ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

 सरस्वती आडिटोरियम, आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में एम सी एफ लिटिल चैम्प डांस का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10.06.2023 को कराया गया।

जिसमें 8 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनुष्का, पल्लवी, अक्षया, जतिन, समृद्धि, सृष्टि, सुप्रिया और अनन्या अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। पूरा आडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा था। दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया। 

जज श्री अजय चौरसिया तथा श्रीअनिल श्रीवास्तव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा मंच का सफल संचालन श्री आदित्य प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल 24.6.2023 को होगा।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से