:ब्रेकिंग:--👉👉*प्रधानमंत्री को जमीन पर आकर भी हालात को देखना चाहिए ::==- सुनील सिंह*

*प्रधानमंत्री सिर्फ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ही करते रहते हैं। उन्हें जमीन पर आकर भी हालात को देखना चाहिए - सुनील सिंह*

*विदेशों से आई मदद दिल्ली में ही पड़ी हुई है। कई दिनों तक इसे वितरित किए जाने का किसका इंतजार किया जा रहा है - सुनील सिंह*

लखनऊ 7 मई 2021

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा है कि भारत ऑक्सीजन को बनाने में विश्व में प्रथम स्थान रखता है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जी के महामारी के दौर में ऑक्सीजन निर्यात करने के वजह से भारत को अपने ही देश में ऑक्सीजन की कमी झेलनी पड़ रही है। ऑक्सीजन की कमी से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं। श्री सिंह ने आगे कहा है कि भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज दुनिया के छोटे-छोटे देशों से स्वास्थ्य संबंधी सामान मंगवाना के लिए हाथ फैलाना पड़ रहा हैं।

2014 के बाद मोदी सरकार ने बुरे फैसले ही लिए हैं। लेकिन कोरोना महामारी में सरकार के प्रबंधन और अव्यवस्थाओं पर कई बड़े देशों ने सवाल उठाए हैं। कोविड कुप्रबंधन की वजह से देश में मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं  *इतनी बड़ी संख्या में इंसानों के मरने का असर प्रधानमंत्री जी पर क्यों नहीं हो रहा*?

*विदेशों से कोरोना महामारी में भारत के लिए आई मदद का एयरपोर्ट पर कई दिनों तक पड़े रहने से क्या होगा। कभी इनका उपयोग किया जाएगा*?

 देश में लोग ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहे हैं। इसके बावजूद वैक्सीन और ऑक्सीजन के वितरण में इतनी देरी की जा रही है।विदेशों से आई मदद दिल्ली में ही पड़ी हुई है। कई दिनों तक इसे वितरित किए जाने का इंतजार किया गया। इस मदद में 9500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 5,200 सिलिंडर और रेमडिसिवर के 2.36 लाख इंजेक्शन है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए  वह सिर्फ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ही करते रहते हैं। उन्हें जमीन पर आकर भी हालात को देखना चाहिए। इसके अलावा सरकार की टैक्स नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विदेश से भारत आ रही मदद पर आखिर विभिन्न प्रकार के टैक्स क्यों लगाए जा रहे हैं।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से