Posts

ब्रेकिंग 👉आरेडिका की ट्रैकिंग टीम ने किया ‘‘ओल्ड सिल्क रूट‘‘ की जीप सफारी एवं ट्रैकिंग::--पढ़े विस्तार से

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली खेल-कूद संघ द्वारा 16.04.2023 को एक 14 सदस्यों की टीम ओल्ड सिल्क रूट ट्रैकिंग हेतु भेजी गयी थी, जिसमें अभिनव यादव एसएमई/डिजाइन, अनिल कुमार श्रीवास्तव निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी, त्रिलोचन अंथवाल कार्यशाला प्रबन्धक, सुबोध सिंह, चंद्र प्रकाश, उमेश सिंह, नंद किशोर, लालाराम, धर्मेन्द्र, राहुल, निकिता कटियार, मेघना, शीतल चित्रांशी गये थे। इस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ खंड अभियंता अमिय श्रीवास्तव ने किया। इस ट्रैकिंग का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा किया गया। टीम के सभी लोग 16 अप्रैल को दार्जलिंग से होते हुए बेस कैंप कॉलिंगपोंग पहुॅंचे जो न्यू जलपाईगुडी से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस टीम ने दिनॉंक 17 अपै्रल को  70 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों पर जीप सफारी करके पहला पड़ाव 5000 फीट की ऊँचाई पर ‘‘लिंगटाम‘‘ पर किया। वहॉं पर 2 किलोमीटर की ट्रेकिंग  हैंगिग ब्रिज तक किया।  दूसरे दिन दिनॉंक 18 अप्रैल को अपनी जीप सफारी के दौरान टीम पदमचेन ;7000फीटद्ध, बाबा हरभजन सिंह मंदिर ;13000 फीटद्ध, नथांग वैली होते हुए एलिफैंटा लेक ;13900 फीट पर प

ब्रेकिंग ::-👉डबल स्वर्ण पदक विजेता श्रीयशी विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया::--पढ़े विस्तार से खबर

Image
अखिल भारतीय पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित बसंत उत्सव, स्नेह मिलन, प्रीतिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन समुदायिक  केंद्र,  आलमबाग में धूमधाम से आयोजित किया गया ।  जिसकी अध्यक्षता श्री उमाशंकर शर्मा जी ने किया एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी थे विशेष अतिथि श्री प्रभुनाथ राय जी थे इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाटी चोखा का भोज था जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने तथा पूर्वांचल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया सम्मान समारोह में श्रीयशी विश्वकर्मा को मुंबई में *नेशनल बैटल डांस चैंपियनशिप 2022-23* में डबल गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी एआईआरएफ/ एनआरएमयू के महामंत्री तथा NRMU के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा सिंह जी ने मोमेंटो, माला,प्रमाण पत्र से   सम्मानित किया।   श्रीयशी ने बताया की मेरे पिता जी श्री अखिलेश विश्वकर्मा रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं मेरे गुरु श्रीमती अनीता चटर्जी से भरतनाट्यम की शिक्षा ग्रहण कर रही हूं यूपी बैटल स्

आरेडिका में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन::--पढ़े विस्तार से खबर

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में राजभाषा क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार हेतु देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24.01.2023 को सरस्वती प्रेक्षाग्रह, आरेडिका में आयोजित किया गया इस आयोजन के पूर्व प्रगति पत्रिका, प्रतिविम्ब पत्र, सुविचार पत्र, राजभाषा क्रियान्वयन हेतु सामग्री का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें सर्व श्री वाई. पी. सिंह, श्री डा0 विनय भदौरिया, श्री सुनील सरगम, श्री शिवतोष संघर्षी, सुश्री सानिया सिंह, श्री अमित अनपढ़ आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रेल कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक महोदय श्री शमशेर सिंह कलसी द्वारा की गई। जिसमें प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एन. डी. राव, वरिष्ठ उप मुख्य महाप्रबंधक श्री एम. के. अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस. के. सैनी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम ने भव्य देशभक्ति कवि सम्मेलन के दौरान लोगों के द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

ब्रेकिंग:--👉सेनानी परिवार यदि अब भी चुप रहे तो गौरैया पक्षी की तरह लुप्त प्रजाति में चले जाएंगे::---जितेन्द्र रघुवंशी

Image
113 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी दादा लेखराज सहित कई वरिष्ठ सेनानियों ने आजादी के कर्मवीरों के परिवारों की उपेक्षा न करने की दी मोदी सरकार को सलाह बहराइच में जुटे उ.प्र. समेत एक दर्जन प्रान्तों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी परिजन बहराइच, 13 नवम्बर।   यहां के.डी.पैलेस होटल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारिका विमोचन समारोह में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन बहराइच/श्रावस्ती द्वारा अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ।  देश के लगभग एक दर्जन प्रांतों से स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में पहुंचकर बहराइच/श्रावस्ती के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। आयोजन की शुरुआत 113 वर्षीय वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी लेखराज जी एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित एमिनेंट कमेटी के सदस्य श्री पाण्डुरंग गणपति शिंदे जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके की गई। आयोजकों के द्वारा देश के विभिन्न भागों से आए हुए पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा

ब्रेकिंग::::👉👉आईआरटीएसए सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ द्वारा मनाया गया अभियंता दिवस

Image
  आईआरटीएसए द्वारा आयोजित "अभियंता दिवस" सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ के कमेटी हॉल,  में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक कुमार खरे जी मुख्य कारखाना प्रबंधक, आलमबाग ने शिरकत किया ।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप बाजपेई जी, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईआरटीएसए, श्री पीके शुक्ला जी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष/ जोनल अध्यक्ष, आईआरटीएसए श्री अखिलेश विश्वकर्मा जी, जोनल महामंत्री, आईआरटीएसए, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, श्री अनुराग मिश्रा जी ,श्री राजेश कुमार जी, श्री प्रशांत कुमार राय जी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री मनोज कुमार यादव जी, (डब्ल्यूएम) श्री कपिल देव जी (ए डब्ल्यू ई) श्री रविंद्र कुमार जी (एसीएमटी) श्री संजीव कुमार मिश्रा जी, शाखा मंत्री, तथा मंच का सफल संचालन श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी ने  किया। श्री सतीश चंद्र पांडे जी ने क्विज प्रतियोगिता बहुत ही सफल तरीके से कराया, टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता श्री अनुराग मिश्रा जी  एवं श्री विवेक कुमार खरे सर के सहयोग से बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा इंजीनियर यशार्थ श्रीवास्तव जी के ब

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह् भोजन के लिए एल0टी0 कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रु0 की लागत से तैयार केन्द्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया::--👉

Image
केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत जुलाई माह से करने का लक्ष्यब च्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध व पौष्टिक गरमा-गरम मध्यान्ह् भोजन (एम0डी0एम0) मिलेगा मुख्यमंत्री ने चाइल्ड केयर सेण्टर, सिकरौल का निरीक्षण किया, चाइल्ड केयर सेण्टर में छोटे बच्चों व उनके परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों को उपहार भी वितरित किए लखनऊ: 25 जून, 2022 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह् भोजन के लिए एल0टी0 कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रुपये की लागत से तैयार केन्द्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि जनपद वाराणसी में 1,143 परिषदीय विद्यालय हैं। अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत जुलाई माह से करने का लक्ष्य रखा है। 25,000 बच्चों को इस रसोई के माध्यम से भोजन मिलेगा। 06 माह बाद रसोईघर की क्षमता बढ़ाकर एक लाख तथा 01 वर्ष बाद दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्रीकृत रसोई की शुरुआत होने से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मध्यान्ह् भोजन बनवाने से निजात मिलेगी। बच्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध

गांधी जी के ग्राम स्वराज्य और प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना ग्राम पंचायतों की आत्म निर्भरता से पूरा हो रहा:::-👉

Image
मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 11 लाख ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण घरौनी वितरण का यह कार्यक्रम भारत के लोकतंत्र के इतिहास का बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव: मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी के प्रयास से पूरे देश में अप्रैल, 2020 में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) उपलब्ध कराने का अभिनव कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए और जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए निर्बाध गति से संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को नमन करते हुए घरौनी वितरण का कार्यक्रम शुरु किया जा रहाप्रदेश मंे अब ग्रामीण क्षेत्र में 34 लाख ऐसे परिवार होंगे, जिनके पास उनकी जमीन का आवासीय पट्टा उनके नाम पर होगा जनपद जालौन आज प्रदेश का पहला ऐसा जनपद हो जाएगा,  जहां 100 प्रतिशत घरौनी का वितरण हो चुका होगाअगस्त, 2022 तक पूरे प्रदेश में 01 लाख 10 हजार 300 से अधिक राजस्व ग्रामों के सर्वे का कार्य सम्पन्न किया जाएगा प्रदेश में अक्टूबर, 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र में हर एक व्यक्ति को ग्रामीण आवासीय अभिलेख उपलब्ध कराने की कार्यवाही सम्पन्न हो चुकी होगी अब तक 64,000 हेक्टेयर स