कानपुर.ब्रेकिंग::--👉👉महामहिम का आज कानपुर में दूसरा दिन 39 लोगो से करेंगे मुलाकात::==पढें विस्तार से खबर

मा0राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का दिनांक 25 जून 2021 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्वागत करते राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी।

: कानपुर...👉👉महामहिम का आज कानपुर में दूसरा दिन 39 लोगो से करेंगे मुलाकात. जनप्रतिनिधियों, आईटी के प्रोफेसर समेत कही उद्यमियों से करेंगे आज राष्ट्रपति मुलाकात. 
कल सुबह महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गॉव परौख जायेगे.अपने पैतृक गॉव परौख में महामहिम राष्ट्रपति सबसे पहले पथरी देवी के करेंगे दर्शन. 

परौख गॉव में 5 हजार लोगों को राष्ट्रपति करेंगे सम्बोधित.

: *लखनऊ👉👉राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जून को लखनऊ में करेंगे आम्बेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास,29 जून को सुबह 11 बजे लोकभवन में होगा कार्यक्रम,

सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहेंगी मौजूद,दलित नेताओ को भी किया जाएगा आमंत्रित l: 

योगी सरकार  लखनऊ में बनाएगी अंबेडकर स्मारक, 45 करोड़ के खर्च का लगाया गया है अनुमान, BSP के परिवर्तन स्थल का जवाब देगी बीजेपी सरकार,राष्ट्रपति कोविंद से शिलान्यास करवाने की तैयारी l

29 जून को अंबेडकर कल्चरल सेंटर का शिलान्यास संभव, डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की तर्ज पर स्मारक,स्मारक में लगेगी बाबा साहब की 25 फुट ऊंची प्रतिमा, डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र में प्रेक्षागृह भी बनेगा, प्रेक्षागृह में पुस्तकालय, संग्रहालय समेत अन्य सुविधाएं होंगी, ऐशबाग में अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना का निर्णय।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से