:ब्रेकिंग:--👉👉विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर आयोजित हुई टीशर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता::==पढ़े विस्तार से खबर
बच्चों ने दिया रंगों के माध्यम से वन्यजीवों के बचाव का संदेश यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई एवं सी.टी.सी.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बलरामपुर/लखनऊ, बाघ संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश टाईगर फाउंडेशन सोसायटी एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा संयुक्त रूप से टीशर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्राप्त हुई बीस टीशर्ट्स को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई एवं सी.टी.सी.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक चित्र बनाकर फैब्रिक कलर्स से पेंट किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित करते हुए उसके परिणाम आज 30/7/21 को जजेज़ के पैनल द्वारा घोषित किए गए जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान केरल के शिवा अनूप, द्वितीय स्थान लखनऊ की जन्नत अशरफ़, तृतीय स्थान लखनऊ की सान्वी श्रीवास्तव एवं सांत्वना पुरस्कार लखनऊ की सोनाली श्रीवास्तव को दिया ...