Posts

Showing posts with the label प्रादेशिक

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

Image
  सरस्वती आडिटोरियम, आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में एम सी एफ लिटिल चैम्प डांस का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10.06.2023 को कराया गया। जिसमें 8 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनुष्का, पल्लवी, अक्षया, जतिन, समृद्धि, सृष्टि, सुप्रिया और अनन्या अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। पूरा आडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा था। दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया।  जज श्री अजय चौरसिया तथा श्रीअनिल श्रीवास्तव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा मंच का सफल संचालन श्री आदित्य प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल 24.6.2023 को होगा।

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह् भोजन के लिए एल0टी0 कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रु0 की लागत से तैयार केन्द्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया::--👉

Image
केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत जुलाई माह से करने का लक्ष्यब च्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध व पौष्टिक गरमा-गरम मध्यान्ह् भोजन (एम0डी0एम0) मिलेगा मुख्यमंत्री ने चाइल्ड केयर सेण्टर, सिकरौल का निरीक्षण किया, चाइल्ड केयर सेण्टर में छोटे बच्चों व उनके परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों को उपहार भी वितरित किए लखनऊ: 25 जून, 2022 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह् भोजन के लिए एल0टी0 कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रुपये की लागत से तैयार केन्द्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि जनपद वाराणसी में 1,143 परिषदीय विद्यालय हैं। अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत जुलाई माह से करने का लक्ष्य रखा है। 25,000 बच्चों को इस रसोई के माध्यम से भोजन मिलेगा। 06 माह बाद रसोईघर की क्षमता बढ़ाकर एक लाख तथा 01 वर्ष बाद दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत होने से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मध्यान्ह् भोजन बनवाने से निजात मिलेगी। बच्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध

:ब्रेकिंग:--👉🏻👉🏻👉🏻विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध डिग्री कालेजों की संख्या निर्धारित की जाये::===श्रीमती आनंदीबेन पटेल

Image
राज्यपाल के समक्ष उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु की गई कार्यवाही का प्रस्तुतिकरण हुआ--राज्यपाल ने कहा प्रस्तुतिकरण सराहनीय क्रियान्वयन किया जाए--विश्वविद्यालयों के वर्षवार पाठ्यक्रमों में विषयगत समानता सुनिश्चित की जाए--नई शिक्षा नीति के तहत लागू बदलावों का विश्वविद्यालयों में भौतिक सत्यापन हो--विश्वविद्यालयों में लेखा विवरण तथा एकाउन्टेंसी को व्यवस्थित कराया जाए -- एसेट रजिस्टर आवश्यक रूप से अद्यतन रखा जाए-विवरणों के आनलाइन अंकन नियमित किए जाए-विश्वविद्यालय में लम्बित डिग्रियों को शीघ्र वितरित कराया जाए---समन्यवयात्मक पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करने में रूचि लें-----कक्षा एक में पढ़ने वाले विद्यार्थी को नामांकित मानकर उच्च शिक्षा तक ड्राप आउट चेक करें-डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अपनी योजनाओं का धरातलीय निरूपण करे--संगीत की शिक्षा को मुख्य धारा में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के लिए विषय चयन के साथ जोड़ने पर विचार किया जाये ---भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने हेतु प्रदेश सरकार कृत संकल्प

ब्रेकिंग:--👉👉नैक के मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय के मूल्यांकन को शत्-प्रतिशत बनायें::==श्रीमती आनंदीबेन पटेल

Image
लखनऊ : 9 अगस्त, 2021  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में नैक मूल्यांकन हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा पं0 मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर का प्रस्तुतीकरण देखा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जिन मानकों में पिछड़ रहे हैं, उनके लिए और अधिक प्रयास करें तथा नैक मानकों के अनुरूप अपने विश्वविद्यालय के मूल्यांकन को शत्-प्रतिशत बनाने का प्रयास करें। राज्यपाल जी ने प्रस्तुतीकरण के दौरान कई ऐसे छोटे-छोटे बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराया, जहां विश्वविद्यालय अपने प्रयासों से स्तर में सुधार लाकर मूल्यांकन में वृद्धि कर सकते हैं। राज्यपाल जी के समक्ष आज लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने तीसरे नैक मूल्यांकन तथा पं0 मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रथम नैक मूल्यांकन हेतु तैयारियांं का प्रस्तुतीकरण दिया। ज्ञात हो कि नैक द्वारा विश्वविद्यालयों के स्तर का मूल्यांकन 75 प्रतिशत डेटा आधारित तथा 25 प्रतिशत विजिट आधारित होता है। इसके लिए समग्र मूल्यांकन की सात श्रेणियां निर्धारित हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने गत नैक मूल्यांकन में B श्रेण

:ब्रेकिंग:--👉👉👉मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये:::==पढें विस्तार से खबर

Image
मुख्यमंत्री का जनपद गोरखपुर भ्रमण गोरखपुर एम्स के निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए, सितम्बर माह तक जंगल कौड़िया में निर्माणाधीन महाविद्यालय को पूरा करे गोरखपुर-निचलौल मार्ग के कार्य को अगस्त माह तक तथा मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया मार्ग के कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश, गोरखपुर-वाराणसी मार्ग को दिसम्बर तक तथा नौसढ़ से पैडलेगंज तक के सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें रामगढ़ताल में फैली जलकुम्भी को शीघ्र हटाने के निर्देश, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेन्ट सेण्टर को क्रियाशील रखें,  ऑक्सीजन संयंत्रों के स्थापना कार्य की नियमित मॉनीटरिंग की जाए, ऑक्सीजन कंसन्टेªटर्स को निरन्तर कार्यशील बनाए रखने, के लिए उनके रखरखाव की समुचित व्यवस्था की जाए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के, किनारे अधिक से अधिक लैण्ड बैंक स्थापित किये जाएं,  निवेशकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बेहतर ढंग से संचालित हो, आगामी 05 अगस्त को ‘प

खास खबर::--👉👉*कोविड-19 महामारी से दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मुख्यमंत्री कल आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करेंगे*::==पढें विस्तार से खबर

Image
माननीय मुख्यमंत्री जी कल दिनांक 31 जुलाई 2021 (शनिवार)  मध्यान्ह 12:00 बजे 👉👉👉👉 *कोविड-19 महामारी से  दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को  आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करेंगे।*  स्थान -ऑडिटोरियम लोक भवन। कृपया आप सभी पत्रकार बंधु 👉👉 *सूचना विभाग, दूरदर्शन, ए.एन.आई.   सोशल मीडिया* से फुटेज लेने का कष्ट करें।

खास खबर::--👉👉👉महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन:::==पढे विस्तर से

Image
महिला काव्य मंच(रजि.)उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से डा०रीना श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में आयोजित हुआ    दिनांक 25 जुलाई 2021   डा०रीना श्रीवास्तव  की अध्यक्षता एवं संयोजकत्व में महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश(मध्य) की लखनऊ इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया तथा सह-संचालक के रूप में डा०अर्चना सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं डा०राजेश कुमारी (अध्यक्ष म.का.म उ०प्र० इकाई मध्य )।गोष्ठी का आगाज हुआ सरस्वती वंदना के साथ जिसे स्वरबद्ध किया स्वयं डॉ रीना श्रीवास्तव  ने। प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ राजेश कुमारी  ने कवयित्रियों को प्रोत्साहित किया और सावन मास की शुभकामनाएं दीं। डॉ राजेश कुमारी ने अपनी रचना 'ये पेड़ बहुत दे जाते हैं' के माध्यम से बहुत ही गंभीर संदेश दिया तथा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों का नमन किया। काव्य संध्या को आगे बढाते हुए डा०ज्योत्स्ना सिंह ने'विश्वगुरु अपने भारत की कथा बताती हूँ'गाकर देशप्रेम की अलख जगाई।इसी क्रम में आगे डा०कीर्ति श्रीवास्तव ने

:ब्रेकिंग:--👉👉राज्यपाल से मिले जैव चिकित्सा अनुसंधान के निदेशक, ईद-उल-अजहा पर राज्यपाल की बधाई::==पढें विस्तार से

Image
लखनऊ: 20 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ के निदेशक डॉ0 आलोक धावन ने शिष्टाचार भेंट की और संस्थान द्वारा किये जा रहे नवीनतम शोध कार्यों से संबंधित एक विवरणिका दी।  राज्यपाल जी ने अनुसंधान केन्द्र द्वारा टी0बी0, लिवर तथा हड्डियों की जांच के साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न अनेक बीमारियों पर किये जा रहे शोध कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र द्वारा चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में जो अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है, उसका लाभ गम्भीर रोग से ग्रस्त गरीब लोगों को मिल ने लगेगा l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियाँ बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व सभी लोग कोरोना महामारी को दृ

खास खबर ::--👉👉सावन मास पर शिव स्तुतियों पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम::==पढें विस्तार से

Image
वर्तमान परिस्थितियों में लोगों के लिए सावन माह प्रारंभ होने के पूर्व शिव भक्ति के एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन सी.टी.सी.एस. लखनऊ, यूथ हॉस्टल्स तुलसीपुर इकाई एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन लखनऊ का संयुक्त प्रयास "सावन के रंग - शिवशम्भू के संग" कार्यक्रम ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लखनऊ/बलरामपुर:👉👉 वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अपने घर पर ही शिव भक्ति का आनन्द प्राप्त करने के लिए एक विशेष शिव आराधना कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 3.00 बजे से ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया, साथ ही फेसबुक के सी.टी.सी.एस. के पेज, यूथ हॉस्टल्स की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के पेज एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के फेसबुक पेज सहित अन्य ग्रुप्स में भी उसका लाईव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ की 10 वर्षीया खनक पाल के द्वारा नमो नमो जी शंकरा के सुमधुर गायन के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति लखनऊ की ही 7 वर्षीया आराध्या श्री के द्वारा मैं भोला पर्वत का गाने पर सुंदर नृत्य करते हुए दी गई। अगली प्रस्तुति लखनऊ की ही 4 वर्षीया अविका श्रीवास्तव की बम भोले गाने पर नृत्य की रही जो अत्यंत मनो

:ब्रेकिंग:--👉👉हरदोई में भाग्योदय ग्राम बनाने की रणनीति पर हुई जूम मीटिंग, ग्रामीण विकास मर्मज्ञ आईएएस अफसर डॉ. हीरालाल ने किया प्रधानों का मार्गदर्शन::==पढें विस्तार से

Image
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन मिश्र ने की अध्यक्षता, भाग्योदय फाउंडेशन की सार्थक पहल हरदोई। 'चलो गांव की ओर' के सामूहिक उद्घोष के साथ हरदोई में भाग्योदय ग्राम बनाने हेतु महत्वपूर्ण वेविनार आज सन्ध्याकाल सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर प्रबन्ध निदेशक डॉ. हीरालाल ने जिले के ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीण लोकसेवियों का सम्यक मार्गदर्शन किया। मॉडल गांव योजना के अध्यक्ष मुनीश कुमार ने जूम बैठक से जुड़े सभी ग्रामीण प्रतिनिधियों को योजना के सभी पक्षों की जानकारी दी। वरिष्ठ लोकसेवी व भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता वाली आभासी सभा का आयोजन भाग्योदय फाउंडेशन, लखनऊ-नयी दिल्ली द्वारा किया गया था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. हीरालाल ने प्रतिभागियों को ग्रामीण विकास की अवधारणा, विकास के क्षेत्र, जनसहयोग की मानसिकता का निर्माण तथा हर ग्रामवासी को विलेज मेनिफेस्टो से जुड़कर अपने गांव को आदर्शोन्मुख विकसित गांव बनाने की प्रेरणा दी और ग्रामीण युवाओं से कहा कि वे करने चुके व्यक्तियों एवं गांवों से सीखें और उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में अ

बस्ती से बड़ी खबर::--👉👉पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार। विस्तार से बस्ती से बड़ी खबर::👉👉पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार::==पढ़ें विस्तार से

Image
स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी विनोद यादव, SHO हरैया विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने टीम के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार।ऑपरेशन तमंचा के तहत हुई बड़ी कार्यवाही। बस्ती जिले के हरैया थाना के विशेषरगंज हरैया मार्ग के बेलाडे शुक्ल के पास हुई मुठभेड़। पुलिस ने अखिलेश शर्मा ,राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी,राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह,राजू पाठक,विनय भाष्कर सिंह विशाल सिंह को किया गिरफ्तार। गैंग लीडर बताया जा रहा विशाल सिंह और राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी ।पुलिस ने अभियुक्तो के पास से दो पिस्टल देशी .32 बोर ,2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .32 बोर किया बरामद। 1 तमंचा .32 बोर ,1  कारतूस जिंदा.32 बोर ,2  तमंचा 315 बोर ,3 जिन्दा ,5 खोखा कारतूस 315 बोर किया बरामद। 1 तमंचा .303 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर ,5 तमंचा 12 बोर ,2 कारतूस जिन्दा 12 भी किया बरामद।असलहा तस्कर पिस्टल को 25 हज़ार में खरीद कर बेचते थे 35 हज़ार में, कट्टा कम दाम में खरीदकर बेचते थे 4 हज़ार में। एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देश पर ,एसपी बस्ती आशीष श्रीवास

खास खबर:::--👉👉द्वितीय ई-कैम्प फायर संगीत संध्या (तारे ज़मीं पर) का वर्चुअल प्लेटफॉर्म परआयोजन::==पढें विस्तार से

Image
वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अवसादग्रस्त होने से बचाने के लिए एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन सी.टी.सी.एस., अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं यूथ हॉस्टल्स का संयुक्त प्रयास द्वितीय ई-कैम्प फायर लखनऊ/बलरामपुर: वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अवसादग्रस्त होने से बचाने के लिए एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन रात 7 बजे से ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया, साथ ही फेसबुक के सी.टी.सी.एस. के पेज एवं यूथ हॉस्टल्स की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के पेज पर भी उसका लाईव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का आगाज़ ऐमन जावेद फ़ारूक़ी, बाराबंकी, के द्वारा एक बर्थडे सांग बार बार दिन ये आये से हुआ। आज लखनऊ के डी. के. श्रीवास्तव का जन्मदिन भी था, जिसे सभी ने मिलकर मनाया।  इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सी.टी.सी.एस. की बचपन कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर 5 वर्षीया स्वीटी श्रीवास्तव, लखनऊ ने हे भगवान तुझे प्रणाम भजन बहुत प्रभावशाली ढ़ंग से प्रस्तुत किया। बर्थडे बॉय डी. के. श्रीवास्तव, लखनऊ ने माऊथ ऑर्गन पर अजीब दास्तां है ये गाना बेहतरीन अंदाज़ में सुनाया। सतीश दलेला, लखनऊ ने आज यू. एस. से जुड़ते हुए फूलों के रंग से दिल की कलम

खास खबर में::--👉👉गोड़वा भुइयेश्वर मन्दिर हरदोई, सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललिता देवी प्रांगण लगाए गए हरिशंकरी के पौधे::==पढ़े विस्तार से

Image
गोड़वा भुइयेश्वर मन्दिर हरदोई और सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललितादेवी प्रांगण में हरिशंकरी समेत कई वृक्षों का हुआ वृक्षारोपण, विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्रदेश की सभी पंचायतों में हरिशंकरी व पंचवटी अभियान चलाने की दी प्रेरणा पौध लगाओ-पेड़ बचाओ' का हुआ ओजपूर्ण उद्घोष, कुओं को पुनर्जीवित कर भूगर्भ जल बढ़ाने का जनांदोलन गांव-गांव चलाया जाए -विशेष वन सचिव भाग्योदय फाउंडेशन व भारतीय कृषक दल का संयुक्त संजीवनी वृक्षारोपण अभियान हरदोई,सीतापुर 11 जुलाई 2021  पौधरोपण से ज्यादा जरूरी है कि उपलब्ध पेड़ों को कटने से रोकने का बड़ा अभियान चलाया जाए। लगाए गए पौधों को दरख़्त बनने तक की प्रक्रिया में पूरे मनोयोग से वन विभाग के साथ ही आमजन लगे और धरती माँ को हरी चुनरिया ओढ़ाने के काम में हर व्यक्ति अपना हाथ लगाए, यह समय की सबसे बड़ी जरूरत है। पट रहे यानी मृत हो रहे वेशकीमती कुओं को बचाने और उनको पुनर्जीवित के काम में भी हर ग्रामवासी अपना हाथ लगाए। यह बात आज यहां भरावन विकास खण्ड के गोड़वा गांव स्थित भुइयेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधरोपण करने के बाद उत्तर प्रदेश

:ब्रेकिंग:--👉👉उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख चुनाव का बिगुल बजा::==पढे विस्तार से खबर

Image
उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष,, ब्लाक प्रमुख ,,चुनाव   तारीख की घोषणा का बिगुल बजते हैं सियासी पारा काफी ऊपर पहुंच गया, और नेता अपनी गोट बिठाने में लग गए l अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने जारी अपने पत्र में संविधान की शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग से विचार विमर्श  कर  उत्तर प्रदेश राज्य में क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए 5 जुलाई 2021 से 10 जुलाई 2021 तक चुनाव प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की है l राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ,राज्य निर्वाचन  आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर  समय से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं  l आयुक्त के अनुसार  नामनिर्देशन ,,नामांकन ,, 8 जुलाई 2021 पूर्वान्ह 11 बजे से  3 बजे तक l  नाम निर्देशन ,,नामांकन ,,पत्रों की समीक्षा,, जांच ,,8 जुलाई 2021अपरान 3 बजे से समाप्ति तक l  नाम वापसी 9 जुलाई 2021, 11 बजे से 3 बजे तक l मतदान 10 जुलाई 2021- 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक l   मतगणना 10 जुलाई 2021 अपराहन 3 बजे से मतगणना समाप्त तक l

ब्रेकिंग::--👉👉*प्रदेश के 36 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मामले, 133 ऑक्सीजन प्लांट हुए क्रियाशील*::==पढे विस्तार से खबर

Image
  *प्रदेश ने दी कोरोना को मात, यूपी में ट्रिपल टी रणनीति के दिखे सकारात्मक परिणाम*सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश में एक करोड़ टीकाकरण की दी गईंडोज* *प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले, 305 लोगों ने दी कोरोना को मात*प्रदेश में अब ढाई हजार से कम हुए एक्टिव केस* *लखनऊ, 04 जुलाई।*   प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर तेजी से काबू पाते हुए योगी सरकार ने अस्‍पतालों को चिकित्‍सीय सुविधाओं से लैस किया है। पहले जहां प्रदेश में ऑक्‍सीजन प्‍लांट, बेडस, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल कॉलेजों की संख्‍या न्‍यूनतम स्‍तर पर थी वहीं योगी सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करते हुए प्रदेश में कम समय में चिकित्‍सीय सुविधाओं का तेजी से विस्‍तार किया। ट्रिपल टी की रणनीत‍ि के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर लगाम लगाते हुए सरकार ने संभावित तीसरी लहर से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महज 128 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए इस दौरान 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब केवल 2264 एक्टिव केस ही रह गए हैं।             प्रदेश में अब तक पांच करोड़

ब्रेकिंग::--👉👉भाग्योदय फाउंडेशन एवं भारतीय कृषक दल के संयुक्त अभियान द्वारा संजीवनी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत::==पढें विस्तार से खबर

Image
संजीवनी वृक्षारोपण अभियान का बुद्धेश्वर मन्दिर से हुआ श्रीगणेश, विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रोपा पहला हरिशंकरी पौधा कोरोना मौतों से आहत भारतीय कृषक दल ने समूचे प्रदेश में आक्सीजन प्रदाता पौधों के रोपण का लिया संकल्प लखनऊ, 28 जून 2021  राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम अंचल में स्थित बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर से आज अपराह्नकाल संजीवनी वृक्षारोपण अभियान का विधिवत शुभारम्भ हुआ।  उत्तर प्रदेश शासन में वन एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मन्दिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधा रोपकर अभियान का श्रीगणेश किया।  इस मौके पर भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष राम महेश मिश्र, भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित, बुद्धेश्वर विकास महासभा के संस्थापक संरक्षक श्री रामशंकर राजपूत, प्रख्यात कवि व देश भारती पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक श्री वेदव्रत वाजपेयी, अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार प्रोफेसर कृष्ण चंद्र वाजपेयी सहित कई गण्यमान व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेष वन सचिव डॉ. तिवारी ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा हैं और प्राण ऊर्जा

ब्रेकिंग::--👉👉एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की ब्रांडिंग हेतु प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयांे में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित कराया जाये::== डा0 नवनीत सहगल

Image
अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की ब्रांडिंग हेतु प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयांे में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर स्थापित कराया जाये।  इस मे जनपदों में चिन्हित ओडीओपी उत्पाद का प्रदर्शन किया जाये। इसके साथ ही प्रदेश के सभी औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधा को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।       डा0 सहगल ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एमएसएमई विभाग की समीक्षा के दौरान दिये।  उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत अधिक से अधिक वर्चुअल एक्जीविशन का आयोजन किया जायेगा।  वर्चुअल एक्जीविशन में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों को एमडीए योजना के तहत लाभ दिये जाने पर विचार किया जायेगा

ब्रेकिंग::--👉👉आगामी 01 जुलाई से हर दिन न्यूनतम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लक्ष्य के साथ काम किया जाए::--योगीआदित्य नाथ 👉👉पढें विस्तार से खबर

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश * ● देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 'डेल्टा+' से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने इससे बचाव के लिए विस्तृत अनुशंसा रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षाकृत अन्य आयु के लोगों के, बच्चों पर कहीं अधिक दुष्प्रभाव डालने वाला हो सकता है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो इसके लिए राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के माध्यम से जनजागरूकता के प्रयास किए जाएं। मीडिया जगत से भी सहयोग लिया जाना चाहिए। ● कोविड के डेल्टा+ वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए अधिकाधिक सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। रेलवे, बस , वायु मार्ग से प्रदेश में आ रहे लोगों के सैम्पल लेकर सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। जिलों से भी सैम्पल लिए

ब्रेकिंग::--👉👉मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी की कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन::==पढें विस्तार से खबर

Image
सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खोले जा सकेंगे दुकान व बाजार, शनिवार व रविवार रहेगी साप्ताहिक बंदी सरकारी विभागों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं कार्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना रहेगी अनिवार्य सोमवार से शुक्रवार तक प्रदेश में मॉल्स खोलने की अनुमति , कोविड गाइडलाइन्स का करना होगा पालन रेस्टोरेंट होटल के अंदर स्थित रेस्टोरेंट एवं ईटिंग प्वाइंट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कोविड- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 50% क्षमता के साथ खोलने की रहेगी अनुमति मिठाई , स्ट्रीट फूड , फ़ास्ट फ़ूड की दुकानो   में बैठक कर या खड़े होकर खाने की अनुमति नही । शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थान अथवा खुले स्थान पर एक समय में अधिकतम 50 आमंत्रित अतिथियों को सशर्त अनिवार्यता एवं प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी स्मारक, प्राणी उद्यान पार्क एवं उद्यान अपने पूर्व निर्धारित समय से खोले जाने की अनुमति कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर परिसर के आकार को देखते हुए एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इक

ब्रेकिंग::--👉👉कोविड-19 नियमो के तहत आलमबाग बस टर्मिनल पर चलाया गया चेकिंग अभियान::==पढें विस्तार से खबर

Image
कोविड-19 नियमो के तहत आलमबाग बस टर्मिनल पर चलाया गया मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान जिसमें  यात्रियों के साथ साथ निगम कर्मियों तथा 29 लोगों का चालान किया गया।   इस अभियान के दौरान 2900 जुर्माना लगाकर निगम के खाते में जमा कराया गया। यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन की तरफ से मास्क वितरण भी किया गया। लखनऊ 12 जून 2021 कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत आलमबाग बस टर्मिनल पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया एवं उनसे जुर्माना भी वसूला गया और उन्हें मास्क दिया गया। आज आलमबाग बस टर्मिनल पर बिना मास्क के आने वाले यात्रियों एवं परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में मास्क न लगाने वाले यात्रियों के साथ साथ निगम कर्मियों के साथ 29 लोगों का चालान किया गया और उनसे जुर्माना वसूला गया साथ ही यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन की ओर से मास्क का वितरण भी किया गया।  अभियान में यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन के क्षेत्रिय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ते ही लोग लापरवाही बरतने लगे हैं।  उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह लापरवाही बरती गई तो कोरोना