Posts

Showing posts with the label मन्डल

ब्रेकिंग ==अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई विशेष कार्यशाला 👉👉*गैंडों ने बढ़ाई दुधवा की रौनक* :::==डॉ. जितेंद्र शुक्ला

Image
लखनऊ - 22 सितम्बर-2020 अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस पर आयोजित हुई ऑनलाइन कार्यशाला  अंतरराष्ट्रीय गैंडा दिवस की पूर्व संध्या पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था 'ग्रीन चौपाल' द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित करते हुए वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए गैंडों को प्रमुखता दी जानी चाहिए। यह इसलिए कि जो पर्यटक दुधवा पर्यटन का अर्थ सिर्फ बाघ से लगाते हैं। पर्यटन के समय बाघ न दिखने पर वे दुधवा पार्क के प्रति नकारात्मक अभिव्यक्ति करते हैं। पर्यटकों की यह नकारात्मक अभिव्यक्ति दुधवा नेशनल पार्क विशिष्टता के अच्छी नहीं है।          एल.डी.ए.कानपुर रोड स्थित एजेएस एकेडेमी में आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में डॉ. शुक्ला ने कहा कि जब पर्यटक गैंडो को ही दुधवा में देखने के लिए आएंगे और दुधवा में गैंडा पुनर्वास परिक्षेत्र में गैंडों के आसानी से दिख जाने से वह पर्यटक निराश नहीं होंगे। वे निश्चय ही दुधवा में आने के लिए अन्य पर्यटकों को भी प्रोत्साहित करेंगे, जिससे दुधवा में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. शुक्ला ने

:ब्रेकिंग 👉मलिहाबाद से विधायक जय देवी ने पानी के लिए 15 दिनों से आनशन कर रहे किसानों की समस्या को सुना और इसका निराकरण कराने का दिया आश्वासन ::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 21 सितंबर 2020  भदेसर मऊ, ब्लॉक मलिहाबाद, लखनऊ के हजारों किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु नहर का पानी न पहुंचने से सूख रही धान की फसलों से दुःखी व आक्रोशित ग्रामीणों के 15 दिन से आनशन पर बैठें हैं l आज  विधायक मलिहाबाद जय देवी ने किसानों  के बीच पहुँच कर उनकी की समस्या को सुना और जल्द ही निराकरण कराने के लिए हर स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया l सहयोग दिया और जारी रखने की प्रतिवद्धता जाहिर की जय देवी  के पहुंचने से हरकत में आये सिचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानो की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया l    

👉जन्म दिन पर विशेष कविता चाचा की तरफ से भतीजे को बधाई संदेश::==एक बार जरूर पढे

Image
🌷🎂 *जन्मदिन की बधाई कृषांश प्रताप सिंह परिहार (कान्हा)  🎂🌷   हुआ जन्मदिन सूना अब खुशी की इसमें धार नहीं l छोटा बच्चा पूछ रहा........ बाबा का अब क्यों प्यार नहीं ll खुशी आज है उसको इसकी l उसका जन्मदिन आया है..... पर अब तक उदास मन है ll बिन बाबा के आया है...... 🌷🌷🌷🌷 पहला जन्मदिन बिन बाबा के l बीतेगा उसका कैसे........ खूब खुश था जुलाई में ll चाचा रहना साथ में........ 🍅🍅🍅🍅🍅🍅 जब भी करता फोन मै उसको l आने को वो कहता था....... चाचा सबको ले कर आना ll कहता था वो फोन पर....... 🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂 मैं भी कहता था कि कान्हा l दिल्ली से मै आऊंगा ...... आकर खूब जलेबी कुल्फी ll सब कुछ तुम्हे खिलाऊंगा.... 🎂🎂🍏🍏🍎🍎🍌🍈 पर कान्हा मै देता तुमको  प्यारा सा खूब आशीर्वाद....l पढ़ो लिखो और आगे देखो सबको होगा हर्ष अपार......ll शीघ्र ही आकर तुमसे मिलूंगा केक खिलाऊंगा दो चार......lll जिद मत करना मम्मी पापा से लिखना पढ़ना खूब अपार.....llll 🌷🌷🎂🎂🌷🌷   तुम्हारा चाचा .........  भगत सिंह

*भाजपा राज में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय,हालात और खराब!* ::==आशा किशोर

Image
  रायबरेली 20 सितम्बर 2020 सलोन विधानसभा के केशवापुर गांव स्थित पूर्व विधायक *आशा किशोर* के फार्म हाउस पर *पूर्व राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिवादन किया गया।*    पूर्व  राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान और नौजवान लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं सरकार युवाओं को न तो नौकरी दे पा रही है। देश की हालत बद से बदतर हो गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों की  छुट्टा जानवरों ने कमर तोड़ डाली।   श्री भदौरिया ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस बेकाबू हो गई है जिसको पाती है उसके ऊपर मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देती है। अपने तरीके से पुलिस काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ जा रहा था तभी लखनऊ बॉर्डर पर रोक दिया गया। आखिर हम सरकार से यह जानना चाहते हैं कि आजादी से जीने का हम लोगों का अधिकार है या नहीं मनमाने रवैए के चलते सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में मशगूल है। *वहीं पूर्व विधायक आशा किशोर ने कहा कि योगी सरकार बचकानी हरकत करके क्या साबित

ब्रेकिंग ::-👉कोविड चिकित्सालयों में आॅक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक:::==मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश)

Image
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 01 लाख 55 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में कोविड-19 के सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन करते हुए कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल काॅलेजों व चिकित्सा संस्थानों में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करते हुए स्वस्थ्य हुए रोगियों की दर में वृद्धि सुनिश्चित कराए कोविड-19 से बचाव तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल जी0एस0टी0 के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्य योजना बनाएंआगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाएकोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान सार्वजनिक आयोजन न किया जाए, त्यौहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए दैवीय आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य राहत राशि का समय से

मगोमतीनगर विस्तार, लखनऊ के हवालात में आत्महत्या मामले की मजिस्ट्ररीयल जांच सुरु ::=पढें विस्तार से खबर कोंन करेंगे जाँच

Image
लखनऊ- 13 जुलाई 2020, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट लखनऊ श्री शिवा नन्द ने सूचित किया कि कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पूर्वी, कमिश्नरेट, लखनऊ के पत्रांक वाचक/डीसीपीई-न्या0जांच/2020/1, दिनांकित 03 जुलाई 2020 के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 03 जुलाई 2020 को प्रातः करीब 10ः00 बजे पुलिस कमिश्नर द्वारा दूरभाष से सूचना मिली कि एक व्यक्ति के द्वारा गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ के हवालात में आत्महत्या का प्रयास किये जाने के पश्चात अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी, जिसे अस्पताल पहुंचाये जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृतक घोषित किये जाने के पश्चात पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी। थाना गोमतीनगर, विस्तार लखनऊ के हवालात में गिरफ्तार बंदी उमेश पुत्र मनोहर लाल निवासी मोरनिया, थाना मोहाली, जिला सीतापुर की दिनांक 03 जुलाई 2020 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में उपचार के लिए ले जाते समय मृत्यु के सन्दर्भ में इस न्यायालय में जांच संस्थित की गयी है, जो कि शिवा नन्द मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा निष्पादित की जा रही है। उक्त जांच हेतु, यदि किसी पक्षकार को अपना पक्ष अथवा लिखित

राजधानी के कन्टेनमेंट जोन की संख्या और स्थान जानने के लिए लॉगिन करे 👉सन इन्डिया टीवी वेब चैनल :::==पढें विस्तार से खबर

Image
ब्रेकिंग - - राजधानी लखनऊ में एक जुलाई 2020 तक बने कन्टेनमेंट जोन की संख्या और स्थान 👉 1 – मौलवीगंज, अमीनाबाद लखनऊ – थाना अमीनाबाद 2 – मनोहरनगर कालोनी, ठाकुरगंज, लखनऊ – थाना ठाकुरगंज 3 – विजय नगर, विंध्यवासिनी नगर, नीलमथा, लखनऊ – थाना कैंट 4 – शिव विहार कालोनी, जानकीपुरम, सेक्टर आई, लखनऊ – थाना जानकीपुरम 5 – पुलिस लाइन, लखनऊ – थाना महानगर 6 – 2/297 विनय खंड, गोमती नगर, लखनऊ – थाना गोमती नगर 7 – सेक्टर – ओ, अलीगंज, लखनऊ – थाना अलीगंज 8 – नियर पी0ए0सी0 गेट न0 – 3, रहीम नगर, नई बस्ती, लखनऊ – थाना महानगर 9 – 5/1158 विराम खंड, गोमती नगर, लखनऊ – थाना गोमती नगर 10 – सेक्टर – एन, अलीगंज, लखनऊ – थाना अलीगंज 11 – 307 राजाजीपुरम, लखनऊ – थाना राजाजीपुरम 12 – नटखेडा रोड, आलमबाग, लखनऊ – थाना आलमबाग 13 – प्रेम नगर, आलमबाग, लखनऊ – थाना आलमबाग 14 – स्नेह नगर, आलमबाग, लखनऊ – थाना आलमबाग 15 – 2/134 विजय खंड, गोमती नगर, लखनऊ – थाना गोमती नगर 16 – सेक्टर – जी, एल डी ए कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ – थाना आशियाना 17 – पल्टन छावनी, लखनऊ – थाना मड़ियाव 18 – सी-2031, इंदिरा नगर, लखनऊ – थाना गाजीपुर 19 – सेक्टर 17,

ब्रेकिंग न्यूज ::अश्वगंधा से कोरोना से बचाव हेतु बढ़ती है क्षमता, अश्वगंधा की मांग बढ़ने से मण्डल में खेती का क्षेत्र बढ़ाये जाने हेतु किसानों को किया जाये प्रेरित:::--- मण्डलायुक्त

Image
मण्डलायुक्त ने ग्रामीण अंचलों में आम जनता से सम्पर्क कर कोरोना से बचाव हेतु सतर्क रहने के लिये किया आम नागरिकों को सजग निगरानी समितियों को कोरोना से बचाव हेतु थर्मल स्कैनर एवं पल्स आॅक्सीमीटर दिलाये जाएं: मुकेश मेश्राम लखनऊ शहर के विभिन्न पार्कों में सहजन, तुलसी, अश्वगंधा, बेल, आंवला एवं लेमन ग्रास आदि के पौधों का कराया जायेगा रोपण: मुकेश मेश्राम अप्रवासी कामगार मजदूरों को राशन किट शत-प्रतिशत उपलब्ध कराने के लिये उप जिलाधिकारी, सदर एवं मलिहाबाद को किया निर्देशित लखनऊ: 02 जून, 2020 मण्डलायुक्त आज लखनऊ जनपद के ब्लाक काकोरी एवं माल के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणवासियों से सम्पर्क कर उन्हें सजग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहजन, अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदि की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से पौध तैयार कराकर निःशुल्क वितरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि मनरेगा, एनआरएलम राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजनान्तर्गत भी औषधीय पौधों की खेती को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण नागरिक कोरोना से डरें नहीं, बल्कि बचाव हेतु सजग रहकर मास्क, साबु

ब्रेकिंग न्यूज :उत्तर:प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री, अशोक कटारिया आज दिनांक 01 जून 2020 को अपराह्न 2:00 बजे बसों के संचालन की व्यवस्था देखेंगे:::---पढ़ें विस्तार से किस बसस्टैंड का दौरा करेंगे मंत्री जी

Image
प्रदेश के परिवहन मंत्री, श्री अशोक कटारिया आज दिनांक 01 जून 2020 को अपराह्न 2:00 बजे कैसरबाग बस स्टैण्ड का निरीक्षण करेंगे। मा0 मंत्री बस स्टैण्ड पहुंचकर आज से प्रारम्भ हो रहे बस संचालन कार्यों हेतु किये गए इंतजाम आदि का जायजा लेंगे।

लॉक डाउन के बाद फिर से पटरी पर सरपट दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है लखनऊ मेट्रो*:::~~~प्रबंध निदेशक

Image
*लखनऊ; दिनांक 15.05.2020*। *प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी ने बताया है  लॉक डाउन के बाद फिर से पटरी पर सरपट दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है लखनऊ मेट्रो* उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरपीएल) द्वारा आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्रेनिंग (सीओईटी) में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह विशेष बैठक श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल की अगुवाई में हुई, जिसमें देशव्यापी लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवाओं की संचालन निरंतरता के लिए तैयारियां और उनसे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश मेट्रो मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) का एक रूप है और लखनऊ के लोगों को निरंतर मेट्रो ट्रेन सेवाएं प्रदान कर रहा है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के  मद्देनजर, देशव्यापी लॉकडाउन के समर्थन में मेट्रो सेवाओं को पूर्णतः निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मेट्रो कर्मचारी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी के गतिशील नेतृत्व के अंतर्गत, सभी मेट्रो अधिकारी और कर्मचारी परिचालन मेट्

इतिहास याद रखेगा इस दिन को जब पूरा संसार डगमगा रहा था तब हिंदुस्तान जगमगा रहा था::--डा. जगदीश गाँधी

Image
लखनऊ 5 अप्रेल2020          *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सपरिवार रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें आॅफ कर अपने घर के सामने दीपक की रोशनी के मध्यम एकता की भावना  प्रदर्शित की ।*  डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि सामूहिक उत्तरदायित्व का पालन करते हुए ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं।   *डा. गांधी* ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर से आज दुनियाँ का कोई भी देश अछूता नहीं रह गया है। यह तबाही अगर यही नहीं रूकी तो शायद इसकी त्रासदी द्वितीय विश्व युद्ध से भी भयानक होगी। वास्तव में, इस बार दुनियाँ का मुकाबला किसी सामने दिखने वाले दुश्मन से नहीं है बल्कि उस अदृश्य वायरस से है, जिसको अभी तक देखा-परखा नहीं गया है, परन्तु वह अंधेरा बनकर दुनिया का विनाश करने को तत्पर है। ऐसे खतरनाक अंधेरे से सर्वशक्तिमान परमात्मा की कृपा से ज्ञान, आध्यात्म, एकता व सामूहिकता की रोशनी से ही निपटा जा सकता है।    

पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने मीडिया के लिये जारी किए दिशा निर्देश:::---पढ़े पूरी खबर

Image
 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लख़नऊ के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को अटेंड करने का कराया गया अभ्यास::--पढ़े पूरी खबर

Image
सिविल अस्पताल ,बलरामपुर अस्पताल तथा लोकबंधु अस्पताल में मॉकड्रिल से दिया गया प्रशिक्षण।  लखनऊः 22 मार्च, 2020     विश्व स्तर पर फैली महामारी कोरोना से निपटने के लिए आज यहाँ लखनऊ के अस्पतालों में चिकित्सकों ,नर्सों तथा सहायक चिकित्सा कर्मियों को कोरोना पीड़ित मरीजों को अटेंड करने प्रशिक्षण देते हुए अभ्यास कराया गया।  यह जानकारी देते हुए निदेशक सिविल अस्पताल ,बलरामपुर अस्पताल तथा लोकबंधु अस्पताल श्री देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया की प्रशिक्षण के लिए अस्पताल के चिकित्स्कों एवं नर्सों ,पैरा मेपडिकल स्टाफ तथा कर्मियों को मॉकड्रिल द्वारा कोरोना मरीज को अटेंड करने ,उसका सेम्पल लेने तथा चकित्सा सेवा देने का अभ्यास कराया गया।   उन्होंने बताया इस मॉकड्रिल में मरीज को अटेंड करते समय चिकित्सक तथा कर्मचारी अपनी किट किस तरह धारण करेंगे , चिकित्सा के दौरान स्वम् को किस तरह सुरक्षित रखेंगे इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।      

उत्तर प्रदेश लखनऊ मेटो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने मनाई पहली वर्ष गाँठ:::--

Image
उत्तर प्रदेश लखनऊ मेटो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने आज मेट्रो संचालन के एक साल  पूरे एक होने पर पहली वर्षगाठ मनाई ::-- इस मौके पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव जी ने मेट्रो में शहर के कई हस्तियां जो कि आज के इस मौके पर हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर सम्मानित किया साथ ही आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में   यहा पर पधारी कई महिलाओं को लखनऊ बाई  मेट्रो बुक ओर मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड भेट किया। इस मौके पर कुछ और भी गणमान्य लोगों जिसमे फ़िल्म जगत से डॉ अनिल रस्तोगी,लोक गायिका पदम श्री मालिनी अवस्थी ,आसमा हुसैन ,रेपीटवाहर से श्री भोपेश राय,पद्म श्री योगेश प्रवीन,शरत प्रधान ,सुनीता एरोन ,इतिहास विद श्री रवि भट्ट ,श्री कलाम फाउंडेशन ,श्री सृजन पल सिंह ,सनतकदा श्रीमती माधवी कुकरेजा और कई लोगो ने आज शिरकत करी सभी ने हज़रतगंज मेट्रो से चौधरी चरण सिंह वापस हज़रतगंज मेट्रो तक कि यात्रा भी की । लखनऊ मेट्रो में मीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन की तरफ सर  लखनऊ मेट्रो के लिए ब्रेल लिपि गो स्मार्ट कार्ड को बनाया गया का भी अनावरण किया गया यह अभी तक का किसी भी मेट्रो के लिए पहली बार किया जा रहा था जिसमे दृष्टिबाध

*जनपद एटा**आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न*:::----

Image
------------------------------------------------- * जिला प्रशासन ने तैयार की प्रभावी रणनीति, 1889 स्थानों पर होगा होलिका दहन* ----------------------------------------------- *जनपद एटा** ब्रेकिंग *अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री की शिकायत मिली तो थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार* ------------------------------------------------------- * होली त्यौहार को दृष्टिगत जिलेभर में विशेष सतर्कता बरतना बहुत जरूरी* ------------------------------------------------------- * होली त्यौहार के अवसर पर संपूर्ण जनपद में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए* -------------------------------------------------- -----------------------  

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ: इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग,एसीपी गाजीपुर के दफ्तर की इमारत में लगी आग:::--

Image
  : लखनऊ से बड़ी खबर: : इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग,एसीपी गाजीपुर के दफ्तर की इमारत में लगी आग। अरावली मार्ग की शिवालिक कंपलेक्स में लगी भीषण आग 5 दुकाने आई आग की चपेट में।   एसीपी गाजीपुर का शिवालिक कंपलेक्स के दूसरे मंजिल पर है दफ्तर। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी।

दहेज़ के लिए विवाहिता को मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाला मुकदमा दर्ज:::--

Image
दहेज मांग रहे परिवार वालों ने महिला को मारा पीटा,आखिर महिलाओं पर कब तक होगा अत्याचार::--पीयूष द्विवेदी- बीकेटी लखनऊ। --- बक्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी के ग्राम बाबा पुरवा का ताजा मामला सामने आया है। पीड़िता रंजना ने लगाया आरोप पति ससुर सास करते हैं दहेज की मांग,न मिलने पर मारते पीटते हैं। खाना भी नहीं देते हैं। पीड़िता ने बीकेटी थाना में एफ आई आर दर्ज करवाई है। 2 वर्ष पहले कानपुर के किदवई नगर में शादी हुई थी। आरोपी मनिकांत दहेज कम मिलने के कारण पीड़िता रंजना पत्नी को मारा करते थे। धारा498-ए, 323,504,506, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बीकेटी थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है। जांच अधिकारी एसआई कुलदीप यादव कर रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे।आये दिन मारना पीटना व खाना पानी नहीं देना। सास सुनीता ससुर उमाकांत , मणिकांत के उसकाने पर व कम दहेज मिलने के कारण मारना पीटना आये दिन होता रहता था।14.2.2020 को तो मारपीट कर भगा दिया। दहेज में चार पहिया गाड़ी व एक लाख रुपए नगद मांग रहे हैं। पीड़ित रंजना

लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़:राजधानी लखनऊ में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो हुआ वायरल:::--

Image
  लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़:राजधानी लखनऊ में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो हुआ वायरल::अपने ही अधिकारियों द्वारा खुद के साथ शोषण करने का लगाया आरोप  अपने ऊपर हुए शोषण के आरोप को रो - रो कर महिला कांस्टेबल लगा रही है आरोप,कहा जिस तरीके से बलात्कार हो रहा है तो उन महिलाओं को कैसे भरोसा दिलाऊंगी और कैसे उनको न्याय मिलेगा जब मेरे अधिकारी मेरा खुद  शोषण कर रहे हैं । कप्तान साहब के पीआरओ पर लगाया कप्तान से ना मिलने का आरोप,तो वही आर आई से मिलने के बाद आर आई का पक्ष ले रहे हैं कप्तान के पीआरओ।   पीआरओ के ऊपर महिला कांस्टेबल ने लगाया आरोप कहा नहीं मिलने दे रहे कप्तान साहब से..

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ:अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से  कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 10-01-2020 तक बंद:::--

Image
अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से  कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 10-01-2020 तक बंद रखने के आदेश निर्गत किए गए हैं। समस्त विद्यालयों द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन  कड़ाई से किया जाए- अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ

अद्भुत शख्सियत के धनी देवी प्रसाद त्रिपाठी(डीपीटी) को लखनऊ प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि:::--

Image
लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश दीक्षित ने कहा कि डीपीटी (देवी प्रसाद त्रिपाठी) में लोगों को जोड़ने की अद्भुत क्षमता थी। वह दोस्तों और दुश्मनों दोनों से ही हंसकर मिलते थे। यूपी प्रेस क्लब में डीपीटी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रोफ़ेसर रमेश दीक्षित ने कहा कि उनका व्यक्तित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का था। वह देश की ऐसी शख्सियत थे, जो बेनजीर भुट्टो की शादी में भी शामिल हुए थे।उनके राजनीतिक कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी के साथ नेपाल की क्रांति के प्रमुख सूत्रधार थे। उनकी दोस्ती का दायरा बहुत बड़ा था। छात्र जीवन से उनसे अपने जुड़ाव को याद करते हुए डॉक्टर दीक्षित ने कहा की डीपीटी ने अपनी पूरी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी। वह चार से पांच बार जेएनयू के अध्यक्ष रहे। उन्होंने कहा की हालिया जेएनयू में जो कुछ हुआ, उसे देखकर निश्चित रूप से उनकी आत्मा कराह उठी होगी। उन्हें सभी भाषाओं का ज्ञान था, उनकी एक अद्भुत क्षमता थी की वह 2 से 3 घंटे तक लगातार एक साथ भाषण दे सकते थे। वह छात्र आंदोलनों में सबसे आगे रहते थे।  पूर्व विधान परिषद सदस्य सिर