- लखनऊ: 2 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन, लखनऊ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा ‘गांधी जी के जीवन दर्शन’ पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन से प्रभावित स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन का हमारी भावी पीढ़ी को अनुशासित करने और उनमें देशभक्ति की भावना भरने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि यह संगठन बच्चों में देश प्रेम, परोपकार तथा जरूरतमंदों की मदद करने हेतु प्रेरित करता है, ताकि वे भविष्य में संवेदनशील नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। राज्यपाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एक ऐसा अभियान है जो ‘व्यक्ति’ से ज्यादा ‘सेवा’ को प्रोत्साहित करता है। जीवन के सफर में आने वाली विभिन्न परिस्थितियों के समाधान के लिये ‘हमेशा तैयार रहोे’ ही स्काउट्स एवं गाइड्स का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन अपने शैक्षणिक प्रशिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहसिक गतिविधियों को अनुशासित माहौल में एकत...