Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

Image
नई दिल्ली 18.07.2023    उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की      रेलपथों पर संरक्षा पर बल / मानसून इंतजामों की समीक्षा       उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की । बैठक में रेलपथों पर संरक्षा, गति सीमा में वृद्धि, मालभाड़ा और रेल परिचालन से जुड़े मामलों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया । रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है । महाप्रबंधक ने  रेलपथों के अनुरक्षण मानकों, रेलवे फाटकों और उच्च गति वाले रेल सेक्शनों के किनारों पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करने पर बल दिया । उन्‍होंने रेल पटरियों को पार करने के मामलों पर कड़ा रूख अपनाया । उन्होंने मंडलों और सुरक्षा विभाग को परामर्श दिया कि वे रेल पटरियों को अवैध रूप से पार करने वाले लोगों को रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अं...

ब्रेकिंग 👉आरेडिका की ट्रैकिंग टीम ने किया ‘‘ओल्ड सिल्क रूट‘‘ की जीप सफारी एवं ट्रैकिंग::--पढ़े विस्तार से

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली खेल-कूद संघ द्वारा 16.04.2023 को एक 14 सदस्यों की टीम ओल्ड सिल्क रूट ट्रैकिंग हेतु भेजी गयी थी, जिसमें अभिनव यादव एसएमई/डिजाइन, अनिल कुमार श्रीवास्तव निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी, त्रिलोचन अंथवाल कार्यशाला प्रबन्धक, सुबोध सिंह, चंद्र प्रकाश, उमेश सिंह, नंद किशोर, लालाराम, धर्मेन्द्र, राहुल, निकिता कटियार, मेघना, शीतल चित्रांशी गये थे। इस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ खंड अभियंता अमिय श्रीवास्तव ने किया। इस ट्रैकिंग का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा किया गया। टीम के सभी लोग 16 अप्रैल को दार्जलिंग से होते हुए बेस कैंप कॉलिंगपोंग पहुॅंचे जो न्यू जलपाईगुडी से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस टीम ने दिनॉंक 17 अपै्रल को  70 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों पर जीप सफारी करके पहला पड़ाव 5000 फीट की ऊँचाई पर ‘‘लिंगटाम‘‘ पर किया। वहॉं पर 2 किलोमीटर की ट्रेकिंग  हैंगिग ब्रिज तक किया।  दूसरे दिन दिनॉंक 18 अप्रैल को अपनी जीप सफारी के दौरान टीम पदमचेन ;7000फीटद्ध, बाबा हरभजन सिंह मंदिर ;13000 फीटद्ध, नथांग वैली होते हुए एलिफैंटा लेक ;...

ब्रेकिंग ::-👉डबल स्वर्ण पदक विजेता श्रीयशी विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया::--पढ़े विस्तार से खबर

Image
अखिल भारतीय पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित बसंत उत्सव, स्नेह मिलन, प्रीतिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन समुदायिक  केंद्र,  आलमबाग में धूमधाम से आयोजित किया गया ।  जिसकी अध्यक्षता श्री उमाशंकर शर्मा जी ने किया एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी थे विशेष अतिथि श्री प्रभुनाथ राय जी थे इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाटी चोखा का भोज था जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने तथा पूर्वांचल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया सम्मान समारोह में श्रीयशी विश्वकर्मा को मुंबई में *नेशनल बैटल डांस चैंपियनशिप 2022-23* में डबल गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी एआईआरएफ/ एनआरएमयू के महामंत्री तथा NRMU के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा सिंह जी ने मोमेंटो, माला,प्रमाण पत्र से   सम्मानित किया।   श्रीयशी ने बताया की मेरे पिता जी श्री अखिलेश विश्वकर्मा रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं मेरे गुरु श्रीमती अनीता चटर्जी से भरतना...

आरेडिका में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन::--पढ़े विस्तार से खबर

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में राजभाषा क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार हेतु देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24.01.2023 को सरस्वती प्रेक्षाग्रह, आरेडिका में आयोजित किया गया इस आयोजन के पूर्व प्रगति पत्रिका, प्रतिविम्ब पत्र, सुविचार पत्र, राजभाषा क्रियान्वयन हेतु सामग्री का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें सर्व श्री वाई. पी. सिंह, श्री डा0 विनय भदौरिया, श्री सुनील सरगम, श्री शिवतोष संघर्षी, सुश्री सानिया सिंह, श्री अमित अनपढ़ आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रेल कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक महोदय श्री शमशेर सिंह कलसी द्वारा की गई। जिसमें प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एन. डी. राव, वरिष्ठ उप मुख्य महाप्रबंधक श्री एम. के. अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस. के. सैनी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम ने भव्य देशभक्ति कवि सम्मेलन के दौरान लोगों के द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

ब्रेकिंग::::👉👉आईआरटीएसए सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ द्वारा मनाया गया अभियंता दिवस

Image
  आईआरटीएसए द्वारा आयोजित "अभियंता दिवस" सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ के कमेटी हॉल,  में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक कुमार खरे जी मुख्य कारखाना प्रबंधक, आलमबाग ने शिरकत किया ।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप बाजपेई जी, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईआरटीएसए, श्री पीके शुक्ला जी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष/ जोनल अध्यक्ष, आईआरटीएसए श्री अखिलेश विश्वकर्मा जी, जोनल महामंत्री, आईआरटीएसए, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, श्री अनुराग मिश्रा जी ,श्री राजेश कुमार जी, श्री प्रशांत कुमार राय जी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री मनोज कुमार यादव जी, (डब्ल्यूएम) श्री कपिल देव जी (ए डब्ल्यू ई) श्री रविंद्र कुमार जी (एसीएमटी) श्री संजीव कुमार मिश्रा जी, शाखा मंत्री, तथा मंच का सफल संचालन श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी ने  किया। श्री सतीश चंद्र पांडे जी ने क्विज प्रतियोगिता बहुत ही सफल तरीके से कराया, टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता श्री अनुराग मिश्रा जी  एवं श्री विवेक कुमार खरे सर के सहयोग से बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा इंजीनियर यशार्थ श्रीवास्त...

मुख्यमंत्री ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी::---

Image

:ब्रेकिंग:--👉👉विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर आयोजित हुई टीशर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता::==पढ़े विस्तार से खबर

Image
बच्चों ने दिया रंगों के माध्यम से वन्यजीवों के बचाव का संदेश यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई एवं सी.टी.सी.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का  आयोजन बलरामपुर/लखनऊ, बाघ संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश टाईगर फाउंडेशन सोसायटी एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की मध्य प्रदेश राज्य शाखा द्वारा संयुक्त रूप से टीशर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्राप्त हुई बीस टीशर्ट्स को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई एवं सी.टी.सी.एस. लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक चित्र बनाकर फैब्रिक कलर्स से पेंट किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित करते हुए उसके परिणाम आज 30/7/21 को जजेज़ के पैनल द्वारा घोषित किए गए जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान केरल के शिवा अनूप, द्वितीय स्थान लखनऊ की जन्नत अशरफ़, तृतीय स्थान लखनऊ की सान्वी श्रीवास्तव एवं सांत्वना पुरस्कार लखनऊ की सोनाली श्रीवास्तव को दिया ...

:ब्रेकिंग:--👉👉👉एस0आई0आई0सी, आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का यह प्रयास सराहनीय::==केशव प्रसाद मौर्य

Image
एस0आई0आई0सी0, आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा उपमुख्यमंत्री को कौशाम्बी जनपद के लिये स्वदेशी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर किये गये प्रदान स्वदेशी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर का निर्माण भी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम लखनऊ 29 जुलाई 2021 एस0आई0आई0सी0 (स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एण्ड इनोवेशन सेन्टर) आई0आई0टी0, कानपुर ने वैश्विक मानकों के अनुरूप स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के व्यापक उद्देश्य से भारत में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिये मई 2021 में मिशन भारत-2 लॉन्च किया गया।  स्वदेशी आक्सीजन कंसन्ट्रेटर कौशाम्बी जनपद के लिये आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा पहली खेप के दौरान 02 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आज उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य को उनके सरकारी आवास 7-कालिदास मार्ग पर प्रदान किये गये।  उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एस0आई0आई0सी0, आई0आई0टी0, कानपुर के विशेषज्ञ बधाई के पात्र हैं। आई0आई0टी0 कानपुर का आक्सीजन की कमी को दूर करने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। यह मशीनें उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी स्थापित की जायेंगी। एस0आई0आई0सी0 टीम ने राष्ट्र की प्रगति के लिये नवाचार की अप...

*ब्रेकिंग बाराबंकी::--👉👉👉*यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा**डबल डेकर बस में ट्रेलर ने टक्कर मारी, एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत, सभी यात्री हरियाणा से बिहार जा रहे थे*::===पढें विस्तार से

Image
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया,यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई और 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 10 की हालत नाजुक है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। *ओवरलोड होने से बस का एक्सल टूटा* हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में हुआ, बस में 150 यात्री सवार थे,बताया जा रहा है कि रास्ते में खराब हुई एक दूसरी बस के यात्री भी इसी में सवार हो गए थे, ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया, जिसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा कर दिया था, यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और उसके आसपास लेट गए, रात 11:30 बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मारी जिससे ये भीषण हादसा हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री ने भी बाराबंकी हादसे पर जताया दुःख, हादसे में अनेक लोगों की ...

ब्रेकिंग::--👉👉 पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन ने आज कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं जागरू करने की मुहिम लोहिया पार्क से सुरु की::== पढ़े विस्तार से

Image
*हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं*  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की इस कविता के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम फाउंडर व पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन ने लोहिया पार्क में आयोजित हुआ l *कोरोना पर विजय हमारे लिए जरूरी भी है और मजबूरी भी*   फाउंडर व पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश वर्मा ने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद*  एसोसिएशन उपाध्यक्ष श्री वैभव रस्तोगी जी का ऊर्जा से ओतप्रोत  कोषाध्यक्ष श्री अरुण मौर्या जी का महिला सम्मान व नारी सशक्तिकरण का प्रतीक  श्रीमती पुष्पा वर्मा जी का एवं साथ में आए हुए सभी पैदलयात्री के सम्मानित सदस्य वह आमंत्रित सदस्यो की सहभागिता मुख्य रूप से रही l कार्यक्रम में👉👉 हिमांशु पांडे, कवल दीप सिंह, संदीप जोशी, राजेन्द्र कालरा, आर. जे. शर्मा, नीतू सिंह, सुदीप्तो दत्ता, परमिंदर सिंह, मनोज शर्मा, अंश पाण्डेय जो कि विशेष आमंत्रण पर उस मुहिम में जुड़ने के लिए आए थे सब का हृदय की गहराइयों...

खास खबर::--👉👉सांसद बाराबंकी ने किया 500 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन::===पढें विस्तार से

Image
24 जुलाई,2021  बाराबंकी,   उत्तर प्रदेश माननीय सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत जी ने आज बाराबंकी के जिला अस्पताल में एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) तक चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता रखता है और यह कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों को ऑक्सीजन थेरेपी और सांस लेने में सहायता प्रदान करेगा। सयंत्र हवा से नाइट्रोजन को सोखकर यह ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र निरंतर 95 प्रतिशत शुद्ध चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पा्दन कर सकता है। यह संयंत्र अब बिना किसी बाधा के हर रोज 50 बिस्तरों को ऑक्सीनज सहायता प्रदान कर सकता है। यह संयंत्र काइज़र परमानेंट द्वारा दान किया गया था और इसे पाथ, एक नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन, के ज्ञान और तकनीकी समर्थन के द्वारा स्थापित किया गया था।  भारत इस साल अप्रैल में कोविड-19 महामारी की दूसरी गंभीर लहर की चपेट में आ गया था। विशेष रूप से ग्रामीण भारत के उन हिस्सों  में जो सही तरीके से जुड़े नहीं हैं वहां ऑक्सीजन की भारी मांग को पूरा करने के लिए, कई नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन के साथ साझेदारी में उत्तर प्रदेश सरकार, प...

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दीं::===पढें विस्तार से खबर

Image
राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत  गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  मनाये जाने की अपील कीयह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है शास्त्रों के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनता से गुरु पूर्णिमा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए ही मनाये जाने की अपील की लखनऊ: 23 जुलाई, 2021     उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।     आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में राज्यपाल जी ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु पूर्णिमा  व गुरु-पूजन का पर्व  विशेष महत्व है।  ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु-शिष्य की  परम्परा अति प्राचीन है।  गुरु के आशीर्वाद से ही ज्ञान के साथ साथ सभी सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं।        राज्यपाल जी ने कहा ...

खास खबर::--👉👉👉बेलगाम, अत्याचारी, क्रूर होती उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और घिनौना चेहरा::==पढें विस्तार

Image
कानपुर देहात ब्रेकिंग👉👉👉फिर शर्मसार हुयी खाकी  कानपुर देहात -वही कानपुर देहात मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां खाकी ने महिलाओ की मर्यादा की सारी सीमाये तार तार कर दी है अभी लखीमपुर की घटना को चन्द रोज भी नही हुए कि योगी की पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है l मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के गांव दुर्गदास पुर का है जहां सम्बन्धित चौकी इंचार्ज उनि. महेन्द पटेल ने और चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया बिना महिला का. के पीडित के घर दविस देने पहुचे चौकी इंचार्ज ने पूरे परिवार की महिलाओ  को चौकी इंचार्ज नेे शिवम की मां श्यामा देवी पत्नी इंदजीत को गिरा गिरा कर मारा l  पीडिता के सीने पर चढ़ा गये जव अपनी सास को बचाने आयी बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नही छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ गये  शिवम को भी गिरा गिरा कर पूरे गांव के सामने मारते हुये दारोगा जी थाने ले गये जबकि पीडित पछ के विरूद्ध कोई एनसीआर तक नहीं है l  सम्बन्धित मामले को लेकर पीडित परिवार बिल्हौर से विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर जी से दिनांक 16/07/21 को मिला और परिवार के साथ कोई अ...

खास खबर::--👉👉समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज पद्मश्री, यश भारती सम्मानित कृषि पण्डित हाजी कलीमुल्ला खां से आम उत्पादक किसानों और बागवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली::==पढे विस्तार से

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज पद्मश्री, यश भारती सम्मानित कृषि पण्डित हाजी कलीमुल्ला खां के आमंत्रण पर लखनऊ, के मलिहाबाद गए जहां आम उत्पादक किसानों और बागवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। श्री अखिलेश यादव के साथ उनके पुत्र अर्जुन एवं बेटी टीना भी थे।  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव न कहा कि भाजपा राज में महंगाई की मार  से हर नागरिक दुःखी और परेशान है। किसानों को आय दुगनी करने के नाम पर धोखा मिला है। उन्हें फसल की लाभप्रद लागत भी नहीं मिली। खेती-किसानी का हर सामान भाजपा सरकार में महंगा हो गया है। चारों ओर भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला है।         उन्होंने बताया कि आम किसानों को कोई सरकारी मदद नहीं मिली। वे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। कोविड के दिनों में आम उत्पादकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ी है। श्री कलीमुल्ला खां ने आम का वह पेड़ भी दिखाया, जिस पर 300 वैरायटी के आम लगते है। अखिलेश जी को उन्होंने 2 किलो का आम भेंट किया जिसका नाम ‘राजावाला‘ रखा गया है। श्री कलीमुल्ला खां ने बताया कि यह आम अफगानी नस...

खास खबर ::--👉👉नवाबों के शहर लखनऊ में नायका ने खोला दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर::==पढ़ें विस्तार से

Image
जुलाई 2021 :👉👉   नायका, भारत का अग्रणी ब्यूटी और फैशन स्थान है। इस ब्रांड ने अपना दूसरा ऑन ट्रेंड स्टोर नवाबों के शहर लखनऊ की सबसे चर्चित जगह फोनिक्स पलाजियो मॉल में शुरू किया है। इसके साथ ही शहर के सौंदर्य प्रेमी लोग इस ऑन ट्रेंड स्टोर में नायका के बड़े कलेक्शन का लाभ उठा पाएंगे।  यहां लोगों को मिलेगा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जिसकी जरूरत सुंदरता के लिए उत्साहित रहने वाले हर शख्स को रहती है। लखनऊ के फोनिक्स पलाजियो मॉल में नायका के ऑन ट्रेंड स्टोर पर ग्राहकों को मिलेंगे मेकअप, स्किनकेयर और फ्रेगरेंस से जुड़े अग्रणी नेशनल-इंटरनेशनल ब्रांड एस्टी लाउडर, क्लिनिक्यू, बॉबी ब्राउन, स्मैशबॉक्स, नायका कॉस्मेटिक्स, हूडा ब्यूटी, के ब्यूटी, ईआईएफ, द बॉम समेत आदि। ब्यूटी के लिए जुनून रखने वाले हर ग्राहक के लिए इस स्टोर पर उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। जिसने सुंदरता के लिए अपना सफर शुरू किया है, उसके लिए भी और जो पहले से मेकअप को लेकर जागरुक है, उसके लिए भी। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। इसलिए स्टोर पर आइए और नायका ब्यूटी असिस्टेंट को मौका दीजिए आपको...

खास खबर में पढें::--👉👉*आज तक ऐसी कोई मंजिल नहीं बनी ,जहां तक जाने का कोई रास्ता ना हो ::==सत्येंद्र यादव*

Image
  यदि मनुष्य ठान ले तो कोई भी मंजिल ऐसी नहीं बनी है जहां जाने के लिए रास्ता ना  हो आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है यदि मनुष्य को किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ जाए तो वह अविष्कार भी कर सकता है    अपने लक्ष्य की प्राप्ति भी कर सकता है आज पूरे भारत में मात्र 15 महीने में ही भारतीय जन सेवा मिशन सामाजिक संगठन का नाम लोगों के कानों तक  गजने लगा है  साथियों यह वक्त की मांग है की हिंद के सभी लोगों को इकट्ठा होकर के भारतीय जन सेवा मिशन सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लख्मी चंद यादव जी का साथ देना चाहिए क्योंकि इंजीनियर लख्मी चंद यादव जी जैसे लोग भारत के सरजमी पर कभी-कभी जन्म लिया करते हैं l आज एक अकेला व्यक्ति सर्व समाज की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम कर  रहे है दोस्तों मैं आप सभी लोगों से निवेदन करूंगा कि पूरे देश की मांग है की आप लोग भारतीय जन सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लख्मीचंद  यादव जी का साथ दीजिए जो व्यक्ति अकेले ही सर्व समाज के जनसेवा का बीड़ा उठाकर के लोगों का लोग को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं l आप सभी लोग भी उनके इस महान...

सुबह सवेरे::-👉👉आज का दैनिक राशिफल (11-जुलाई-2021)::==पढ़ें विस्तार से

Image
आज का दैनिक राशिफल मेष 👉   आज दैनिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है। अपने कार्यों में लगे रहें।  भाग्यशाली संख्या : 4 वृष 👉   आज घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी। भाग्यशाली संख्या : 7 मिथुन 👉   आपको व्यावसायिक जीवन में कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिनका उपयोग आप अपने लाभ के लिए कर सकते हैं। भाग्यशाली संख्या : 6 कर्क 👉   आज कानूनी मामलों में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है आज कानूनी मामले आपके पक्ष में नहीं है इसलिए कानूनी पचड़े में पढ़ने से बचें आज नकारात्मक विचार आप को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। भाग्यशाली संख्या : 8 सिंह 👉   आज जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको धन कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। भाग्यशाली संख्या : 7 कन्या👉   आप व्यावसायिक यात्रा कर सकते हैं। भाग्य आज आपका साथ दे रहा है और इसलिए आप व्यावसायिक जीवन के संबंध में नई योजनाएं बना सकते ...

खास खबर ::--👉👉भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोक सभा सांसद श्री राजनाथ सिंह जी के आज जन्म दिन (सालगिरह) पर उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की गई : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट::==पढें विस्तार से

Image
लखनऊ : भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोक सभा एम.पी श्री राजनाथ सिंह जी के आज जन्म दिन (सालगिरह) पर उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की गई।  राजनाथ सिंह जी 10 जुलाई 1951 में पैदा हुए थें। आज उनकी 69 वीं सालगिरह है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में हुई एक एहम मीटिंग में रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि देश व परदेश की उन्नति के लिए उनके द्वारा कराए गए कामों की जितनी सराहना की जाए कम है।  इन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री और भारत के होम मिनिस्टर के रूप में भी सराहनीय काम कर चुके हैं जो भुलाया नही जा सकता।   यह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा एडवोकेट ने आगे कहा कि यह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बराबर आते रहते हैं और लोगों की समस्या का निदान करने की हर तरह से कोशिश करते रहते हैं। शायद इसी वजह कर बेहद मकबूल लीडर की हैसियत से जाने जाते हैं।

:ब्रेकिंग:--👉👉ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कल लखीमपुर में महिला से अभद्रता मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष सस्पेंड, 5 गंभीर धाराओं में केस दर्ज::==पढें विस्तार से खबर

Image
*लोकतंत्र लोकलाज से चलता है।*मर्यादा और कानून से संचालित होता है।  *एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का लखीमपुर खीरी में चीरहरण का हुआ सार्वजनिक सामूहिक प्रयास...*ये लोकतंत्र की मर्यादा को कलंकित करता है।  ये घनघोर अपमान है समाज का। ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को मिलनी चाहिए सार्वजनिक सजा... - ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कल लखीमपुर में महिला से अभद्रता मामले में CM योगी के आदेश पर CO और थानाध्यक्ष सस्पेंड,CM का आदेश लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये !! लखीमपुर: नामांकन में महिला की साड़ी खींचने का मामला साड़ी खींचने के मामले में केस दर्ज किया गया 5 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया l महिला की साड़ी खींचने के मामले में 2 नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ, सांसद रेखा वर्मा की मौजूदगी में बदसलूकी हुई विधायक लोकेंद्र के सामने महिला से बदसलूकी, बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने महिला से बदसलूकी, पसगवां पुलिस ने दर्ज किया केस

ब्रेकिंग:दिल्ली :--👉👉पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार कुछ पुराने मठाधीश पैवेलियन भेज दिये गये नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 पीएचडी, 3 एमबीए, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट और स्नातक डिग्री वालों को शामिल किया गया:::==पढें विस्तार से खबर

Image
*मोदी मंत्रिमंडल का महाविस्तार* पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है। भाजपा और उसके सहयोगियों के 43 नए और पुराने मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 पीएचडी, 3 एमबीए, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट और स्नातक डिग्री वालों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इन मंत्रियो के बारे में। 43 नये मंत्री शामिल : 12 मंत्रियों की छुट्टी         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 43 चेहरों में उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा सात नेताओं का नाम शामिल है। इस कैबिनेट विस्‍तार में राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधा गया है। इन नए चेहरों में अनुप्रिया पटेल, डॉ एसपी बघेल, पंकज चौधरी, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल शर्मा और अजय कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में ओबीसी प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है।       मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में सबसे युवा मंत्रियों...