Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

ब्रेकिंग:--👉👉रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी से 300 यूनिट बिजली और पानी सिर्फ एक साल तक के लिए लोगों को मुफ्त में देने की माँग की ::==पढे विस्तार से

Image
  रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग कि  है कि अगर हो सके तो  कम से कम 300 यूनिट बिजली  और पानी सिर्फ एक साल तक के लिए लोगों को मुफ्त में दे दें और सबका बिल माफ कर दें तो,  यूपी की जनता को काफी राहत मिल जाएगी । लखनऊ : यूपी के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ जी,  मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश हर तरह से कोशिश कर रहे हैं ।  रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि यूपी की आबादी काफी बड़ी होने की वजह कर पूरा होने  में पेशानी भी   हो रहा है।    इस वक्त यूपी की जनता कोरॉना महामारी से कराह रही है, लोग मर रहे हैं,  हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल  रहा है, ऑक्सीजन के बिना जानें जा रही है, लोग भूखमरी के शिकार भी हो रहे  हैं, मगर आप कि कोशीश जारी हैं ।  रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट  ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग कि  है कि  अगर हो सके तो  कम से कम 300 यूनिट बिजली  और पानी एक साल तक के लिए लोगों को मुफ्त में दे दें और सबका बिल माफ कर दें तो,  यूपी की जनता को आपसे काफी राहत मिल जाएगी और   सभी लोगों की दुआएं भी  आपको मिलेग

:ब्रेकिंग:==👉👉 प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रौशन जैकब ने सेन्ट्रल आरआरटी टीम की समीक्षा की::==पढें विस्तार से खबर

Image
समस्त आरआरटी टीमें सिर्फ कोविड धनात्मक रोगियों को ही नही बल्कि कोविड लक्षणात्मक लोगो को दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सीएचसी पर 1 सप्ताह के स्टॉक में दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे आरआरटी टीमो में आशा और एएनएम को लगाना सुनिश्चित कराया जाए, जो एएनएम आरआरटी टीम में अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराती है तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ऐसी एएनएम के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, इन्दिरानगर के व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि आरआरटी द्वारा न ही सम्पर्क किया गया और न ही दवायें दी गयी प्रभारी अधिकारी (कोविड-19) जनपद लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब ने सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश, सभी शहरी सीएचसी को सचेत किया जाय, आगे गलत रिपोर्टिंग की पुष्टि होने पर आरआरटी टीम एवं सीएचसी प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाय, सीएचसी स्तर पर आरआरटी टीम्स द्वारा घर-घर किये जा रहे है दवा वितरण कार्यक्रम से सम्बंधित वितरण सूची दैनिक रूप से कमाण्ड सेन्टर में प्रस्तुत किया जाय लखनऊ: 05 मई, 2021 निरीक्षण के पश्चात प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रौशन जैकब द्वारा

ब्रेकिंग::--👉👉सही समय पर ‘‘प्रोनिंग’’यानी विशेष तरीके से लेटने की विधि अपनाने से ऑक्सीजन लेवल में सुधार होता है जिससे सांस लेने में तकलीफ कम हो जाती है::==आशुतोष निरंजन IAS डी.एम. देवरिया

Image
*सांस लेने में तकलीफ को कम करने के लिए कारगर होगी ‘‘प्रोनिंग’’*    *होम आइसोलेशन में मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया ‘‘ई-गाइड’’*   *ऑक्सीजन लेवल कम होने पर पेट के बल लेटने पर जोर*  * देवरिया 25 अप्रैल।*  देखने-सुनने में यह बात मामूली लग सकती है, लेकिन चिकित्सा जगत में ‘‘प्रोनिंग’’जानी मानी प्रक्रिया है । इससे शरीर में ऑक्सीजन लेने की प्रक्रिया में सुधार होता है। जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन में मरीजों में सांस लेने में दिक्कत होने पर घबराने के बजाय ‘प्रोन पोजीशन’ यानि पेट के बल लेटने की विधि सुझाया है । इसके लिए ‘ई -निर्देशिका’ जारी की गई है । ई -निर्देशिका के मुताबिक अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है और उनमें ऑक्सीजन का स्तर 94 प्रतिशत से कम होता है, तो तुरंत पेट के बल लेटना चाहिए ।           डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि सही समय पर ‘‘प्रोनिंग’’यानी विशेष तरीके से लेटने की विधि अपनाने से ऑक्सीजन लेवल में सुधार होता है जिससे सांस लेने में तकलीफ कम हो जाती है । इससे खून में ऑक्सीजन लेवल के बिगड़ने पर इसे नियंत्रित किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि प्रोन पोजीशन पूरी

:ब्रेकिंग:--👉👉नगरीय क्षेत्र लखनऊ सीमान्तर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत मलिन बस्तियों में विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान दूसरे दिन जोरों पर दिखा::==पढें खबर किन क्षेत्रों में ये अभियान चलाया गया

Image
  नगरीय क्षेत्र लखनऊ सीमान्तर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को कम किये जाने के उद्देश्य एवं माननीय मंत्री नगर विकास श्री आशुतोष टंडन जी से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में मलिन बस्तियों में विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान के दूसरे दिन आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को समस्त 8 जोनों के 51 वार्डों की 300 मलिन बस्तियों में विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन का अभियान संचालित किया गया। इस कार्य हेतु 80 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रे मशीनों के साथ ही 03 एन्टी स्माॅग गन एवं 350 हैण्डहेल्ड मशीनों का उपयोग किया गया। इसके अतिरिक्त मलिन बस्तियों में घर-घर से कूडा संग्रहण किये जाने हेतु मे0 इकोग्रीन की 100 गाडियों को भी लगाया गया। मलिन बस्ती क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सैनीटाइजेशन के साथ ही विशेष सफाई का कार्य करते हुए नागरिकों को जागरूक किया गया।   इस अभियान में लगभग 3100 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्रत्येक मलिन बस्ती में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया। आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं भी जोन-1 के अन्तर्गत के0के0सी0 के पास स्थित संजोग नगर मलिन बस्ती का निरीक्षण क

ब्रेकिंग::--👉👉*कोविड प्रबंधन के संबंध में विभिन्न समाचार-पत्रों के राज्य संपादक गणों एवं वरिष्ठ पत्रकारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया संवाद*::==पढें पूरी खबर

Image
*कोविड प्रबंधन के संबंध में विभिन्न समाचार-पत्रों के राज्य संपादक गणों एवं वरिष्ठ पत्रकारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अभिनव संवाद* - रामचरित मानस में "धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परिखिअहिं चारी।।" का संदेश है। यह भी एक आपदाकाल है, महामारी है। इसे सामान्य वायरल फीवर भर मान लेना भारी भूल होगी। मैं खुद इसकी चपेट में हूँ। 13 अप्रैल से ही आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूँ। - उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए हमें यहां की व्यापक आबादी, जनसांख्यकीय विविधता को भी दृष्टिगत रखना होगा। इस बार की लहर पिछली बार की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक संक्रामक है। इस तथ्य को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये जा रहे हैं। - सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है। पिछले दिनों दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हुई, तो रातों-रात एक से डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। हमने बसें लगाई, व्यवस्था की। सभी का टेस्ट कराया और आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया। यह सारी कार्यवाही त्वरित थी।  - हमने सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन प्ला

*-ब्रेकिंग::--COVID-19 के चलते :👉👉इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसके और अधीनस्थ न्यायलयों द्वारा पारित अंतरिम आदेशों की अवधि को 31 मई तक बढ़ाया*:::==पढें विस्तार से खबर

Image
🔵 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल दर्ज किए गए एक स्वतः संज्ञान मामले को फिर से उठाते हुए शनिवार को राज्य के विभिन्न न्यायालयों और न्यायाधिकरणों द्वारा 15 मार्च, 2021 तक पारित सभी अंतरिम आदेशों की अवधि को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है।  🟢हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आदेश पारित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी स्तरों पर अदालतें कम क्षमता के साथ काम कर रही हैं।  *मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खंडपीठ द्वारा यह आदेश पारित किया है।* *आदेश में कहा गया है:* 🟡इलाहाबाद और साथ ही लखनऊ में सभी जिला न्यायालयों, सिविल न्यायालयों, परिवार न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, औद्योगिक न्यायाधिकरणों और अन्य सभी न्यायाधिकरणों या अर्ध-न्यायिक मंचों पर हाईकोर्ट द्वारा 15 मार्च, 2021 तक पारिता सभी अंतरिम आदेश को 31.05.2021 तक विस्तारित किया जाता है।  1. इस न्यायालय के अंतरिम आदेश या निर्देश या उत्तर प्रदेश राज्य में इस न्यायालय के अधीन आने वाली कोई भी अदालत जो अगले आदेश तक काम करने के लिए होती है, संबंधित न्यायालय के विशिष्ट आदेश तक संशोधित होने

बड़ी ख़बर*::--👉👉भाजपा सांसद की प्रशासन को चेतावनी लोगों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराये नही तो मैं धरने पर बैठूंगा:::==पढें पूरी खबर

Image
  मोहनलालगंज भाजपा सांसद कौशल किशोर। भाजपा सांसद की प्रशासन को चेतावनी लोगो को प्राण वायु ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराये नही तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा। *मरीज़ के परिजनों को ऑक्सीजन फैक्ट्री के बाहर लंबी लंबी लाइनों में सुबह से शाम तक खड़े होना पड़ रहा है।* ये स्थित बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। *घर मे आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन प्रशासन के द्वारा नहीं मुहैया कराई जा रही है, अगर यही स्थिति बनी रही तो मैं स्वयं धरने पर बैठ जाऊंगा।*

:ब्रेकिंग:--👉👉ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने की यह व्यवस्था ::==पढें पूरी खबर

Image
ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए ‘‘ ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर यू0पी0’’ नामक डिजीटल प्लेटफार्म का आज मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन  यह व्यवस्था शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का बना प्रथम राज्य  लखनऊः 23 अप्रैल, 2021 प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड-19 के वर्तमान संकट काल मेें उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए ‘‘ ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर यू0पी0’’ नामक डिजीटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है। यह व्यवस्था शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है।  अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लेटफार्म प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन  एवं गृह विभाग के सहयोग से रोड़िक कंसल्टेंट प्रा0लि0 (Rodic Consultants Pvt. Ltd) द्वारा तैयार किया गया है। इस कम्पनी के प्रतिनिधि ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मौजूद रहकर समयबद्ध रूप से आॅक्सीजन की सुगम आपू

:ब्रेकिंग न्यूज:--👉👉 कोविड-19 मे प्रयोग होने वाली जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश ::==पढें पूरी खबर

Image
*जीवनरक्षक दवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश* लखनऊ 21 अप्रेल 2021  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की।   मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को सख्त निर्देश दिए इन जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका जैसे एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में छापा मार कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।   मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। रेमेडेसीवीर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें। इसके अलावा, सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए।  यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

:ब्रेकिंग:--👉👉*उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*:::==पढें विस्तार से जानकारी

Image
1- कोविड-19 की इस विभीषिका के बीच संयम और धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है। प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगा। इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।  2- कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है। जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं। निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो। इसे कड़ाई से लागू किया जाए। 3- महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासी जनों की वापसी हो रही है। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है। इन प्रवासी कामगार/श्रमिक जनों के सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए। गृह विभाग और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें। इन प्रवासी श्रमिक जनों की टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। 4- कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली::==पढें पूरी खबर

Image
राज्यपाल ने कोरोना मरीजों के उपचार एवं टीकारण की जानकारी ली, कोविड दवाओं की कालाबाजारी हर हाल में रोकी जाय कोरोना पर काबू पाने के लिये अफसरों की टीम गठित की जाय---मुख्यमंत्री से कोरोना नियंत्रण उपायों पर विस्तृत चर्चा भी की उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली तथा उनके शीघ्र  स्वस्थ होने की कामना की।  राज्यपाल ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिन्ता व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री जी से कोरोना नियंत्रण के संबंध में प्रदेश में हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें कोविड नियंत्रण के लिये हर सम्भव उपाय किये जाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के कारण आज गोरखपुर, झाँसी, मेरठ तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर जिले में चल रहे कोरोना मरीजों के उपचार तथा टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की।  राज्यपाल ने कहा कि कोरोना उपचार में प्रयोग होने वाले रेमेडीसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के सभी उपाय किए जाने चाहिए

ब्रेकिंग :प्रयागराज ::--हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का प्रभावित शहरों में दिया आदेश::==पढे विस्तार से खबर ,

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर,हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का दिया आदेश, प्रयाग. 19 अप्रेल 2021  हाईकोर्ट ने प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का दिया आदेश,राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा,यूपी के इन शहरों में आज रात से प्रभावी होगा कम्पलीट लॉकडाउन , लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश,यूपी में कोविड-19 कर रही हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश,कोविड को लेकर कायम स्वत: जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया आदेश, 26 अप्रैल को 11 बजे मामले की होगी अगली सुनवाई,जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश। *इलाहाबाद हाई कोर्ट की उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार* *इलाहाबाद HC ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में अगर  जन स्वास्थ्य प्रणाली चुनौतियों का सामना नहीं कर पाती और दवा के अभाव में लोग मरते हैं तो इसका मतलब है कि समुचित विकास नहीं हुआ है* *स्वास्थ्य और शिक्षा एक साथ चलते हैं,  शासन क

:ब्रेकिंग:--मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बची सिंह रावत/वरिष्ठ पत्रकार सुश्री ताविशी श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया::==पढें विस्तार से

Image
  लखनऊ: 19 अप्रैल, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वरिष्ठ पत्रकार सुश्री ताविशी श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।               उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

:ब्रेकिंग न्यूज:--👉👉उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त जिला जज श्री सुरेन्द्र कुमार यादव को उत्तर प्रदेश का तृतीय उप लोक आयुक्त नियुक्त किया:::==पढें पूरी खबर

Image
राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त जिला जज श्री सुरेन्द्र कुमार यादव को उत्तर प्रदेश का तृतीय उप लोक आयुक्त नियुक्त किया है।  लखनऊ 14 अप्रेल 2021  लोक आयुक्त, उ0प्र0 न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्रा, द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिनेश कुमार सिंह, उप लोक आयुक्त, श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (गृह), श्री अनिल कुमार सिंह, सचिव, श्री अपूर्व सिंह, मुख्य अन्वेषण अधिकारी, की उपस्थिति में नवनियुक्त उप लोक आयुक्त, श्री सुरेन्द्र कुमार यादव को पद की शपथ दिलायी गयी।   उल्लेखनीय है कि श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, जनपद जौनपुर, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। श्री यादव द्वारा कक्षा-5 की परीक्षा माध्यमिक स्कूल शाहगंज से पास करने के उपरान्त डी0एल0डब्लू0 हाईस्कूल वाराणसी से हाईस्कूल परीक्षा पास की। उसके उपरान्त प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय, वाराणसी में प्रवेश लिया और वहीं से विधि स्नातकोत्तर की उच्च डिग्री प्राप्त की है।   दिनांक 08.06.1990 को अपर मुन्सिफ अयोध्या से अपने न्यायिक कैरियर की शुरूआत की और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के बतौर मुन्सिफ, ए0सी0जे0एम0, सी0जे0एम0, अ

ब्रेकिंग:::---👉👉वैक्सीन के संबंध में फैलायी जा रही अफवाहों से बचें 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड टीकाकरण करायें::==श्रीमती आनंदीबेन पटेल

Image
राज्यपाल ने की धर्माचार्यों व धर्मगुरूओं के साथ वर्चुअल बैठक    लखनऊः 13 अप्रैल, 2021         उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से धर्माचार्यों एवं धर्मगरूओं के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोनो की पहली लहर में सबका सहकार मिला और सबने मिलकर काम किया, जिससे हम मानवता की रक्षा कर सके। सभी ने अपना-अपना दायित्व निभाया।   राज्यपाल ने कहा कि अब ये दूसरी लहर अधिक खतरनाक है, संक्रमण तेज है, कम समय में काफी केस आ गये हैं तथा रोकथाम एवं उपचार हेतु सभी तरह के उपाय हो रहे हैं। सभी धर्मगुरूओं ने जो कोविड नियंत्रण के उपायों को अमल में लाये हैं यह सराहनीय है आप सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। राज्यपाल ने जनसामान्य से अपील की कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों का कड़ाई से सभी पालन करें। मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी बनाएं रखें। उन्होंने धर्माचार्यों से अपील की कि 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा वैक्सीन के संबंध में फैलायी जा रही अफवाहों से बचे। उन्होंने धर्माचार्यों का आभार व्यक्त करते

::--👉मुख्यमंत्री ने नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि,चेटी चन्द पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं::==पढें पूरी खबर

Image
  कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोग नवरात्रि, चेटी चन्द के अवसर पर घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चेटी चन्द (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। लखनऊ: 12 अप्रैल, 2021 एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी ने सद्भाव और एकता का संदेश देकर समाज को एक नई राह दिखाई। वर्तमान परिवेश में भगवान झूलेलाल जी का संदेश और अधिक प्रासंगिक हो गया है। वर्तमान समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने आमजन से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोग चेटी चन्द (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्-2078 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। अपने बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि चै

बड़ी खबर::--👉👉लखनऊ नगर निगम ने कोविड-19 से होने वाली म्रत्यु मे बढ़ोतरी के चलते आज 50 अतिरिक्त शवदाह प्लेटफार्म का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 11 अप्रेल 2021  लखनऊ में कोविड-19  केसों की बढ़ोत्तरी के साथ मुत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है, जिसके चलते शवदाह गृह में बढ़ी संख्या में शव आ रहे थे, जिसके कारण शवों के दाह संस्कार में विलम्ब का सामना करना पड़ रहा था।  कल 20 प्लेटफार्म का निर्माण करा दिया गया था, जिसके कारण आज शाम 4 बजे तक सभी शवों का दाह संस्कार पूर्ण करा दिया गया है। भैसाकुण्ड पर ज्यादा भार को देखते हुए आज ही 50 अतिरिक्त शवदाह प्लेटफार्म का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया  है, जो कि कल से आने वाले शवों के शवदाह के लिए तैयार रहेगी। इसी के साथ गुलालाघाट पर भी शवदाह की क्षमता बढ़ाते हुए 20 नये प्लेटफार्म के निर्माण का आदेश निर्गत किया है।  कोविड-19 शवों के दाह संस्कार हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था करने में भी कठिनाई आ रही थी। कर्मचारियों के माध्यम से शव को चिता पर ले जाया जाता है और उसमें आग लगाई जाती है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्ष्टिगत पूर्व से कार्यरत कर्मचारी इस कार्य को नहीं कर रहें हैं। इसके दृष्टिगत   100 नये कर्मचारियों को भैंसाकुण्ड पर तैनात कर दिया गया है। 50-50 की दो पालियों में ये कर्मचारी कार्य करेंगे।    आज

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में कोविड-19 से बचाव व चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की::==पढें विस्तार से खबर

Image
कोविड संक्रमण की वृद्धि के दृष्टिगत मेडिकल सुविधाओं को तेजी से सुदृढ़ किया जाए:  कोविड के सम्बन्ध में पूर्व में की गई व्यवस्थाओं व उपचार की सुविधाओं को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए टेलीमेडीसिन व टेली कंसल्टेन्सी की सुविधा सुनिश्चित की जाए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ निरन्तर उपलब्ध रहें::--मुख्यमंत्री प्राइवेट हॉस्पिटलों में उपचार हेतु निर्धारित रेट की व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं निर्धारित दर पर ही टेस्टिंग की जाए कोविड संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना वाॅरियर्स, पुलिस, प्रशासन आदि भी सतर्क रहते हुए बचाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें एल-3 व एल-2 के 1000 से अधिक बेड उपलब्ध हैं, इन्हें और बढ़ाया जाए रेलवे व बस स्टेशनों पर एंटीजन टेस्ट की सुविधा बहाल की जाए ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में निगरानी समितियां सक्रिय रहें कुल टेस्टिंग का कम से कम 60-70 प्रतिशत आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से सुनिश्चित हो पब्लिक एडेªस सिस्टम एवं पी0आर0वी0 112 के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ायी जाए आगामी 11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ होगा: वाराणसी स्मार्ट सि

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश के पत्रकार बन्धुओं के लिए खुशखबरी 8-9 अप्रेल को सरकार लगाएगी निशुल्क कोरोना की वैक्सीन::==पढें कब किन लोगो को लगेगी कोविड वैक्सीन

Image
लखनऊ 3 अप्रेल 2021  अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इसी क्रम में आप लोगों से अपील करते हैं कि 08 व 09 अप्रैल, 2021 को मीडिया बन्धु, विभिन्न प्रतिष्ठानों दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक, इन्श्योरेंस कर्मी, 12,13,14 अप्रैल को स्कूल, काॅलेज में अध्यापक, 15,16 अप्रैल को बस ड्राइवर, आॅटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी व पटरी के दुकानदार, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को, 20,21 अप्रैल को अधिवक्ता बन्धु व ज्यूडिशियल कर्मचारियों को, 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों से अपील है कि 45 वर्ष से ऊपर जितने भी लोग हैं वे इन तिथियों को अपना कोविड  वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य कराएं।  इसके निर्देश जनपदों के अधिकारियों को भी जारी किये जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोते/सेनेटाइज करते रहें, तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।   टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई हैं, अस्

:ब्रेकिंग:--👉👉*अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ0 नवनीत सहगल जी व उनकी पत्नी वंदना सहगल जी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई*::==पढें खबर

Image
*सहगल जी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है*कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें-डॉ0 नवनीत सहगल* लखनऊः 03 अपै्ल 2021,    अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल व उनकी पत्नी वन्दना सहगल ने आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करें, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचे, मास्क पहनकर रखे व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।   उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग (45 साल से अधिक) अपना-अपना वैक्सीनेशन करायें। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।   उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सभी लोग सावधानी बरते।