Posts

Showing posts with the label जनपदीय

253 चायल विधान सभा कौशाम्बी प्रयागराज उत्तर प्रदेश में कृष्णा यादव (जैक) जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा समाजवादी पार्टी ने फैराया तिरँगा::--

Image
आज गणतंत्र दिवस के सुभ अवसर पर एक बार फिर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ चायल विधान सभा के सैयद सरावां व हर्रायपुर और सिराथू विधान सभा के  कसिया गांव में लोगों के बीच जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।             जय हिन्द जय भारत । कृष्णा यादव (जैक) जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा समाजवादी पार्टी 253 चायल विधान सभा कौशाम्बी प्रयागराज उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा*हर्षोल्लास के साथ जनपद भर में मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस:::---

Image
*डीएम ने कलेक्ट्रेट, शहीद स्मारक, पुलिस लाईन में किया ध्वजारोहण* ---------------------------------- एटा। जनपद में 71 वां  गणतंत्र दिवस सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान तथा अपने अधीनस्थ  अधिकारियों /कर्मचारियों को संकल्प दिलवाया और संबोधित किया। डीएम ने इस अवसर पर सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं भी दी । इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा शहीद स्मारक एवं पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, शांति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़ें तथा पुलिस परेड की सलामी ली। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को संकल्प दिलवाया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। *इस दौरान* एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा, एएसपी संजय कुमार, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, एसटीओ गजेंद्र सिंह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, कर्मचारीगण, जनप्रतिनिध

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा::*प्रदर्शनी पण्डाल में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय प्रधान सम्मेलन*:::--

Image
*बिना भेदभाव के गांव में विकास कार्य कराते हुए गांव का कायाकल्प कराएं ग्राम प्रधान-डीएम* --------------------------------- *गांव में रहने वाले प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ दिलाएं* ------------------------------ एटा। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य पण्डाल में रविवार को अपरान्ह में जनपद स्तरीय प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती ने प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य, निर्माण कार्य कराये जाएं, गांव में रहने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।  गांव के विकास में ग्राम प्रधानों का सहयोग अपेक्षित होना चाहिए, ग्राम प्रधान गांव की अहम कड़ी हैं।                          *डीएम ने कहा कि* राज्य वित्त एवं 14वें वित्त की धनराशि के संबंध में ग्राम प्रधानों की जो भी समस्याएं हैं, उनको शीघ्रता से निस्तारित किया जाएगा। सभी ग्राम प्रधान संवेदनशील होकर गांव के विकास में अग्रसर सिद्ध हों। मिशन कायाकल्प के तहत गांव के विद्यालयों में विशेष रूप से कार्य कराया ज

 *जनपद एटा*ब्रेकिंग*डीएम, एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अलीगंज में सुनी जनसमस्याएं*

Image
 * सड़क, सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने, गंदगी करने वालों पर की जाए दंडात्मक कार्यवाही* ----------------------------------- *तहसील अलीगंज के 8 लेखपालों पर एस्मा के तहत कार्यवाही कर जारी किए गए नोटिस* ----------------------------------- *सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को हर हाल में मिलना चाहिए* -------------------------------- *कन्या सुमंगला योजना की प्रगति में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए तेजी लाई जाए* *जनपद एटा * *नागरिकता संशोधन अधिनियम के परिपेक्ष्य में जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने हेतु तहसील अलीगंज में अधिकारियों के साथ की गई बैठक* --------------------------------- *डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जिलेभर में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिए निर्देश* ----------------------------------------- *तैनाती स्थल पर निवास करने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को दी गई हिदायत* ------------------------------------------ *एनआरसी बिल को लेकर जिले में सेक्टर स्कीम लागू, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर की जाएगी कार्यवाही* --------------------

ब्रेकिंग न्यूज़ एटा:डीएम ने 182 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई:::--

Image
: *पुलिस लाईन, पीएसी प्रांगण में आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह* --------------------------------- * डीएम, एसएसपी ने पुलिस, पीएसी प्रांगण में आयोजित परेड का निरीक्षण कर ली सलामी* ---------------------------------- *डीएम ने रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए दी शुभकामनाएं* --------------------------- एटा। सोमवार को पुलिस लाईन एवं पीएसी स्थित परेड ग्राउण्ड पर 182 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर परेड ग्राउण्ड का जायजा लेकर रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता की, साथ ही आरक्षियों को कर्तव्य, सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस लाईन मे आयोजित प्रशिक्षण केन्द्र में 185 रिक्रूट, प्रशिक्षण हेतु आंवटित हुए, जिनमें से कुल 182 प्रशिक्षु आरक्षी जिनका 6 माह का गहन प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा श्रीरामनिवास क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण में एवं पीएसी में 172 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण आरंभ हुआ।                 *डीएम ने इस अवसर पर कहा कि* 6 माह की कड़ी मेहनत के बाद यह अव

लखनऊ ब्रेकिंग:जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर ठंड से बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश::--

Image
Lko-जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर ठंड से बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ।       जिसके क्रम में जनपद में कुल 29 रैनबसेरो तहसील सदर के अंतर्गत 18, मलिहाबाद में 1, मोहनलालगंज में 4, बक्शी का तालाब में 4 और सरोजनीनगर में 2 रैनबसेरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही जनपद में आमजनमानस को ठंड से बचाव के लिए कुल 83 स्थानों को चिन्हित कर के अलाव की भी व्यवस्था की गई है।      इस के अतिरिक्त अब तक निर्धन वर्ग को ठंड से बचाव के लिए तहसील सदर के अंतर्गत 350 कंबलों का वितरण, मलिहाबाद में 104, मोहनलालगंज में 100, बक्शी का तालाब में 125 और सरोजनीनगर में 200 कुल 879 कंबलों का वितरण सुनिश्चित कराया गया है।

कानपुर ब्रेकिंग..दो दिनों से लापता युवती की लाश बरामद..

Image
कानपुर ब्रेकिंग..दो दिनों से लापता युवती की लाश बरामद.हत्या कर फेका गया शव..कानपुर से दिल्ली के लिए निकली थी युवती.... संदिग्ध परिस्तिथियों में रेलवे स्टेशन से हो गई थी लापता..स्टेशन के बाहर से मोबाइल हो गया था स्विच ऑफ..दो दिन से परिजन थे परेशालन... नज़ीराबाद के नेहरू नगर की रहने वाली थी युवती..श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए थी निकली थी सोमवार को...कल जब दिल्ली नही पहुँची तब परिजन हुवे परेशान .... जी आर पी कानपुर में थी गुमशुदगी दर्ज..महराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में मिली लाश..एसएसपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर...

ब्रेकिंग न्यूज़:;एटा::गांव की कच्ची गलियों का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कराया जाए:::-डीएम सुखलाल भारती*

Image
*डीएम ने निधौलीकलां ब्लॉक के ग्राम बसुंधरा का औचक निरीक्षण कर लगाई जनचौपाल* ------------------------------------- *डीएम ने समुचित सफाई न मिलने पर दो सफाईकर्मियों को किया निलंबित* ---------------------------------------- *शिक्षा की गुणवत्ता में लापरवाही पर प्रधानाध्यापिका का वेतन रोकने के निर्देश* --------------------------------------- *गांव के तालाब का जीर्णोद्धार कराएं, निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस किया जाए* --------------------------------------- एटा। डीएम सुखलाल भारती ने गुरुवार को अपरान्ह मे निधौलीकलां  विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बसुंधरा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। डीएम ने गांव की गलियों में पैदल घूमकर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों को चेक किया, इस दौरान एक सड़क निर्माण कार्य को चेक करते हुए निर्माण कार्य मे अच्छी गुणवत्ता की सामिग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए। डीएम ने गांव के निरीक्षण में पाया कि नालियों में काफी गंदगी थी, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गांव में काफी समय से सफाई नही हुई है, उक्त स्थिति को गंभीरता से लेकर डीएम ने सफाईकर्मी मानपाल, वीरपाल को तत्काल प्रभा

ब्रेकिंग न्यूज़::*मनरेगा के तहत उपलब्ध धनराशि का शतप्रतिशत सदुपयोग होना चाहिए*::--सुखलाल भारती *डीएम एटा

Image
*विभागों द्वारा अपने-अपने प्रस्ताव एक सप्ताह में उपलब्ध कराए जाएं-डीएम* ----------------------------------- : एटा। डीएम सुखलाल भारती की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वरजैंस के तहत उपलब्ध धनराशि की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत उपलब्ध धनराशि का समस्त संबंधित विभागों द्वारा सदुपयोग किया जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिनके द्वारा मनरेगा के तहत कार्य किया गया है उनका मस्टरौल जारी होने के बाद भुगतान समय से होना चाहिए। मनरेगा के तहत महिलाओं की भागीदारी अधिक सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से महिलाओं के अधिक से अधिक जौबकार्ड बनाए जाए।   *डीएम ने कहा कि* उद्यान, कृषि, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, भूमि संरक्षण, मत्स्य, वन आदि विभागों द्वारा मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यां के तहत अपने-अपने प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे कि प्रस्ताव एकत्रित कर शासन को भेजें जा सकें। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में मनरेगा की भागीदारी हानी चाहिए, साथ ही मनरेगा तहत किए जाने वाले कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप

एटा ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 93 जोड़ों की कराई गई शादी:::--

Image
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 93 जोड़ों की कराई गई शादी* --------------------------------- *आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर, पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत* ------------------------------- एटा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत जिला पंचायत परिसर में 09 दिसम्बर को एक भव्य आयोजन किया गया। *भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन कुमार डेविड, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, डीएम सुखलाल भारती, एडीएम प्रशासन केपी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार* आदि ने कार्यक्रम का विधिवत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 87 हिन्दू जोड़े, 06 मुस्लिम जोड़ों की शादी बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ कराई गई, इसके साथ ही सभी आगन्तुक अतिथियों, जका स्वागत किया गया।                 *डीएम सुखलाल भारती ने* कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदम्पत्तियों को उनके मंगलमय वैवाहिक ज

डीएम एटा सुखलाल भारती ने थाना कोतवाली देहात पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना,:::--

Image
*जनपद एटा ब्रेकिंग*डीएम ने थाना समाधान दिवस कोतवाली देहात में सुनी जनसमस्याएं* --------------------------------- *अभिलेखों के रखरखाव, शिकायतों के निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं* ----------------------------- *महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों पर पुलिस की कड़ी नजर रहनी चाहिए-डीएम* -------------------------------- एटा। दिसम्बर माह के प्रथम शनिवार को जनपद के समस्त थानों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती ने थाना कोतवाली देहात पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना, साथ ही थाना प्रभारी, लेखपालों को निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी राजस्व, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण जनता द्वारा प्रस्तुत शिकायत के निस्तारण के उपरान्त रजिस्टर में आख्या नियमित रूप से अंकित करें।

लखनऊ  बसपा सुप्रीमो मायावती पहुँची राज भवन,उन्नाव कांड को लेकर राज्यपाल से करेगी मुलाकात::--

Image
लखनऊ  बसपा सुप्रीमो मायावती पहुची राज भवन।  उन्नाव कांड को लेकर राज्यपाल से करेगी मुलाकात।  उन्नाव की घटना को लेकर कड़ी कार्यवाही की करेगी मांग।

ब्रेकिंग न्यूज़:एटा*कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डीएम, एसएसपी ने किया रूट मार्च::--

Image
*व्यापारियों, संभ्रान्त नागरिकों, आमजनमानस से सम्पर्क कर विशेष एतिहात बरतने हेतु अपील* --------------------------------------- *2 सुपर जोन, 4 जोन एवं 17 सेक्टर में बांटकर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा* --------------------------------- एटा। अयोध्या में विवादित ढ़ांचा गिराये जाने की 27 वीं वर्षगांठ 06 दिसम्बर एवं बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून  एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से 6 दिसम्बर शुक्रवार को शहर में भ्रमण कर रूटमार्च किया। डीएम, एसएसपी ने रूटमार्च के दौरान मौजूद लोगों से वार्ता कर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि धारा 144 जनपद में लागू है, अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।                *डीएम, एसएसपी ने सर्वप्रथम* गोदाम चौकी पहुचंकर जीटी रोड, हाथीगेट आदि स्थानों पर रूटमार्च कर व्यापारियों, आमजमानस से शांति व्यवस्था की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले को 2 सुपर जोन, 4 जोन, 17 सेक्टर

: एटा ब्रेकिंग:*डीएम की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न* -::--

Image
*अवैध शराब की विक्री, भण्डारण, निर्माण पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए* -------------------------------- *बड़े बकायेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, असलाह लाइसेंस होंगे निरस्त* -------------------------------------- *नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशु घूमते मिले तो संबंधित ईओ, चेयरमैन पर होगी एफआईआर-डीएम सुखलाल भारती* --------------------------------------- एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती की अध्यक्षता में गुरूवार को पूर्वान्ह में कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यां की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में काफी कम समय बाकी है, इसलिए समस्त विभाग अपने-अपने आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति कर लें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अभियान चलाकर अवैध शराब के भण्डारण, निर्माण, विक्री पर रोकथाम लगाई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। आवारा पशु नगरीय निकाय क्षेत्रों में घूमते मिले तो संबंधित ईओ, चेयरमैन पर एफआईआर कराई जाएगी।                             *डीएम ने कहा कि* वाणिज्य कर विभाग

एटा ब्रेकिंग:जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न:::---

Image
*जनपद एटा* आज 03 दिसम्बर मंगलवार को जनपद एटा की तहसील जलेसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुए *डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह* आदि।                *इस दौरान* सीडीओ मदन वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीएमओ डॉ0 अग्रवाल, एसडीएम अरुण कुमार, तहसीलदार राकेश कुमार त्यागी, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीआईओएस एमपी सिंह, सीवीओ के0पी0 सिंह आदि समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद हैं। *जनशिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए* ---------------------------------- *गौ संरक्षण केंद्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए* ------------------------------- *पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, कन्या सुमंगला योजना की प्रगति हर हाल में सुधारी जाए-डीएम* ----------------------------------------- एटा। डीएम सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील जलेसर पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने इस दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ ::जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, माढ़रमऊ, गोसाईगंज, लखनऊ का किया औचक निरीक्षण::--

Image
आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, माढ़रमऊ, गोसाईगंज, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री अवनीश सक्सेना, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, SHO गोसाईगंज व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए:-       1)  माध्यमिक विद्यालय:- निरीक्षण के दौरान उक्त  विद्याालय में प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुनीता पाण्डेय एवं अन्य 4 सहायक अध्यापिका उपस्थित थीं। प्रधान अध्यापिका द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रिंसिपल एवं एक सहायक अध्यापिका चिकित्सा अवकाश पर हैं। विद्यालय में वर्तमान मे कुल 192 बच्चे अध्ययनरत है तथा विद्यालय मे पठन-पाठन का कार्य प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक  किया जाता है। विद्यालय के प्रांगण में प्रार्थना के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा  कक्षा 5 के छात्र एवं छात्राओं से हिन्दी पढ़वायी गयी और गणित के कुछ सवाल भी पूछे गये, जिनका उत्तर बच्चों द्वारा सही तरीके से दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से खाने के संबंध में पूछा गया तो उनके द

ब्रेकिंग न्यूज़::एटा*डीएम ने जैथरा ब्लॉक के ललहट ग्राम में सघन मिशन इन्द्रधनुष का किया शुभारंभ::---

Image
*ललहट गांव के प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र का भी किया निरीक्षण* -------------------------------- *नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश* --------------------------------- *विद्यालय में बन रहे शौचालय का कार्य गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी* ------------------------------------- एटा। डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को अपरान्ह में जैथरा विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम ललहट पहुंचकर सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का बच्चों को खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। डीएम ने इस दौरान 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलने वाले टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए निर्देश दिए कि टीकाकरण अभियान के तहत कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे, संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।            *डीएम ने इस अवसर पर बताया कि* बीमारियों से बचाव के लिए संतुलित भोजन, टीकाकरण, व्यायाम स्वच्छता व अच्छी आदतें आवश्यक होती है। कुछ रोगों से ब

ब्रेकिंग न्यूज़ शाहजहाँपुर पीडब्लूडी आफिस के पास दिन दहाडे  राजकीय ठेकेदार की हत्या से सनसनी::--

Image
शाहजहाँपुर पीडब्लूडी आफिस के पास दिन दहाडे  राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या । परिवार में मचा कोहराम ।

लखनऊ ब्रेकिंग 4 एस डी एम का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया स्थानांतरण::--

Image
*लखनऊ**जिला प्रशासन में चार एसडीएम इधर से उधर* जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया स्थानांतरण। सरोजिनी नगर एसडीएम चंदन पटेल को बीकेटी भेजा गया एसडीएम बीकेटी, प्रफुल्ल त्रिपाठी सरोजिनी नगर एसडीएम बनाये गये । एसीएम 4 पल्लवी मिश्र, एसडीएम मोहनलालगंज बनीं मोहनलालगंज एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी एसीएम 4 बनाये गये।

ब्रेकिंग न्यूज़,,,मोहनलालगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुँचे एस एसएसपी कला‌निधि नैथानी:::----

Image
ब्रेकिंग न्यूज़,,,मोहनलालगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुँचे एस एसएसपी कला‌निधि नैथानी,इस्पेक्टंर दारोगा व सिपाहियों के साथ एसएसपी ने की बैठक पुलिस कर्मियों को बीट पुलिस आफिसर का पढ़ाया पाठ कोतवाली परिसर मे साफ सफाई का किया निरीक्षण।।