Posts

Showing posts with the label जनपदीय

ब्रेकिंग :👉उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने प्रदेश मे महिलाओं पर हुई हिंसा घटनाओं से संबंधित खबरों का संज्ञान लिया ::==पढे विस्तार से खबर

Image
  उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों/विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडि़या के चैनलों में प्रकाशित/प्रसारित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजते हुए कृत कार्यवाही की आख्या मांगी गयी। जनपद बलरामपुर के ’’ बलरामपुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, मौत’’ विषयक प्रकाशित घटना का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को पत्र प्रेषित कर तत्काल आख्या मंगायी गयी। जनपद आजमगढ़ के ’’मां के सामने से किशोरी का अपहरण’’ विषयक प्रकाशित घटना का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को पत्र प्रेषित कर तत्काल आख्या मंगायी गयी। जनपद जौनपुर के ’’जौनपुर में किशोरी से दुष्कर्म’’ विषयक प्रकाशित घटनाओं का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पत्र प्रेषित कर तत्काल आख्या मंगायी गयी। जनपद बाराबंकी के ’’एक साल से रेप करता रहा पिता, गर्भवती हुई नाबालिग’’ विषयक प्रकाशित घटना का

ब्रेकिंग :👉उत्तर प्रदेश के विकास में टाटा मोटर्स का महत्वपूर्ण योगदान::==अशोक कटारिया:-(पढे विस्तार से)

Image
परिवहन मंत्री द्वारा अत्याधुनिक नवनिर्मित सर्विस संेटर का उद्घाटन लखनऊ 1 अक्टूबर 2020  उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया ने कहा है कि टाटा मोटर्स कंपनी का उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कंपनी द्वारा प्रदेश में अनेक इकाइयां स्थापित की गई हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध है।      श्री कटारिया आज यहां सुल्तानपुर रोड पर हाईवे स्थित कबीरपुर में टाटा मोटर्स द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित गुंजन सर्विस संेटर का उद्घाटन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सर्विस स्टेशन उच्च गुणवत्ता का एक बेहतर उदाहरण है। प्रदेश सरकार की औद्योगीकरण नीति से इस उद्यम को प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि इसमें बीएस-6 वाहनों के लिए प्रदेश की पहली रीजनरेशन-वे की स्थापना की गई है। इस सर्विस स्टेशन की इस क्षेत्र में बड़ी आवश्यकता थी, जिसे टाटा कंपनी ने मूर्तरूप दिया।   परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में औद्योगीकरण को नई गति देने के लिए कटिबद्ध है। इसमें वृहत औद्योगिक इकाईयों का सहयोग अपेक्षित है। राज्य सर

:ब्रेकिंग 👉अवैध खनन/परिवहन पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी तेजसचिव/निदेशक, खनन डाॅ0 रोशन जैकब ने बांदा में किया औचक निरीक्षण 7 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी एफ0आई0आर0::==पढे विस्तार से खबर

Image
खनन कार्यों में बिचैलियों, दलालों के माध्यम से संगठित अपराध करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जायेगा::-डाॅ0 रोशन जैकब लखनऊ, दिनांक 30 सितम्बर 2020 निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब ने 29/30 सितम्बर 2020 की रात 12 बजे से प्रातः 5 बजे के मध्य जनपद बांदा के गिरवा न नरैनी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मध्य प्रदेश से आने वाले खनिज के वाहनों की आकस्मिक रूप से जांच की, जांच के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ वाहन परिवहन परिपत्र के बिना तथा कई वाहन ओवर लोड पाये गये। जांच के समय जनपद बांदा के नदी तल से लगे टीलों से बालू, मोरम के अवैध खनन कर ओवर लोडेड वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के पाये गये। इस सम्बन्ध में डाॅ0 जैकब ने सम्बन्धित परिवहनकर्ताओं/वाहन स्वामियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करने तथा सम्बन्धित से खनिज मूल्य वसूल करने के निर्देश खान अधिकारी बांदा को दिये। इसके साथ ही खनिज न्यास निधि से चिन्हित स्थानों जैसे नरैनी चैराहा, गिरवा थाने के आगे, मटौंध थाना के आगे हाई रिजूलेशन आई0पी0 कैमरा स्थापित किये जाने तथा जनपद मुख्यालय पर कमाण्ड सेन्टर बनाकर कैमरा को इंटीग्रेट कर नियमित अनुश्रवण किये ज

ब्रेकिंग - 👉:मुख्यमंत्री ने जनपद मीरजापुर, भदोही, शामली, बरेली, अमेठी तथा सन्त कबीर नगर के 06 एल-2 कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण किया::==पढे विस्तार से खबर

Image
प्रदेश में एक करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट पूरे हुए: मुख्यमंत्री प्रत्येक जनपद में एल-01 चिकित्सालय की श्रृंखला, एल-2 डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय की स्थापना और उच्च चिकित्सा संस्थान व मेडिकल काॅलेजों में एल-3 कोविड चिकित्सालय के निर्माण को तेजी से बढ़ाने का काम किया गया प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की पाॅजिटिविटी दर और मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त कीरिकवरी रेट को बेहतर करके आम जनमानस में विश्वास पैदा कियासभी 75 जनपदों में वेंटिलेटर और एच0एफ0एन0सी0 की सुविधा उपलब्ध कोविड-19 हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही कोविड-19 के उपचार का सबसे अच्छा तरीका बचाव, सतर्कता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा माध्यमसतर्कता के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये मूलमंत्र ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन करना अत्यन्त आवश्यक लखनऊ: 30 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर वर्चुअल माध्यम से जनपद मीरजापुर, भदोही, शामली, बरेली, अमेठी तथा सन्त कबीर नगर के 06 एल-2 कोविड चिकित्सालयों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि

ब्रेकिंग 👉::-प्रदेश सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध:::== मुख्यमंत्री

Image
समस्त कोविड अस्पतालों में दवाई तथा आॅक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश हाई रिस्क गु्रप के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएंसर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया जाएजनपद लखनऊ व कानपुर नगर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाया जाए चिकित्सकों तथा पैरामेडिक्स को प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य निरन्तर संचालित किया जाएके0जी0एम0यू0 को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से तथा एस0जी0पी0जी0आई0को मेडिकल काॅलेजों व चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आई0सी0यू0 द्वारा जोड़ा जाएजनता को विभिन्न प्रचार माध्यमों से संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें लखनऊ: 29 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने समस्त कोविड अस्पतालों में दवाई तथा आॅक्सीजन की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी आज यहा

ब्रेकिंग :-👉👉*मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया*::==पढे विस्तार से

Image
लखनऊ: 27 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री जसवंत सिंह एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलतपूर्वक निर्वहन किया। सांसद के रूप में उन्हांेने लंबी अवधि तक अपनी सेवाएं प्रदान की। श्री जसवंत सिंह के निधन से हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए स्व0 श्री जसवंत सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ---------  

ब्रेकिंग :👉👉मुख्यमंत्री ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर सूचना विभाग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पर दिया उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को तोहफा:==पढे विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर सूचना विभाग के नवनिर्मित भवन ‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर’ का लोकार्पण कियासंवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान सम्भव, मीडिया संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को 05 लाख रु0 तक के उपचार हेतु स्वास्थ्य बीमा तथा कोविड-19 के संक्रमण से दुर्भाग्यवश निधन की स्थिति में दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को 10 लाख रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार के कार्याें को आमजन तक पहुंचाने का कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाता हैसूचना एवं जनसम्पर्क विभाग शासन व प्रशासन तथा आमजन के बीच में सेतु का कार्य करता है महान देशभक्त और अन्त्योदय के प्रणेता के नाम पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का नामकरण किये जाने के लिए बधाईयह भवन पं0 दीन दयाल उपाध्याय की भावना और व्यक्तित्व के अनुरूपराज्य सरकार के सभी भवनों में ओ0डी0ओ0पी0 डिस्प्ले की व्यवस्था की जानी चाहिए पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की संकल्पना अन्त्योदय की थीआखिरी पायदान के व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता से ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय

ब्रेकिंग :👉👉 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पत्रकारों को कोरोना महामारी में 5 लाख स्वास्थ्य बीमा 10 लाख म्रत्यु उपरांत परिजनों को देने आदेश दिये :==पढे विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर सूचना विभाग के नवनिर्मित भवन ‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर’ का लोकार्पण कियासंवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान सम्भव, मीडिया संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को 05 लाख रु0 तक के उपचार हेतु स्वास्थ्य बीमा तथा कोविड-19 के संक्रमण से दुर्भाग्यवश निधन की स्थिति में दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को 10 लाख रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार के कार्याें को आमजन तक पहुंचाने का कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाता हैसूचना एवं जनसम्पर्क विभाग शासन व प्रशासन तथा आमजन के बीच में सेतु का कार्य करता है महान देशभक्त और अन्त्योदय के प्रणेता के नाम पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का नामकरण किये जाने के लिए बधाईयह भवन पं0 दीन दयाल उपाध्याय की भावना और व्यक्तित्व के अनुरूपराज्य सरकार के सभी भवनों में ओ0डी0ओ0पी0 डिस्प्ले की व्यवस्था की जानी चाहिए पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की संकल्पना अन्त्योदय की थीआखिरी पायदान के व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता से ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय

ब्रेकिंग :-👉*यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने रेल एंड मेट्रो टेक्नॉलजी कॉन्क्लेव 2020 को किया संबोधित, लखनऊ मेट्रो की संचालन तैयारी की दी जानकारी*::==पढे विस्तार से खबर

Image
  यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने आज ‘’रेल एंड मेट्रो टेक्नॉलजी कॉन्क्लेव 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ मेट्रो रेल सिस्टम एंड लॉजिस्टिक्स विषय पर मुख्य वक्ता के तौर पर उन्होंने लखनऊ मेट्रो के साथ आगरा एवं कानपुर में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों के बारे में चर्चा की। परिचर्चा के दौरान उन्होंने लखनऊ मेट्रो की ओर से कोविड-19 के दौर में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी। श्री केशव ने बताया कि सात सितंबर को लखनऊ में मेट्रो के संचालन के साथ साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने ट्रेन और स्टेशन सैनिटाइजेशन के साथ साथ यात्रियों के लिए कॉन्टैक्सलेस ट्रेवल मुहैया कराने की जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि गो-स्मार्ट कार्ड को विभिन्न सेवाओं के साथ भविष्य में इंटीग्रेट करने की भी योजना है। श्री केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो ने विस्तृत बिजनेस कंटीनियुटी प्लान तैयार किया है जिसमें सुरक्षित, कॉन्टैक्टलेस यात्रा के साथ मेट्रो द्वारा किए गए सभी इंतजामों की जानकारी दी गई।  बिम की आधुनिक तकनीक से न

:ब्रेकिंग 👉मुख्यमंत्री ने चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आई0सी0यू0 के माध्यम से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिए::==पढे विस्तार से खबर

Image
जिन जनपदों में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन 100 या उससे अधिक कोविड-19 के केसेज मिले वहां संक्रमण के नियंत्रण के लिए कारगर रणनीति अपनाई जाएइन जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किये जाएं, प्रत्येक नोडल अधिकारी के साथ विशेष सचिव स्तर का अधिकारी भी तैनात होगाहाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए मेडिकल टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में एक तिहाई आर0टी0पी0सी0आर0 द्वारा तथा शेष जांचें रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से की जाएंसोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के सम्बन्ध में प्रवर्तन कार्यवाही को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए यह सुनिश्चित किया जाए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय रहंेकोविड-19 के उपचार सम्बन्धी औषधियों, टेस्टिंग किट्स तथा बचाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की पर्याप्त एवं सुचारु व्यवस्था बनाए रखी जाए, स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय की जरूरतों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन कार्य को निरन्तरता प्रदान किए जाने पर बलआगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में विशेष रूप से जागरूककिया जाए,

ब्रेकिंग :👉👉*गो-आश्रय स्थल को आय का स्रोत बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की जाए*:::==मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट कराने के निर्देश दिएहाई रिस्क ग्रुप का आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किया जाएसभी जनपदों में इंटीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं डोर-टू-डोर सर्वे में लोगों के आॅक्सीजन स्तर की जांच की जाए, कम आॅक्सीजन स्तर वाले व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर उनकी विस्तृत जांच एवं आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नाॅन-कोविड चिकित्सालयों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप ओ0पी0डी0 सेवा संचालित कराने के निर्देश   सभी सावधानियां बरतते हुए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ओ0पी0डी0 सुविधा प्रारम्भ की जाए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को शुरू करने के सम्बन्ध में विचार किया जाए निवेश प्रस्तावों की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए निवेशकों तथा उद्यमियों की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से दूर किया जाए मुख्यमंत्री उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के अवसर पर किए गए एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ सम्बन्धित निवेशकों के साथ बैठक करेंगे लखनऊ: 23 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख

*अंतर्राष्ट्रीय गेंडा़ दिवस पर जीव प्रेमी दंत स्वास्थ्य विज्ञानी ने लिखी सुन्दर कविता*::== एक बार जरूर पढे

Image
 🌹 🌹 अंतर्राष्ट्रीय गेंडा़ दिवस 🌹 🌹 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 🌷🌷🌷🌷🌷 मन  भावन था उसका रूप सींग बहुत निराला था  दुधवा नेशनल पार्क में दूर असम से आया था....,ll 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 सोलह हाथी नेपाल गए चार गैंडे आए थे ..... आकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन मन भाए थे.......ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 एक सींग का गैंडा होता जंगल में बहुत निराला दुधवा नेशनल के रक्षक ने बच्चो जैसा पाला ......ll 🐀🦔🐿️🐇🦨 चार से चालीस हो गए काजीरंगा पहचान था अब कोशिश से वन विभाग की दुधवा में भी नाम था ......ll 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 लोग देखने बाघ को आते दुधवा नेशनल पार्क में गैंडे को सम्मान मिला जो बने पार्क की जान थे......ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 कितना सुंदर शरीर  कितनी मोटी खाल प्रकृति ने इसे बनाया जंगल का राजकुमार..... ii 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 शाकाहारी होकर भी देखो कितना ताकतवर कभी नहीं बिन उसकाए  होता नहीं हमलावर.........ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 सभी बचा लो मिल कर इसको भावी पीढ़ी देखेगी.......l वरना सिर्फ डिस्कवरी में तस्वीरें ही रह जाएंगी......ll. 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 दूर रखना हमें होगा इन को क्रूर शिकारी से तभी

ब्रेकिंग ==अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई विशेष कार्यशाला 👉👉*गैंडों ने बढ़ाई दुधवा की रौनक* :::==डॉ. जितेंद्र शुक्ला

Image
लखनऊ - 22 सितम्बर-2020 अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई ऑनलाइन कार्यशाला  अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस की पूर्व संध्या पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था 'ग्रीन चौपाल' द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित करते हुए वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए गैंडों को प्रमुखता दी जानी चाहिए। यह इसलिए कि जो पर्यटक दुधवा पर्यटन का अर्थ सिर्फ बाघ से लगाते हैं। पर्यटन के समय बाघ न दिखने पर वे दुधवा पार्क के प्रति नकारात्मक अभिव्यक्ति करते हैं। पर्यटकों की यह नकारात्मक अभिव्यक्ति दुधवा नेशनल पार्क विशिष्टता के अच्छी नहीं है।          एल.डी.ए.कानपुर रोड स्थित एजेएस एकेडेमी में आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में डॉ. शुक्ला ने कहा कि जब पर्यटक गैंडो को ही दुधवा में देखने के लिए आएंगे और दुधवा में गैंडा पुनर्वास परिक्षेत्र में गैंडों के आसानी से दिख जाने से वह पर्यटक निराश नहीं होंगे। वे निश्चय ही दुधवा में आने के लिए अन्य पर्यटकों को भी प्रोत्साहित करेंगे, जिससे दुधवा में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. शुक्ला ने

:ब्रेकिंग 👉मलिहाबाद से विधायक जय देवी ने पानी के लिए 15 दिनों से आनशन कर रहे किसानों की समस्या को सुना और इसका निराकरण कराने का दिया आश्वासन ::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 21 सितंबर 2020  भदेसर मऊ, ब्लॉक मलिहाबाद, लखनऊ के हजारों किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु नहर का पानी न पहुंचने से सूख रही धान की फसलों से दुःखी व आक्रोशित ग्रामीणों के 15 दिन से आनशन पर बैठें हैं l आज  विधायक मलिहाबाद जय देवी ने किसानों  के बीच पहुँच कर उनकी की समस्या को सुना और जल्द ही निराकरण कराने के लिए हर स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया l सहयोग दिया और जारी रखने की प्रतिवद्धता जाहिर की जय देवी  के पहुंचने से हरकत में आये सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानो की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया l    

👉जन्म दिन पर विशेष कविता चाचा की तरफ से भतीजे को बधाई संदेश::==एक बार जरूर पढे

Image
🌷🎂 *जन्मदिन की बधाई कृषांश प्रताप सिंह परिहार (कान्हा)  🎂🌷   हुआ जन्मदिन सूना अब खुशी की इसमें धार नहीं l छोटा बच्चा पूछ रहा........ बाबा का अब क्यों प्यार नहीं ll खुशी आज है उसको इसकी l उसका जन्मदिन आया है..... पर अब तक उदास मन है ll बिन बाबा के आया है...... 🌷🌷🌷🌷 पहला जन्मदिन बिन बाबा के l बीतेगा उसका कैसे........ खूब खुश था जुलाई में ll चाचा रहना साथ में........ 🍅🍅🍅🍅🍅🍅 जब भी करता फोन मै उसको l आने को वो कहता था....... चाचा सबको ले कर आना ll कहता था वो फोन पर....... 🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂 मैं भी कहता था कि कान्हा l दिल्ली से मै आऊंगा ...... आकर खूब जलेबी कुल्फी ll सब कुछ तुम्हे खिलाऊंगा.... 🎂🎂🍏🍏🍎🍎🍌🍈 पर कान्हा मै देता तुमको  प्यारा सा खूब आशीर्वाद....l पढ़ो लिखो और आगे देखो सबको होगा हर्ष अपार......ll शीघ्र ही आकर तुमसे मिलूंगा केक खिलाऊंगा दो चार......lll जिद मत करना मम्मी पापा से लिखना पढ़ना खूब अपार.....llll 🌷🌷🎂🎂🌷🌷   तुम्हारा चाचा .........  भगत सिंह

*भाजपा राज में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय,हालात और खराब!* ::==आशा किशोर

Image
  रायबरेली 20 सितम्बर 2020 सलोन विधानसभा के केशवापुर गांव स्थित पूर्व विधायक *आशा किशोर* के फार्म हाउस पर *पूर्व राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिवादन किया गया।*    पूर्व  राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान और नौजवान लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं सरकार युवाओं को न तो नौकरी दे पा रही है। देश की हालत बद से बदतर हो गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों की  छुट्टा जानवरों ने कमर तोड़ डाली।   श्री भदौरिया ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस बेकाबू हो गई है जिसको पाती है उसके ऊपर मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देती है। अपने तरीके से पुलिस काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ जा रहा था तभी लखनऊ बॉर्डर पर रोक दिया गया। आखिर हम सरकार से यह जानना चाहते हैं कि आजादी से जीने का हम लोगों का अधिकार है या नहीं मनमाने रवैए के चलते सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में मशगूल है। *वहीं पूर्व विधायक आशा किशोर ने कहा कि योगी सरकार बचकानी हरकत करके क्या साबित

ब्रेकिंग ::-👉कोविड चिकित्सालयों में आॅक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक:::==मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)

Image
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 01 लाख 55 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में कोविड-19 के सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन करते हुए कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल काॅलेजों व चिकित्सा संस्थानों में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करते हुए स्वस्थ्य हुए रोगियों की दर में वृद्धि सुनिश्चित कराए कोविड-19 से बचाव तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल जी0एस0टी0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्य योजना बनाएंआगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाएकोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान सार्वजनिक आयोजन न किया जाए, त्यौहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए दैवीय आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य राहत राशि का समय से

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर में 2 मासूम बच्चो सहित 5 लोगों की संदिग्ध मौत, घर का दरवाजा तोड़कर निकाला पुलिस ने. शवों को..क्षेत्र में मचा हड़कम्प::--पढें पूरी खबर

Image
* एटा- रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर में 2 मासूम बच्चो सहित 5 लोगों की संदिग्ध मौत, घर का दरवाजा तोड़कर निकाला पुलिस ने...क्षेत्र में मचा हड़कम्प और कोहराम।* * अभी पांचों लोगों की मौत का नही लग सका है पता, पोस्टमार्टम के बाद हो पायेगा खुलासा।* * मृतकों में 78 बर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड व उनकी पुत्र वधु 35 बर्षीय दिव्या पचौरी व मृतक दिब्या की बहिन 24 बर्षीय बुलबुल,व 10 बर्षीय आयुष बेटा  व दूसरा बेटा 1 साल का है।*          : *जनपद एटा बिग ब्रेकिंग* : * घटना की वजह अभी स्पष्ट नही।डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर ,जांच जारी।* *एक ही परिवार के पाँच शव मिलने से इलाके में हड़कंप**शहर के श्रृंगार नगर के एक ही घर से पाँच शव मिले**एक ही परिवार के बताए जा रहे शव**सीओ* और *एएसपी* व *एसएसपी* सुनील कुमार *मौके पर* एटा से वरिष्ठ संवाददाता अकरम खान की रिपोर्टिंग

*मोबियस फाउंडेशन एनजीओ ने लखनऊ सीएमओ को सौंपा 300 पीपीई किट और 3000 मास्क*::--

Image
*कोरोना वारियर्स की मदद के लिए फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथए सीएमओ से मिली सराहना* *लखनऊ:20अप्रैल 2020   कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उससे मुकाबला करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में मोबियस फाउंडेशन ने भी हाथ बढ़ाया है और लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को 300 पीपीई किट व 3000 उच्च गुणवत्ता वाला मास्क दिया है। कोरोना वारियर्स की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला रही संस्था ने क़ैसरबाग बस स्टैंड के समीप स्थित सीएमओ कार्यालय जाकर मेडिकल किट और मास्क भेंट किया।  इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि "यह बहुत ही खुशी की बात है कि समाज के सारे अंग कोरोना महामारी को रोकने के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें मोबियस फाउंडेशन द्वारा भी बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा हैए जिसकी हम प्रशंसा करते हैं। हमारे प्रयासों को हमेशा ही मोबियस फाउंडेशन का सहयोग और समर्थन मिलता है।" वहीं, इस पहल को लेकर मोबियस फाउंडेशन के चेयरमैन प्रदीप बर्मन ने कहा कि "इस समय लोगों की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है। कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में जुटे मेडिकल

ब्रेकिंग न्यूज़::लखनऊ मेट्रो यात्री सेवा के लिए पूरी तरह तैयार :::---पढें खबर कबसे चलेगी

Image
यात्री सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशन| लॉक डाउन खत्म होने का है इंतजार|* *प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल ने आज, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया|* *लखनऊ; दिनांक: 31.03.2020* *भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश 40-3/2020-डी-दिनांक-24.03.2020 के अनुसार, भारत सरकार के सभी मंत्रालय /विभाग /राज्य /केंद्र शासित प्रदेश सरकार और राज्य /केंद्र शासित प्रदेश प्राधिकरणों को आदेशित किया जाता है कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और बचाव के लिए भारत सरकार और सार्वजनिक निगम के सभी कार्यालय पूरी तरह से अगले 21 दिनों तक बंद रहेंगे| तदनुसार लखनऊ मेट्रो का संचालन भी 21 दिनों (25.03.2020 से 14.04.2020) तक के लिए बंद कर दिया गया है।    इस अवधि के दौरान, भारत में संचालित सभी मेट्रो परियोजनाओं का संचालन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार एनर्जेटिक स्टैंडबाय पर रखा जाना चाहिए, जिसके लिए ट्रैक्शन, सिग्नलिंग और टेलीकॉम सेवाओं की आवश्यकता होती है, जो एनर्जेटिक कंडीशन में रहें और एक ट्रेन