ब्रेकिंग 👉उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से
नई दिल्ली 18.07.2023 उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की रेलपथों पर संरक्षा पर बल / मानसून इंतजामों की समीक्षा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की । बैठक में रेलपथों पर संरक्षा, गति सीमा में वृद्धि, मालभाड़ा और रेल परिचालन से जुड़े मामलों पर ध्यान केन्द्रित किया गया । रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है । महाप्रबंधक ने रेलपथों के अनुरक्षण मानकों, रेलवे फाटकों और उच्च गति वाले रेल सेक्शनों के किनारों पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करने पर बल दिया । उन्होंने रेल पटरियों को पार करने के मामलों पर कड़ा रूख अपनाया । उन्होंने मंडलों और सुरक्षा विभाग को परामर्श दिया कि वे रेल पटरियों को अवैध रूप से पार करने वाले लोगों को रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अं...