Posts

ब्रेकिंग::--👉👉राज्यपाल की प्रेरणा से फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड व माधव फाउंडेशन ने दान किए गए 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 16 वेंटिलेटर::==पढें पूरी खबर

Image
लखनऊः 15 मई 2021   कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच भारत के ग्रामीण हिस्सों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर की गंभीर कमी को देखते हुए फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने सीएसआर पार्टनर मुकुल माधव फाउंडेशन के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विभिन्न अस्पतालों के सहायतार्थ 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 12 वेंटिलेटर के सापेक्ष लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, एसजीपीजीआई, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान, राज्य कैंसर संस्थान, लोकबंधु अस्पताल के लिये 12 वेंटिलेटरआज राजभवन में उपलब्ध करा दिए हैं जिन्हें शीघ्र ही संबंधित संस्थान को उपलब्ध करा दिया जाएगा।       माधव फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि उक्त के अतिरिक्त इनमें से प्रत्येक संस्थान को किट के रूप में-मास्क 250, दस्ताने 250, पीपीई सूट 100,थर्मोस्कैनर 2, ऑक्सीमीटर  2,  पेरासिटामोल 300 स्ट्रिप्स तथा 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटरआदि सामग्री शीघ्र ही राजभवन को उपलब्ध करा दी जायेगी । मुकुल माधव फाउंडेशन ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ नगर और गोरखपुर जिलों से प्राप्त आवश्यकता को भी पूरा किया है और वहाँ पर प

:ब्रेकिंग :--👉👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है::== केशव प्रसाद मौर्य

Image
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त से किसानों के हितों का होगा संरक्षण। लखनऊ: 15 मई 2021   उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए मा०प्रधानमंत्री जी द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई आठवीं किस्त के लिए मा०प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना  महामारी के दौरान  भेजी गयी धनराशि से किसानों के हितों का संरक्षण होगा और ग्रामदेवता कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा ।     संकट के समय यह धनराशि आर्थिक संभल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,किसानों के लिए वरदान साबित हुई है ।सरकार का संकल्प  है कि कहीं कोई भूखा न सोने पाये। कहा कि हमारे देश की ताकत हमारे किसान हैं ,जिन्होंने करोना काल में भी अपनी खेती में मेहनत करके उत्पादन किया।  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने जारी बयान में कहा है कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है, । जब देश

::--👉👉अमेरिका मे जॉब करने वाली लखनऊ की इं. हया फातिमा ने अच्छी सोंच,मजबूत इरादे और हिम्मत से होम आइसोलेशन में रहकर करोना को हराया :::==पढें खबर

Image
अच्छी सोंच,मजबूत इरादे और हिम्मत से होम आइसोलेशन में रहकर करोना को हराया : इं. हया फातिमा  लखनऊ :15 मई 2021  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट एक मल्टीनेशनल कंपनी  में काम करती है  और अपने परिवार से  मिलने अपने मुल्क लखनऊ,  भारत  आई। अपने वालिद नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा,  एडवोकेट के साथ करोना का टेस्ट कराया, दोनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  इंजिनियर हया फातिमा  ने हिम्मत नहीं हारी और होम आइसोलेशन  में रहकर सुबह, शाम गरम पानी,गरारा और भाप लिया और काढ़ा का रोजाना सेवन किया।  डॉक्टर से सलाह ली  और  कॉविड हेल्पलाइन  ने जरूरी दवा भी दी।  आइसोलेशन के दौरान सरकार  द्वारा जारी सभी आवश्यक  नियमों का पालन भी किया। इंजिनियर हया फातिमा  को परिवार  ने बहुत हिम्मत दिलाइ, करोना से डरी नहीं बल्कि पूरी बहादुरी से लड़ी।  दोबारा टेस्ट कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके लिए वोह  अल्लाह का बेहद शुक्रगुजार हूं l

ब्रेकिंग न्यूज:--👉👉यूपी- चित्रकूट जेल में कैदियों में भिड़ंत, फायरिंग, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खास मेराज सहित कई की मौत की सूचना,दर्जनों राउंड गोलियां चली ,पूरा प्रशासन जेल के अंदर::==पढें पूरी खबर कब क्या हुआ

Image
: *चित्रकूट जेल गोलीकांड अपडेट.* अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था मुकीम काला,अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्यवाही में मारा गया  चित्रकूट 14 मई 2021 चि त्रकूट जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध है ने आज सुबह लगभग 1 0:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया . उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया इस प्रकार

::--👉👉सादगी से और करोना की समप्ति के लिए दुआ, देश में अमनो अमान एवम आपस में मेल जोल के साथ ईद मानने की अपील::==एडवोकेट रज़ा,

Image
  ईद सादगी से और करोना की समप्ति के लिए दुआ, देश में अमनो अमान एवम आपस में मेल जोल के साथ मानने की नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने अपील की । लखनऊ : सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, नियर सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की ईद सादगी से और करोना की समप्ति के लिए दुआ, देश में अमनो अमान एवम आपस में मेल जोल के साथ मानने की अपील की ।  नवाबजादा रज़ा ने ईद की इस खुशी के मौके पर तमाम लोगों को अपनी दिली मोबारकबाद दी , खुशी का इजहार की और लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और मास्क पहेन ने की अपील की और घर पर ही रहकर नमाज़ पढ़ने की दरखास्त की।  हमें सरकारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए ताकि सभी महफूज रह सकें।

:करोना को हराने वाले एडवोकेट की आप बीती :--👉👉नकारात्मक सोच से बहुत दूर रक्ख कर सकारात्मक सोच और होसले से जीती करोना से जंग::= सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट।

Image
  मेंने सकारात्मक सोच और होसले से जीती करोना से जंग और अपने आपको नकारात्मक सोच से बहुत दूर रक्खा::-- सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट। लखनऊ : सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कहा की उनकी बिटिया इंजीनियर हया फातिमा जो अमेरिका में जॉब करती है छुट्टी में परिवार वालों से मिलने लखनऊ आई l   उसने अपने वालिद नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा से करोना टेस्ट कराने की दरखास्त की। वह बिटिया को लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी,  लखनऊ के कोविद टेस्ट सेंटर जाकर बिटिया और अपना टेस्ट कराया।   रात में ऑनलाइन रिपोर्ट में दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई । जब ये खबर नवाबजादा रज़ा ने अपनी पत्नी बेगम नसीमा रज़ा और घर के दूसरे लोगों को दी तो सब बेहद परेशान हो गये मगर सकारातम सोच से करोना को हराने में लग गएं।   मैं और मेरी बिटिया होम आइसोलेशन में चले गए और होम आइसोलेशन के सभी मानकों का पालन किया, डॉक्टर से सलाह भी ली गई और सभी आवश्यक दवाई की सुविधाएं हासिल की गई और कॉविड हेल्प लाइन ने जरूरी दवाइयां मुहैया कराई।  आइसोलेशन के दौरान गरारा किया, भाप लिया और काढ़

ब्रेकिंग::--👉👉होम आइसोलेशन रोगियों का डी0एस0ओ0 पोर्टल पर होम आइसोलेशन एलॉटमेंट किया जाएगा::== प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रोशन जैकब

Image
होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलो अप, टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन आदि बिन्दुओ पर प्रभारी अधिकारी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, CHC के द्वारा, सभी होम आइसोलेशन प्रभारियों की कराई गई ट्रेंनिग, प्रभारी अधिकारी द्वारा की गई टेस्टिंग सेंटरों की गहन समीक्षा कम टेस्टिंग करने वाले अलीगज, ऐश बाग़, रेड क्रॉस व सिल्वर जुबली सीएचसी का स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देद, शशासन द्वारा निर्धारित प्रतिदिन 10000 टेस्ट कराया जाना किया जाए सुनिश्चित, ताकि रोगियों को चिन्हित करके उपलब्ध कराया जाए तत्काल उपचार समस्त अर्बन पीएचसी में टेस्टिंग सेंटर बनाने हेतुकार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्दे श   सभी सीएचसी को दिए निर्देश युद्धस्तर पर कराया जाए ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य 45 प्लस वाली कैटेगरी वाले 2 डोज़ लगाने वाले लोगो को दी जाए वैक्सिनेशन में प्राथमिकता 45 वर्ष से अधिक के लोगो के वैक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए अर्बन पीएचसी पर हेल्पडेस्क, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में दिया जाए सहयोग 11 मई 2021 लखनऊ होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलो अप, टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन आदि बिन्दुओ पर प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ ड