*भाजपा राज में कानून व्यवस्था सुधरने के बजाय,हालात और खराब!* ::==आशा किशोर


 रायबरेली 20 सितम्बर 2020


सलोन विधानसभा के केशवापुर गांव स्थित पूर्व विधायक *आशा किशोर* के फार्म हाउस पर *पूर्व राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया का सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत और अभिवादन किया गया।* 


 पूर्व  राज्य मंत्री(दर्जा प्राप्त) अनुराग भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान और नौजवान लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं सरकार युवाओं को न तो नौकरी दे पा रही है। देश की हालत बद से बदतर हो गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों की  छुट्टा जानवरों ने कमर तोड़ डाली।


 श्री भदौरिया ने कहा कि योगी सरकार की पुलिस बेकाबू हो गई है जिसको पाती है उसके ऊपर मनमाने तरीके से मुकदमा लिख देती है। अपने तरीके से पुलिस काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ जा रहा था तभी लखनऊ बॉर्डर पर रोक दिया गया। आखिर हम सरकार से यह जानना चाहते हैं कि आजादी से जीने का हम लोगों का अधिकार है या नहीं मनमाने रवैए के चलते सरकार अपनी नाकामी को छुपाने में मशगूल है।


*वहीं पूर्व विधायक आशा किशोर ने कहा कि योगी सरकार बचकानी हरकत करके क्या साबित करना चाहती है। अगर हमारी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल  पीड़ित परिवार के घर जाता है तो पुलिस उसको रोकती क्यों है । रायबरेली की जनता को मैं भरोसा देना चाहता हूं कि 2022 में समाजवादी पार्टी  की सरकार बनेगी तो अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी।


* इस मौके पर जिला अध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष जगेश्वर यादव, अलोक भदौरिया ,मजदूर सभा के अध्यक्ष भारत लाल, राजेंद्र यादव जिलापंचायत सदस्य, पप्पू मिश्रा प्रधान, राजकुमार यादव पूर्व प्रधान ,मनीष अग्रहरि ,अविनाश,मो.साऊद पूर्व चैयरमेन, बब्बू, डीह ब्लाक अध्यक्ष अशोक कुमार प्रमोद कुमार लालबहादुर,आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट


अखिलेश यादव


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से