Posts

Showing posts with the label अंतरराष्ट्रीय

खास खबर मैं पढ़ें:--👉👉भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून 1983 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि आज के दिन ही वर्ल्ड कप जीता था::-==पढें विस्तार से

Image
भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून  1983   सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि भारतीय  क्रिकेट टीम ने 38 साल पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून 1983 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि  के  दिन  वर्ल्ड कप जीता था : नवाबजादा  सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट लखनऊ : भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25  जून  1983   सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। भारतीय क्रिकेट टीम ने   38 साल पहले आज  ही के दिन  वर्ल्ड कप दो बार की चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज को 40 रन से हरा कर जीता था।  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  कहा की  भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था।   वेस्ट इंडीज को पूरी उम्मीद थी की वो आसानी से भारत को हरा कर तीसरी बार भी चैंपियन बन जायेगी। कपिल देव   की नेतृत्व वाली टीम ने उनके हौसले पस्त और  ईरादो पर पानी फेर दिया। मोहिंदर अमरनाथ ने  और मदन लाल ने 3 3 विकेट लिए थें और श्रीकांत ने सबसे ज्यादा रन 38 बनाये थें। भारतीय टीम 183 रन पर आउट हो  गई थी

खास खबर मैं पढ़ें👉👉रक्तदान महादान:👉👉 किसी की जिंदगी बचाने के लिए दिए गए चंद खून के कतरे का अल्लाह जरूर सवाब अता करता है::===इंजिनियर हया फातिमा

Image
लखनऊ :14 जून 2021  विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donar Day)  के अवसर पर  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा  सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट  ने लोगों  से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान जिंदगी देने के बराबर है।  यह बात  बिलकुल सही है की जिस तरह एक इंसान का कत्ल  पूरी इन्सानियत का कत्ल है  ठीक उसी तरह  एक इंसान की जान बचाने के लिए कोशिश किया जाना पूरी इन्सानियत की बका के लिए कोशिश करना  है।   यह बातें इंजीनियर हया फातिमा ने कही। इन्होंने आगे कहा की खून की जरूरत  अमीर को भी पड़ सकती है और गरीब इंसान को भी।  ऐसे मरीजों, बीमारों को रक्त दान जरूर करना चाहिए और इंसानियत की खिदमत का बेमिसाल और नुमाया कारनामा  अंजाम देना चाहिए।   खून देना पुण्य का काम भी है। लोगों में फैली  गलतफहमी  जरूर दूर होनी चाहिए की  रक्त दान से कमजोरी आती है। डॉक्टरों का कहना है की खून  दान करने से इंसान कई तरह की बीमारियों से बच जाता है और उसको सेहत के एतबार से भी फायदा होता है।  इंजिनियर हया फातिमा स्लोगन व मैसेज  लिखे मेघदूत पोस्टकार्ड एवम कार्ड  जिस पर लिखा है : रक्

खास खबर मे आज पर्यावरण विशेष::--👉👉यदि जीवन बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित रखे::=एडवोकेट राजा

Image
अगर हमारे बीच हरियाली नहीं होगी और चिड़ियों की आवाजें खत्म हो जायेगी तो दुनिया कैसी लगेगी। नौजवानों से पर्यावरण का संरक्षण और बचाने की अपील नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने की  लखनऊ :5 जून 2021 विश्व  पर्यावरण दिवस    नौजवानों से पर्यावरण का संरक्षण और बचाने की अपील नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकैट ने की । उन्होंने आगे कहा की पहले तो इंसान ने अपने ही हाथों पर्यावरण को दूषित किया और अब परेशानी झेल रहा है।   हवा, पानी और मिट्टी सब प्रदूषित हो चुकी है। जिस वजह कर नई नई बीमारियां हो रही है। इन खयालात का इजहार सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रॉयल फेमिली के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने किया।  उन्होंने आगे कहा की तरक्की के इस दौर में पर्यावरण की एहमियत को हमलोग भूल गए हैं इसलिए पेड़ पौधे गायब हो रहे हैं और इसकी जगह पत्थर और ईट की बड़ी बड़ी इमारतें तामीर हो गई है। यह सच है की आज के दौर में मुल्क का नौजवान तबका और नई नस्ल अगर चाहे तो पर्यावरण को बचाने में बहुत एहम रोल अदा कर सकता है।  जमीन को फिर से हरा भरा बना सकता है। अगर आज के नौजवान बच्चे पेड़ पौधे लगान

खास खबर ::--👉👉आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हे स्मोकिंग की लत को छोड़े हर कश में हे मौत, प्लीज...नो स्मोकिंग :==इंजिनियर हया फातिमा,

Image
आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस विशेष👉👉 धूम्रपान न करने वाले लोग यह सोचकर संतोष कर सकते हैं कि वह भारत में तंबाकू का सेवन करने वाले करोड़ों लोगों में शामिल नहीं हैं, उन्हें यह बात भी तसल्ली दे सकती हैं कि वह धूम्रपान करने वालों के आसपास नहीं बैठते इसलिए परोक्ष रूप से धुएं के संपर्क में आकर हर साल जान गंवाने वाले लाखों पैसिव स्मोकर्स में भी शुमार नहीं हैं, लेकिन उन्हें यह बात परेशान कर सकती है कि वह थर्ड हैंड स्मोकिंग के खतरे में हो सकते हैं क्योंकि सिगरेट पीने के घंटों बाद भी वातावरण और सिगरेट के अवशेषों में 250 से ज्यादा घातक रसायन होते हैं. आम तौर पर सिगरेट पीने वाले और धुएं के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभाव का सामना करने वालों की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन अब नुकसान का यह दायरा बढ़ गया है. इसमें एक तीसरी कड़ी जुड़ गई है और यह तीसरी श्रेणी है, थर्ड हैंड स्मोकर्स’ की. थर्ड हैंड स्मोकिंग दरअसल सिगरेट के अवशेष हैं, जैसे बची राख, सिगरेट बट, और जिस जगह तंबाकू सेवन किया गया है, वहां के वातावरण में उपस्थित धुंए के रसायन. बंद कार, घर, आफिस का कमरा और वहां मौजूद फर्न

:बड़ी खबर:--👉👉श्रीलंका एक अलग मुसीबत में फंस गया हो सकती है एसिड की बारिश भारत से मदद मागी 👉👉देखे पोस्ट

Image
दिल्ली ब्रेकिंग, 👉👉 श्रीलंका: कोरोना वायरस की महामारी के बीच श्रीलंका एक अलग मुसीबत में फंस गया है. श्रीलंका के समुद्री तट पर एक पोत में आग लगने से एसिड की बारिश का खतरा पैदा हो गया है. पिछले हफ्ते कोलंबो तट पर सिंगापुर के झंडे वाले एक जहाज में आग लग गई थी. इसे लेकर श्रीलंका की शीर्ष पर्यावरण संस्था ने आगाह किया कि इससे निकलने वाले नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस के चलते एसिड की बारिश हो सकती है. भारत इससे संकट से निकलने में श्रीलंका की मदद कर रहा है.श्रीलंका की शीर्ष पर्यावरण संस्था ने कहा कि पिछले हफ्ते कोलंबो तट पर जिस पोत में आग लगी थी, उससे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण एसिड की बारिश हो सकती है. पर्यावरण संस्था ने लोगों को खराब मौसम के मामले में सर्तक रहने को कहा है.  बताया जा रहा है कि पोत पर 325 मिट्रिक ईंधन लदा हुआ था. एक्स-प्रेस पर्ल 1,486 कंटेनरों से लदे हुए थे जिसमें लगभग 25 टन खतरनाक नाइट्रिक एसिड था.मालवाहक जहाज एमवी 'एक्स-प्रेस पर्ल' गुजरात के हजीरा से कोलंबो बंदरगाह पर रसायन और कॉस्मेटिक्स के लिए आवश्यक कच्चा सामान लेकर आ रहा था. यह आग 20 मई को तब लगी जब जह

:ब्रेकिंग :--👉👉विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर कछुओं बचाने के लिए अरुणिमा के अभिनव प्रयोग::==पढें आनन्द प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

Image
  अब दुर्लभ कछुओं को आसानी से पहचाना व बचाया जा सकता है कछुओं की सुरक्षा के लिए वेवसाइट और ऐप हुई लाँच बहराइच 23 मई 2021  रविवार को विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर कछुओं की प्रजाति को आसानी से पहचानने और उनको सही स्थान तक पहुचाने के उद्देश्य से एक वेव साइट और एक ऐप का लॉन्च किया गया। सरयू नदी के किनारे तीन साल से शोध कर रही अरुणिमा ने बताया कि बहराइच में सरयू का किनारा कछुओं के सर्वाइवल के लिए बहुत उपयुक्त स्थान है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कछुओं की 15 प्रजातियों में से सरयू के किनारे 11 प्रजातियों का पाया जाना बहुत ही सौभाग्य की बात है। इतनी अधिक प्रजातियों के मिलने से यह प्रतीत होता कि यह इलाका कछुओं की उतपत्ति के लिए काफी अनुकूल है। इसीलिए 2008 से इनके संरक्षण के लिए यहाँ एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। मैं भी इस प्रोजेक्ट से 2018 से जुड़ी हुई हूँ इस प्रोजेक्ट के तहत हम लोग स्कूली बच्चों, मछुआरों और नदी के किनारे रहने वाले लोंगो को कछुओं के बारे में जागरूक करते है और नई वेवसाइट और ऐप की मदद से अब और आसानी से दुलर्भ प्रजातियों को पहचाना जा सकता और बचाया जा सकता है। कुछ दशकों से स्वच्छ जल

::--👉👉अमेरिका मे जॉब करने वाली लखनऊ की इं. हया फातिमा ने अच्छी सोंच,मजबूत इरादे और हिम्मत से होम आइसोलेशन में रहकर करोना को हराया :::==पढें खबर

Image
अच्छी सोंच,मजबूत इरादे और हिम्मत से होम आइसोलेशन में रहकर करोना को हराया : इं. हया फातिमा  लखनऊ :15 मई 2021  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट एक मल्टीनेशनल कंपनी  में काम करती है  और अपने परिवार से  मिलने अपने मुल्क लखनऊ,  भारत  आई। अपने वालिद नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा,  एडवोकेट के साथ करोना का टेस्ट कराया, दोनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  इंजिनियर हया फातिमा  ने हिम्मत नहीं हारी और होम आइसोलेशन  में रहकर सुबह, शाम गरम पानी,गरारा और भाप लिया और काढ़ा का रोजाना सेवन किया।  डॉक्टर से सलाह ली  और  कॉविड हेल्पलाइन  ने जरूरी दवा भी दी।  आइसोलेशन के दौरान सरकार  द्वारा जारी सभी आवश्यक  नियमों का पालन भी किया। इंजिनियर हया फातिमा  को परिवार  ने बहुत हिम्मत दिलाइ, करोना से डरी नहीं बल्कि पूरी बहादुरी से लड़ी।  दोबारा टेस्ट कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके लिए वोह  अल्लाह का बेहद शुक्रगुजार हूं l

ब्रेकिंग::-👉👉थाइलैंड काल गर्ल मामले में सपा प्रवक्ता के बाद डॉ. नूतन ठाकुर ने भी पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल::==पढें विस्तार से खबर

Image
👉 : थाइलैंड काल गर्ल मामले में सपा प्रवक्ता डॉ. आई. पी. सिंह के बाद प्रतिष्ठित समाजसेवी और आर. टी. आई. एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने भी पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी. के. ठाकुर को पत्र लिख कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच को कहा हे l इस प्रकरण मैं प्रतिष्ठित व्यापारी व बीजेपी राज्य सभा संसाद संजय सेठ के बेटे की भूमिका के मामले पर बीजेपी सांसद ने भी पुलिस कमिश्नर को प्रकरण की जाँच हेतु पत्र लिख कर ट्वीट किया था l एक प्रतिष्ठित हिन्दी न्यूज चैनल के अनुसार कोरोना से मृत थाइलैंड की काल गर्ल के शव को व्यापारी के कुक ने ही रिसीव किया था चैनल की जांच पड़ताल में भी लखनऊ पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है l _लखनऊ__*हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल रैकेट अपडेट*_न्यूज चैनल के अनुसार डेड बॉडी बिल्डर के कुक ने रिसीव किया था__न्यूज चैनल का दावा, उसके पास है LIU की पूरी रिपोर्ट और evidence है_लखनऊ पुलिस के आचरण से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है_ 👉: उधर पूरे मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस कमिश्नर ने जाँच कमेटी गठित के प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है l लखनऊ ब्रेकिंग थाई युवती की

"मदर्स डे"::--👉👉अल्लाह ने हमें एक अनमोल तोहफा मां की शक्ल में दिया है, इस अनमोल रिश्ते के आगे सारे तोहफे बेमानी है ::==इं. हया फातिमा

Image
  लखनऊ : "मदर्स डे" हर साल मनाया जाता है। यह सभी जानते हैं की मां एक ऐसा लफ़्ज़ है जो हर किसी की जिंदगी में एक अहमियत रखता है। निकट सिटी स्टेशन, सल्तनत मंजिल, हामिद रोड , लखनऊ की रहने वाली इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट का मानना है की उनके लिए हर दिन मदर्स डे है।   फातिमा कहती हैं की किसी एक दिन मदर यानी मां के नाम पर सेलिब्रेट करने से उनके तयीन जो हमारा प्यार और इज्जत है वो नही दिखता। यह तो सिर्फ उस प्यार को इज़हार करने का दिन है जो हम उन्हें करते हैं। अल्लाह ने हमें अनमोल तोहफा  मां की शक्ल में दिया है। इस अनमोल रिश्ते के आगे सारे तोहफे बेमानी है। फिर भी हमारे पास ऐसा कोइ जरिया होना चाहिए जिस के ज़रिए हम अपनी मां को यह बता सकें की हम उन्हें कितना प्यार करते हैं। यूं तो मां बच्चें का रिश्ता हर पर, हर दिन एक एहम मुकाम रहता है।   मदर्स डे शायद इसी लिए मनाया जाता है की उनकी औलाद उनको यह बता सके की उनके बच्चों को लिए उनकी मां कितनी एहमियत रखती है । इंजिनियर हया फातिमा आगे बताती हैं की जबसे उन्होंने होश संभाला अपनी मां को अपनी आंखों के करीब पाया।

लखनऊ में अजीब मामला ::--👉*व्यापारी के बेटे ने 7 लाख खर्च कर थाइलैंड से बुलाया कालगर्ल, कालगर्ल निकली कोरोना पॉजिटिव, लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान कालगर्ल की मौत*::==पढें विस्तार से खबर -

Image
कोरोना महामारी के बीच राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। यहां थाईलैंड से आई एक कॉल गर्ल की कोरोना से मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो एक के बाद एक कई खुलासे हुए।  मालूम चला कि इस कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक टॉप व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था। 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले थाईलैंड एंबेसी में संपर्क करके उसके परिजनों को डेडबॉडी हैंडओवर करने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं हो पाया तो शनिवार को एजेंट सलमान की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी एजेंट के सहारे वह भारत आई थी। कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस अब राजधानी में पांव पसार रहे इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि ये भी ट्रेस किया जा रहा है कि इस कॉल गर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया है।   पुलिस के अनुसार ये कॉल गर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी। उसी ने इसे लखनऊ भेजा था। पुलिस अब इस एजेंट को भी तलाश कर रही है। पुलिस की जांच

ब्रेकिंग::--👉👉*कोविड प्रबंधन के संबंध में विभिन्न समाचार-पत्रों के राज्य संपादक गणों एवं वरिष्ठ पत्रकारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया संवाद*::==पढें पूरी खबर

Image
*कोविड प्रबंधन के संबंध में विभिन्न समाचार-पत्रों के राज्य संपादक गणों एवं वरिष्ठ पत्रकारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का अभिनव संवाद* - रामचरित मानस में "धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परिखिअहिं चारी।।" का संदेश है। यह भी एक आपदाकाल है, महामारी है। इसे सामान्य वायरल फीवर भर मान लेना भारी भूल होगी। मैं खुद इसकी चपेट में हूँ। 13 अप्रैल से ही आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूँ। - उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए हमें यहां की व्यापक आबादी, जनसांख्यकीय विविधता को भी दृष्टिगत रखना होगा। इस बार की लहर पिछली बार की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक संक्रामक है। इस तथ्य को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये जा रहे हैं। - सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है। पिछले दिनों दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हुई, तो रातों-रात एक से डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ। हमने बसें लगाई, व्यवस्था की। सभी का टेस्ट कराया और आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया। यह सारी कार्यवाही त्वरित थी।  - हमने सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन प्ला

:ब्रेकिंग:--👉👉राजभवन में ‘महिला समृद्धि महोत्सव एवं प्रदर्शनी’ 8 से 10 मार्च तक अपरान्ह 3 बजे से सायं 7 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी::==पढें विस्तार से खबर

Image
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का आयोजन--राजभवन में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री सायं 3 बजे से - लखनऊः 7 मार्च, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन स्थित बड़ा लान में नाबार्ड तथा सहयोगी संस्थाओं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय एवं ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से ‘महिला समृद्धि महोत्सव’ का आयोजन 08 से 10 मार्च, 2021 तक किया जायेगा, जिसमें राज्यपाल महोदया द्वारा महिलाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का शुभारम्भ अपरान्ह 3 बजे किया जायेगा।   कार्यक्रम में प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह  (मोती सिंह) तथा बाल विकास मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह भी भाग लेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्

ब्रेकिंग::--👉👉मनकामेश्वर घाट पर हुई होलिका दहन की स्थापना::==पढें विस्तार से खबर

Image
मनकामेश्वर घाट पर लग गया होलिका दहन का खंभ लखनऊ 16 फरवरी 2021 वसंत पर्व पर डालीगंज स्थित प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ-मंदिर की ओर से आयोजित दो दिवसीय वसंतोत्सव के दूसरे दिन मनकामेश्वर घाट उपवन पर वेद मंत्रों और शंखनाद के साथ होलिका दहन का खंभ स्थापित किया गया। महंत देव्यागिरी की अगुआई में इस अवसर पर पौध-रोपण, भजन-कीर्तन, वीणा पूजन आदि अनुष्ठान भी हुए। गोबर के कंडों से तैयार की जाएगी इको फ्रेंडली होलिका महंत देव्यागिरी के सानिध्य में सबसे पहले अभिजित मुहूर्त में दोपहर में मनकामेश्वर घाट उपवन में आदि गंगा मां गोमती के जल से स्थान को पवित्र कर वहां आकर्षक रंगोली बनायी गई। उसमें फूलों रंगों आदि का प्रयोग किया गया था। उसके बाद शंखनाद और जयघोष के साथ होलिका दहन का खम्भ स्थापित किया गया। महंत देव्यागिरी ने कहा कि मनकामेश्वर का होलिकोत्सव प्राकृतिक समन्वय का संदेश देगा इसलिए गोबर के कंडों से विशाल होलिका तैयार की जाएगी। मंगलवार को इस कड़ी में औषधिक महत्व के पौधों का रोपण भी मनकामेश्वर घाट उपवन में महंत देव्यागिरी की अगुआई में किया गया।   वीणा की स्थापना कर मना वसंतोत्सव      मनकामेश्वर घाट उपवन मे

:ब्रेकिंग:--👉👉मोदी जी, जो बाइडन से विश्व संसद के शीघ्र गठन के लिए की अपील::==पढें विस्तार से

Image
 *सी.एम.एस. संस्थापक डाॅ. जगदीश गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी व अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से विश्व संसद के शीघ्र गठन की अपील की।*   *लखनऊ 10 फरवरी 2021*   भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच प्रारम्भिक वार्तालाप में ही एक अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाने की बात का आहवान करते हुए, लखनऊ के प्रख्यात सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, जाने माने शिक्षाविद् डाॅ. जगदीश गाँधी ने आज यहाँ एक प्रेस कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए एक पत्र द्वारा दोनो देशों के महान नेताओं से एक विश्व संसद के शीघ्र गठन की ज़ोरदार पेशकश की।  अपने पत्र में डाॅ.जगदीश गाँधी ने श्री मोदी जी व श्री बाइडन से अपील की कि वे विश्व के राजनेताओं की एक मीटिंग बुलाएँ व मानवता को पूर्णतया नष्ट होने से बचाने के लिए एक विश्व संसद का गठन करें।ये मीटिंग चाहें अमेरिका की राजधानी वाशिन्गटन डी.सी. में अथवा भारत की राजधानी, नई दिल्ली मेंहो सकती है। डाॅ. जगदीश गाँधी ने कहा ‘‘ *हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,* संसार की 7.5 अरब

ब्रेकिंग::--👉👉*अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन 19 से 21 जनवरी को सी.एम.एस लखनऊ में*::==पढ़ें

Image
👉*अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक सी.एम.एस. में👍* *ऑनलाइन शाम 5 बजे मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. द्वारा किया जायेगा उद्घाटन* *लखनऊ, 16 जनवरी2021*:   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2021) का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक ऑनलाइन किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड में जर्मनी, जार्डन, रूस, कैनडा, आयरलैंड, श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न राज्यों से मेधावी छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।  ओलम्पियाड का उद्घाटन 19 जनवरी को मुख्य अतिथि *डा. दिनेश शर्मा*, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. द्वारा ऑनलाइन शाम 5 बजे किया जायेगा।  सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक, *डॉ जगदीश गाँधी* ने बताया कि पर्यावरण पर आधारित यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड पर्यावरणीय मुद्दों को मानवीय चेहरा देने का सतत् प्रयास है, इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड के अन्तर्गत विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें द ह्यू स्टोरी (चित्रकारी), फैंटेसी कार्निवाल (मास्क मेकिंग), इकोस्पेरिटी, स्प

ब्रेकिंग:--👉👉विश्व का सबसे बड़ा मास्क तैयार करने की शुरुआत भारत में::==पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ, 7 दिसम्बर: 2020 फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी (सीएमएस के पूर्व छात्र) ने विश्व का सबसे बड़ा मास्क तैयार करने की आज पहल वेव मॉल, गोमती नगर, लखनऊ में  की !  इस अवसर पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए !  यह पहल कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने के लिए की गई है। विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाने के लिए मनीष त्रिपाठी देश भर से 100 वर्ग मीटर कपड़ा इकट्ठा करेंगे। इसके लिए 10 राज्यों में 10 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी।  अंत में इन सभी कपड़ों को मिलाकर विश्व के सबसे बड़े मास्क का निर्माण किया जाएगा जिसे बाद में नई दिल्ली पहुंचने पर इंडिया गेट से प्रदर्शित किया जाएगा ।

ब्रेकिंग:-👉कल मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी के बनेंगे साक्षी::==पढें विस्तार से

Image
  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 02 दिसम्बर, 2020 को बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड  की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होंगे। बता दें कि बुधवार को लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड  की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ कई बड़ी हस्तियाँ भी इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास मंत्री माननीय श्री आशुतोष टंडन जी ने बताया " उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी कल लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बाण्ड की लिस्टिंग के ऐतिहासिक समय पर मौजूद रहेंगे। वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड को लांच करने का फैसला किया था। इसे दीपावली के एक दिन पहले 13 नवंबर को सफलतापूर्वक बीएसई में लांच किया गया। कोरोना काल में इसे जारी करना यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया।" माननीय मंत्री जी ने बताय

ब्रेकिंग :-👉20वें इंटरनेशनल कंप्यूटर ओलिंपियाड (ई-कोफास ~ e-COFAS) 2020 का आयोजन शुक्रवार, 27 नवंबर को ::==पढें विस्तार से खबर

Image
*CMS द्वारा आयोजित 20वें इंटरनेशनल कंप्यूटर ओलिंपियाड (ई-कोफास ~ e-COFAS) 2020 का शुभारंभ दिनांक: शुक्रवार, 27 नवंबर 2020*समय: *सायं 5.00 बजे होगा l जिसमें मुख्य अतिथि: *डॉ नवनीत सहगल,* आईएएस,  अपर मुख्य सचिव, MSME और खादी ग्रामोद्योग, सूचना विभाग और चेयरमैन, फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार होगे  इस प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन होगा जो 27 से 30 नवंबर तक चलेगा l *20वें इंटरनेशनल कंप्यूटर ओलिंपियाड (ई-कोफास ~ e-COFAS) 2020* का ऑनलाइन आयोजन सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ, के राजेंद्र नगर प्रथम शाखा द्वारा किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में *रूस, जॉर्डन, ओमान, क़तर, बंगलादेश एवं भारत* के विभिन्न भागों से छात्र ऑनलाइन हिस्सा ले रहें है। जिसके बारे में प्रेस एवं मीडिया को अवगत कराया जायेगा।  *आयोजन का लिंक:* *Website:* www.livecmseducation.org इस प्रोग्राम को यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है 👉 *Youtube: Link:*  www.youtube.com/c/CityMontessoriSchoolLucknow  

ब्रेकिंग::(👉👉सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सी0यू0जी0 नम्बर वाला मोबाइल फोन स्वयं अपने पास रखें और लोगों की समस्याओं को सुने::== मुख्यमंत्री

Image
सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने-अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता से मिलें, यह अधिकारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा अपने अधीनस्थ जनपदीय एवं अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध लखनऊ: 20 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे सी0यू0जी0 नम्बर वाला मोबाइल फोन स्वयं अपने पास रखें और लोगों की समस्याओं को सुनें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से आदेश के पालन की पुष्टि की जाएगी । मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश भी दिये हैं कि सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने-अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता से मिलें। यह अधिकारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा अपने अधीनस्थ जनपदीय एवं अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन

ब्रेकिंग 👉👉प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति विभाग में 1438 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए::==पढें विस्तार से खबर

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति विभाग में 1438 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग्यता, क्षमता और मेहनत से प्राप्त की गयी सफलता प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करती है। उन्होने लखनऊ में 05 अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। शेष को प्रदेश के मण्डल एवं जिलों में स्थानीय सांसद एवं विधायक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।      मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों की सूचना भेजी गयी थी। इसके सापेक्ष 1438 अवर अभियन्ताओं का चयन किया गया। उन्होने कहा कि जलशक्ति विभाग बहुत बड़ा विभाग है। इस विभाग में 1438 अवर अभियन्ताओं के आने से विभाग की ताकत और बढेगी तथा विभाग अपनी पूरीक्षमता से कार्य करेंगा।       उन्होंने कहा कि जल जीवन है और इस विभाग में चयनित अवर अभियन्ताओं का यह दायित्व है कि वे जलशक्ति को जनशक्ति के रूप में परिवर्तित करें। जलशक्ति विभाग सीधे जनमानस से जुड़ा हुआ विभाग है। वर्तमान समय में कई प्रकार की परियोजनाए विभाग में संचालित है। नव चयनित अवर अभियन्ता अ