Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

ब्रेकिंग::--👉👉इस वर्ष निकलेगी सिटी मांटेसरी स्कूल की सर्वधर्म विश्व एकता एवं शांति का संदेश देती गणतंत्र दिवस की झांकी::==पढें विस्तार से खबर

Image
  *सभी धर्मो एवं पवित्र पुस्तकों का स्रोत एक ही परमात्मा से है::==*डॉ जगदीश गांधी*((संस्थापक सी.एम.एस))  *लखनऊ, 20 जनवरी 2021: *हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिटी मांटेसरी स्कूल गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निकाल रहा है जिसकी थीम है *'चलो दुनिया को स्वर्ग बनाएं हम प्रेम से और प्यार से'।  इस झांकी के माध्यम से सी.एम.एस समाज में सर्वधर्म संभाव विश्व एकता एवं विश्व शांति की भावना को जनमानस तक पहुंचाना चाहता है।'*  इस अवसर पर सी.एम.एस. के संस्थापक, *डॉ जगदीश गांधी* ने बताया कि "झांकी मैं यह दर्शाया गया है कि सभी धर्मों का स्रोत एक ही परमात्मा से है और सभी पवित्र पुस्तकें अलग-अलग समय पर दिव्य अवतारों के माध्यम से एक ही ईश्वर द्वारा प्रकट की गई है। जिनका उद्देश्य मानव जाति को शिक्षित करना रहा है।"

ब्रेकिंग::--👉👉एफ0सी0आई0 गोदामों से राज्य सरकार को निर्गत किये जाने वाले खाद्यान्न का विवरण भी राज्य सरकार की ऑनलाईन सप्लाई चेन मैंनेजमेनट सिस्टम से इन्टीग्रेट किया जाये- सचिव, श्री सुधांशु पाण्डेय::==पढें विस्तार से

Image
  अप्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर, उनके राशन कार्ड बना कर, उन्हंे ’वन नेशन वन कार्ड योजना’ के अन्तर्गत आच्छादित किये जायेंउपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सचिव ने हापुड़ स्थित भारतीय खाद्य, निगम के सायलो गोदाम, आई0जी0एम0आआई0 रिसर्च इन्स्टीट्यूट का किया निरीक्षण खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किये जा रहे कार्योें एवं तकनीकी प्रयोगों की सराहना की गयी लखनऊः 19 जनवरी, 2021 भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सचिव, श्री सुधांशु पाण्डेय द्वारा महाप्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम को निर्देशित किया गया है कि एफ0सी0आई0 गोदामों से राज्य सरकार को निर्गत किये जाने वाले खाद्यान्न का विवरण भी राज्य सरकार की आॅनलाईन सप्लाई चेन मैंनेजमेनट सिस्टम से इन्टीग्रेट किया जाये। साथ ही दिव्यांजन को प्रार्थमिकता के आधार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित किये जाने की अपेक्षा की गयी। यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री मनीष चौहान ने आज यहां दी। श्री चौहान ने बताया कि सचिव द्वारा विभिन्न प्रान्तों से आये अप्रवासी मजदूरों (ईंट भट्ठों पर काम करने वाले, श

ब्रेकिंग==👉👉हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में शंकराचार्य परिषद व भाग्योदय फाउण्डेशन की हिन्दू पंचायत सम्पन्न::==पढें विस्तार से खबर

Image
हमारा देश अब 1947 की गलती को दुहराने को कत्तई तैयार नहीं  अरब  देेश स्कूलों में गीता पढ़़ा सकते हैं तो भारत क्यों नहीं -स्वामी आनन्द स्वरूप भारतीय संविधान के अनुसार मुस्लिम, ईसाई व यहूदी के अलावा सभी हिन्दू हैं  आज भारी संख्या में धर्मांतरित लोग अपने पुरखों के कुटुम्ब मेें लौटना चाहते हैं --तुफैल चतुर्वेदी देवभूमि उत्तराखण्ड की शुचिता को बरकरार रखना जरूरी   -राम महेश मिश्र  ‘‘जाति पांति की करो विदाई - हिन्दू हिन्दू भाई भाई’’ हरिद्वार, 17 जनवरी 2021    हरिद्वार प्रेस क्लब के मुख्य सभागार में हिन्दू पंचायत सम्पन्न हुई। शंकराचार्य परिषद एवं भाग्योदय फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस पंचायत की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष श्री स्वामी आनन्द स्वरूप जी महाराज ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी पंथों, समस्त मतावलंबियों को बराबर सम्मान देने का प्रावधान है लेकिन ऐसा हो नहीं सका। यह देश विद्यालयों में ‘कुरान’ और ‘बाइबिल’ तो पढा़ सकता है लेकिन ‘गीता’ नहीं पढ़ा सकता। श्रीमद्भगवदगीता सदा से इस राष्ट्र का ‘संविधान’ रहा है, यह बात आज देश को स्वीकार करनी पड़़ेगी। उन्होंने बताया कि सउदी अरब के देशों ने कानून

ब्रेकिंग 👉👉🌹 आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोंना की वेक्सीन लगाने की हुई शुरुआत 🌹::==पढें विस्तार से

Image
आज दिनांक 16.01.2021आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर नई दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोंना की वेक्सीन लगाने की शुरुआत हुई जिसके उपलक्ष्य में अस्पताल के दंत स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञानी बी एम एम सिंह जी ने अपने शब्दो को कविता के माध्यम वर्णन किया👉👉👌👌 🥀🥀🥀🥀🥀 बहुत बधाई उन लोगो को जिनका नाम था आया l उससे पहले उन लोगो को, जिसने टीका लगवाया ll बहुत किया था मेहनत सबने,तब यह मुकाम आया lll सब विभाग के लोगो ने खुशी का मौका पाया llll 🥀🥀🥀🥀🥀🥀 सबकी मेहनत सबका समर्पण साफ दिखाई देता l नहीं किसी के मन मस्तिष्क पर छाई विषाद की रेखा ll उत्सव मय था सारा भिक्षु हर्षित सब स्टाफ था l शनिवार के आधे दिन को पूरी टीम पर नाज था ll 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁  धन्य हैं वे वैज्ञानिक जिसने बनाया कोविड् का टीका l आचार्य भिक्षु में आया ,आज खुशी का मौका ll 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 खूब खुशी थी उन चेहरों पर जिसने टीका लगवाया l सबके मन से मिट गई जिज्ञासा की रेखा ll आओ हम सब मिल कर इसको सफल बनाएं lll बीस की बातों से सीख कर इक्कीस का आनंद उठाएं llll 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 भगत महेंद्र मोहन सिंह ( दंत स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञानी

ब्रेकिंग::--👉👉प्रधानमंत्री ने 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए, हमारा युवा खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने सपनों के अनुसार खुद को विकसित कर सके, इसके लिए आज माहौल तैयार किया जा रहा: प्रधानमंत्री नई शिक्षा नीति लागू की गयी है, जो व्यक्ति,  निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करेगी,  स्वामी जी की प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी,  स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को उसकी ताकत  याद दिलाई और एहसास कराया प्रधानमंत्री जी के ‘नये भारत’ के संकल्प को साकार करने में युवाओं की विशेष भूमिका है: मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृत संकल्पित, इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 में उ0प्र0 की सुश्री मुदिता मिश्रा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया लखनऊ: 12 जनवरी, 2021 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2021 के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2021 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस कार्यक्रम में वर्

ब्रेकिंग::--👉👉*यूपी एमएसएमई विभाग को डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में शानदार प्रयास पर मिला 'एलेट्स अवार्ड ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस सम्मान*::==पढें विस्तार से खबर

Image
*लखनऊ, 09 जनवरी:*  उद्यमशीलता के छोटे-छोटे प्रयासों को प्रोत्साहन के पंख देने के लिए यूपी एमएसएमई विभाग की कोशिशों को 'एलेट्स अवार्ड ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस से नवाजा गया है। एलेट्स टेक्नोमीडिया द्वारा आयोजित एक वर्चुअल समारोह में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम श्रेणी उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को यह सम्मान दिया गया। आईसीटी के क्षेत्र में काम करने वाली एलेट्स संस्था की दसवीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों और संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। इसमें डिजिटल गवर्नेंस और सर्विसेज श्रेणी में यूपी एमएसएमई विभाग को एलेट्स अवार्ड ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्चुअल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति रही। एलेट्स के सीईओ डॉ.रवि गुप्ता ने कहा कि यूपी एमएसएमई विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए खास पोर्टल (साथी )डेवलप किया गया, जिससे उद्योगों को खासा लाभ मिला। विभाग की कोशिशें औरों के लिए नजीर हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग ::--👉👉मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्यपालन के दौरान अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले जनपद प्रतापगढ़ निवासी सेना के जवान श्री सुधाकर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी::==पढें विस्तार से

Image
मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्यपालन के दौरान अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले जनपद प्रतापगढ़ निवासी सेना के जवान स्व0 सुधाकर सिंह के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की  परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण स्व0 सुधाकर सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा लखनऊ: 05 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्यपालन के दौरान अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले जनपद प्रतापगढ़ निवासी सेना के जवान श्री सुधाकर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।  मुख्यमंत्री जी ने स्व0 सुधाकर सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण स्व0 सुधाकर सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने स्व0 सुधाकर सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी

2021👉👉नव वर्ष पर एक नया प्रयास बहुत सुन्दर कविता के साथ::==जरुर पढ़ें

Image
 गुजरे ज़माने की बात हो गई l 2020 की  बिदाई  हो गई ll बहुत दर्द  दिया लोगो  को  मार्च से दिसंबर पार कर गई ll गुजरे ज़माने की बात हो गई lll पैग़ाम ए मुखिया का आया l दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं ll दो गज़ दूरी , मास्क जरूरी l बहुतों को सुनाई नहीं दी ll गुज़रे ज़माने की बात हो गई lll 💐💐💐💐💐💐💐💐 नदियों में पानी,पानी में मछली l अब ख़ास से आम हो गई ll धरती मे रंगत,पेड़ों पर हरियाली l अब ख़ास से आम हो गई ll चिड़ियों की ची चे,कोयल की कूके अब सरेआम हो गई lll फूलों की खुशबू,आमो की बागे l गुल से गुलजार हो गई ll घर में बातें,पापा की बनाई सब्जी l अब ख़ास से आम हो गई ll 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 बहुतों को खोया,बहुतों ने रोया l दर्द में जिंदगी ,आम हो गई ll दौर ए नज़र ,ये भयानक मंजर l कईयों का सब कुछ बेजान हो गया ll हर इन्सान  कोरॉना से परेशान हो गया lll 🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹 भगत महेंद्र मोहन सिंह दंत स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञानी   आचार्य श्री भिक्षु सरकारी चिकित्सालय नई दिल्ली 

ब्रेकिंग::-👉👉‘वल्र्ड यूनिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट’ में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 6 विकेट से हराया::==पढें विस्तार से खबर

Image
सी.एम.एस. इंटरनेशनल रीलेशन्स डिपार्टमेंट की मेजबानी में ‘वल्र्ड यूनिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट’ के आयोजन में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 6 विकेट से हराया लखनऊ, 27 दिसम्बर।   सिटी मोन्टेसरी स्कूल के इंटरनेशनल रीलेशन्स डिपार्टमेंट की मेजबानी में आयोजित ‘वल्र्ड यूनिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट’ के अन्तर्गत आज के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के बीच बहुत ही रोमांचक टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया ने प्रिंट मीडिया पर जोरदार जीत दर्ज की। मैच के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री नवनीत सहगल, आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, सूचना, उ.प्र. ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के विजयी प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सहगल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एकता, शान्ति व समरसता की स्थापना में लोकतन्त्र के चैथे स्तम्भ मीडिया की बड़ी भूमिका है।  मीडिया के प्रतिनिधियों के बीच यह मैत्री मैच जनमानस के बीच मीडिया के प्रति विश्वास को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इससे पहले, प्रिंट मीडिया के कप्तान अनीस आबेराॅय ने

ब्रेकिंग::-👉👉राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शंकराचार्य परिषद एवं भाग्योदय फाउण्डेशन की हिन्दू पंचायत सम्पन्न::==पढें विस्तार से खबर

Image
  भारत 1947 की गलती को दुहराने को अब कत्तई तैयार नहीं::-स्वामी आनन्द भारत को हिन्दू गणराज्य बनाने के लिए सभी देशवासी एकजुट हों सन 1200 के पूर्व भारत में नहंीं थी कोई छुआछूत -पूर्व सांसद विजय सोनकर हिन्दुस्थान यानी भारत राष्ट्र वस्तुतः हिन्दू ही है  -डाॅ. ओम उपाध्याय, भारत सहित विश्व भर के देशों का प्रजातन्त्र इस्लाम का टूल बना हुआ है  -तुफैल चतुर्वेदी उन क्रांतिवीरों को याद करें जिनके बलिदान के कारण हम आजादी की सांस ले रहे हैं  -राम महेश मिश्र ‘जाति पांति की करो विदाई - हिन्दू हिन्दू भाई भाई’’ नई दिल्ली, 26 दिसम्बर।   राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के संसद क्षेत्र स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हाॅल में आज हिन्दू पंचायत सम्पन्न हुई। शंकराचार्य परिषद द्वारा आयोजित इस पंचायत की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष श्री स्वामी आनन्द स्वरूप जी महाराज ने कहा कि आज अवसर है हिन्दुस्थान के साथ हुए उस छल का बदला लेने का, जो कुछ षडयंकारियों ने सन् 1947 में एक राष्ट्र इस्लाम के नाम पर बना दिया और दूसरे राष्ट्र को सेक्यूलर छोड़ दिया, ताकि आगे चलकर एक और इस्लामिक राष्ट्र, एक और ईसाई राष्ट्र इसमें स

ब्रेकिंग::-👉👉सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक मीडियाऔर प्रिंट मीडिया के बीच T-20 मैच कल::==पढें विस्तार से

Image
 *सिटी मोन्टेसरी स्कूल के  इंटरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेंट के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक मीडियाऔर प्रिंट मीडिया के बीच एक वर्ड यूनिटी टी ट्वेंटी (T-20) क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है*  *लखनऊ, 26 दिसंबर 2020*  : *सिटी मांटेसरी स्कूल के इंटरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेंट* के तत्वधान में एक *वर्ल्ड यूनिटी T20 क्रिकेट मैच* का आयोजन *रविवार 27 दिसंबर 2020* को स्थानीय *के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम* हजरतगंज में सुबह *11:00 बजे* किया जा रहा है यह मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के बीच खेला जाएगा ।  सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् *डॉ जगदीश गांधी* ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और विश्व में शांति लाने के प्रयासों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।  मीडिया समाज में वह तारतम स्थापित करने की क्षमता रखता है जिससे कि विश्व शांति और एकता की राह पर चल सके । इस मैच का आयोजन इसी उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है की विश्व में एकता और शांति की स्थापना का संदेश जनमानस में प्रवाहित हो। इस अवसर पर आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार बंधु के साथ-साथ सीएमएस संस्

ब्रेकिंग::-👉👉कौशांबी (गाजियाबाद) से पटना के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एसी बस समय सेवा का किया शुभारम्भ::==पढें विस्तार से

Image
गाजियाबाद 25 दिसंबर 2020    क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद ए के सिंह ने कौशांबी से पटना नव संचालित एसी बस समय 17:00 फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया l कौशांबी से पटना के लिए प्रथम दिवस 10 यात्री लेकर बस रवाना हुई::--बी पी अग्रवाल (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिबाबाद)  इस अवसर पर सेवा प्रबंधक  गाजियाबाद श्री एमके सिंह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक साहिबाबाद श्री बी पी अग्रवाल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कौशांबी श्री नरेंद्र गंगवार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद श्री एनके वर्मा सीनियर फोरमैन साहिबाबाद श्री पीके तिवारी डिपो प्रभारी साहिबाबाद श्री संत कुमार यादव ऑनलाइन बुकिंग प्रभारी श्री राहुल श्रीवास्तव कार्यालय सहायक श्री हर्ष कुमार एवं कौशांबी अड्डा प्रबंधक श्री अजय शुक्ला एवं साहिबाबाद डिपो के एवं कौशांबी डिपो के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग::--👉👉प्रधानमंत्री ने ‘पी0एम0 किसान सम्मान निधि’ के अन्तर्गत देश के 09 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रु0 से अधिक की धनराशि आॅनलाइन अन्तरित की::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री ने लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री जी द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि  के धनराशि अन्तरण कार्यक्रम का अवलोकन किया उ0प्र0 के 2.13 करोड़ से अधिक किसान 4,260 करोड़ रुपये की सम्मान राशि से लाभान्वित प्रधानमंत्री ने प्रदेश के जनपद महराजगंज के किसान सहित अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु के किसानों से संवाद किया, भारत सरकार कृषि सुधारों के सम्बन्ध में तर्क और तथ्य के आधार पर खुले मन से चर्चा के लिए तैयार: प्रधानमंत्री बदलते समय के साथ एप्रोच में बदलाव जरूरी, 21वीं सदी मंे कृषि को आधुनिक और लाभकारी बनाने की आवश्यकता नए कृषि सुधारों में खरीददार कानूनन समय से भुगतान के लिए बाध्य, खरीददार को फसल क्रय के बाद रसीद देनी होगी, साथ ही, तीन दिन में मूल्य का भुगतान करना होगा सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है, व्यवस्था की गई है कि कानून और तंत्र किसान के पक्ष में हो नए कृषि सुधारों से भारतीय कृषि में बड़े पैमाने पर तकनीक का प्रवेश होगा, इससे किसान की उपज में वृद्धि होगी, वर्तमान सरकार द्वारा जिन कृषि सुधार

ब्रेकिंग::-👉👉मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री रामलाल राही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया::==पढें विस्तार से

Image
लखनऊ: 10 दिसम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री रामलाल राही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज यहाँ जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री रामलाल राही एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता थे। उन्होंने सांसद एवं विधायक के रूप में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दीं।  मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए स्व0 श्री रामलाल राही के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। --------

ब्रेकिंग::-👉👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी श्री अजय सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया::==पढे विस्तार से

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी श्री अजय सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। ज्ञातव्य है कि श्री सिंह खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए आॅब्जर्वर बनाकर वाराणसी भेजे अजय कुमार सिंह 1998 बैच के आइएएस आफिसर थे। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे । उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। एक 15 वर्ष का पुत्र है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि शाम 4 बजे मणिकर्णिका घाट पर अजय कुमार सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जायेगी विधान परिषद चुनाव में लखनऊ से जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में वाराणसी में सेवा दे रहे अजय कुमार सिंह को शुक्रवार को हृदयाघात होने पर शुभम हॉस्पिटल में तत्काल भर्ती कराया गया। सर्किट हाउस में अचानक तबीयत खराब होने पर उनको शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुभम हॉस्पिटल के साथ ही साथ सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू के कार्ड

ब्रेकिंग::-👉👉प्रदेश वासियों के लिए मुंबई से हजारों करोड़ का तोहफा लाए सीएम योगी::==पढें विस्तार से

Image
  टाटा समेत देश के कई बड़े समूहों ने जताई उत्‍तर प्रदेश में निवेश की इच्छ डि, फेंस कारीडोर, एक्‍सप्रेस वे समेत एयरपोर्ट सेक्‍टर में अरबों के निवेश की तैयारी स्‍वास्‍थ्‍य, पर्यटन, ऊर्जा और रिटेल के क्षेत्र में भी निवेश की बहार   योगी ने यूपी को बनाया निवेशकों की आंखों का तारा सीएम से मुलाकात में उद्यमियों ने खुल कर की निवेश और विकास पर बात, कोरोना से निपटने की कारगर रणनीति के लिए उद्यमियोंने दी योगी को बधाई   3 दिसंबर, लखनऊ   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई दौरा काफी सफल रहा । उद्योग जगत की  हस्तियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हजारों करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव और सुझाव दिए हैं । मुख्यमंत्री ने निवेश के प्रस्तावों को सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है । साथ ही उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया है कि उनके सुझावों को सरकार अमल में लाएगी।  सीएम से मुलाकात में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने चार क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जाहिर की । टाटा ग्रपु ने इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग, धार्मिक पर्यटन के स्थानों अयोध्या और प्रयागराज में होटल्स, पैसेंजर इलेक्ट्रिक वेहीकल और स

ब्रेकिंग:-👉👉मुख्यमंत्री ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में बेल बजाकर लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग की परम्परागत शुरुआत की::==पढे विस्तार से

Image
लखनऊ नगर निगम बॉण्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम: मुख्यमंत्री 200 करोड़ रु0 का लखनऊ नगर निगम का बॉण्ड अब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध म्युनिसिपल बाॅण्ड से लखनऊ नगर निगम आत्मनिर्भर होगा तथा कार्यप्रणाली में प्रशासनिक एवं वित्तीय सुधार सुगम होगा लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड निवेशकों द्वारा 4.5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया, इससे निवेशकों द्वारा उ0प्र0 के प्रति विश्वास झलकता हैlउ0प्र0 देश की सबसे अधिक अर्बन बाॅडीज वाला प्रदेश आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार गाजियाबाद नगर निगम को भी बाॅम्बे स्टाॅक एक्सजेंच में सूचीबद्ध कराएगीप्रदेश सरकार द्वारा आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज नगर निगमों के भी म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने का निर्णय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से उ0प्र0 देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उ0प्र0 सरकार अपने नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिएप्रतिबद्ध‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ रैंकिंग में उ0प्र0 ने देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, यह रैंकिंग निवेशकों, उद्यमियों और उद्योग जगत के विश्वास का प्रमाण राज्य सरकार एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को बी0एस0ई0 तथा

ब्रेकिंग:-👉कल मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी के बनेंगे साक्षी::==पढें विस्तार से

Image
  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 02 दिसम्बर, 2020 को बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड  की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होंगे। बता दें कि बुधवार को लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड  की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ कई बड़ी हस्तियाँ भी इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास मंत्री माननीय श्री आशुतोष टंडन जी ने बताया " उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी कल लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बाण्ड की लिस्टिंग के ऐतिहासिक समय पर मौजूद रहेंगे। वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड को लांच करने का फैसला किया था। इसे दीपावली के एक दिन पहले 13 नवंबर को सफलतापूर्वक बीएसई में लांच किया गया। कोरोना काल में इसे जारी करना यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया।" माननीय मंत्री जी ने बताय