ब्रेकिंग::--👉👉एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की ब्रांडिंग हेतु प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयांे में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित कराया जाये::== डा0 नवनीत सहगल

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की ब्रांडिंग हेतु प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयांे में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित कराया जाये। 


इस मे जनपदों में चिन्हित ओडीओपी उत्पाद का प्रदर्शन किया जाये। इसके साथ ही प्रदेश के सभी औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधा को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।

      डा0 सहगल ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एमएसएमई विभाग की समीक्षा के दौरान दिये। 

उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत अधिक से अधिक वर्चुअल एक्जीविशन का आयोजन किया जायेगा। 

वर्चुअल एक्जीविशन में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों को एमडीए योजना के तहत लाभ दिये जाने पर विचार किया जायेगा

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से