Posts

बस्ती से बड़ी खबर::--👉👉पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार। विस्तार से बस्ती से बड़ी खबर::👉👉पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार::==पढ़ें विस्तार से

Image
स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी विनोद यादव, SHO हरैया विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने टीम के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार।ऑपरेशन तमंचा के तहत हुई बड़ी कार्यवाही। बस्ती जिले के हरैया थाना के विशेषरगंज हरैया मार्ग के बेलाडे शुक्ल के पास हुई मुठभेड़। पुलिस ने अखिलेश शर्मा ,राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी,राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह,राजू पाठक,विनय भाष्कर सिंह विशाल सिंह को किया गिरफ्तार। गैंग लीडर बताया जा रहा विशाल सिंह और राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी ।पुलिस ने अभियुक्तो के पास से दो पिस्टल देशी .32 बोर ,2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .32 बोर किया बरामद। 1 तमंचा .32 बोर ,1  कारतूस जिंदा.32 बोर ,2  तमंचा 315 बोर ,3 जिन्दा ,5 खोखा कारतूस 315 बोर किया बरामद। 1 तमंचा .303 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर ,5 तमंचा 12 बोर ,2 कारतूस जिन्दा 12 भी किया बरामद।असलहा तस्कर पिस्टल को 25 हज़ार में खरीद कर बेचते थे 35 हज़ार में, कट्टा कम दाम में खरीदकर बेचते थे 4 हज़ार में। एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देश पर ,एसपी बस्ती आशीष श्रीवास

खास खबर:::--👉👉द्वितीय ई-कैम्प फायर संगीत संध्या (तारे ज़मीं पर) का वर्चुअल प्लेटफॉर्म परआयोजन::==पढें विस्तार से

Image
वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अवसादग्रस्त होने से बचाने के लिए एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन सी.टी.सी.एस., अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं यूथ हॉस्टल्स का संयुक्त प्रयास द्वितीय ई-कैम्प फायर लखनऊ/बलरामपुर: वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को अवसादग्रस्त होने से बचाने के लिए एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन रात 7 बजे से ज़ूम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया गया, साथ ही फेसबुक के सी.टी.सी.एस. के पेज एवं यूथ हॉस्टल्स की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के पेज पर भी उसका लाईव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का आगाज़ ऐमन जावेद फ़ारूक़ी, बाराबंकी, के द्वारा एक बर्थडे सांग बार बार दिन ये आये से हुआ। आज लखनऊ के डी. के. श्रीवास्तव का जन्मदिन भी था, जिसे सभी ने मिलकर मनाया।  इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सी.टी.सी.एस. की बचपन कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर 5 वर्षीया स्वीटी श्रीवास्तव, लखनऊ ने हे भगवान तुझे प्रणाम भजन बहुत प्रभावशाली ढ़ंग से प्रस्तुत किया। बर्थडे बॉय डी. के. श्रीवास्तव, लखनऊ ने माऊथ ऑर्गन पर अजीब दास्तां है ये गाना बेहतरीन अंदाज़ में सुनाया। सतीश दलेला, लखनऊ ने आज यू. एस. से जुड़ते हुए फूलों के रंग से दिल की कलम

खास खबर में::--👉👉गोड़वा भुइयेश्वर मन्दिर हरदोई, सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललिता देवी प्रांगण लगाए गए हरिशंकरी के पौधे::==पढ़े विस्तार से

Image
गोड़वा भुइयेश्वर मन्दिर हरदोई और सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललितादेवी प्रांगण में हरिशंकरी समेत कई वृक्षों का हुआ वृक्षारोपण, विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्रदेश की सभी पंचायतों में हरिशंकरी व पंचवटी अभियान चलाने की दी प्रेरणा पौध लगाओ-पेड़ बचाओ' का हुआ ओजपूर्ण उद्घोष, कुओं को पुनर्जीवित कर भूगर्भ जल बढ़ाने का जनांदोलन गांव-गांव चलाया जाए -विशेष वन सचिव भाग्योदय फाउंडेशन व भारतीय कृषक दल का संयुक्त संजीवनी वृक्षारोपण अभियान हरदोई,सीतापुर 11 जुलाई 2021  पौधरोपण से ज्यादा जरूरी है कि उपलब्ध पेड़ों को कटने से रोकने का बड़ा अभियान चलाया जाए। लगाए गए पौधों को दरख़्त बनने तक की प्रक्रिया में पूरे मनोयोग से वन विभाग के साथ ही आमजन लगे और धरती माँ को हरी चुनरिया ओढ़ाने के काम में हर व्यक्ति अपना हाथ लगाए, यह समय की सबसे बड़ी जरूरत है। पट रहे यानी मृत हो रहे वेशकीमती कुओं को बचाने और उनको पुनर्जीवित के काम में भी हर ग्रामवासी अपना हाथ लगाए। यह बात आज यहां भरावन विकास खण्ड के गोड़वा गांव स्थित भुइयेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधरोपण करने के बाद उत्तर प्रदेश

सुबह सवेरे::-👉👉आज का दैनिक राशिफल (11-जुलाई-2021)::==पढ़ें विस्तार से

Image
आज का दैनिक राशिफल मेष 👉   आज दैनिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है। अपने कार्यों में लगे रहें।  भाग्यशाली संख्या : 4 वृष 👉   आज घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी। भाग्यशाली संख्या : 7 मिथुन 👉   आपको व्यावसायिक जीवन में कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिनका उपयोग आप अपने लाभ के लिए कर सकते हैं। भाग्यशाली संख्या : 6 कर्क 👉   आज कानूनी मामलों में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है आज कानूनी मामले आपके पक्ष में नहीं है इसलिए कानूनी पचड़े में पढ़ने से बचें आज नकारात्मक विचार आप को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। भाग्यशाली संख्या : 8 सिंह 👉   आज जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको धन कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। भाग्यशाली संख्या : 7 कन्या👉   आप व्यावसायिक यात्रा कर सकते हैं। भाग्य आज आपका साथ दे रहा है और इसलिए आप व्यावसायिक जीवन के संबंध में नई योजनाएं बना सकते हैं। भाग्यशाली संख्या : 4 तुला 👉

खास खबर ::--👉👉भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोक सभा सांसद श्री राजनाथ सिंह जी के आज जन्म दिन (सालगिरह) पर उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की गई : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट::==पढें विस्तार से

Image
लखनऊ : भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोक सभा एम.पी श्री राजनाथ सिंह जी के आज जन्म दिन (सालगिरह) पर उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की गई।  राजनाथ सिंह जी 10 जुलाई 1951 में पैदा हुए थें। आज उनकी 69 वीं सालगिरह है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में हुई एक एहम मीटिंग में रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि देश व परदेश की उन्नति के लिए उनके द्वारा कराए गए कामों की जितनी सराहना की जाए कम है।  इन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री और भारत के होम मिनिस्टर के रूप में भी सराहनीय काम कर चुके हैं जो भुलाया नही जा सकता।   यह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा एडवोकेट ने आगे कहा कि यह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बराबर आते रहते हैं और लोगों की समस्या का निदान करने की हर तरह से कोशिश करते रहते हैं। शायद इसी वजह कर बेहद मकबूल लीडर की हैसियत से जाने जाते हैं।

:ब्रेकिंग:--👉👉ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कल लखीमपुर में महिला से अभद्रता मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष सस्पेंड, 5 गंभीर धाराओं में केस दर्ज::==पढें विस्तार से खबर

Image
*लोकतंत्र लोकलाज से चलता है।*मर्यादा और कानून से संचालित होता है।  *एक महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का लखीमपुर खीरी में चीरहरण का हुआ सार्वजनिक सामूहिक प्रयास...*ये लोकतंत्र की मर्यादा को कलंकित करता है।  ये घनघोर अपमान है समाज का। ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को मिलनी चाहिए सार्वजनिक सजा... - ब्लॉक प्रमुख नामांकन में कल लखीमपुर में महिला से अभद्रता मामले में CM योगी के आदेश पर CO और थानाध्यक्ष सस्पेंड,CM का आदेश लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये !! लखीमपुर: नामांकन में महिला की साड़ी खींचने का मामला साड़ी खींचने के मामले में केस दर्ज किया गया 5 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया l महिला की साड़ी खींचने के मामले में 2 नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ, सांसद रेखा वर्मा की मौजूदगी में बदसलूकी हुई विधायक लोकेंद्र के सामने महिला से बदसलूकी, बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने महिला से बदसलूकी, पसगवां पुलिस ने दर्ज किया केस

ब्रेकिंग:दिल्ली :--👉👉पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार कुछ पुराने मठाधीश पैवेलियन भेज दिये गये नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 पीएचडी, 3 एमबीए, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट और स्नातक डिग्री वालों को शामिल किया गया:::==पढें विस्तार से खबर

Image
*मोदी मंत्रिमंडल का महाविस्तार* पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है। भाजपा और उसके सहयोगियों के 43 नए और पुराने मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नए केंद्रीय मंत्रिमंडल में 7 पीएचडी, 3 एमबीए, 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 सिविल सर्वेंट और स्नातक डिग्री वालों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इन मंत्रियो के बारे में। 43 नये मंत्री शामिल : 12 मंत्रियों की छुट्टी         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 43 चेहरों में उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा सात नेताओं का नाम शामिल है। इस कैबिनेट विस्‍तार में राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधा गया है। इन नए चेहरों में अनुप्रिया पटेल, डॉ एसपी बघेल, पंकज चौधरी, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल शर्मा और अजय कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में ओबीसी प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है।       मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में सबसे युवा मंत्रियों में शुमार थीं। पंकज चौधरी महाराजग