Posts

ब्रेकिंग कोविड-19 मरीज़ों के लिए राहत भरी खबर :--👉👉*मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट देने वाला मेदांता लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल बना।*::==एक बार जरूर पढ़ें

Image
    कोविड-19 की मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट लखनऊ के निवासी (नाम गुप्त) को आज सुबह दिया गया। डॉ रुचिता शर्मा ने लखनऊ निवासी मरीज को पहला कोविड ड्रग कॉकटेल ट्रीटमेंट दिया। मोनोक्लोनल एंटोबोडी ट्रीटमेंट लेने के बाद मरीज स्वस्थ है।  Regeneron नामक दवाई कोविड-19 मरीजों के लिए इक तरह की राम बाण दवाई साबित हुई है ,जिसके लगने के बाद मरीज़ के सिम्पटम और वायरल लोड में अच्छी कमी देकने को मिली है। Roche कंपनी की ये दवाई castrivimab और Imdevimab का कॉम्बिनेशन है।  यह दवाई कंवलसेन्ट प्लाज्मा थेरेपी से डिफरेंट है ,शोध से पता चला है की इस दवाई के प्रयोग से ८० % लोगों को हॉस्पिटल में कम दिन रहना पड़ा और deathrate भी कम हुआ इसके आलावा सिम्पटम्स में कमी देकने को मिली है ऐसा डॉ राकेश कपूर -मेडिकल डायरेक्टर मेदांता लखनऊ ने बताया।  मेदांता लखनऊ में मोनोक्लोनल एंटीबाडी का पैकेज उपलब्ध है ,अधिक जानकारी के लिए मेदांता लखनऊ के मेडिसिन डिपार्टमेंट से संपर्क करा जा सकता है।  *मेदांता लखनऊ में अब सभी OPD और सर्जरी विभाग सुचारु रूप से कोविद प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए शुरू हो गए है।* *मेडिकल डायरेक्टर* मेदांता

ब्रेकिंग👉👉कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का निधन::==देखे विस्तार से

Image
      एटा 👉👉: यूपी के कासगंज की अमापुर विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह लोधी का हृदय गति रुकने से निधन। एटा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधायक देवेंद्र प्रताप लोधी को अपने घर अमापुर में ही  कुर्सी पर बैठे बैठे हार्ट अटैक हुआ। सीएमओ ने बताया कि मृत विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का मौत के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है। --- कासगंज के अमापुर विधायक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के अचानक हृदयगति रूकने से हुए निधन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।   मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करपुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है   उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी जनपद कासगंज के अमांपुर  भाजपा विधायक श्री देवेंद्र सिंह जी के हृदय गति रुकने से निधन संदेश का जानकर दु:खी हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  है कि समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले श्री सिंह

:ब्रेकिंग मध्य प्रदेश :--👉👉राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर मोर्चा ने जताया आभार::==पढें विस्तार से खबर

Image
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर मोर्चा ने जताया आभार। आयोग में दो महिला सदस्यों के  नियुक्ति का भी हो प्रावधान : कुशवाहा । भोपाल, पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा लगातार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में एक अध्यक्ष,तीन उपाध्यक्ष एवं पांच सदस्यों के मनोनयन का विधान प्रावधानित कराने तथा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग की जाती रही है।   शासन ने मोर्चे के मांग पर विचार करते हुए आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करते हुए आयोग में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों के मनोनयन का आदेश जारी कर अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को राहत दी है पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव राम विश्वास कुशवाहा ने प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री माननीय श्री राम खेलावन पटेल जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।   श्री कुशवाहा ने शासन से अपील की है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मे नए प्रावधानों के अनुसार  आयोग गठित  किया जाए तथा आयोग में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए कम से कम 2 महिला सदस्यों को आयोग

:बड़ी खबर:--👉👉श्रीलंका एक अलग मुसीबत में फंस गया हो सकती है एसिड की बारिश भारत से मदद मागी 👉👉देखे पोस्ट

Image
दिल्ली ब्रेकिंग, 👉👉 श्रीलंका: कोरोना वायरस की महामारी के बीच श्रीलंका एक अलग मुसीबत में फंस गया है. श्रीलंका के समुद्री तट पर एक पोत में आग लगने से एसिड की बारिश का खतरा पैदा हो गया है. पिछले हफ्ते कोलंबो तट पर सिंगापुर के झंडे वाले एक जहाज में आग लग गई थी. इसे लेकर श्रीलंका की शीर्ष पर्यावरण संस्था ने आगाह किया कि इससे निकलने वाले नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस के चलते एसिड की बारिश हो सकती है. भारत इससे संकट से निकलने में श्रीलंका की मदद कर रहा है.श्रीलंका की शीर्ष पर्यावरण संस्था ने कहा कि पिछले हफ्ते कोलंबो तट पर जिस पोत में आग लगी थी, उससे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण एसिड की बारिश हो सकती है. पर्यावरण संस्था ने लोगों को खराब मौसम के मामले में सर्तक रहने को कहा है.  बताया जा रहा है कि पोत पर 325 मिट्रिक ईंधन लदा हुआ था. एक्स-प्रेस पर्ल 1,486 कंटेनरों से लदे हुए थे जिसमें लगभग 25 टन खतरनाक नाइट्रिक एसिड था.मालवाहक जहाज एमवी 'एक्स-प्रेस पर्ल' गुजरात के हजीरा से कोलंबो बंदरगाह पर रसायन और कॉस्मेटिक्स के लिए आवश्यक कच्चा सामान लेकर आ रहा था. यह आग 20 मई को तब लगी जब जह

खास खबर::--👉👉केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच अपनों की पीड़ा में हुई शामिल, ट्रामा सेंटर व डीह अस्पताल पहुंच जाना स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल::==पढें विस्तार से

Image
-  कोविड टीकाकरण व संक्रमण से बचाव के उपायों को तेज करने का दिया निर्देश अमेठी : केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने शुक्रवार को अचानक अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची और पिछले कुछ दिनों में दिवंगत हुए परिवारों के बीच पहुंच उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास किया।   उन्होंने जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर व सलोन विधान सभा क्षेत्र के डीह सीएचसी पहुंच कर स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत देखी और अधिकारियों से कोविड टीकाकरण तेज करने के साथ ही संक्रमण से बचाव के उपायों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहाकि मेरी अमेठी के लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री व सांसद  स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि  जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र बाजारशुकुल के दक्खिनगांव निवासी अमित श्रीवास्तव, पूरे राग्घूशुक्ल निवासी विद्या देवी, राज कुमारी के घर पहुंच शोक व्यक्त किया।  कमरौली निवासी विजय शुक्ल, पलिया पश्चिम निवासी दिवंगत बूथ अध्यक्ष स्व. फड़नीस अवस्थी के घर पहुंच  उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। वह हलियापुर के पिपरी गांव भी गई। यहां कुछ दिन पहले स

*लखनऊ बड़ी खबर* :--👉👉 योगी सरकार का हो सकता है विस्तार::==पढे विस्तार से खबर

Image
मध्य प्रदेश के कार्यक्रम निरस्त करके राज्यपाल आनंदी बेन पहुंची लखनऊ, यूपी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू, 2022 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं,प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के सभी कार्यक्रम निरस्त करके अचानक लखनऊ पहुंच गई हैं, अचानक आनंदीबेन पटेल का लखनऊ पहुंचना और राजभवन में शुरू हुई तैयारियों के बाद यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल का दूसरा विस्तार 28 या 29 मई के बीच में होगा, मंत्रिमंडल विस्तार का समय और तारीख अभी फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस ए.के. शर्मा को डिप्टी सीएम बनना तय है, वहीं, केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपते हुए ओबीसी चेहरे के साथ भाजपा चुनाव में जा सकती है, *दूसरी बार मंत्रिमंडल का होगा विस्तार -* 19 मार्च 2017 को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था, उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे,कोरोना के चलते तीन मंत्र

ब्रेकिंग::--👉👉कोविड टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, लगातार प्रयासों से ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन की स्थिति बन गई है::==योगी आदित्यनाथ

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए दिशा-निर्देश*::==👉👉पढें विस्तार से  ▪️टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के मंत्र के अनुरूप कोरोना के खिलाफ हमारी रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। एक ओर जहां प्रदेश में कोविड टेस्टिंग में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं दैनिक केस में निरंतर कमी आती जा रही है और रिकवरी दर बेहतर होता जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 62,271 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। एक्टिव केस में यह कमी अच्छे संकेत देती है। 30 अप्रैल की पीक की स्थिति के सापेक्ष 26 दिन के भीतर मरीजों की संख्या मात्र 20 फीसदी रह गई है। प्रदेश के रिकवरी दर में हर दिन बेहतरी हो रही है। अब यह 95.1% तक पहुंच गया है। विगत 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,371 केस सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 10,540 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।  ▪️कोविड टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में 03 लाख 58 हजार 273 टेस्ट किए गए हैं। इसमें 01 लाख 48 हजार सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए जिलों से भेजे गए हैं। एक दिन में इतने टेस्ट, करने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्