Posts

Showing posts with the label तहसील

ब्रेकिंग :👉👉 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पत्रकारों को कोरोना महामारी में 5 लाख स्वास्थ्य बीमा 10 लाख म्रत्यु उपरांत परिजनों को देने आदेश दिये :==पढे विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर सूचना विभाग के नवनिर्मित भवन ‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर’ का लोकार्पण कियासंवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान सम्भव, मीडिया संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को 05 लाख रु0 तक के उपचार हेतु स्वास्थ्य बीमा तथा कोविड-19 के संक्रमण से दुर्भाग्यवश निधन की स्थिति में दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को 10 लाख रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार के कार्याें को आमजन तक पहुंचाने का कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाता हैसूचना एवं जनसम्पर्क विभाग शासन व प्रशासन तथा आमजन के बीच में सेतु का कार्य करता है महान देशभक्त और अन्त्योदय के प्रणेता के नाम पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का नामकरण किये जाने के लिए बधाईयह भवन पं0 दीन दयाल उपाध्याय की भावना और व्यक्तित्व के अनुरूपराज्य सरकार के सभी भवनों में ओ0डी0ओ0पी0 डिस्प्ले की व्यवस्था की जानी चाहिए पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की संकल्पना अन्त्योदय की थीआखिरी पायदान के व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता से ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय

ब्रेकिंग :-👉*यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने रेल एंड मेट्रो टेक्नॉलजी कॉन्क्लेव 2020 को किया संबोधित, लखनऊ मेट्रो की संचालन तैयारी की दी जानकारी*::==पढे विस्तार से खबर

Image
  यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने आज ‘’रेल एंड मेट्रो टेक्नॉलजी कॉन्क्लेव 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ मेट्रो रेल सिस्टम एंड लॉजिस्टिक्स विषय पर मुख्य वक्ता के तौर पर उन्होंने लखनऊ मेट्रो के साथ आगरा एवं कानपुर में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों के बारे में चर्चा की। परिचर्चा के दौरान उन्होंने लखनऊ मेट्रो की ओर से कोविड-19 के दौर में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी। श्री केशव ने बताया कि सात सितंबर को लखनऊ में मेट्रो के संचालन के साथ साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने ट्रेन और स्टेशन सैनिटाइजेशन के साथ साथ यात्रियों के लिए कॉन्टैक्सलेस ट्रेवल मुहैया कराने की जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि गो-स्मार्ट कार्ड को विभिन्न सेवाओं के साथ भविष्य में इंटीग्रेट करने की भी योजना है। श्री केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो ने विस्तृत बिजनेस कंटीनियुटी प्लान तैयार किया है जिसमें सुरक्षित, कॉन्टैक्टलेस यात्रा के साथ मेट्रो द्वारा किए गए सभी इंतजामों की जानकारी दी गई।  बिम की आधुनिक तकनीक से न

:ब्रेकिंग 👉मुख्यमंत्री ने चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आई0सी0यू0 के माध्यम से जोड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिए::==पढे विस्तार से खबर

Image
जिन जनपदों में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन 100 या उससे अधिक कोविड-19 के केसेज मिले वहां संक्रमण के नियंत्रण के लिए कारगर रणनीति अपनाई जाएइन जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किये जाएं, प्रत्येक नोडल अधिकारी के साथ विशेष सचिव स्तर का अधिकारी भी तैनात होगाहाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए मेडिकल टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में एक तिहाई आर0टी0पी0सी0आर0 द्वारा तथा शेष जांचें रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से की जाएंसोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के सम्बन्ध में प्रवर्तन कार्यवाही को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए यह सुनिश्चित किया जाए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय रहंेकोविड-19 के उपचार सम्बन्धी औषधियों, टेस्टिंग किट्स तथा बचाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की पर्याप्त एवं सुचारु व्यवस्था बनाए रखी जाए, स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय की जरूरतों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन कार्य को निरन्तरता प्रदान किए जाने पर बलआगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में विशेष रूप से जागरूककिया जाए,

ब्रेकिंग :👉👉*गो-आश्रय स्थल को आय का स्रोत बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की जाए*:::==मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 के टेस्ट कराने के निर्देश दिएहाई रिस्क ग्रुप का आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किया जाएसभी जनपदों में इंटीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं डोर-टू-डोर सर्वे में लोगों के आॅक्सीजन स्तर की जांच की जाए, कम आॅक्सीजन स्तर वाले व्यक्तियों को अस्पताल भेजकर उनकी विस्तृत जांच एवं आवश्यकतानुसार उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नाॅन-कोविड चिकित्सालयों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप ओ0पी0डी0 सेवा संचालित कराने के निर्देश   सभी सावधानियां बरतते हुए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ओ0पी0डी0 सुविधा प्रारम्भ की जाए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को शुरू करने के सम्बन्ध में विचार किया जाए निवेश प्रस्तावों की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए निवेशकों तथा उद्यमियों की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से दूर किया जाए मुख्यमंत्री उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के अवसर पर किए गए एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ सम्बन्धित निवेशकों के साथ बैठक करेंगे लखनऊ: 23 सितम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख

*अंतर्राष्ट्रीय गेंडा़ दिवस पर जीव प्रेमी दंत स्वास्थ्य विज्ञानी ने लिखी सुन्दर कविता*::== एक बार जरूर पढे

Image
 🌹 🌹 अंतर्राष्ट्रीय गेंडा़ दिवस 🌹 🌹 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 🌷🌷🌷🌷🌷 मन  भावन था उसका रूप सींग बहुत निराला था  दुधवा नेशनल पार्क में दूर असम से आया था....,ll 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 सोलह हाथी नेपाल गए चार गैंडे आए थे ..... आकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन मन भाए थे.......ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 एक सींग का गैंडा होता जंगल में बहुत निराला दुधवा नेशनल के रक्षक ने बच्चो जैसा पाला ......ll 🐀🦔🐿️🐇🦨 चार से चालीस हो गए काजीरंगा पहचान था अब कोशिश से वन विभाग की दुधवा में भी नाम था ......ll 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 लोग देखने बाघ को आते दुधवा नेशनल पार्क में गैंडे को सम्मान मिला जो बने पार्क की जान थे......ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 कितना सुंदर शरीर  कितनी मोटी खाल प्रकृति ने इसे बनाया जंगल का राजकुमार..... ii 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹 शाकाहारी होकर भी देखो कितना ताकतवर कभी नहीं बिन उसकाए  होता नहीं हमलावर.........ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 सभी बचा लो मिल कर इसको भावी पीढ़ी देखेगी.......l वरना सिर्फ डिस्कवरी में तस्वीरें ही रह जाएंगी......ll. 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 दूर रखना हमें होगा इन को क्रूर शिकारी से तभी

ब्रेकिंग ==अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई विशेष कार्यशाला 👉👉*गैंडों ने बढ़ाई दुधवा की रौनक* :::==डॉ. जितेंद्र शुक्ला

Image
लखनऊ - 22 सितम्बर-2020 अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई ऑनलाइन कार्यशाला  अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस की पूर्व संध्या पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था 'ग्रीन चौपाल' द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित करते हुए वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए गैंडों को प्रमुखता दी जानी चाहिए। यह इसलिए कि जो पर्यटक दुधवा पर्यटन का अर्थ सिर्फ बाघ से लगाते हैं। पर्यटन के समय बाघ न दिखने पर वे दुधवा पार्क के प्रति नकारात्मक अभिव्यक्ति करते हैं। पर्यटकों की यह नकारात्मक अभिव्यक्ति दुधवा नेशनल पार्क विशिष्टता के अच्छी नहीं है।          एल.डी.ए.कानपुर रोड स्थित एजेएस एकेडेमी में आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में डॉ. शुक्ला ने कहा कि जब पर्यटक गैंडो को ही दुधवा में देखने के लिए आएंगे और दुधवा में गैंडा पुनर्वास परिक्षेत्र में गैंडों के आसानी से दिख जाने से वह पर्यटक निराश नहीं होंगे। वे निश्चय ही दुधवा में आने के लिए अन्य पर्यटकों को भी प्रोत्साहित करेंगे, जिससे दुधवा में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. शुक्ला ने

:ब्रेकिंग 👉मलिहाबाद से विधायक जय देवी ने पानी के लिए 15 दिनों से आनशन कर रहे किसानों की समस्या को सुना और इसका निराकरण कराने का दिया आश्वासन ::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 21 सितंबर 2020  भदेसर मऊ, ब्लॉक मलिहाबाद, लखनऊ के हजारों किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु नहर का पानी न पहुंचने से सूख रही धान की फसलों से दुःखी व आक्रोशित ग्रामीणों के 15 दिन से आनशन पर बैठें हैं l आज  विधायक मलिहाबाद जय देवी ने किसानों  के बीच पहुँच कर उनकी की समस्या को सुना और जल्द ही निराकरण कराने के लिए हर स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया l सहयोग दिया और जारी रखने की प्रतिवद्धता जाहिर की जय देवी  के पहुंचने से हरकत में आये सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानो की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया l    

👉जन्म दिन पर विशेष कविता चाचा की तरफ से भतीजे को बधाई संदेश::==एक बार जरूर पढे

Image
🌷🎂 *जन्मदिन की बधाई कृषांश प्रताप सिंह परिहार (कान्हा)  🎂🌷   हुआ जन्मदिन सूना अब खुशी की इसमें धार नहीं l छोटा बच्चा पूछ रहा........ बाबा का अब क्यों प्यार नहीं ll खुशी आज है उसको इसकी l उसका जन्मदिन आया है..... पर अब तक उदास मन है ll बिन बाबा के आया है...... 🌷🌷🌷🌷 पहला जन्मदिन बिन बाबा के l बीतेगा उसका कैसे........ खूब खुश था जुलाई में ll चाचा रहना साथ में........ 🍅🍅🍅🍅🍅🍅 जब भी करता फोन मै उसको l आने को वो कहता था....... चाचा सबको ले कर आना ll कहता था वो फोन पर....... 🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂 मैं भी कहता था कि कान्हा l दिल्ली से मै आऊंगा ...... आकर खूब जलेबी कुल्फी ll सब कुछ तुम्हे खिलाऊंगा.... 🎂🎂🍏🍏🍎🍎🍌🍈 पर कान्हा मै देता तुमको  प्यारा सा खूब आशीर्वाद....l पढ़ो लिखो और आगे देखो सबको होगा हर्ष अपार......ll शीघ्र ही आकर तुमसे मिलूंगा केक खिलाऊंगा दो चार......lll जिद मत करना मम्मी पापा से लिखना पढ़ना खूब अपार.....llll 🌷🌷🎂🎂🌷🌷   तुम्हारा चाचा .........  भगत सिंह

*भाजपा राज में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय,हालात और खराब!* ::==आशा किशोर

Image
  रायबरेली 20 सितम्बर 2020 सलोन विधानसभा के केशवापुर गांव स्थित पूर्व विधायक *आशा किशोर* के फार्म हाउस पर *पूर्व राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिवादन किया गया।*    पूर्व  राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान और नौजवान लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं सरकार युवाओं को न तो नौकरी दे पा रही है। देश की हालत बद से बदतर हो गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों की  छुट्टा जानवरों ने कमर तोड़ डाली।   श्री भदौरिया ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस बेकाबू हो गई है जिसको पाती है उसके ऊपर मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देती है। अपने तरीके से पुलिस काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ जा रहा था तभी लखनऊ बॉर्डर पर रोक दिया गया। आखिर हम सरकार से यह जानना चाहते हैं कि आजादी से जीने का हम लोगों का अधिकार है या नहीं मनमाने रवैए के चलते सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में मशगूल है। *वहीं पूर्व विधायक आशा किशोर ने कहा कि योगी सरकार बचकानी हरकत करके क्या साबित

ब्रेकिंग ::-👉कोविड चिकित्सालयों में आॅक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक:::==मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)

Image
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 01 लाख 55 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में कोविड-19 के सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन करते हुए कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल काॅलेजों व चिकित्सा संस्थानों में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करते हुए स्वस्थ्य हुए रोगियों की दर में वृद्धि सुनिश्चित कराए कोविड-19 से बचाव तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल जी0एस0टी0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्य योजना बनाएंआगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाएकोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान सार्वजनिक आयोजन न किया जाए, त्यौहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए दैवीय आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य राहत राशि का समय से

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ राजधानी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद:::--

Image
लखनऊ से बख्शी का तालाब पर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई बीकेटी के ग्राम पंचायत शिवपुरी में अवैध रूप से चल रहा था खनन।     बीकेटी के शिवपुरी गांव मे रातो रात कई बीघा जमीन को किया खोखला बिना परमिशन चल रहा था अवैध खनन,तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पुलिस ने एक  पोकलैंड सहित 8 डंफर को किया सीज किसान और खनन माफियाओं की मिलीभगत से चल रहा था शिवपुरी गांव में अवैध खनन। राकेश कुमार पाठक तहसीलदार बीकेटी लखनऊ ने बताया कल रात सूचना मिली थी शिव पुरी गाँव मे अवैध खनन होरहा है मोके पर में और राजस्व निरीक्षक व बीकेटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की अवैध खनन कर रहे ठेकेदारों पर fir दर्ज कर एक पोकलैंड, आठ डंफर सीज कर दिए गए है।  

डीह क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को अधिशाषी अभियंता ने सुबह 5 बजे चलाया अभियान::---

Image
रायबरेली। डीह परशदेपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अधिशाषी अभियंता की संपूर्ण टीम ने परशदेपुर क्षेत्र के सभी गांव में बिजली चोरी को लेकर सुबह 5 बजे अभियान चलाया। जिसमें कटिया लगी पाई गई उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। 10 हज़ार से ज्यादा बकाया बिल के भी कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी सौरभ जायसवाल,अवर अभियंता सौरभ यादव डीह ,अवर अभियंता परशदेपुर वीरेंद्र कुमार. टीजी 2 धमेन्द्र टीजी 2 रवि,लाईन माईन मुरली, गोकुल फूलचंद प्रमोद। राजू सुपरवाईजर मीटर रिडर अमर अजुर्न  व थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव दरोगा सन्तोष आरक्षी अतर सिंह सुखराम यादव दीपक, मौजूद रहे।

*ब्रेकिंग लखनऊ:--*राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार भी नही सुरक्षित*दबंग एंबुलेंस चालकों ने पत्रकारों पर जानलेवा किया हमला*

Image
*ब्रेकिंग लखनऊ:--*राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार भी नही सुरक्षित*दबंग एंबुलेंस चालकों ने पत्रकारों पर जानलेवा किया हमला*ट्रामा सेंटर के बाहर नशे में धुत एंबुलेंस चालकों ने पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला, ट्रामा सेंटर के बाहर अवैध एंबुलेंस चालकों ने 5 पत्रकारों को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा,ट्रामा सेंटर में भर्ती पत्रकार अलीम कादरी को देखने पहुंचे पत्रकारों पर एंबुलेंस चालकों ने किया हमला व 42 हजार रुपए लूटे, मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने 2 दबंगों को पकड़ा,थाना चौक क्षेत्र के ट्रामा सेंटर का मामला!!!