:ब्रेकिंग:--👉🏻👉🏻👉🏻विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध डिग्री कालेजों की संख्या निर्धारित की जाये::===श्रीमती आनंदीबेन पटेल
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjc5fDdqT9vmYxaO0uXK1oa8mSJACUNRnv2ou_6qfqj5Oc6kt1pCCzaBro2pcI9FZSGDTAZDz2smzSh7pvQBSwaqf5e_Wg6HRg7pEnYUnOBnsEci3AnSRjzjImVNvKalXlZilxZhneHYNc/w400-h176/IMG-20210811-WA0273.jpg)
राज्यपाल के समक्ष उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु की गई कार्यवाही का प्रस्तुतिकरण हुआ--राज्यपाल ने कहा प्रस्तुतिकरण सराहनीय क्रियान्वयन किया जाए--विश्वविद्यालयों के वर्षवार पाठ्यक्रमों में विषयगत समानता सुनिश्चित की जाए--नई शिक्षा नीति के तहत लागू बदलावों का विश्वविद्यालयों में भौतिक सत्यापन हो--विश्वविद्यालयों में लेखा विवरण तथा एकाउन्टेंसी को व्यवस्थित कराया जाए -- एसेट रजिस्टर आवश्यक रूप से अद्यतन रखा जाए-विवरणों के आनलाइन अंकन नियमित किए जाए-विश्वविद्यालय में लम्बित डिग्रियों को शीघ्र वितरित कराया जाए---समन्यवयात्मक पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करने में रूचि लें-----कक्षा एक में पढ़ने वाले विद्यार्थी को नामांकित मानकर उच्च शिक्षा तक ड्राप आउट चेक करें-डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अपनी योजनाओं का धरातलीय निरूपण करे--संगीत की शिक्षा को मुख्य धारा में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के लिए विषय चयन के साथ जोड़ने पर विचार किया जाये ---भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने हेतु प्रदेश सरकार कृत संकल्प...