Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

:ब्रेकिंग:--👉👉उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बसंत पंचमी के पुनीत त्योहार पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं:::==पढें विस्तार से खबर

Image
*उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन**हर व्यक्ति की समस्या का किया जायेगा समाधान *किसी को निराश नहीं होने दिया जायेगा*:::==श्री केशव प्रसाद मौर्य *जिला योजना (पुनर्निर्माण) अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 12 चालू कार्यों हेतु रू0 01 करोड़ 78 लाख 57 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त* लखनऊः 15 फरवरी 2021  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बसंत पंचमी के पुनीत त्योहार पर समस्त देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक मंगलमय ,शुभकामनाएं और बधाई दी है।  उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी के त्यौहार मे ज्ञान व विवेक की देवी सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है ।बसंत पंचमी का त्योहार उल्लास , उमंग व उत्साह का त्यौहार है।   उन्होंने देश व प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना के साथ अपनी गौरवशाली संस्कृति व परंपराओं के अनुरूप बसंत पंचमी का त्यौहार मनाए और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन जरूर करें। उन्होंने कामना की है कि मां सरस्वती का सबके जीवन में बुद्धि, विद्या व ज्ञान का वरदान सदैव मिलता रहे । उपमुख्यमंत्री श

:ब्रेकिंग:--👉👉इनरव्हील क्लब लखनऊ ट्रांसगोमती डिस्ट्रिक 312 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नुसरत राशिद द्वारा ऑफिशियल विजिट गोल्फ क्लब में की गई:::==पढें विस्तार से खबर

Image
आज इनरव्हील क्लब लखनऊ ट्रांसगोमती डिस्ट्रिक 312 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नुसरत राशिद द्वारा ऑफिशियल विजिट गोल्फ क्लब में की गई । उसके बाद कई सारे प्रोजेक्ट्स राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विनय खंड -4 गोमती नगर में करे गए । जहां पर बच्चों को मिशन शक्ति के तहत 112 से दिव्या अग्निहोत्री ने लड़कियों को किस तरह से अपने को सुरक्षित रखना है किस तरह से महिलाओं को आगे बढ़ना है किस तरह से अगर कोई परेशानी आपको आए केसे कंप्लेंट करें इस सब के बारे में जानकारी दी इसके अतिरिक्त 9to 12 तक  --लड़कियों से मिशन शक्ति के ऊपर ...स्वच्छता के ऊपर पोस्टर बनवाए गये।  उनके द्वारा एक नाटक भी मिशन शक्ति के बारे में नाटक किया गया .. नारी के विषय में कविता भी सुनाई गई ....जिसके सर्टिफिकेट आज डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नुसरत राशिद द्वारा बांटे गए तथा लड़कियों को सैनिटाइजर ...मास्क... चॉकलेट तथा गिफ्ट आइटम रैकेट द्वारा प्रदान किए गए जिसमें स्कूल की नाइंथ क्लास से लेकर ट्वेल्थ क्लास तक की लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया सभी को प्राइस दिए गए इसके अलावा कुछ महिलाओं को वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्यता सुचिता चतुर्वेदी स

:ब्रेकिंग:---👉👉राज्यपाल ने चौरी-चौरा (Chauri-Chaura)में शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए:::===पढें विस्तार से खबर

Image
    लखनऊ: 10 फरवरी, 2021  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज गोरखपुर में चौरी-चौरा (Chauri-Chaura)शहीद स्मारक का निरीक्षण कर चौरी-चौरा जनान्दोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त उन्होंने चौरी-चौरा (Chauri-Chaura)शहीद स्मारक के संग्रहालय का निरीक्षण कर वहां स्थापित शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया।  इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित थे। -----

:ब्रेकिंग::--👉👉‘हर घर नल योजना’ सरकार की प्राथमिकता, इसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए:::==मुख्यमंत्री

Image
उ0प्र0 जल निगम को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत के कार्यों को तेजी से सम्पादित किए जाने की सम्भावनाओं पर कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश, मुख्यमंत्री द्वारा उ0प्र0 जल निगम के पुनर्गठन और कार्यों की समीक्षा लखनऊ: 09 फरवरी, 2021 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश जल निगम को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत के कार्यों को तेजी से सम्पादित किए जाने की सम्भावनाओं पर कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल योजना’ सरकार की प्राथमिकता है। इसे प्रदेश में निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए। इसके दृष्टिगत मानव संसाधन की उपलब्धता सहित प्लम्बर और राजमिस्त्रियों को तेजी से प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में उ0प्र0 जल निगम के पुनर्गठन और कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल निगम अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाए और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से कार्यों को सम्पादित करे। इससे वह विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आधुनिक तक

👉👉🌸🌻राजभवन उद्यान आम जनता के अवलोकनार्थ 9 से 12 फरवरी तक खुला रहेगा::==पढें विस्तार से

Image
राज्यपाल ने पुष्प प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया-सर्वाधिक पुरस्कार विजेता के रूप में राजभवन उद््यान को ‘चल बैजन्ती‘ के साथ 7000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदर्शनी के सर्वोत्तम गुलाब का पुरस्कार एच0ए0एल लखनऊ को--प्रदर्शनी में 1332 प्रतिभागियों ने 5028 प्रदर्श लगायें ----- लखनऊः 08 फरवरी, 2021 बागवानी फसलें हमेशा से जनमानस को पोषण तो उपलब्ध कराती ही हैं, साथ ही आकर्षित एवं रोमांचित भी करती रही हैं। भारतीय संस्कृति में पुष्पों की सदैव से सद्भाव, सुन्दरता एवं शांति के प्रतीक के रूप में मान्यता रही है। इसी कारण यह फसलें दिनों-दिन महत्वपूर्ण होती जा रही हैं। इनकी मांग में निरन्तर वृद्धि हो रही है इसकी पूर्ति हेतु आने वाले समय में बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाना होगा। प्रदेश की अधिकांश छोटी जोत के कृषकों के लिए अल्प अवधि की बागवानी फसलें निरन्तर आय देने में सक्षम हैं। यह उद््गार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन मे आयोजित तीन दिवसीय ‘प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किये। राज्यपाल ने कहा कि कृषि वि

:ब्रेकिंग:--👉👉राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राज भवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2021 का शुभारम्भ किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
यह प्रदर्शनी 06 से 08 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गयी है  प्रदर्शनी में पारम्परिक फल, सब्जी, पुष्प फसलांे के साथ-साथ  जैविक फल, सब्जी, पुष्प का भी प्रदर्शन किया गया  जैविक खेती में अपार सम्भावनाएं मौजूद, इसे बढ़ावा देना वर्तमान समय की मांग: मुख्यमंत्री जैविक खेती अपनाने से प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने के सपने को पूरा किया जा सकता केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों कीआय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं किसानों को डेढ़ गुना एम0एस0पी0 दिया जा रहा है किसानों की आय बढ़ाने में कृषि लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में बढ़ोत्तरी तथा कृषि विविधीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका बुन्देलखण्ड की धरती पर स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन देश व प्रदेश के लिए नया सन्देश  प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की सफलतापूर्वक खेती के लिए झांसी की छात्रा कु0 गुरलीन चावला के प्रयासों की सराहना की  मुख्यमंत्री ने ड्रैगन फ्रूट और ब्लैक राइस उगाने वाले किसानों का भी उल्लेख किया  नए प्रयोगों और कृषि विविधीकरण से किसान  अपनी आय में उल्लेखनीय बढोत्तरी कर सकते हैं: मुख्यमंत्री

ब्रेकिंग::--👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया अभिनव प्रयोग::==पढें विस्तार से खबर क्या प्रयोग किया है

Image
"समाधान ई-कम्प्लेन्ट ट्रैकिंग पोर्टल"  व "जनता दर्शन" मोबाइल ऐप  का  उप मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ।जन समस्याओं का होगा  समयबद्ध  समाधान ।मोबाइल ऐप के जरिए होगा "जनता दर्शन" कार्यक्रम                  देश मे इस तरह का पहला है ,यह मोबाइल  ऐप।समस्याओं के समाधान की,  की जायेगी गहन मानीटरिंग-केशव प्रसाद मौर्य *जनपद देवरिया में महुआनी सोनूघट मार्ग (अ0जि0मा0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 5.00 किमी0) हेतु रू0 03 करोड़ 07 लाख की धनराशि हुयी अवमुक्त*   लखनऊ:  05 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  जनता की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित  गति से समाधान/निराकरण हेतु लोक निर्माण विभाग  मुख्यालय स्थित  तथागत सभागार में  "समाधान ई- कंप्लेंट पोर्टल"  व  "जनता दर्शन" मोबाइल  ऐप  का आज शुभारंभ   किया।   उपमुख्यमंत्री  ने इस अवसर पर कहा कि जनता की शिकायतों व समस्याओं के निवारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी ,गतिशील व सरल  बनाये जाने के उद्देश्य  से यह वेब पोर्टल विकसित कराया गया है, जिस पर जनता घर बैठे मोबाइल क

:ब्रेकिंग:--👉👉राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज बुंदेलखंड विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में ऑन लाईन सहभागिता की:::==पढें विस्तार से खबर

Image
  दीपमाला जैन स्वर्ण पदक सहित 33 पदकों का हुआ वितरण -दीक्षांत का मतलब शिक्षा का अंत नहीं लगातार पुनः पुनः अध्ययन करते हुए सीखते रहना जरूरी   नई शिक्षा नीति शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे-तकनीकी को बढ़ावा देने के प्रयासों में तेजी लाएं-जलवायु परिवर्तन की समस्याओं के समाधान को खोजे जाने पर बल- राज्यपाल                लखनऊः 5 फरवरी, 2021   उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज झाँसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के 25 वें दीक्षांत समारोह में ऑन लाइन सहभागिता करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए गर्व का विषय है कि आज मुझे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता वीरांगना लक्ष्मीबाई की क्रांतिधरा पर स्थित इस बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षान्त समारोह में आपको संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष एवं दीक्षांत पर्व अपने साथ एक नयी चुनौती तथा नयी संभावना लेकर आता है। जिन स्नातकों ने इस अवसर पर पदक एवं पुरस्कार प्राप्त किये हैं उनको मेरी विशेष शुभकामनायें! मुझे पूर्ण विश्वास है कि नए समाज और नए भारत के निर्माण में आप अपना योगदान देंगे।  मैं उ

:ब्रेकिंग:--👉👉इंडियन ऑयल,प्रादित्य फाउंडेसन ने लगाया आलमबाग बस टर्मिनल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर:::==पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ 5 फरवरी 2021  इंडियन ऑयल ने प्रादित्य फाउंडेसन के साथ आलमबाग बस टर्मिनल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जिसमें चालक व परिचालक और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में डॉ. रविशंकर पांडे भौतिक चिकित्सक तथा इंडियन ऑयल के मैनेजर त्रिलोक सिंह और उनकी पूरी टीम ने आँख,कान,शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया l    स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ के आर.एम. श्री पी.के.बोस ने फीता काटकर किया इस अवसर पर आर.एम उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ ने सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई। आलमबाग बस टर्मिनल पर लगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एआरएम अमर नाथ सहाय,एआरएम मतीन अहमद,एआरएम डी.के.गर्ग,इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार,एन.एन.पांडे, गुरमीत सिंह, वसीम सिद्धिकी सहित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सेकड़ों  कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल का शुभारम्भ किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए: मुख्यमंत्री लखनऊ: 03 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल, बशारतपुर का शुभारम्भ किया। उन्होंने हाॅस्पिटल का भ्रमण कर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि हाॅस्पिटल में कार्डियोलाॅजी, सर्जरी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो इन्ट्रोलाॅजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ---------

:ब्रेकिंग:--👉👉मुख्यमंत्री ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के दिए निर्देश:::=विस्तार से खबर पढ़ेंगे

Image
मुख्यमंत्री ने चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव, गोरखपुर के मुख्य आयोजन सहित पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ प्रधानमंत्री जी द्वारा 04 फरवरी, 2021 को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा प्रधानमंत्री जी चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष पर एक डाक टिकट जारी करेंगे चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम से जनप्रतिनिधिगण  सहित शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन जुड़ेंगे गोरखपुर में शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ सम्बन्धित कार्यक्रमों को  04 व 05 फरवरी, 2021 को संचालित किए जाने के निर्देश प्रत्येक जनपद में शहीद स्थलों, ग्रामों, स्मारकों पर पूरे वर्ष शहीदों,  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व घटनाओं से सम्बन्धित तिथियों  को चिन्ह्ति करते हुए कार्यक्रम संचालित किए जाएं शहीद स्थलों, शहीद ग्रामों, स्मारकों पर सप्ताह में एक दिन  पुलिस बैण्ड द्वारा देश भक्ति की रचनाओं पर आधारित प्रस्तुति की जाए शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए 03, 04 व 05 फरवरी, 2021 को पूरे प्रदेश  में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया

:ब्रेकिंग:--👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद कौशांबी में 101 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/ शिलान्यास::==पढें विस्तार से खबर

Image
समाज के हर वर्ग का हो रहा है विकास।सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध।नौनिहाल भारत का भविष्य हैं ।नीव मजबूत होगी , तो इमारत भी मजबूत होगी।जन समस्याओं का होगा त्वरित निदान::==केशव प्रसाद मौर्य लखनऊः27जनवरी 2021 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज डायट मैदान, मंझनपुर ,कौशाम्बी में  101 परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास किया। जिनकी लागत रु०625.31 करोड़ व लंबाई 323.69 कि.मी. है। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्रवासी खुशहाली एवं तरक्की के रास्ते पर आगे बढे़गें. अपने संबोधन में कहा कि लोक निर्माण विभाग भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए उप्र के अमर सपूतों के नाम से उनके घरों तक सड़कें बना रही है। यदि कहीं सड़कें पहले से बनी हैं, लेकिन खराब हैं तो उनका सुदृढ़ीकरण व सुंदरीकरण भी कराया  जा रहा है तथा अमर बलिदानियों के फोटो व विवरण दर्शाते हुए वहां बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। कहा  कि प्रदेश सरकार  चहुंमुखी व सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। स्पोर्ट्स स्टेडियम सिविल लाइन कौशाम्बी में  खिलाड़ियों व युवा वर्ग के स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  सरका

ब्रेकिंग::--👉👉उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस::==देखे कुछ झलकियाँ

Image
आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोहा  परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा की गयी लखनऊ: 26 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधान भवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।  गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले0 कर्नल प्रशांत सिंह चुंडावत ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्मा, आई0सी0बी0बी0एम0पी0-2, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल डब्ल्यू0जेड0टी0, 105/37 एम0एम0 इण्डियन फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स

:ब्रेकिंग लोक-भवन :==आने वाले समय में उत्तर प्रदेश क्या नया होगा पढ़ें 👉👉मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Image
लखनऊ: 25 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:- ‘उत्तर प्रदेश डाटा सेण्टर नीति-2021‘ को मंजूरी मंत्रिपरिषद ने ‘उत्तर प्रदेश डाटा सेण्टर नीति-2021‘ को मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है कि समय की आवश्यकताओं के अनुरूप ‘उत्तर प्रदेश डाटा सेण्टर नीति-2021‘ में मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनोपरान्त परिवर्तन किया जा सकेगा। यह नीति अधिसूचना की तिथि से 05 वर्ष तक अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई नई नीति/संशोधन किए जाने तक लागू रहेगी। उत्तर प्रदेश डाटा सेण्टर नीति के अन्तर्गत राज्य में 250 मेगावॉट डाटा सेण्टर उद्योग विकसित किया जाना, राज्य में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश आकृष्ट किया जाना तथा कम से कम 03 अत्याधुनिक निजी डाटा सेण्टर पाक्र्स स्थापित कराए जाने का लक्ष्य है। नीति के अन्तर्गत डाटा सेण्टर पाक्र्स और डाटा सेण्टर इकाइयों को पूंजी उपादान, ब्याज उपादान, भूमि के क्रय/पट्टे पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट तथा ऊर्जा से सम्बन्धित वित्तीय प्रोत्साहनों के अतिरिक्त विभिन्न गैर वि