:ब्रेकिंग:--👉👉पूर्वांचल में एमएलसीअरविंद कुमार शर्मा की सक्रियता से बच रही हजारों जिंदगियां::==गोपाल राय

कोरोना काल में पूर्वांचल के लिए मसीहा के रूप में उभरे अरविंद शर्मा:गोपाल राय

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भागीदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना के दूसरे लहर में अरविंद कुमार शर्मा वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लिए मसीहा साबित हुए हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शर्मा जैसे काबिल और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को कोविड से निपटने जैसे कार्य सौंपे जाने का प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा अच्छे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हैं और अरविंद शर्मा जैसे ईमानदार और साहसी लोग उन जिम्मेवारियों को पूरा करके जनता को राहत देते हैं।

गोपाल राय ने कहा कि जिस तरीके से युद्ध स्तर पर शर्मा ने कोविड के खिलाफ वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में काम किया है वह वाकई अद्भुत और प्रशंसनीय है।जगह जगह वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन, मेडिसिन किट , कोविड सेंटर, वेंटिलेटर,एम्बुलेंस आदि की इतने कम समय में व्यवस्था करना और उसे पूरे ढंग से संचालित करना वाकई कठिन कार्य था मगर अरविंद शर्मा ने सफलतापूर्वक इतने मुश्किल कार्य को संभव कर दिखाया।

  गोपाल राय ने श्री शर्मा के इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि मोदीजी गुजरात में अरविंद शर्मा के कैबिनेट सचिव के रूप में जनसेवा के प्रति कर्मठता और ईमानदारी से वाकिफ रहे हैं तभी उन्हें पूर्वांचल में सीधे इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है और मुझे खुशी है कि अरविंद शर्मा जी पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं।

 इनकी सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण काशी है। जनता के प्रति इसी अनुराग और सेवा भाव के कारण जनता के आग्रह पर वे राजनीति में सक्रिय हुए हैं और उम्मीद है कि जनता के हर तकलीफ में इसी तरह से शामिल होकर राहत पहुंचाते रहेंगे।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से