ब्रेकिंग::--👉👉भाग्योदय फाउंडेशन एवं भारतीय कृषक दल के संयुक्त अभियान द्वारा संजीवनी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत::==पढें विस्तार से खबर

संजीवनी वृक्षारोपण अभियान का बुद्धेश्वर मन्दिर से हुआ श्रीगणेश, विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रोपा पहला हरिशंकरी पौधा

कोरोना मौतों से आहत भारतीय कृषक दल ने समूचे प्रदेश में आक्सीजन प्रदाता पौधों के रोपण का लिया संकल्प

लखनऊ, 28 जून 2021 

राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम अंचल में स्थित बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर से आज अपराह्नकाल संजीवनी वृक्षारोपण अभियान का विधिवत शुभारम्भ हुआ। 

उत्तर प्रदेश शासन में वन एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मन्दिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधा रोपकर अभियान का श्रीगणेश किया। 

इस मौके पर भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्र, भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित, बुद्धेश्वर विकास महासभा के संस्थापक संरक्षक श्री रामशंकर राजपूत, प्रख्यात कवि व देश भारती पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक श्री वेदव्रत वाजपेयी, अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार प्रोफेसर कृष्ण चंद्र वाजपेयी सहित कई गण्यमान व्यक्ति मौजूद रहे।

इस अवसर पर विशेष वन सचिव डॉ. तिवारी ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा हैं और प्राण ऊर्जा का एकमात्र विकल्प हैं। बिना वृक्षों के हमारी धरती मां और मानवता के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

 उन्होंने प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्डों में हरिशंकरी पौधों का रोपण कराने का सुझाव लोकसेवी संस्थाओं को दिया। विशेष सचिव ने भारतीय कृषक दल एवं भाग्योदय फाउंडेशन समेत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न संस्थाओं के संकल्प व प्रयास को सराहा। 

वृक्षारोपण के समय मन्दिर के पुजारी आचार्य श्याम दीक्षित के मंत्रोच्चार से परिसर गूँज उठा। पर्यावरण प्रेमियों ने  पौधों का सिंचन गोदुग्ध और गंगाजल से किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व कृषि निदेशक विनय प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षाविद उमेश त्रिपाठी, भाग्योदय परिवार के सलाहकार प्रमिल द्विवेदी, हास्य योगी शिवाराम मिश्र, ओजरस के युवा कवि मनुव्रत वाजपेयी, ब्यूटी वाजपेयी, भारत गौरव मिशन के अध्यक्ष शिव नरेश सिंह, पवन गुप्ता, ललित द्विवेदी, राजेश शुक्ल, उमाकान्त मिश्र, मोहन सिंह, सुशीला परिहार, मिथिलेश वाजपेयी, संतोष सिंह, ऋचा वाजपेयी, ललित द्विवेदी, अभय मिश्र आदि सम्मिलित रहे।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से