ब्रेकिंग :👉👉मुख्यमंत्री ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर सूचना विभाग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पर दिया उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को तोहफा:==पढे विस्तार से खबर
मुख्यमंत्री ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर सूचना विभाग के नवनिर्मित भवन ‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर’ का लोकार्पण कियासंवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान सम्भव, मीडिया संवाद का सशक्त माध्यम: मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को 05 लाख रु0 तक के उपचार हेतु स्वास्थ्य बीमा तथा कोविड-19 के संक्रमण से दुर्भाग्यवश निधन की स्थिति में दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रितों को 10 लाख रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार के कार्याें को आमजन तक पहुंचाने का कार्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाता हैसूचना एवं जनसम्पर्क विभाग शासन व प्रशासन तथा आमजन के बीच में सेतु का कार्य करता है महान देशभक्त और अन्त्योदय के प्रणेता के नाम पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का नामकरण किये जाने के लिए बधाईयह भवन पं0 दीन दयाल उपाध्याय की भावना और व्यक्तित्व के अनुरूपराज्य सरकार के सभी भवनों में ओ0डी0ओ0पी0 डिस्प्ले की व्यवस्था की जानी चाहिए पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की संकल्पना अन्त्योदय की थीआखिरी पायदान के व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता से ही पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय...