Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

आज की बड़ी खबर : लखनऊ से 👉👉1987 बैच केआईपीएस मुकुल गोयल बने यूपी के डीजीपी::==पढें विस्तार से

Image
1987 बैच के आईपीएस हैं मुकुल गोयल, यूपी पुलिस महानिदेशक का नाम फ़ाइनल, आईपीएस मुकुल गोयल के नाम पर सीएम योगी की मुहर वर्तमान में डीजी बीएसएफ हैं मुकुल गोयल, यूपी में एडीजी क़ानून व्यवस्था का पद भी संभाल चुके हैं मुकुल गोयल :👉👉 दिल्ली- नवनियुक्त DGP मुकुल गोयल ,HM अमित शाह से मिलने जा रहें हैं- सूत्र !!

:खास खबर में देखे:--👉👉*नमन है ऐसे एस.पी. साहब के माता व पिता को *::===पढ़ें विस्तार खबर

Image
हाथरस (उ.प्र.) के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल सदैव सादगी से भरे दिखते हैं।   युवा आईपीएस विनीत जायसवाल ग्रेटर नोएडा, नोएडा और बिजनौर में पोस्टिंग के बाद हाथरस जिला पुलिस प्रमुख के रूप में  उनकी पोस्टिंग उन दिनों हुई थी, जिन दिनों हाथरस सुर्खियों में चल रहा था। युवा आईपीएस विनीत किसी न किसी वजह से सदा सुर्खियों में रहते हैं। वह कहते है कि सबसे बड़ी इंसानियत है, पद प्रतिष्ठा सब बाद में।  ऐसे महान अधिकारी कहीं दूसरी जगह से अच्छाई लेकर नहीं आते, बल्कि वह उन्हें उनके मां-बाप से मिलती है। इसीलिए कहा गया है कि समाज, देश या युग को बदलना है तो बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार भर दो, ऊंचे आदर्श स्थापित कर दो। जिस वक्त कप्तान साहब के पास एक बुजुर्ग बाबाजी अपनी फरियाद लेकर आये तो वह उनके पास ही जाकर जमीन में साथ बैठकर फरियाद सुनने लगे। "इंसानियत की कहानी तब देखने को मिली, जब खाकी ने बूढ़ी आंखों में भर आया पानी अपने हाथ से पोंछा। और, उनकी फरियाद सुनकर उसका तत्काल निदान किया।  वर्दीवाला समूह को साधुवाद जिनसे यह स्टोरी हमें मिली। युवा आईपीएस विनीत जायसवाल को भाग्योदय फाउंडेशन का दिल की गहराइयों से

कानपुर.ब्रेकिंग::--👉👉महामहिम का आज कानपुर में दूसरा दिन 39 लोगो से करेंगे मुलाकात::==पढें विस्तार से खबर

Image
मा0राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का दिनांक 25 जून 2021 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्वागत करते राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी। : कानपुर...👉👉महामहिम का आज कानपुर में दूसरा दिन 39 लोगो से करेंगे मुलाकात. जनप्रतिनिधियों, आईटी के प्रोफेसर समेत कही उद्यमियों से करेंगे आज राष्ट्रपति मुलाकात.  कल सुबह महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गॉव परौख जायेगे.अपने पैतृक गॉव परौख में महामहिम राष्ट्रपति सबसे पहले पथरी देवी के करेंगे दर्शन.  परौख गॉव में 5 हजार लोगों को राष्ट्रपति करेंगे सम्बोधित . : *लखनऊ👉👉राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जून को लखनऊ में करेंगे आम्बेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास,29 जून को सुबह 11 बजे लोकभवन में होगा कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहेंगी मौजूद,दलित नेताओ को भी किया जाएगा आमंत्रित l:   योगी सरकार  लखनऊ में बनाएगी अंबेडकर स्मारक, 45 करोड़ के खर्च का लगाया गया है अनुमान, BSP के परिवर्तन स्थल का जवाब देगी बीजेपी सरकार,राष्ट्रपति कोविंद से शिलान्यास करवाने की तैयारी l 29 जून को अंबेडकर

खास खबर मैं::--👉👉डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान देश भक्त,स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद थे स्वतंत्र भारत में केन्द्रीय उद्योग मंत्री के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं देते हुए देश को एक विजन दिया::==पढ़े विस्तार से

Image
मुख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी केबलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी,  मुख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के, परिसर में उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कियाडाॅ0 मुखर्जी देश की एकता और अखण्डता के परम हिमायती थे लखनऊ: 23 जून, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज यहां डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान देश भक्त, स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद थे। स्वतंत्र भारत में केन्द्रीय उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देते हुए देश को एक विजन दिया था। डाॅ0 मुखर्जी देश की एकता और अखण्डता के परम हिमायती थे। संविधान में धारा-370 जोड़े जाने पर उनके तत्कालीन केन्द्र सरकार से विचार भिन्न थे। उन्होंने सरकार से अलग हटकर स्वयं को भारत माता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्र

खास खबर में पढ़ें (फादर्स डे):::--👉👉 हमारे लिए तो हर दिन "फादर्स डे" है:::==इंजिनियर हया फातिमा

Image
एक दिन फादर के नाम  से सेलिब्रेट करने से पिता से जो हमारा  प्यार, लगाव और इज्जत है वो कभी अदा नहीं हो स्कता। लखनऊ : यह सही है की पिता एक ऐसा लफ़्ज़ है जो हर किसी की जिंदगी में एहमियत रखता है। फादर्स डे रिवायती तौर पर हर साल मनाया जाता है।    लेकिन इंजिनियर हया फातिमा का मानना है कि पिता जैसी अजीम नेमत  के नाम से एक दिन जशन मनाने से उनकी मोहब्बत, शफकत और सरपरस्ती का हक बिल्कुल अदा नहीं हो सकता। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट  का कहना है की उनके लिए हर दिन फादर्स डे है।  उन्होंने आगे कहा कि एक दिन फादर के नाम  से सेलिब्रेट करने से  उनसे जो हमारा  प्यार, लगाव  और इज्जत है  वो कभी अदा नहीं हो स्कता। यह तो सिर्फ उस प्यार को इज़हार करने का दिन है जो हम उन्हें करतें हैं।  इंजिनियर हया फातिमा बताती हैं की उनके फादर नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट कभी सख्त व कभी  अच्छे दोस्त  की शक्ल में हमेशा  उनके साथ दरख़्त के साए की तरह  रहते हैं।  वो आगे बताती हैं की  उनकी यह कोशिश रहती है की ऐसा काम करें जिस से उनके फाद

ब्रेकिंग::--👉👉*प्रधानमंत्री/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुविख्यात धावक श्री मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया*::===पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ : 19 जून, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सुविख्यात धावक श्री मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 'फ्लाइंग सिख' के नाम से लोकप्रिय श्री मिल्खा सिंह की उपलब्धियां देशवासियों को हमेशा गौरवांवित करती रहेंगी। उनके निधन से खेल जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मिल्खा सिंह के निधन पर राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया- ----- लखनऊ: 19 जून, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात मिल्खा सिंह जी ने अपनी गति से विश्व में भारत का नाम रोशन किया। राज्यपाल जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए कहा कि मैं अपनी संवेदनायें शोक संतप्त परिजनों के साथ सम्बद्ध करती हूं।

खास खबर असम से::--👉👉रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सीमा सड़कों का किया उद्घाटन::==पढें विस्तार से

Image
असम- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सीमा सड़कों का किया उद्घाटन,इस अवसर पर CM असम हेमंत सरमा भी रहे मौजूद- आज, Border Road Organization द्वारा निर्मित, 12 रोड projects को, एक साथ राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है- रक्षा मंत्री लम्बे समय तक नॉर्थ-ईस्ट का विकास नहीं हुआ,अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूर्वोत्तर का विकास हुआ है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है- रक्षा मंत्री पिछले सात सालों के दौरान सड़क परियोजनाओं,और अन्य infrastructure को विकसित करने के लिए BRO के budget में तीन से चार गुना की वृद्धि की गई है- रक्षा मंत्री पिछले सात सालों में यहाँ की security situations में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। insurgency से सम्बंधित घटनाओं में 85 फ़ीसदी, और नागरिकों और सुरक्षा बलों की casualty में काफ़ी कमी आयी है- रक्षा मंत्री दो दिन पहले ही गलवान घाटी में हुई घटना को एक साल बीते हैं। भारतीय सेना ने अपने शौर्य का पराक्रम का परिचय देते हुए अपना बलिदान दिया है। मैं उनकी वीरता और स्मृति को नमन करता हूँ - रक्षा मंत्री इस अवस

बड़ी खबर ::--👉👉न्यायमूर्ति श्री संजय यादव बने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री संजय यादव जी को राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई::==विस्तार से पढ़े

Image
लखनऊ: 13 जून 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने आज  इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजय यादव जी को राजभवन के गाँधी हाल में  पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।  इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,विधि एवम न्याय मंत्री  ब्रजेश पाठक,मुख्य सचिव आर के तिवारी श्री राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायाधीश महोदय के परिवार के सदस्य,तथा  हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश,रजिस्ट्रार तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

खास खबर में::-👉👉बलजीत सिंह बेनाम की दिल को छूने वालीं ग़ज़ल पढ़े::==विस्तार से

Image
:👉ग़ज़ल अपनी ही जान की अमाँ से गुरेज़ शोख़ कलियों को बाग़बाँ से गुरेज़ ख़ूँ की नदियाँ बहा दीं पाने को कर रहा अब उसी मकाँ से गुरेज़ बदज़ुबाँ से तो हँस के मिलते हैं और करते हैं बेज़ुबाँ से गुरेज़ दो क़दम क्या चले अकेले तुम हो गया आज कारवाँ से गुरेज़ कल तलक़ सुनने को तरसते थे यक़बयक़ क्यों है मेरी हाँ से गुरेज़ :👉👉 ग़ज़ल   मोहब्बत के नग़में सुनाना मना है यहाँ कोई महफ़िल सजाना मना है किसी को डुबोना तो फ़ितरत जहां की मगर डूबते को बचाना मना है चलो फ़ैसले पर ज़रा गौर कर लें अगर उम्र तन्हा बिताना मना है जले दीप कितने बुझाओ है मर्ज़ी बुझे दीप लेकिन जलाना मना है नगर पे गिरे बर्क़ इनकी बला से निग़ाहों के पर्दे गिराना मना है गुहर हाथ जब तक न लग जाए तेरे किनारे पे तेरा तो आना मना है जहां बेज़ुबानी की रस्मे बनी हों वहां तीर खा छटपटाना मना है   बलजीत सिंह बेनाम  सम्पर्क सूत्र:👉👉 103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी, नज़दीक इम्प्रैशन इंस्टिट्यूट,हांसी 125033 ज़िला हिसार( हरियाणा) नोट 👉👉👉 अगर आपके पास भी कोई कविता या ग़ज़ल या कोई कहानी है तो हमारे WhatsApp number 9682977770 पर भेजे हम आपकी रचना /लेख को अपने एक लाख तीस हजार पाठकों तक 

ब्रेकिंग::--👉👉125 साल के बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने वाले शिवानंद आज भी 3 बजे सुबह उठ कर करते हैं गंगा स्नान::==पढें विस्तार से शिवानंद जी की दिनचर्या के बारे में

Image
बनारस में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे बुजुर्ग के आधार कार्ड पर लिखी उम्र देख चौंक गए सभी... देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम चल रही है. इसमें बुजुर्गों को खासतौर पर वैक्सीन लगाई जा रही है और उन्हें कोरोना की महामारी से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में बुजुर्ग भी इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और वैक्सीन की सभी डोज समय पर लेकर कोरोना को मात देने में योगदान कर रहे हैं l   वाराणसी में भी ऐसा ही कुछ है. हालांकि यहां स्थित एक वैक्सीन सेंटर में उस समय सभी चौंक गए जब एक 125 साल के बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने खुद पहुंचे. आधार कार्ड से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी शिवानंद नामक ये बुजुर्ग 8 अगस्त 1896 में जन्में हैं और फिलहाल भेलपुर क्षेत्र की कबीर नगर कॉलोनी में रहते हैं.  शिवानंद ने आज खुद वैक्सीन सेंटर पहुंच कर कोविडशिल्ड की पहली डोज ली . दुर्गाकुंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आधार कार्ड के अनुसार वॉक इन रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें वैक्सीन लगाई. शिवानंद हमेशा से ही काशी के लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे हैं. 125 साल की उम्र में भी वे काफी एक्ट

ब्रेकिंग दिल्ली::--👉👉पीएम मोदी का देश की जनता को खास संबोधन::==पढें विस्तार से खबर

Image
आज पूरे विश्व में वैक्सीन के लिए जो मांग है, उसकी तुलना में उत्पादन करने वाले देश और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां बहुत कम हैं,कल्पना करिए कि अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो आज भारत जैसे विशाल देश में क्या होता ? - पीएम मोदी, आप पिछले 50 से 60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन प्राप्त करने में दशकों लग जाते थे,विदेशों में वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था तब भी हमारे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाता था -बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है। ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी,इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है - पीएम मोदी, कोरोना की दूसरी लहर से हम भारतवासियों की लड़ाई जारी है, भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपने परिजनों को, परिचितों को खोया है। ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदना है -सेकेंड वेव के दौरान अप्रैल और मई के महीने में भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई थी,भारत के इतिहास में कभी भी इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्स

खास खबर 👉👉दिल्ली के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया के शिष्य अमीर खुसरो का उर्स पटियाली कासगंज मे सुरु::==देखे विस्तार से

Image
  मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफुद्दीन के पुत्र अमीर खुसरो का जन्म सन् 1253 ईस्वी (६५२ हि.) में एटा उत्तर प्रदेश के पटियाली नामक कस्बे में हुआ था। . .. सात वर्ष की अवस्था में खुसरो के पिता का देहान्त हो गया। किशोरावस्था में उन्होंने कविता लिखना प्रारम्भ किया और २० वर्ष के होते होते वे कवि के रूप में प्रसिद्ध हो गए।आज उनका उर्स है :  लखनऊ : अमीर खुसरो जिनका पूरा नाम अबुल हसन  यमीनुद्दीन अमीर खुसरो था l  खुसरो तेहरवी व चौदहवी सदी के प्रमुख शायर, लेखक, गायक, संगीतकार, सूफी संत हिंदी खड़ी बोली के पहले  कवि के रूप में देश व दुनिया में जाने जाते हैं।   सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की एटा, कासगंज और पटियाली को  पहचान देश वा दुनिया से अमीर खुसरो ने कराई। खुसरो का जन्म 27 दिसंबर 1253  में पटियाली में हुआ था।   हिंदी वा फारसी में एक साथ लिखने वाले भारत के ऐसे पहले कवि के रूप में इनकी पहचान है। बहुत ही कम उमर में वो  दिल्ली के प्रसिद्ध  सूफी संत  हजरत निजामुद्दीन  औलिया के शिष्य बने थें और वो 16 व 17 साल की उम्र

खास खबर::--👉👉केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच अपनों की पीड़ा में हुई शामिल, ट्रामा सेंटर व डीह अस्पताल पहुंच जाना स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल::==पढें विस्तार से

Image
-  कोविड टीकाकरण व संक्रमण से बचाव के उपायों को तेज करने का दिया निर्देश अमेठी : केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने शुक्रवार को अचानक अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची और पिछले कुछ दिनों में दिवंगत हुए परिवारों के बीच पहुंच उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास किया।   उन्होंने जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर व सलोन विधान सभा क्षेत्र के डीह सीएचसी पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत देखी और अधिकारियों से कोविड टीकाकरण तेज करने के साथ ही संक्रमण से बचाव के उपायों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहाकि मेरी अमेठी के लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री व सांसद  स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि  जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र बाजारशुकुल के दक्खिनगांव निवासी अमित श्रीवास्तव, पूरे राग्घूशुक्ल निवासी विद्या देवी, राज कुमारी के घर पहुंच शोक व्यक्त किया।  कमरौली निवासी विजय शुक्ल, पलिया पश्चिम निवासी दिवंगत बूथ अध्यक्ष स्व. फड़नीस अवस्थी के घर पहुंच  उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। वह हलियापुर के पिपरी गांव भी गई। यहां कुछ दिन पहले स

*लखनऊ बड़ी खबर* :--👉👉 योगी सरकार का हो सकता है विस्तार::==पढे विस्तार से खबर

Image
मध्य प्रदेश के कार्यक्रम निरस्त करके राज्यपाल आनंदी बेन पहुंची लखनऊ, यूपी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू, 2022 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं,प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के सभी कार्यक्रम निरस्त करके अचानक लखनऊ पहुंच गई हैं, अचानक आनंदीबेन पटेल का लखनऊ पहुंचना और राजभवन में शुरू हुई तैयारियों के बाद यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल का दूसरा विस्तार 28 या 29 मई के बीच में होगा, मंत्रिमंडल विस्तार का समय और तारीख अभी फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस ए.के. शर्मा को डिप्टी सीएम बनना तय है, वहीं, केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपते हुए ओबीसी चेहरे के साथ भाजपा चुनाव में जा सकती है, *दूसरी बार मंत्रिमंडल का होगा विस्तार -* 19 मार्च 2017 को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था, उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे,कोरोना के चलते तीन मंत्र

👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, रायल फैमिली ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं::==पढें विस्तार से

Image
- उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं।   लखनऊः25 मई 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर  पर देश व प्रदेशवासियों को  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या  पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।समाज में शांति , सद्भाव व सदाचार का वातावरण बनाए रखने में उनके आदर्शों से हम सबको प्रेरणा मिलती है । श्री मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने ज्ञान का प्रकाश पूरी दुनिया में फैलाया। विश्व के कई देशों में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है । महात्मा बुद्ध ने कहा था कि  ईर्ष्या व्यक्ति के मन की शांति को खत्म कर देती है। उन्होने सदाचार व शांति के सन्मार्ग पर चलने का संदेश पूरे समाज को दिया ।उनके जीवन सुकृत्यों  से न केवल हमें सीख लेनी चाहिए, बल्कि हमें उनका जीवन दर्शन आत्मसात भी करना चाहिए।   उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अपील की है की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जो भी आयोजन करें, उसमें आंशिक कोरोना कर्फ्यू  (

खास खबर मे पढ़ें::--👉👉विश्वविद्यालयों में रक्त जांच लैब की स्थापना हो, वैक्सीनेशन की फूल-प्रूफ व्यवस्था हो*राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दिए निर्देश::==👉👉

Image
*परीक्षाओं की समय सारणी वेबसाइट पर प्रदर्शित हो*राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कुलपतियों को दिए निर्देश* लखनऊ/भोपाल, दिनांक: 25 मई 2021 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रक्त जांच लैब की स्थापना के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लैब में नोवल कोरोना की जांच की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्थाओं को भी प्रभावी बनाने और प्रति माह ब्लड टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है। राज्यपाल आज राजभवन मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन चर्चा कर रही थी। बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी ऑनलाइन शामिल हुए। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कराए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए। एक भी वैक्सीन वेस्ट नहीं हों, वैक्सीनेशन कार्य की फूल-प्रूफ व्यवस्था बनाई जाए। वैक्सीनेशन की वाइल को तभी खोला जाए, जब केन्द्र पर दस या दस के गुणित में वैक्सीनेशन के लिए व्यक्ति उपस्थित हो। इस के लिए स्पष्ट कार्य योजना बना कर कार्य किय

:ब्रेकिंग:--👉👉पूर्वांचल में एमएलसीअरविंद कुमार शर्मा की सक्रियता से बच रही हजारों जिंदगियां::==गोपाल राय

Image
कोरोना काल में पूर्वांचल के लिए मसीहा के रूप में उभरे अरविंद शर्मा:गोपाल राय राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भागीदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना के दूसरे लहर में अरविंद कुमार शर्मा वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लिए मसीहा साबित हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शर्मा जैसे काबिल और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को कोविड से निपटने जैसे कार्य सौंपे जाने का प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा अच्छे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हैं और अरविंद शर्मा जैसे ईमानदार और साहसी लोग उन जिम्मेवारियों को पूरा करके जनता को राहत देते हैं। गोपाल राय ने कहा कि जिस तरीके से युद्ध स्तर पर शर्मा ने कोविड के खिलाफ वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में काम किया है वह वाकई अद्भुत और प्रशंसनीय है।जगह जगह वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन, मेडिसिन किट , कोविड सेंटर, वेंटिलेटर,एम्बुलेंस आदि की इतने कम समय में व्यवस्था करना और उसे पूरे ढंग से संचालित करना वाकई कठिन कार्य था मगर अरविंद शर्मा ने सफलतापूर

::--👉👉आज के दिन ही देश ने खोया अपने नायाब प्रधानमंत्री को::==पढ़े विस्तार से

Image
नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया लखनऊ :  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री ओर भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया ! इस पुण्य तिथि को आज सेवा और सद्भावना के तौर पर मनाया जा रहा है।  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, सीटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 की रात में तमिल नायडू के चुनावी सभा के दौरान एक महिला आत्म धाती हमला वर ने हत्या कर दी थी।  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा ने आगे कहा की उनकी मौत से जो खिला पैदा हो गया है उसकी भरपाई न मुमकिन है। प्रधान मंत्री के रूप में राजीव गांधी जी ने देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।   इसमें कोई संदेह नहीं की अपनी दूर देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए जरूरी कदम उठाएं ।    राजीव गांधी पर डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किया गया था, वो डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर इंजिनियर हया फ

::--👉👉कोविड-19 महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति, सभी जनपदों में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर्स व आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर क्रियाशील अवस्था में रहने चाहिए::===योगी आदित्यनाथ

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* - सतत प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीव्रता, मंद हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 91.4 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए  हैं। यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम है। पिछले 24 घंटों में 19,669 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,23,579 है, जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.87 लाख कम है। इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 69 फीसदी की कमी आई है। - प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में ओवरऑल कोविड पॉजिटिविटी रेट 3.6 फीसदी है। जबकि बीते 24 घंटों में यह दर 2.45 फीसदी रही है। प्रदेश की विशाल जनसंख्या और महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश की यह स्थिति संतोषप्रद है। - एग्रेसिव टे

:माँ को समर्पित:--👉👉*सन्तानों को आत्म निर्भर बनाने में सिर्फ मां की ही तपस्या फलीभूत होती है *::==डॉ. जितेंद्र सिंह आर्य

Image
माँ को समर्पित डॉ0 जितेन्द्र सिंह आर्य (शिक्षाविद) वर्मा नगर,आगरा रोड एटा(उ0प्र0) आत्मकथा  👉👉 मेरा 45 वर्षों का अनुभव है कि जिनके पिता कितने भी ईश्वरीय साधक या तपस्वी रहे हों,उनकी तपस्या से सिर्फ़ उनको ही व्यक्तिगत लाभ हुआ है या आनन्द की प्राप्ति हुई है किन्तु इसके विपरीत यदि माँ में यदि ईश्वरीय साधना एवं तपस्या का गुण है तो इसका लाभ उसकी सन्तानों के सुखी जीवन को देखकर आप निष्कर्ष तक पहुंच सकते हो।सर्वप्रथम मैं अपनी ननिहाल हिम्मतपुर काकामई (बादामपुर) एटा से अपने अनुभव प्रारम्भ कर रहा हूँ। वहाँ मेरी नानी जवानी में विधवा हो गईं, उसके बाद थोड़ी सी अचल संपत्ति से मेहनत करके नित्य ईश्वरीय साधना करते हुए 6 बच्चों की परिवरिश की।उनके दोनों बेटे सरकारी नौकरी में पहुँचकर पुलिस अधिकारी बनकर सेवानिवृत्त हुए। तपस्विनी मां में छल-कपट नहीं होता है जबकि बाप के तपस्वी होने पर भी छल-कपट विद्यमान रहते हैं।इसलिए उस तपस्या का फल उसे सिर्फ व्यक्तिगत भोग व सुख के लिए मिल पाता है किन्तु पूरा परिवार  दुःखी का दुःखी रहता है।उसके बाद मेरी बड़ी बहन मुन्नी( सत्यप्रभा) नगला महारी(हाथरस) में उनकी पूज्य स्व0 सासुजी तप