Posts

ब्रेकिंग::--👉👉यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय जी को नया केंद्रीय चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर दी बधाई::==पढें विस्तार से खबर

Image
यूपी के पूर्व  मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय जी को नया केंद्रीय चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर नवाबजादा  सैय्यद  मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें   दिली मुबारकबाद दी। लखनऊ :9 जून 2021 यूपी के पूर्व  मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय जी को नया  केंद्रीय चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर नवाबजादा  सैय्यद  मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें दिली मुबारकबाद दी।सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की  अनूप चंद्र पांडेय जी यूपी कैडर के 1984 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर है।  यह फरवरी 2019 में रिटायर्ड होने वाले थें मगर योगी जी की हुकूमत ने उनके अच्छे कामों और ईमानदारी की वजह का 6 महीना का एक्सटेंशन  दे दिया था।  पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा जी के रिटायरमेंट के बाद तीन रुकनी कमीशन में एक पोस्ट खाली हो गई थी जिसे सरकार ने मंगलवार को भर दिया।  नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा ने अनूप जी पूर्व मुख्य सचिव,यूपी के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

खास खबर::--👉👉पार्षद/सदस्य एल डी ए बोर्ड लखनऊ राम कृष्ण यादव ने सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगवाए::==पढें विस्तार से

Image
*मै अपने सभी सम्मानित       क्षेत्रवासियों  से व्यक्तिगत निवेदन व अनुरोध कर रहा हूँ कि आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाने का कष्ट करें* *कोरोना को हराने का इससे अच्छा विकल्प व इलाज कोई और नहीं है*। *सभी धर्म गुरू व राजनैतिक दलों के नेता भी वैक्सीन लगवाने के लिए सभी लोगों से अपील कर रहें है।सभी सामाजिक संगठन ,स्वयं सेवी संस्थाएँ भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं*। *अपने लखनऊ में ही दस लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हरानें में अपनी ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई है।निरन्तर ज़िम्मेदार नागरिक वैक्सीन लगवा रहें हैं।वैक्सीन को लेकर अपने मन में कोई भी भ्रान्ति ना पालें*। *आप सभी के आशीर्वाद से व मेरे अथक प्रयासों से अपने वार्ड में ही पैंतालीस साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का निःशुल्क शिविर चल रहा है* *आप में जिनकी आयु पैंतालीस साल के ऊपर है और टीकाकरण अभी तक नहीं हो पाया है कृपया इस शिविर का लाभ लेकर अपना टीकाकरण अवश्य कराने की कृपा करें*। *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वारी निकट शंकर गोमती नगर लखनऊ चौराहा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक*    आपका जनसेवक   *राम कृ

खास खबर में 👉👉*UP में थमे कोरोना के कदम*सरकार ने 9 जून से पूरे उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू समाप्त किया::==पढें विस्तार से आदेश

Image
*योगी माडल : टेस्ट बढे, केस फिर भी कम**अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर*सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक रहेगा नाईट कर्फ्यू सभी जिलों में 600 से कम हुए सक्रिय केस 24 घंटे में सिर्फ 797 केस आए, अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14000, आज टेस्ट 2.85 लाख पाजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी रिकवरी रेट 97.9 फीसदी 25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी में जितने एक्टिव केस बचे हैं उतना कई राज्यों में नए केस आ रहे हैं  * कोविड नियंत्रण के संबंध में टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश* ● लगातार प्रयासों से प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। आज प्रदेश में कोई भी ऐसा जनपद नहीं है, जहां 600 से अधिक एक्टिव कोविड केस हों। ऐसे में सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जा रही है। पूरे प्रदेश में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक बाजार खुलेंगे। आवागमन अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी। रात्रिकालीन बंदी और साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था सभी जगह एक समान रूप से लागू होगी। ● उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तीव्रता अब मंद हो चली है।पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2% रह गई

ब्रेकिंग दिल्ली::--👉👉पीएम मोदी का देश की जनता को खास संबोधन::==पढें विस्तार से खबर

Image
आज पूरे विश्व में वैक्सीन के लिए जो मांग है, उसकी तुलना में उत्पादन करने वाले देश और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां बहुत कम हैं,कल्पना करिए कि अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो आज भारत जैसे विशाल देश में क्या होता ? - पीएम मोदी, आप पिछले 50 से 60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन प्राप्त करने में दशकों लग जाते थे,विदेशों में वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था तब भी हमारे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाता था -बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है। ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी,इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है - पीएम मोदी, कोरोना की दूसरी लहर से हम भारतवासियों की लड़ाई जारी है, भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपने परिजनों को, परिचितों को खोया है। ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदना है -सेकेंड वेव के दौरान अप्रैल और मई के महीने में भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई थी,भारत के इतिहास में कभी भी इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्स

ब्रेकिंग::--👉👉मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर जनपद को छोड़ कर पूरे उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू हटा::==पढें विस्तार से

Image
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश* ● कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। हमारे 36  जिलों में सिंगल डिजिट में केस आये हैं। कुल एक्टिव केस घटकर 17,900 रह गए हैं।  10,141 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।  ● बीते 24 घंटे में एक ओर जहां 03 लाख 10 हजार सैम्पल टेस्ट हुए वहीं मात्र 1,165 नए पॉजिटिव केस आये। बीते 24 घण्टे में पॉजिटिविटी दर 0.4 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 96.7% हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 13 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं।  ● संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर करने की जरूरत है। हर एक पॉजिटिव केस की पुष्टि पर उसके संपर्क में आये न्यूनतम 15 लोगों तक ट्रेसिंग-ट्रेस्टिंग कराई जाए। ● कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 एक्टिव केस का मानक तय किया गया ह

खास खबर मे आज पर्यावरण विशेष::--👉👉यदि जीवन बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित रखे::=एडवोकेट राजा

Image
अगर हमारे बीच हरियाली नहीं होगी और चिड़ियों की आवाजें खत्म हो जायेगी तो दुनिया कैसी लगेगी। नौजवानों से पर्यावरण का संरक्षण और बचाने की अपील नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने की  लखनऊ :5 जून 2021 विश्व  पर्यावरण दिवस    नौजवानों से पर्यावरण का संरक्षण और बचाने की अपील नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकैट ने की । उन्होंने आगे कहा की पहले तो इंसान ने अपने ही हाथों पर्यावरण को दूषित किया और अब परेशानी झेल रहा है।   हवा, पानी और मिट्टी सब प्रदूषित हो चुकी है। जिस वजह कर नई नई बीमारियां हो रही है। इन खयालात का इजहार सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने किया।  उन्होंने आगे कहा की तरक्की के इस दौर में पर्यावरण की एहमियत को हमलोग भूल गए हैं इसलिए पेड़ पौधे गायब हो रहे हैं और इसकी जगह पत्थर और ईट की बड़ी बड़ी इमारतें तामीर हो गई है। यह सच है की आज के दौर में मुल्क का नौजवान तबका और नई नस्ल अगर चाहे तो पर्यावरण को बचाने में बहुत एहम रोल अदा कर सकता है।  जमीन को फिर से हरा भरा बना सकता है। अगर आज के नौजवान बच्चे पेड़ पौधे लगान

खास खबर::--👉👉उत्तर प्रदेश सचिवालय अपर निजी सचिव संघ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से वर्ष 2013 मे अपर निजी सचिवों के पद हेतु निकाले गए विज्ञापन की भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग की::==पढें विस्तार से

Image
सचिवालय में अपर निजी सचिवों की बहुत कमी है और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मूक बना हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव के 176 पदों के लिए 2013 में विज्ञापन जारी हुआ था पर आज तक अंतिम चरण की परीक्षा नहीं हो पाई। वर्ष 2020 में लगभग 250 पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग भेजा गया था परन्तु आज तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जा सका। उत्तर प्रदेश सचिवालय अपर निजी सचिव संघ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से वर्ष 2013 मे अपर निजी सचिवों के पद हेतु निकाले गए विज्ञापन की भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग की है l