Posts

Showing posts with the label मन्डल

ब्रेकिंग, लखनऊ। एसपी पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पूर्वी क्षेत्र में सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए पैदल गस्त किया :::---

Image
एसपी पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पूर्वी क्षेत्र में सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए जीपीओ, विधानसभा, लोक भवन, राजभवन के आसपास हजरतगंज व हुसैनगंज थाना क्षेत्र की रात्रि पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त किया गया,  इस दौरान एसपी पूर्वी ने पिकेट ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों को सतर्क किया और सुरक्षा के लिए लगाई गई पीआरबी को चेक किया, इसके अलावा महिला पीआरबी की सतर्कता को चेक किया गया, जिसमें महिलापीआरबी भी सतर्क पाई गई,थाना क्षेत्र की QRT व रात्रि गश्त के लिए लगाई गई पुलिस मोबाइल्स को भी चेक किया गया, सड़क के किनारे सोने वाले असहाय और निराश्रित लोगों की भी तलाश की गई,चौकी प्रभारी स्टेडियम द्वारा सड़क के किनारे ठंड में बैठे हुए दो व्यक्तियों को परिवर्तन चौक के पास बने रैन बसेरा में शिफ्ट किया गया l

लखनऊ:एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत द्वारा जोन कार्यालय में अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा ::---

Image
लखनऊ:एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत द्वारा जोन कार्यालय में अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा ::डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियों के संदर्भ में, मण्डलायुक्त लखनऊ, IG रेंज, डीएम लखनऊ, एसएसपी लखनऊ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

राजधानी की सड़कों पर चला "OPERATION MIDNIGHT" के तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की गहन चेकिंग::---

Image
जनपद लखनऊ में क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से लखनऊ पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि राजधानी में "OPERATION MIDNIGHT"  चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी महोदय ने खुद अभियान की बागडोर संभाली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ  कलानिधि नैथानी के निर्देशन में आज दिनांक 12/13-12-2019 की रात्रि समय 12.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 90 स्थानों पर जहां पर *संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, होटल,सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है, उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ "OPERATION MIDNIGHT" चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंगके दौरान मौजूद रहकर किया गया, चेकिंग के दौरान *संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग,आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए  संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से कुल जनपद में करीब 1060 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनकी आई

लखनऊ::राजधानी लखनऊ में बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट की लापरवाही आई सामने ::-

Image
लखनऊ::राजधानी लखनऊ में बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट की लापरवाही आई सामने :परिवार के साथ  रेस्टोरेंट मैं खाना खाने आए परिवार ने लगाया आरोप मटन की जगह परोसा गया बीफ। बीफ का मीट परोसे जाने पर परिजनों ने कि शिकायत,परिवार के साथ आए परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीफ के मीट को किया सीज जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब। वीआईपी इलाके के गोमती नगर थाना क्षेत्र के ताज होटल के बगल में स्थित आईनॉक्स में बने बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट का मामला,बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट में नॉनवेज खाने में बीफ परोसे जाने से लोगों में आक्रोश, रेस्टोरेंट मैनेजमेंट काफी देर तक करता रहा लीपापोती। पुलिस ने मामला शांत कराकर जांच के लिए बीफ के मीट को भेजा फॉरेंसिक लैब।

ब्रेकिंग लखनऊ:थाना गोसाईगंज तेज रफ्तार दुग्ध वाहन अनियंत्रित होकर टकराया डिवाइडर से::--

Image
ब्रेकिंग लखनऊ:थाना गोसाईगंज तेज रफ्तार दुग्ध वाहन अनियंत्रित होकर टकराया डिवाइडर से::दुग्ध वाहन में हादसे के बाद फसे हुए है ड्राइवर और अन्य लोग। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 0503 राहत एवं बचाव कार्य मे जुटी। पीआरवी में तैनात सिपाही और पायलट द्वारा  वाहन में फसे लोगो को सकुशल बचाने का प्रयास जारी।

अयोध्या..ब्रेकिंग:सरयू नदी में नाव पलटी, 3 लोग डूबे। 5 लोगों ने तैर कर बचाई जान::--

Image
अयोध्या..ब्रेकिंग:सरयू नदी में नाव पलटी। 3 लोग डूबे। 5 लोगों ने तैर कर बचाई जान।खेती का काम कर लौट रहे थे नाव पर।8 लोग सवार थे नाव पर। अचानक नाव पलटी। 3 लोग डूबे। 5 लोगों ने तैर कर बचाई जान। थाना महाराजगंज के मड़ना सरयू घाट का मामला। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

ब्रेकिंग लखनऊ:3 बोरी प्याज़ 2 बोरी लहसुन चोरी आलमबाग के मवैया में प्याज की दुकान में चोरी::--

Image
राजधानी:3 बोरी प्याज़ 2 बोरी लहसुन चोरी आलमबाग के मवैया में प्याज की दुकान में चोरी  वीरेंद्र कुमार साहू की दुकान की जाली काट कर चोरो ने चुराई तीन बोरा प्याज़ 2 बोरा लहसुन और रेज़गारी।  महंगी प्याज़ चोरी होने से दुकानदार परेशान चौकी पर दी तहरीर

लखनऊ::संभल उन्नाव कानपुर देहात के बाद अब लखनऊ में किशोरी से दरिंदगी::--

Image
लखनऊ::संभल उन्नाव कानपुर देहात के बाद अब लखनऊ में किशोरी से दरिंदगी::मूक-बधिर मां के सामने बेटी के साथ बलात्कार।पीड़िता का परिवार लौटा घर तो हुई घटना की जानकारी। पुलिस कह रही घटना से आहत  किशोरी ने खाया जहर। ट्रामा सेंटर में भर्ती।पीड़ित लड़की के चाचा का बड़ा आरोप,बलात्कार के बाद आरोपी युवक ने खिला दिया भतीजी को जहर। पुलिस ने आरोपी युवक को भी किया गिरफ्तार।दिनदहाड़े घर में घुसकर किया रेप। मड़ियांव के ककौली गांव की घटना।बड़ी वारदात को छुपाने में जुटी रही मड़ियांव पुलिस।

ब्रेकिंग न्यूज़::*एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन 420 के तहत माह नवम्बर में पकड़े गये 91 जालसाज*::--

Image
*एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन 420 के तहत माह नवम्बर में पकड़े गये 91 जालसाज* इसी क्रम में *एसएसपी लखनऊ ने अपराध शाखा को मजबूती प्रदान करते हुए निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव को बनाया एंटी डकैती प्रभारी साथ ही अपराध शाखा को मिले 03 निरीक्षक वही निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध हज़रतगंज  दिए जनहित में कार्य करने के आदेश।*

लखनऊ ब्रेकिंग:गोमतीनगर डिपो में कर्मचारीयो ने किया कार्य बहिष्कार :::--

Image
लखनऊ ब्रेकिंग:गोमतीनगर डिपो में कर्मचारीयो ने किया कार्य बहिष्कार 70-80 चालक-परिचालको ने किया कार्य भहिष्कार  महानगर परिवाहन सेवा के संविदाकर्मीयो ने किया कार्य बहिष्कार शहर के डेढ़ दर्जन रूटों पर चलने वाली बसों के चालक-परिचालको का प्रदर्शन । संविदाकर्मियों को ड्यूटी न मिलने से नाराज़ लोगो का डिपो पर प्रदर्शन  उच्चाधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप  विभूतिखंड़ के गोमतीनगर डिपो पर नाराज़ कर्मचारीयो ने किया कार्य भहिष्कार  शहर के कई रूट पर चलने वाली बस आज नही निकली डिपो से ।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ :: लखनऊ पुलिस का सराहनीयकार्य सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पिटाई करने वाला महज़ 01 घण्टे में हुआ गिरफ़्तार*‼

Image
  ‼ *एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी हज़रत गंज के नेतृत्व में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पिटाई करने वाला महज़ 01 घण्टे में हुआ गिरफ़्तार*‼ वाइरल वीडियो अपडेट   सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिटाई करने वाला महज 01 घण्टे में गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस कर रही हैं विधिक आवश्यक कार्यवाही हजरतगंज इलाके में मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल में पकड़ा गया गुंडा,कार के अंदर बंधक बना युवक को पीटने वाला गिरफ्तार,मारपीट का वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर किया था अपलोड, कार में बंधक बनाकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल।   सोशल मीडिया पर गलती से लग गया अपने ही गुंडई का वीडियो स्टेटस में अब जा रहे जेल,दोस्त की गर्लफ्रेंड का सामान चोरी करने पर भड़क गया था आरोपी शुभम सिंह   विपिन की पिटाई हुई, राहुल ने वीडियो बनाया और आरोपी ने उसे स्टेटस पर लगाया आरोपी ने बताया वीडियो 1 महीने पुराना स्टेटस पर अब धोखे से लग गया और हो गया वायरल सीओ हजरतगंज की टीम ने मशक्कत के बाद पकड़ा कथित भाभी के लिए पिटाई करने वाले को।  

ब्रेकिंग, लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बदस्तूर जारी अपराधियों के आतंक का सिलसिला:::--

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बदस्तूर जारी अपराधियों के आतंक का सिलसिला:चिनहट थाना क्षेत्र में बीती रात बेख़ौफ़ लुटेरों ने बीबीडी के पास महिला से लूटे 40 लाख। 40 लाख के सनसनीखेज लूटकांड से राजधानी में हड़कम्प, कानपुर निवासी सांझी नामक महिला ने अपने नौकर सौरभ पर लगाया आरोप, पुलिस पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी।

‼ *एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी की सख़्त कार्यवाही*::--

Image
‼ *एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी की सख़्त कार्यवाही* *02 हफ़्तों में विभिन्न शिकायतों के तहत 15 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाज़िर*                *जिसमें थाना चिनहट से 04, थाना सरोजनीनगर से 03, हुसैनगंज से 02, थाना पीजीआई0 से 02, यातायात लाइन से 02, कैंट से 01 व थाना बँथरा से 01 पुलिसकर्मी शामिल है।* *पुलिसकर्मियों पर रखी जा रही है सतर्क/गोपनीय रूप से नज़र*         *एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी ने चेताया है कि किसी भी प्रकार के विधि विरुद्ध कृत्य क्षम्य नही होंगे अगर भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी*‼

ब्रेकिंग लखनऊ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, द्वारा *राष्ट्रिय प्रदूषण नियन्त्रण दिवस* पर *पर्यावरण मार्च* का आयोजन:::--

Image
📍सिटी मोन्टेसरी स्कूल, द्वारा *राष्ट्रिय प्रदूषण नियन्त्रण दिवस* पर *पर्यावरण मार्च* का आयोजन: मुख्य अतिथि: *माननीय श्री दारा सिंह चौहान,* मंत्री, वन विभाग और पर्यावरण, उत्तर प्रदेश सरकार दिनांक :  *सोमवार, 2 दिसंबर                                            2019* समय :    *प्रातः 9.15 बजे से*  स्थान :   *1090 चौराहा, गोमती                              नगर, लखनऊ*  विदित हो कि सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम शाखा द्वारा इस मार्च का शुभारंभ 1090 चौराहा से शुरु हो कर गोमती नगर प्रथम कैंपस में समाप्त होगा, इस मार्च में मुख्य अतिथी के साथ स्कूल के संस्थापक *डॉ जगदीश गांधी* भी उपस्थिति रहेंगे। इस मार्च के द्वारा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने कि ओर एक पहल होगी।    

थाना ठाकुरगंज अंतर्गत नसीम नामक युवक को मारी गई गोली.::--

Image
ठाकुरगंज मैं युवक को मारी गई गोली... नसीम नाम के युवक को मारी गई गोली.... युवक के कमर में लगी गोली.. गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती.... पुलिस मौके पर जाँच में जुटी... घैला पुल के पास की वारदात,ट्रामा सेंटर में घायल को कराया गया भर्ती, हालत खतरे के बाहर,घायल के कुछ बयान घटना के संदिग्ध होने का कर रहे इशारा, घायल की मानें तो स्कूटर से आये युवक ने पता पूछने के बाद मारी गोली,इसके अलावा कई गोलमोल दे रहा बयान, एसपी पक्षिम विकासचंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद मिश्र पुलिस मामले की जांच में जुटे।  

उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी परियोजना की ओर से  कार्यक्रम शुरू परियोजना निदेशक कामिनी रतन चौहान ने किया  उद्धघाटन::--

Image
उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी परियोजना की ओर से  कार्यक्रम शुरू परियोजना निदेशक कामिनी रतन चौहान ने किया  उद्धघाटन:विश्व एड्स दिवस पर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम:। रूमी गेट पर हुई कार्यक्रम की शुरूआत कामिनी रतन चौहान ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए गए तमाम स्टॉल   स्टॉल में दी जा रही एड्स नियंत्रण की जानकारी विभिन्न संस्थाओं की ओर से लगाए गए स्टॉल।

अपर मुख्य सचिव गृह/ कारागार ने किया लखनऊ जेल का निरीक्षण दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश ::--

Image
ACS HOME/JAIL ने किया LUCKNOW जेल का निरीक्षण दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश  1–जेल के भवन व सोलर पॉवर प्लांट व सीवेज handover नहीं हुआ हैं । Detailed प्रस्ताव व कार्यवाही शासन स्तर पर निर्माण निगम के साथ प्रस्तावित की जाय।  2- जेल में CCTV upgrade कर कैमरा की संख्या 200 तक करायी जाय , प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन में प्रस्तुत हो ।  3- जेल के चिकित्सालय में डिजिटल XRAY व ULTRASOUND की व्यवस्था हेतु बजट प्राप्त कर क्रय की कार्यवाही 15 दिन के भीतर की जाय   ।  4- जेल में स्टाफ़ की कमी का विवरण प्रस्तुत किया जाय ।  5 जेल में महिला क़ैदियों की individual शिकायत पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय ।  6- जेल के कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पंचायत गोसाईंगंज के साथ प्रस्ताव शासन को दिया जाय । 7- जेल में मज़दूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव ज़िलाधिकारी द्वारा 10 दिन में भेजा जाय ।  8- जेल में vedio confrencing की व्यवस्था को निस्तरित किया जाय।  9- जेल में STP की व्यवस्था हेतु ज़िलाधिकारी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक expert से study करकर प्रस्ताव प्रदान करें।  10 - जेल में महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान