राजधानी की सड़कों पर चला "OPERATION MIDNIGHT" के तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की गहन चेकिंग::---


जनपद लखनऊ में क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से लखनऊ पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि राजधानी में "OPERATION MIDNIGHT"  चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी महोदय ने खुद अभियान की बागडोर संभाली।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ  कलानिधि नैथानी के निर्देशन में आज दिनांक 12/13-12-2019 की रात्रि समय 12.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 90 स्थानों पर जहां पर *संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, होटल,सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है, उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ "OPERATION MIDNIGHT" चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंगके दौरान मौजूद रहकर किया गया, चेकिंग के दौरान *संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग,आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए  संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से कुल जनपद में करीब 1060 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनकी आईडी को चेक किया गया तथा पूछताछ के दौरान दर्जनोंलोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी।दर्जनों वाहनों को विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 649 वाहनों (छोटे/बड़े) को चेक करते हुए 26 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी।


 यह OPERATION MIDNIGHTअभियान लगातार राजधानी में जारी रहेगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से