Posts

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश के पत्रकार बन्धुओं के लिए खुशखबरी 8-9 अप्रेल को सरकार लगाएगी निशुल्क कोरोना की वैक्सीन::==पढें कब किन लोगो को लगेगी कोविड वैक्सीन

Image
लखनऊ 3 अप्रेल 2021  अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इसी क्रम में आप लोगों से अपील करते हैं कि 08 व 09 अप्रैल, 2021 को मीडिया बन्धु, विभिन्न प्रतिष्ठानों दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक, इन्श्योरेंस कर्मी, 12,13,14 अप्रैल को स्कूल, काॅलेज में अध्यापक, 15,16 अप्रैल को बस ड्राइवर, आॅटो रिक्शा ड्राइवर, रेहड़ी व पटरी के दुकानदार, 17 व 19 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को, 20,21 अप्रैल को अधिवक्ता बन्धु व ज्यूडिशियल कर्मचारियों को, 22 व 23 अप्रैल को प्राइवेट कार्यालयों के अधिकारी व निजी कर्मचारियों से अपील है कि 45 वर्ष से ऊपर जितने भी लोग हैं वे इन तिथियों को अपना कोविड  वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य कराएं।  इसके निर्देश जनपदों के अधिकारियों को भी जारी किये जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोते/सेनेटाइज करते रहें, तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।   टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई हैं, अस्

:ब्रेकिंग:--👉👉*अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ0 नवनीत सहगल जी व उनकी पत्नी वंदना सहगल जी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई*::==पढें खबर

Image
*सहगल जी ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है*कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें-डॉ0 नवनीत सहगल* लखनऊः 03 अपै्ल 2021,    अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल व उनकी पत्नी वन्दना सहगल ने आज डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करें, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचे, मास्क पहनकर रखे व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।   उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग (45 साल से अधिक) अपना-अपना वैक्सीनेशन करायें। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।   उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सभी लोग सावधानी बरते।   

ब्रेकिंग::--👉👉उत्तर प्रदेश में 2 अप्रेल 2021 सायं 8.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 3,02,510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया:::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 02 अप्रैल, 2021    उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं /फ्रंट लाइन वर्करों/45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग  के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। आज  4 हजार से अधिक टीकाकरण सत्रों पर कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया।   सायं 8.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 3,02,510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इस संख्या में आगे भी वृद्धि की संभावना हैं।   कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत स्वच्छता, सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के अतिरिक्त कोविड टीकाकरण समस्त को कोरोना बीमारी से बचने के लिये एक महत्वपूर्ण अस्त्र है।    इसीलिए स्वास्थय विभाग ने सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छःदिन कोविड टीकाकरण की  व्यवस्था प्रदेश के सभी राजकीय शहरी तथा ग्रामीण अस्पतालों तक की है। 45 वर्ष सेअधिक आयु के सभी नागरिक, चिकित्सालयों में निशुल्क टीकाकरण करा सकते हैं।  अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी टिकाकरण लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं।  टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

:ब्रेकिंग:--👉👉सेतु एवं सड़क निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा::==केशव प्रसाद मौर्य

Image
सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु अभियंताओं की स्पेशल टीम बनेगी, वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम किए जाने हेतु गंगा एवं वरुणा नदी पर जरूरत के अनुसार सेतु बनाए जाने की कार्य योजना बनायी जाएl बाबतपुर-वाराणसी मार्ग की तरह कैंट-लहरतारा- चांदपुर मार्ग का होगा विकास, 434 करोड़ की बनी योजना::---केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ: दिनांक 02 अप्रैल, 2021       उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु एवं सड़क निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।   वाराणसी शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम किए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने वाराणसी में गंगा एवं वरुणा नदी पर जरूरत के अनुसार सेतुओं के निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिये। कोनिया पुल के पास पहुंच मार्ग बनाए जाने में आ रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से अधिग्रहण किए जाने वाले जमीन पर कब्जा प्राप्त कर पहुंच मार्ग का निर्माण शीघ्र कराए जाने क

:ब्रेकिंग:--👉👉यूपी से अब सीधे मिलेगी कुल्‍लू, मनाली व मंडी जाने के लिए बसें हिमाचल के लिए प्रतिदिन चलाई जाएंगी 48 बसें:::==पढें विस्तार से खबर

Image
  दोनों राज्‍यों के बीच हुआ 20 साल के लिए समझौता, हर बड़े शहर से मिलेगी हिमाचल की हसीन वादियों की सैर के लिए यूपीएसआरटीसी की बस लखनऊ 1 अप्रैल2021 हिमाचल की हसीन वादियों की सैर करने वाले यूपी के पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। यूपी के पर्यटक अब तकरीबन हर शहर से परिवहन विभाग की बस से सीधे हिमाचल जा सकेंगे। इसे लेकर उत्‍तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच 20 सालों के लिए पारस्‍परिक परिवहन समझौता हुआ है। अभी तक दोनों प्रदेशों के बीच जो समझौता था, उसमें बहुत कम संख्‍या में बसों का संचालन होता था, जो अब बढ़ा दिए गए हैं। अब यूपी परिवहन विभाग की 48 बसें प्रतिदिन हिमाचल के 19 मार्गों पर संचालित की जाएंगी। गर्मियों में हिमाचल की हसीन वादियों की सैर अब सस्‍ती और आसान होगी। यूपी के पर्यटकों को चंडीगडढ़ व दिल्‍ली से हिमाचल की बसों को पकड़ना नहीं पड़ेगा। यूपी से हिमाचल के 19 मार्गों पर प्रतिदिन 67 बसों का संचालन किया जाएगा। जो हिमाचल राज्‍य में 3594 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन तय करेंगी। वहीं, हिमाचल से यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन 70 बसों का संचालन किया जाएगा। जो यूपी के अंदर 32

:ब्रेकिंग:--👉👉रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी :::==पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ 30 मार्च 2021  शहर के प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में पूरे देश में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाकर एक बार फिर से अपने शहर लखनऊ का नाम रौशन किया ।  परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आंफ इंडिया लिमिटेड, मुम्बई द्वारा "विधुत उत्पादन के लिए परमाणु ऊर्जा एक स्वच्छ,हरित और सुरक्षित विकल्प है" विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में देशभर आई सैकड़ों प्रविष्टियों में से रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका परमार ने द्वितीय एवं कौस्तुभ त्रिपाठी और सोम्या यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया, साथ ही इसी विधालय के अन्य बच्चों ने सराहना पुरस्कार भी जीता है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रुप में भारत सरकार के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंदर कार्यरत विज्ञान प्रसार नाम की संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री निमिष कपूर एवं लखनऊ के प्रसिद्ध युवा व्यंग्यकार श्री पंकज प्रसून ने विजेताओं का चुनाव किया।  इस प्रतियोगिता का आय

::--👉👉मुख्यमंत्री ने गोरखपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के विस्तार कार्य का शिलान्यास तथा गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर खण्ड में नई फ्लाइट का शुभारम्भ किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
  टर्मिनल भवन का निर्माण पूर्ण होते ही 200 और यात्रियों के ठहराव की अतिरिक्त क्षमता बढ़ जाएगीआज गोरखपुर-लखनऊ उड़ान सेवा के साथ ही प्रयागराज से भोपाल व भुवनेश्वर, आगरा से भोपाल व बेंगलुरु सहित 05 शहरों में उड़ान सेवा शुरू की गयी: मुख्यमंत्री 29 मार्च, 2021 को आगरा से मुम्बई और अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवा प्रारम्भ होगी,  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से पूर्वांचल वासियो की सुविधा के लिये  टर्मिनल भवन विस्तार कार्य का शिलान्यास तथा हवाई सेवा का शुभारम्भ हुआ,  अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्मित किया जा रहा, एशिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में तैयार हो रहा है कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से शीघ्र ही वायु सेवाएं प्रारम्भ हांेगीप्रदेश के 17 मण्डल/जनपद मुख्यालय जैसे झांसी, अलीगढ़, आजमगढ़, मेरठ, सोनभद्र, ललितपुर आदि में एयरपोर्ट बन रहे, हवाई सेवा केवल समय की बचत ही नहीं करता है, बल्कि विकास को तीव्र गति प्रदान करता हैभारत सरकार के सहयोग से प्रदेश विकास के पथपर निरन्तर अग्रसरकानपुर एवं आगरा में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहाउ0प्र0 पहला राज्य है जिसने सिव