने पर रोष व्यक्त करते हुए संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने कहा है कि नगरनिगम अधिकारी धर्मप्रेमी जनता की भावनाओं से खेल रहे हैं । अचल ताल के चारों ओर के धर्म स्थलों को बिना संरक्षित किये लगातार मिट्टी निकाली जा रही है । कछुआगति  से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है । जनता को यह भी नही मालूम कि अधिकारियों की क्या कार्ययोजना है ।

सौंदर्यीकरण के नाम पर पिछले डेढ़ वर्षों से लोहे की दीवार लगाकर सम्पूर्ण अलीगढ़ को जाम की परिस्थिति में झोंक दिया गया । अचल ताल सौंदर्यीकरण के नाम पर अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है । लेकिन कार्यदायी संस्था व नगरनिगम अधिकारी जनता की भावनाओं से खेला खेलने में लगे हैं । 

जिलाधिकारी महोदय से अपील की है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए अचल ताल के सभी पौराणिक मंदिरों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य कराएं व जनता की भावनाओं से खेलना बंद कराएं ।

प्रेषक👉

भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक (जिला संयोजक)संस्कार भारती , अलीगढ़ उत्तर प्रदेश 

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से