खास खबर::--👉👉👉महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन:::==पढे विस्तर से

महिला काव्य मंच(रजि.)उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से डा०रीना श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में आयोजित हुआ दिनांक 25 जुलाई 2021 डा०रीना श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया तथा सह-संचालक के रूप में डा०अर्चना सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं डा०राजेश कुमारी (अध्यक्ष म.का.म उ०प्र० इकाई मध्य )।गोष्ठी का आगाज हुआ सरस्वती वंदना के साथ जिसे स्वरबद्ध किया स्वयं डॉ रीना श्रीवास्तव ने। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमारी ने कवयित्रियों को प्रोत्साहित किया और सावन मास की शुभकामनाएं दीं। डॉ राजेश कुमारी ने अपनी रचना 'ये पेड़ बहुत दे जाते हैं' के माध्यम से बहुत ही गंभीर संदेश दिया तथा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों का नमन किया। काव्य संध्या को आगे बढाते हुए डा०ज्योत्स्ना सिंह ने'विश्वगुरु अपने भारत की कथा बताती हूँ'गाकर देशप्रेम की अलख जगाई।इसी क्रम में आगे डा०कीर्ति श्रीवास्तव ने