Posts

खास खबर मैं पढ़ें:--👉👉भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून 1983 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि आज के दिन ही वर्ल्ड कप जीता था::-==पढें विस्तार से

Image
भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून  1983   सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि भारतीय  क्रिकेट टीम ने 38 साल पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून 1983 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि  के  दिन  वर्ल्ड कप जीता था : नवाबजादा  सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट लखनऊ : भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25  जून  1983   सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। भारतीय क्रिकेट टीम ने   38 साल पहले आज  ही के दिन  वर्ल्ड कप दो बार की चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज को 40 रन से हरा कर जीता था।  सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  कहा की  भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था।   वेस्ट इंडीज को पूरी उम्मीद थी की वो आसानी से भारत को हरा कर तीसरी बार भी चैंपियन बन जायेगी। कपिल देव   की नेतृत्व वाली टीम ने उनके हौसले पस्त और  ईरादो पर पानी फेर दिया। मोहिंदर अमरनाथ ने  और मदन लाल ने 3 3 विकेट लिए थें और श्रीकांत ने सबसे ज्यादा रन 38 बनाये थें। भारतीय टीम 183 रन पर आउट हो  गई थी

ब्रेकिंग::--👉👉आगामी 01 जुलाई से हर दिन न्यूनतम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लक्ष्य के साथ काम किया जाए::--योगीआदित्य नाथ 👉👉पढें विस्तार से खबर

Image
*कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश * ● देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 'डेल्टा+' से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने इससे बचाव के लिए विस्तृत अनुशंसा रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षाकृत अन्य आयु के लोगों के, बच्चों पर कहीं अधिक दुष्प्रभाव डालने वाला हो सकता है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो इसके लिए राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के माध्यम से जनजागरूकता के प्रयास किए जाएं। मीडिया जगत से भी सहयोग लिया जाना चाहिए। ● कोविड के डेल्टा+ वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए अधिकाधिक सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। रेलवे, बस , वायु मार्ग से प्रदेश में आ रहे लोगों के सैम्पल लेकर सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। जिलों से भी सैम्पल लिए

खास खबर मैं::--👉👉डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान देश भक्त,स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद थे स्वतंत्र भारत में केन्द्रीय उद्योग मंत्री के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं देते हुए देश को एक विजन दिया::==पढ़े विस्तार से

Image
मुख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी केबलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी,  मुख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के, परिसर में उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कियाडाॅ0 मुखर्जी देश की एकता और अखण्डता के परम हिमायती थे लखनऊ: 23 जून, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज यहां डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान देश भक्त, स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद थे। स्वतंत्र भारत में केन्द्रीय उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देते हुए देश को एक विजन दिया था। डाॅ0 मुखर्जी देश की एकता और अखण्डता के परम हिमायती थे। संविधान में धारा-370 जोड़े जाने पर उनके तत्कालीन केन्द्र सरकार से विचार भिन्न थे। उन्होंने सरकार से अलग हटकर स्वयं को भारत माता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्र

खास खबर में पढ़ें (फादर्स डे):::--👉👉 हमारे लिए तो हर दिन "फादर्स डे" है:::==इंजिनियर हया फातिमा

Image
एक दिन फादर के नाम  से सेलिब्रेट करने से पिता से जो हमारा  प्यार, लगाव और इज्जत है वो कभी अदा नहीं हो स्कता। लखनऊ : यह सही है की पिता एक ऐसा लफ़्ज़ है जो हर किसी की जिंदगी में एहमियत रखता है। फादर्स डे रिवायती तौर पर हर साल मनाया जाता है।    लेकिन इंजिनियर हया फातिमा का मानना है कि पिता जैसी अजीम नेमत  के नाम से एक दिन जशन मनाने से उनकी मोहब्बत, शफकत और सरपरस्ती का हक बिल्कुल अदा नहीं हो सकता। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट  का कहना है की उनके लिए हर दिन फादर्स डे है।  उन्होंने आगे कहा कि एक दिन फादर के नाम  से सेलिब्रेट करने से  उनसे जो हमारा  प्यार, लगाव  और इज्जत है  वो कभी अदा नहीं हो स्कता। यह तो सिर्फ उस प्यार को इज़हार करने का दिन है जो हम उन्हें करतें हैं।  इंजिनियर हया फातिमा बताती हैं की उनके फादर नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट कभी सख्त व कभी  अच्छे दोस्त  की शक्ल में हमेशा  उनके साथ दरख़्त के साए की तरह  रहते हैं।  वो आगे बताती हैं की  उनकी यह कोशिश रहती है की ऐसा काम करें जिस से उनके फाद

ब्रेकिंग::--👉👉मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी की कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन::==पढें विस्तार से खबर

Image
सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खोले जा सकेंगे दुकान व बाजार, शनिवार व रविवार रहेगी साप्ताहिक बंदी सरकारी विभागों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं कार्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना रहेगी अनिवार्य सोमवार से शुक्रवार तक प्रदेश में मॉल्स खोलने की अनुमति , कोविड गाइडलाइन्स का करना होगा पालन रेस्टोरेंट होटल के अंदर स्थित रेस्टोरेंट एवं ईटिंग प्वाइंट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कोविड- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 50% क्षमता के साथ खोलने की रहेगी अनुमति मिठाई , स्ट्रीट फूड , फ़ास्ट फ़ूड की दुकानो   में बैठक कर या खड़े होकर खाने की अनुमति नही । शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थान अथवा खुले स्थान पर एक समय में अधिकतम 50 आमंत्रित अतिथियों को सशर्त अनिवार्यता एवं प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी स्मारक, प्राणी उद्यान पार्क एवं उद्यान अपने पूर्व निर्धारित समय से खोले जाने की अनुमति कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर परिसर के आकार को देखते हुए एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु इक

ब्रेकिंग::--👉👉*प्रधानमंत्री/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुविख्यात धावक श्री मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया*::===पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ : 19 जून, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सुविख्यात धावक श्री मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 'फ्लाइंग सिख' के नाम से लोकप्रिय श्री मिल्खा सिंह की उपलब्धियां देशवासियों को हमेशा गौरवांवित करती रहेंगी। उनके निधन से खेल जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मिल्खा सिंह के निधन पर राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया- ----- लखनऊ: 19 जून, 2021 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात मिल्खा सिंह जी ने अपनी गति से विश्व में भारत का नाम रोशन किया। राज्यपाल जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए कहा कि मैं अपनी संवेदनायें शोक संतप्त परिजनों के साथ सम्बद्ध करती हूं।

खास खबर असम से::--👉👉रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सीमा सड़कों का किया उद्घाटन::==पढें विस्तार से

Image
असम- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सीमा सड़कों का किया उद्घाटन,इस अवसर पर CM असम हेमंत सरमा भी रहे मौजूद- आज, Border Road Organization द्वारा निर्मित, 12 रोड projects को, एक साथ राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है- रक्षा मंत्री लम्बे समय तक नॉर्थ-ईस्ट का विकास नहीं हुआ,अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूर्वोत्तर का विकास हुआ है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है- रक्षा मंत्री पिछले सात सालों के दौरान सड़क परियोजनाओं,और अन्य infrastructure को विकसित करने के लिए BRO के budget में तीन से चार गुना की वृद्धि की गई है- रक्षा मंत्री पिछले सात सालों में यहाँ की security situations में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। insurgency से सम्बंधित घटनाओं में 85 फ़ीसदी, और नागरिकों और सुरक्षा बलों की casualty में काफ़ी कमी आयी है- रक्षा मंत्री दो दिन पहले ही गलवान घाटी में हुई घटना को एक साल बीते हैं। भारतीय सेना ने अपने शौर्य का पराक्रम का परिचय देते हुए अपना बलिदान दिया है। मैं उनकी वीरता और स्मृति को नमन करता हूँ - रक्षा मंत्री इस अवस