Posts

Showing posts with the label अंतरराष्ट्रीय

*साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत में भी देखा जा सकेगा साल 2020 का पहला खगोलीय नजारा* *पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा*

Image
*साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत में भी देखा जा सकेगा साल 2020 का पहला खगोलीय नजारा* *पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा**इस ग्रहण की कुल अवधि चार घंटे एक मिनट होगी, यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा**10 जनवरी की रात 12 बजकर 41 मिनट पर यह अपने सबसे विस्तृत रूप में दिखेगा**धार्मिक कार्यों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा गर्भवतियों को इसे न देखने की सलाह**दो चंद्र और चार सूर्य के साथ इस साल लगेंगे छह ग्रहण, भारत में दिखेंगे केवल तीन* नई दिल्ली ।    साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात को दिखेगा। इसे पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा। इसकी कुल अवधि चार घंटे एक मिनट होगी। खास बात यह है कि यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। भारतीय समय के मुताबिक चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और 11 जनवरी को दो बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा। रात 12 बजकर 41 मिनट पर यह अपने सबसे विस्तृत रूप में दिखेगा जब चंद्रमा का करीब 90 फीसदी हिस्सा पृथ्वी से ढका होगा। सूर्य. चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी लाइन

ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली::नासा ने जारी की चन्द्रयान-2 के विक्रम लैंडर की पहली फोटो कहा मिलगया खोया हुआ विक्रम लैंडर ::--

Image
नासा ने कहा है कि उन्हें चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान 2 (Chandryaan 2) का विक्रम लैंडर मिल गया है।.   नासा (NASA) ने इसकी तस्वीर भी ट्वीट की है. 7 सितंबर को निर्धारित समय से कुछ समय पहले लैंडर ने संपर्क खो दिया था. नासा ने अपने लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर द्वारा क्लिक की गई छवियों को भी जारी किया. यह साइट और संबंधित मलबे के क्षेत्र को दर्शाता है. । नासा ने एक बयान में कहा, "शनमुगा शानमुगा द्वारा मुख्य दुर्घटनास्थल के उत्तर-पश्चिम में लगभग 750 मीटर की दूरी पर स्थित मलबे को पहले मोज़ेक (1.3 मीटर पिक्सल, 84 डिग्री घटना कोण) में एक एकल उज्ज्वल पिक्सेल पहचान थी. ।   नवंबर मोज़ेक सबसे अच्छा दिखाता है. मलबे के तीन सबसे बड़े टुकड़े 2x2 पिक्सेल के है।  

डॉ० अनिता भटनागर जैन, आई.ए.एस.अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 की पुस्तक कुम्भ, गर्म पहाड़ का विमोचन रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मंत्री ने किया::--

Image
डॉ० अनिता भटनागर जैन, आई.ए.एस., भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1985 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 शासन में कार्यरत हैं। डॉ० अनिता भटनागर जैन की अबतक विविध प्रकार के लेखन कार्य के करीब 40 प्रकाशन हैं, जिनमें बच्चों की कहानियाँ नन्दन में यात्रा वृतान्त कादम्बिनी व हिन्दुस्तान टाइम्स में एवं शोध-पत्र भी ऑन-लाइन एव अन्य प्रख्यात जरनल में प्रकाशित हुये हैं। इन विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से पर्यावरण व नैतिकता पर ध्यान केन्द्रित करने के अतिरिक्त मुख्यतः यह भी प्रयास किया है कि मातृ भाषायें जीवित रह सकें और आज के तेजी से बदलते हुये परिवेश में भाषा की शुद्धता के साथ-साथ उन्हें जीवित रखा जा सके। मई, 2018 में इनकी प्रथम पुस्तक 'दिल्ली की बुलबुल' का विमोचन श्री राम नाईक, मा0 राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा राजभवन लखनऊ में किया गया था। उक्त पुस्तक की लगभग 25000 प्रतियाँ बाल पाठकों तक करीब 9 राज्यों में पहुँच चुकी हैं। 'दिल्ली की बुलबुल' को इंडिया टुडे और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के प्रोफेसर द्वारा भी इसे सराहा ग

*CJI रंजन गोगोई ने जाते-जाते पेश की एक और मिसाल::--

Image
* CJI रंजन गोगोई ने जाते-जाते पेश की एक और मिसाल...!!**3 दिन के भीतर खाली किया सरकारी बंगला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पिछले 17 नवंबर को रिटायर हुए हैं। लेकिन, संभवत: वे सुप्रीम कोर्ट के पहले रिटायर्ड चीफ जस्टिस बन गए हैं, जिन्होंने अपने रिटायरमेंटट के महज तीन दिनों बाद ही अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है।* उन्हें चीफ जस्टिस के तौर पर नई दिल्ली के 5 कृष्ण मेनन मार्ग पर सरकारी बंगला मिला हुआ था, जहां तय प्रावधानों के मुताबिक वह रिटायरमेंट के एक महीने बाद तक रह सकते थे। लेकिन, उन्होंने अंतिम तारीख का इंतजार नहीं किया और फौरन आवास खाली करके एक मिसाल पेश की है। जस्टिस गोगोई पिछले साल 3 अक्टूबर को चीफ जस्टिस बने थे। जस्टिस गोगोई से पहले पूर्व सीजेआई जेएस खेहर ने भी सेवा समाप्ति के एक हफ्ते बाद ही आधिकारिक बंगला छोड़ दिया था। गुवाहाटी में रहेंगे जस्टिस गोगोई नई दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 5 कृष्ण मेनन मार्ग वाला बंगला खाली करने के बाद बुधवार को वे गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। वह सुबह-सुबह ही वहां अपनी पत्नी और बेटे के साथ लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी की माँ का निधन::-

Image
*सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी की माँ तथा सुप्रसिद्ध शायर स्व० कैफी आज़मी की पत्नी शौकत कैफी का निधन !*

गांधी परिवार के बाद अब पूर्व पीएम की फैमिली भी को नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा::--

Image
गांधी परिवार के बाद अब पूर्व पीएम की फैमिली भी को नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा, कानून में होगा संशोधन.!!!

दिल्ली-केंद्र सरकार अगले साल मार्च तक दो लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन देगी::--

Image
दिल्ली-केंद्र सरकार ने अगले साल मार्च तक दो लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा....

ब्रेकिंग :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यूपी चार दिवसीय दौरा 28 नवम्बर से :::--

Image
लखनऊ -राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर यूपी आएंगे, 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक रहेगा दौरा, मथुरा, वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ का भ्रमण, आगरा, कानपुर भी जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद_

आरबीआई ने किया डीएचएफएल निदेशक बोर्ड को भंग,निदेशक मंडल के स्थान पर कंपनी का कामकाज चलाने के लिये प्रशासक बैठाया::--

Image
*आरबीआई ने किया डीएचएफएल निदेशक बोर्ड को भंग* रिजर्व बैंक ने डीएचएफएल (हाउसिंग कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के निदेशक मंडल के स्थान पर कंपनी का कामकाज चलाने के लिये प्रशासक बैठाया है।आरबीआई ने कहा कि उसके द्वारा नियुक्त प्रशासक डीएचएफएल के समाधान पेशेवर होंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस कंपनी को दिवालिया घोषित करने की भी प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब है कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) पर गलत तरीके से फंड के डायवर्जन की वजह से एक लाख जमाकर्ताओं का फिक्स्ड डिपॉजिट खतरे में है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंसर कपनी रही है लेकिन इन दिनों डीएचएफएल संकट में हैं। डीएचएफएल कथित अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रही है। आरोप है कि इस कंपनी के ग्लोबल टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे इकबाल मिर्ची से लिंक हैं। कंपनी पर फंड डायवर्जन के आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय द्वारा भी जांच शुरू कर सकती है, अगर ऐसा होता है तो कंपनी से जुड़े सभी भुगतानों को रोका जा सकता है। इसका

ब्रेकिंग:दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शोहराब को कल लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट में होने वाली पेशी के लिये गया था लाया,::--

Image
  ब्रेकिंग, अपडेट- सीरियल किलर भाई शोहराब दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से ऐशबाग स्थित एक होटल में मौज-मस्ती करते गया दबोचा, शोहराब के साथ मौजूद थे उसके परिवार के भी सदस्य, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शोहराब को कल लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट में होने वाली पेशी के लिये गया था लाया, शोहराब को मौज-मस्ती करवाने वाले दिल्ली पुलिस के 6 पुलिस वाले भी गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों में एक ASI, एक हेड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल शामिल, शोहराब के साथ आरोपी दिल्ली पुलिस के आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर भी दर्ज हो रही एफआईआर, एसपी पक्षिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयबी कानपुर में पेशी के बाद लखनऊ में गुरुवार को थी पेशी..पेशी से पहले ही ऐशबाग के श्री होटल में दिल्ली पुलिस के साथ ऐश कर रहा था सोहराब... श्री होटल के स्टैंड संचालक सोनू रावत ने बुक कर आए थे श्री होटल में 3 कमरे..बिना आईडी लिए श्री होटल के तीन कमरे 201, 202 और 206 कराए थे बुक..होटल के दो कमरों में दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी रुके थे... होटल के कमरे 206 में सोहराब ने अपनी पत्नी और बहन के साथ लगाया था दरबार.एसपी(पश्चिम) की टीम न

दिल्ली-गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर पर राज्यसभा में कहा :::--

Image
दिल्ली-गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में कहा -जम्मू कश्मीर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और सभी 195 थाना क्षेत्रों में लगे प्रतिबंध हटा लिये गये हैं... गृहमंत्री ने राज्‍यसभा में पूरक प्रश्‍नों के जवाब में स्‍पष्‍ट किया कि राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर, NRC तैयार करने के दौरान धर्म के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

ब्रेकिंग - लोकसभा में कांग्रेस ने दिया नोटिस::--

Image
ब्रेकिंग - लोकसभा में कांग्रेस ने दिया नोटिस, अधीर रंजन चौधरी ने दिया नोटिस, गांधी परिवार से SPG हटाने को लेकर दिया नोटिस, SPG सुरक्षा हटाने को लेकर दिया नोटिस।

प्रियंका के ट्वीट से यूपी सरकार में खलबली यू पी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप::--

Image
प्रियंका के ट्वीट से यूपी सरकार में खलबली .. पावर कारपोरेशन के चैयरमैन आलोक कुमार को बचाना भारी पड़ सकता है। प्रिंयका गांधी का यूपी सरकार पर बड़ा आरोप डीएचएफएल को 41 अरब दिए डीएचएफएल को इस सरकार में 41 अरब मिले- आरटीजीएस की लेनदेन का ब्यौरा सार्वजनिक-प्रियंका प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा प्रियंका ने आरटीजीएस का ब्यौरा सार्वजनिक किया इस सरकार ने 41 अरब दिए-प्रियंका गांधी

आईएएस सुहास एलवाई ने विदेश में यूपी का नाम किया रोशन::--

Image
 

दिल्ली से बड़ी खबर : गोवा के DGP प्रणब नंदा निधन::--

Image
  दिल्ली से बड़ी खबर गोवा के DGP प्रणब नंदा निधनगोवा के DGP का दिल्ली में निधन दिल का दौरा पड़ने से DGP का निधन।  

दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,आज चीन बॉर्डर के पास सुरक्षा का लेंगे जायजा:::--

Image
दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,आज चीन बॉर्डर के पास सुरक्षा का लेंगे जायजा::तवांग युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगे, 15 नवंबर को बुमला में सेना की चौकियों पर जाएंगे, रक्षामंत्री वहां एक पुल का उद्घाटन करेंगे।  

ब्रेकिंग अपडेट:चेकअप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मिली अस्पताल से छुट्टी::--

Image
ब्रेकिंग अपडेट:चेकअप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मिली अस्पताल से छुट्टी::मुलायम सिंह यादव की जांचों के बाद रिपोर्ट नॉर्मल आने पर पी जी आई से छुट्टी मिली। लगभग 4 घंटे पी जी आई में रहे मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव पूरे समय उनके साथ पी जी आई में मौजूद रहे।अखिलेश यादव का मुलायम सिंह यादव भी साथ निकले।

दिल्ली- अमेठी कलेक्टर की अभद्रता के बाद ,अमेठी से सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सार्वजनिक रूप से ट्वीट कर दिया ज्ञान..... 

Image
 

सोनभद्र बिग ब्रेकिंग .:तापीय परियोजना अनपरा की 1 हजार मेगावाट की टर्बाइन जनरेटर में ब्लास्ट.:::----

Image
सोनभद्र बिग ब्रेकिंग .:तापीय परियोजना अनपरा की 1 हजार मेगावाट की टर्बाइन जनरेटर में ब्लास्ट.::ब्लास्ट के साथ ही आग लगने से परियोजना में मचा हड़कम्प.... अनपरा परियोजना डी परियोजना की यूनिट 7 की टर्बाइन जनरेटर में लगी आग ... मौके पर CISF  परियोजना की आग्नि शमन विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी...परियोजना के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद.....  

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री-भारत रत्न पं0 जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती कल दिनांक 14 नवम्बर 2019 को;::---

Image
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री-भारत रत्न पं0 जवाहर लाल नेहरू जी की जयन्ती कल दिनांक 14 नवम्बर 2019 को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू में मनायी जायेगी।  इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी सहित वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।