Posts

👉👉उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, रायल फैमिली ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं::==पढें विस्तार से

Image
- उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं।   लखनऊः25 मई 2021 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर  पर देश व प्रदेशवासियों को  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या  पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।समाज में शांति , सद्भाव व सदाचार का वातावरण बनाए रखने में उनके आदर्शों से हम सबको प्रेरणा मिलती है । श्री मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने ज्ञान का प्रकाश पूरी दुनिया में फैलाया। विश्व के कई देशों में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है । महात्मा बुद्ध ने कहा था कि  ईर्ष्या व्यक्ति के मन की शांति को खत्म कर देती है। उन्होने सदाचार व शांति के सन्मार्ग पर चलने का संदेश पूरे समाज को दिया ।उनके जीवन सुकृत्यों  से न केवल हमें सीख लेनी चाहिए, बल्कि हमें उनका जीवन दर्शन आत्मसात भी करना चाहिए।   उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अपील की है की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जो भी आयोजन करें, उसमें आंशिक कोरोना कर्फ्यू  (

खास खबर मे पढ़ें::--👉👉विश्वविद्यालयों में रक्त जांच लैब की स्थापना हो, वैक्सीनेशन की फूल-प्रूफ व्यवस्था हो*राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दिए निर्देश::==👉👉

Image
*परीक्षाओं की समय सारणी वेबसाइट पर प्रदर्शित हो*राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कुलपतियों को दिए निर्देश* लखनऊ/भोपाल, दिनांक: 25 मई 2021 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रक्त जांच लैब की स्थापना के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लैब में नोवल कोरोना की जांच की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्थाओं को भी प्रभावी बनाने और प्रति माह ब्लड टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है। राज्यपाल आज राजभवन मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन चर्चा कर रही थी। बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी ऑनलाइन शामिल हुए। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कराए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन कार्य को प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए। एक भी वैक्सीन वेस्ट नहीं हों, वैक्सीनेशन कार्य की फूल-प्रूफ व्यवस्था बनाई जाए। वैक्सीनेशन की वाइल को तभी खोला जाए, जब केन्द्र पर दस या दस के गुणित में वैक्सीनेशन के लिए व्यक्ति उपस्थित हो। इस के लिए स्पष्ट कार्य योजना बना कर कार्य किय

:ब्रेकिंग:--👉👉पूर्वांचल में एमएलसीअरविंद कुमार शर्मा की सक्रियता से बच रही हजारों जिंदगियां::==गोपाल राय

Image
कोरोना काल में पूर्वांचल के लिए मसीहा के रूप में उभरे अरविंद शर्मा:गोपाल राय राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भागीदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना के दूसरे लहर में अरविंद कुमार शर्मा वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के लिए मसीहा साबित हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शर्मा जैसे काबिल और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को कोविड से निपटने जैसे कार्य सौंपे जाने का प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा अच्छे लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हैं और अरविंद शर्मा जैसे ईमानदार और साहसी लोग उन जिम्मेवारियों को पूरा करके जनता को राहत देते हैं। गोपाल राय ने कहा कि जिस तरीके से युद्ध स्तर पर शर्मा ने कोविड के खिलाफ वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में काम किया है वह वाकई अद्भुत और प्रशंसनीय है।जगह जगह वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन, मेडिसिन किट , कोविड सेंटर, वेंटिलेटर,एम्बुलेंस आदि की इतने कम समय में व्यवस्था करना और उसे पूरे ढंग से संचालित करना वाकई कठिन कार्य था मगर अरविंद शर्मा ने सफलतापूर

:खास खबर मे पढ़ें:--👉👉कोविड-19 शहर में कम हो रही और गांव में यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है इस लिए गांव की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत::==एडवोकेट रजा

Image
लखनऊ :-24 मई 2021   कोविड-19 शहर में कम हो रही और गांव में यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है इस लिए गांव की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरतइस वक्त गांव में करोना की घर घर जांच बेहद जरूरी है ।   सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चला कर एवम घर-घर जा कर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी जाए तथा कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए नियमो का सख्ती से पालन कराया जाय जिससे लोगों में इस महामारी को फैलने रोका जा सके ।   चिकित्सकों और डॉक्टरों की टीम  घर घर जाकर  करोना की जांच करे और विशेष रूप से आर्टी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट आदि करे ताकि  लोगों का  सही  जांच इलाज ओर  दवा मिल सके। लोगों  को चाहिए की वो इस बीमारी से पूरी तरह  सतर्क  रहें।  मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और हाथों को बराबर धोते रहें हेल्दी खाना खाए भरपूर नीद ले व आराम करे ।  इस बीमारी से बचना है तो हर हाल में हमें  सतर्क और सावधान रहना होगा। सरकार द्वारा बताई गई बातों, नियमों का पालन करना होगा, इसी में सभी की भलाई है l

:ब्रेकिंग :--👉👉विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर कछुओं बचाने के लिए अरुणिमा के अभिनव प्रयोग::==पढें आनन्द प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

Image
  अब दुर्लभ कछुओं को आसानी से पहचाना व बचाया जा सकता है कछुओं की सुरक्षा के लिए वेवसाइट और ऐप हुई लाँच बहराइच 23 मई 2021  रविवार को विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर कछुओं की प्रजाति को आसानी से पहचानने और उनको सही स्थान तक पहुचाने के उद्देश्य से एक वेव साइट और एक ऐप का लॉन्च किया गया। सरयू नदी के किनारे तीन साल से शोध कर रही अरुणिमा ने बताया कि बहराइच में सरयू का किनारा कछुओं के सर्वाइवल के लिए बहुत उपयुक्त स्थान है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कछुओं की 15 प्रजातियों में से सरयू के किनारे 11 प्रजातियों का पाया जाना बहुत ही सौभाग्य की बात है। इतनी अधिक प्रजातियों के मिलने से यह प्रतीत होता कि यह इलाका कछुओं की उतपत्ति के लिए काफी अनुकूल है। इसीलिए 2008 से इनके संरक्षण के लिए यहाँ एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। मैं भी इस प्रोजेक्ट से 2018 से जुड़ी हुई हूँ इस प्रोजेक्ट के तहत हम लोग स्कूली बच्चों, मछुआरों और नदी के किनारे रहने वाले लोंगो को कछुओं के बारे में जागरूक करते है और नई वेवसाइट और ऐप की मदद से अब और आसानी से दुलर्भ प्रजातियों को पहचाना जा सकता और बचाया जा सकता है। कुछ दशकों से स्वच्छ जल

ब्रेकिंग::--👉👉 यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आयोजित करने का निर्देश::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित  हो सकती है 👉 25 से 26 मई के बीच कराना होगा ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण, ग्राम पंचायतों के संगटित और निर्वाचित सदस्यों की बैठक को लेकर आदेश जारी  ग्राम पंचायत में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों को संगटित कराने का आदेश  संगठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आयोजित करने का निर्दे श

::--👉👉आज के दिन ही देश ने खोया अपने नायाब प्रधानमंत्री को::==पढ़े विस्तार से

Image
नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया लखनऊ :  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा, एडवोकेट ने पूर्व प्रधान मंत्री ओर भारत रत्न अवॉर्डी राजीव गांधी जी को आज उनकी 30 वीं पुण्य तिथि पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया ! इस पुण्य तिथि को आज सेवा और सद्भावना के तौर पर मनाया जा रहा है।  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, सीटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 की रात में तमिल नायडू के चुनावी सभा के दौरान एक महिला आत्म धाती हमला वर ने हत्या कर दी थी।  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा ने आगे कहा की उनकी मौत से जो खिला पैदा हो गया है उसकी भरपाई न मुमकिन है। प्रधान मंत्री के रूप में राजीव गांधी जी ने देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।   इसमें कोई संदेह नहीं की अपनी दूर देशी से देश के सशक्तिकरण के लिए जरूरी कदम उठाएं ।    राजीव गांधी पर डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किया गया था, वो डाक टिकट और फर्स्ट डे कवर इंजिनियर हया फ