Posts

ब्रेकिंग:--👉👉नैक के मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय के मूल्यांकन को शत्-प्रतिशत बनायें::==श्रीमती आनंदीबेन पटेल

Image
लखनऊ : 9 अगस्त, 2021  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में नैक मूल्यांकन हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा पं0 मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर का प्रस्तुतीकरण देखा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जिन मानकों में पिछड़ रहे हैं, उनके लिए और अधिक प्रयास करें तथा नैक मानकों के अनुरूप अपने विश्वविद्यालय के मूल्यांकन को शत्-प्रतिशत बनाने का प्रयास करें। राज्यपाल जी ने प्रस्तुतीकरण के दौरान कई ऐसे छोटे-छोटे बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराया, जहां विश्वविद्यालय अपने प्रयासों से स्तर में सुधार लाकर मूल्यांकन में वृद्धि कर सकते हैं। राज्यपाल जी के समक्ष आज लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने तीसरे नैक मूल्यांकन तथा पं0 मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रथम नैक मूल्यांकन हेतु तैयारियांं का प्रस्तुतीकरण दिया। ज्ञात हो कि नैक द्वारा विश्वविद्यालयों के स्तर का मूल्यांकन 75 प्रतिशत डेटा आधारित तथा 25 प्रतिशत विजिट आधारित होता है। इसके लिए समग्र मूल्यांकन की सात श्रेणियां निर्धारित हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने गत नैक मूल्यांकन में B श्रेण

:ब्रेकिंग:--👉👉👉मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये:::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री का जनपद गोरखपुर भ्रमण गोरखपुर एम्स के निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए, सितम्बर माह तक जंगल कौड़िया में निर्माणाधीन महाविद्यालय को पूरा करे गोरखपुर-निचलौल मार्ग के कार्य को अगस्त माह तक तथा मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया मार्ग के कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश, गोरखपुर-वाराणसी मार्ग को दिसम्बर तक तथा नौसढ़ से पैडलेगंज तक के सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें रामगढ़ताल में फैली जलकुम्भी को शीघ्र हटाने के निर्देश, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेन्ट सेण्टर को क्रियाशील रखें,  ऑक्सीजन संयंत्रों के स्थापना कार्य की नियमित मॉनीटरिंग की जाए, ऑक्सीजन कंसन्टेªटर्स को निरन्तर कार्यशील बनाए रखने, के लिए उनके रखरखाव की समुचित व्यवस्था की जाए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के, किनारे अधिक से अधिक लैण्ड बैंक स्थापित किये जाएं,  निवेशकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बेहतर ढंग से संचालित हो, आगामी 05 अगस्त को ‘प

खास खबर::--👉👉*कोविड-19 महामारी से दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मुख्यमंत्री कल आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करेंगे*::==पढें विस्तार से खबर

Image
माननीय मुख्यमंत्री जी कल दिनांक 31 जुलाई 2021 (शनिवार)  मध्यान्ह 12:00 बजे 👉👉👉👉 *कोविड-19 महामारी से  दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को  आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करेंगे।*  स्थान -ऑडिटोरियम लोक भवन। कृपया आप सभी पत्रकार बंधु 👉👉 *सूचना विभाग, दूरदर्शन, ए.एन.आई.   सोशल मीडिया* से फुटेज लेने का कष्ट करें।

:ब्रेकिंग:--👉👉विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर आयोजित हुई टीशर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता::==पढ़े विस्तार से खबर

Image
बच्चों ने दिया रंगों के माध्यम से वन्यजीवों के बचाव का संदेश यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई एवं सी.टी.सी.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का  आयोजन बलरामपुर/लखनऊ, बाघ संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश टाईगर फाउंडेशन सोसायटी एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा संयुक्त रूप से टीशर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्राप्त हुई बीस टीशर्ट्स को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई एवं सी.टी.सी.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक चित्र बनाकर फैब्रिक कलर्स से पेंट किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित करते हुए उसके परिणाम आज 30/7/21 को जजेज़ के पैनल द्वारा घोषित किए गए जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान केरल के शिवा अनूप, द्वितीय स्थान लखनऊ की जन्नत अशरफ़, तृतीय स्थान लखनऊ की सान्वी श्रीवास्तव एवं सांत्वना पुरस्कार लखनऊ की सोनाली श्रीवास्तव को दिया गया।

:ब्रेकिंग:--👉👉👉एस0आई0आई0सी, आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का यह प्रयास सराहनीय::==केशव प्रसाद मौर्य

Image
एस0आई0आई0सी0, आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा उपमुख्यमंत्री को कौशाम्बी जनपद के लिये स्वदेशी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर किये गये प्रदान स्वदेशी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का निर्माण भी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम लखनऊ 29 जुलाई 2021 एस0आई0आई0सी0 (स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेन्टर) आई0आई0टी0, कानपुर ने वैश्विक मानकों के अनुरूप स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के व्यापक उद्देश्य से भारत में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिये मई 2021 में मिशन भारत-2 लॉन्च किया गया।  स्वदेशी आक्सीजन कंसन्ट्रेटर कौशाम्बी जनपद के लिये आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा पहली खेप के दौरान 02 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आज उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य को उनके सरकारी आवास 7-कालिदास मार्ग पर प्रदान किये गये।  उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एस0आई0आई0सी0, आई0आई0टी0, कानपुर के विशेषज्ञ बधाई के पात्र हैं। आई0आई0टी0 कानपुर का आक्सीजन की कमी को दूर करने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। यह मशीनें उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी स्थापित की जायेंगी। एस0आई0आई0सी0 टीम ने राष्ट्र की प्रगति के लिये नवाचार की अपनी क्षमता

*ब्रेकिंग बाराबंकी::--👉👉👉*यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा**डबल डेकर बस में ट्रेलर ने टक्कर मारी, एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत, सभी यात्री हरियाणा से बिहार जा रहे थे*::===पढें विस्तार से

Image
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया,यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई और 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 10 की हालत नाजुक है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। *ओवरलोड होने से बस का एक्सल टूटा* हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में हुआ, बस में 150 यात्री सवार थे,बताया जा रहा है कि रास्ते में खराब हुई एक दूसरी बस के यात्री भी इसी में सवार हो गए थे, ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया, जिसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा कर दिया था, यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और उसके आसपास लेट गए, रात 11:30 बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मारी जिससे ये भीषण हादसा हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री ने भी बाराबंकी हादसे पर जताया दुःख, हादसे में अनेक लोगों की

खास खबर::--👉👉👉महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन:::==पढे विस्तर से

Image
महिला काव्य मंच(रजि.)उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से डा०रीना श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में आयोजित हुआ    दिनांक 25 जुलाई 2021   डा०रीना श्रीवास्तव  की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया तथा सह-संचालक के रूप में डा०अर्चना सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं डा०राजेश कुमारी (अध्यक्ष म.का.म उ०प्र० इकाई मध्य )।गोष्ठी का आगाज हुआ सरस्वती वंदना के साथ जिसे स्वरबद्ध किया स्वयं डॉ रीना श्रीवास्तव  ने। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमारी  ने कवयित्रियों को प्रोत्साहित किया और सावन मास की शुभकामनाएं दीं। डॉ राजेश कुमारी ने अपनी रचना 'ये पेड़ बहुत दे जाते हैं' के माध्यम से बहुत ही गंभीर संदेश दिया तथा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों का नमन किया। काव्य संध्या को आगे बढाते हुए डा०ज्योत्स्ना सिंह ने'विश्वगुरु अपने भारत की कथा बताती हूँ'गाकर देशप्रेम की अलख जगाई।इसी क्रम में आगे डा०कीर्ति श्रीवास्तव ने