Posts

Showing posts with the label अंतरराष्ट्रीय

*वीटो पावर सिस्टम समाप्त करने की अपील*::==डॉ. गांधी

Image
20 जून 2020 लखनऊ  *यूएन चार्टर डे (UN Charter Day) पर भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे डॉ जगदीश गाँधी कि वह विश्व संसद की स्थापना करें* *पी एम मोदी से अपील है कि वह ‘भारतीय संविधान’ के ‘अनुच्छेद 51’ के अनुसार ऑनलाइन मीटिंग बुलाकर विश्व संसद की स्थापना करें* * • कोरोना काल में सभी देशों को एकजुट करने की अपील* आज से 75 वर्ष पूर्व 26 जून 1945 को *यूएन चार्टर* लागू हुआ था और इसी उपलक्ष में प्रतिवर्ष 26 जून को *‘युएन चार्टर डे’* मनाया जाता है। सीएमएस संस्थापक एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद्, *डॉ जगदीश गाँधी* ने *यूएन चार्टर डे (UN Charter Day)* 26 जून पर भारतीय प्रधानमंत्री *श्री नरेंद्र मोदी* से अपील करेंगे कि वह *‘भारतीय संविधान’* के *‘अनुच्छेद 51’* के अनुसार विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों की ऑनलाइन मीटिंग बुलाकर *विश्व संसद* की स्थापना शीघ्र-अतिशीघ्र करें। डॉ गाँधी इस बात का समर्थन करेंगे कि दुनिया को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव तथा *‘विश्व एकता’* एवं *‘विश्व शांति’* की स्थापना के लिए *विश्व संसद* का निर्माण अत्यंत आवश्यक है और साथ ही साथ वीटो पावर सिस्टम समाप्त

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़:: अमेरका के राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया ताज महल का दीदार ::--

Image
आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ सोमवार शाम को अहमदाबाद से आगरा पहुंचे। सभी ने यहां ताजमहल का दीदार किया। ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक चले और फोटो सेशन कराया। विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा- इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है। टूरिस्ट गाइड ने ट्रम्प और फर्स्ट लेडी को ताजमहल से जुड़े किस्से बताए। उनकी बेटी इवांका ने सहयोगी को अपना मोबाइल दिया और उससे फोटो क्लिक करवाया। इससे पहले आगरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने ट्रम्प को रिसीव किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर  स्वागत किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ :पी.एम. नरेंद्र मोदी तथा अमेरिका के प्रेसीडेंट ट्रम्प से यह अपील की है कि वे एक *ग्लोबल मीटिंग* बुलाकर एक *विश्व संसद* का करे निर्माण ::--डॉ. जगदीश गांधी

Image
*सी.एम.एस. संस्थापक, डॉ जगदीश गाँधी ने पी.एम. मोदी तथा प्रेसीडेंट ट्रम्प से वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की* *सिटी मांटेसरी स्कूल,* लखनऊ के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् *डॉ जगदीश गाँधी* ने *प्रधानमंत्री मोदी* तथा *राष्ट्रपति ट्रम्प* के साथ मिलकर *वल्र्ड पार्लियामेंट* बनाने की अपील की है। *डॉ गाँधी* ने कहा कि *प्रधानमंत्री मोदी एवं *राष्ट्रपति ट्रम्प* 24 और 25 फरवरी 2020 को भारत में मुलाकात करेंगे। और हमें आशा है कि वे दोनों विश्व के 7.5 अरब लोगों (जिसमे 2.5 अरब बच्चे भी शामिल हैं) और आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए *विश्व संसद* के गठन पर एक-दूसरे के साथ परामर्श करेंगे। मानवजाति का भविष्य *दूसरे विश्व युद्ध* के बाद से पिछले सात दशकों के दौरान *अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, हथियारों के जखीरों* के बढ़ने, सामूहिक विनाश, एक *तीसरे विश्व युद्ध* और एक *परमाणु प्रलय* के डर के कारण और भी अधिक असुरक्षित हो गया है। लखनऊ, 20 फरवरी2020ः सी.एम.एस. के संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जैसे कि *विश्व संसद* को *यूरोपीय संसद

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु ‘विश्व संसद’ के गठन की अपील पर सी.एम.एस.में प्रेस वार्ता कल::--

Image
*विषय: विश्व के दो सबसे बड़े लोकतन्त्र के राष्ट्र प्रमुखों से ‘विश्व संसद’ के गठन हेतु सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी की अपील के संदर्भ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स कल:::--*शिशिर श्रीवास्तव*   हेड,इंटरनेशनल रिलेशन्स सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) दिनांक: 20 फरवरी 2020 दिन: वृहस्पतिवार समय: अपरान्हः 1.15 बजे स्थान:  सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम सिटी मोन्टेसरी स्कूल का मानना है कि विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु ‘विश्व संसद’ का गठन एक अनिवार्य आवश्यकता है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् *डा. जगदीश गाँधी* ने विश्व के दो सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देशों के राष्ट्रप्रमुखों - भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के बीच आगामी 24 व 25 फरवरी को होने वाली मुलाकात के संदर्भ में एक अपील जारी कर विश्व के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाकर ‘विश्व संसद’ के गठन का आह्वान किया है। इसी संदर्भ में डा. जगदीश गाँधी अपने विचारों से जनमानस को अवगत कराना चाहते हैं। इस हेतु एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन कल दिनाँक *20 फरवरी 2020, वृह

 लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़ 14 फरवरी*'वैलेंटाइन डे' को 'फैमिली यूनिटी डे' के रुप मैं मनाने के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने किया पैदल मार्च*

Image
लखनऊ, 14 फरवरी 2020: *सिटी मोंटेसरी स्कूल,* लखनऊ के छात्रों द्वारा *'वेलेंटाइन डे'* को *'फैमिली यूनिटी डे'* के रुप में मनाने के लिए जन-जागरण हेतु एक मार्च निकाला। यह *'फैमिली यूनिटी मार्च'* सी.एम.एस. हेड ऑफिस 12, स्टेशन रोड से चल कर, नगर निगम कार्यालय, लखनऊ के पास समाप्त हुआ। मार्च की अगुवाई सी.एम.एस. संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* व *डॉ भारती गाँधी जी* ने की।  सी.एम.एस. संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* व *डॉ भारती गाँधी जी* ने प्रेस व मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज *'वेलेंटाइन डे'* को वर्तमान समय में जिस प्रकार से युवा पीढ़ी इसे मना रही है, उससे समाज दिग्भ्रमित  हो रही है। *डॉ  जगदीश गाँधी* ने कहा कि " *'वेलेंटाइन डे'* के पर्व को *'वैवाहिक जीवन कि सुदृढ़ता'* एवं *'पारिवारिक एकता दिवस'* के रूप में मानाने का सन्देश दिया हैं। सी.एम.एस. में पढ़ने वाले 56,000 से भी अधिक बच्चों के जरिये इस समाज से यह अपील की हम *'वैलेंटाइन डे'* को *'वैवाहिक जीवन कि सुदृढ़ता'* एवं *'पारिवारिक एकता दिवस'* के रूप मानाने का तथा *संत वै

डिफेंस एक्स्पो-2020 के अन्तर्गत साइनिंग आॅफ एम0ओ0यूज़,प्रोडक्ट लाॅन्चिंग एण्ड मेजर एनाउन्समेंट प्रोग्राम ‘बन्धन कार्यक्रम में 71 एम0ओ0यू0, 13 प्रोडक्ट की लाॅन्चिंग, 18 तकनीक अन्तरण समझौते, 06 महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित 100 से अधिक करार हुए:::--

Image
यूपीडा के द्वारा उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर,में निवेश हेतु विभिन्न उद्यमों के साथ 23 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित,इससे प्रदेश में 50 हजार करोड़ रु0 का निवेश होगा व ढाई से तीन लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। प्रधानमंत्री जी की भारत को रक्षा उत्पादन, शोध और विकास के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों के क्रम में डिफेंस एक्स्पो-2020 का आयोजन,विगत ढाई वर्षाें में राज्य में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, इससे 33 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भी सृजित हुए,डिफेंस एक्स्पो-2020 के दौरान 200 से ज्यादा समझौते हुए: रक्षा मंत्री उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर को तकनीकी सहयोग के लिए  यूपीडा और डी0आर0डी0ओ0 के मध्य एम0ओ0यू0 सम्पन्न, डिफेंस एक्स्पो-2020 उ0प्र0 की सम्भावनाओं को  देश और दुनिया के सामने रखने का अवसर: मुख्यमंत्री सम्पन्न एम0ओ0यू0 देश के रक्षा औद्योगिक आधार को  और मजबूत करने में उपयोगी साबित होंगे,वर्ष 2024 तक देश का रक्षा निर्यात 5 बिलियन डाॅलर के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा::--अवनीश अवस्थी लखनऊ: 07 फरवरी, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर

ब्रेकिंग न्यूज़*सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ ने वेलेंटाइन डे को" फैमिली युनिटी डे "के रुप मैं मनाने की जनता से अपील की*:::--

Image
लखनऊ: 7 फरवरी 2020, *सिटी मोन्टेसरी स्कूल,* लखनऊ के छात्रों तथा संस्थापक *डॉ जगदीश गांधी* द्वारा '14 फरवरी वेलेंटाइन डे' को *'फैमिली युनिटी'* के रुप में मनाने का किया आह्वान। *डॉ गांधी* ने समाज मे फैली कुरीतियों के विषय में बताया। *डॉ जगदीश गांधी* ने प्रेस वर्ता के दौरान यह भी बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ में पढ़ने वाले 57,000 बच्चों के जरिये पूरे जगत को *वेलेंटाइन डे* को *पारिवारिक एकता दिवस* के रुप में मनाने की अपील की।    

प्रधानमंत्री ने डिफेंस एक्स्पो-2020 का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उद्घाटन किया ::--

Image
प्रत्येक 02 वर्ष में होने वाली यह मिलिट्री एक्जीबिशन वैश्विक स्तर पर देश को,डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में शोकेस करने का उत्कृष्ट अवसर,डिफेंस एक्स्पो-2020 न केवल भारत का सबसे बड़ा डिफेंस एक्जीबिशन प्लेटफाॅर्म बन गया है, बल्कि विश्वस्तर पर भी इसकी गणना उच्चकोटि में हो रही है::--प्रधानमंत्री रक्षा के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के दृष्टिगत डिफेंस एक्स्पो-2020 का विशेष महत्व:डिफेंस एक्स्पो-2020 के दौरान 23 एम0ओ0यू0 के माध्यम से 50 हजार करोड़ रु0 का,निवेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरीडोर में सम्भावित है, जिससे,लगभग 03 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे ::-योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तेजी से कर रही है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर है और इसे जनता के लिए वर्ष 2020 के अन्त तक खोल दिया जाएगा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में स्थापित किया जा रहा है।डिफेंस काॅरीडोर की प्रगति के लिए डिफेंस एक्स्पो-2020 अत्यन्त महत्वपूर्ण: डिफेंस एक्स्पो-2020 के माध्यम से ‘मेक इन इण्डिया’ को प्रमोट करने में मदद मिलेगी: केन्द्रीय रक्षा मंत्री लखनऊ: 05 फरवरी, 2020

नेपाल सीमा से सटे जनपदों में सीमा पर कोरोना वायरस के  प्रति जागरूकता का विशेष प्रचार किया जाए::----प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी

Image
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश स्तर पर सतर्कता रखी जाए,पर्यटन स्थलों वाले सभी जनपद, एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी की जाए,पर्यटन विभाग प्रदेश आये अस्वस्थ पर्यटक का विवरण तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं लखनऊ, दिनांक 27 जनवरी 2020 प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने आज कहाकि ‘नोवल कोरोना वायरस-2019’ के संक्रमण से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में संवेदनशील देशों की सीमा से सटे जनपदों, प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां रखी जाये। ऐसे जनपदों में मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड, उपचार हेतु दवाओं, चिकित्सकों के प्रयोग में आने वाली सामग्री की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाये। वाराणसी और लखनऊ के एयरपोर्ट पर स्थापित चिकित्सा शिविर की सूचना को प्रदर्शित रखा जाये। नेपाल, चीन, थाइलैण्ड और वियतनाम से आने वाले पर्यटकों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके अस्वस्थ होने पर सरकारी चिकित्सालयों में ही भर्ती कराया जाए।  प्रमुख सचिव आज यहा योजना भवन स्थित सभा कक्ष में चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप की संवेदनशीलता को देखते हुए

71वें गणतंत्र दिवस पर आस्ट्रेलियाई वास्तुकार वाल्टर बर्ली ग्रिफिन को दी गई भावभीनी श्रधांजलि :::--

Image
लखनऊ। राजधानी के पेपरमिल काॅलोनी स्थित क्रिश्चियन सिमिट्री में मौजूद वास्तुकार वाल्टर बर्ली ग्रिफिन की समाधि ने लखनऊ व कैनबरा के बिच ‘‘सिस्टर सिटीज‘‘ का दर्जा प्राप्त कराने का रास्ता खोल दिया है।  71वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता मिशन व सुमेर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में ग्रिफिन की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम संस्थान के सचिव भारत सिंह के संयोजकत्व में आयोजित किया गया। मिशन के अध्यक्ष डाॅ. हरमेश चौहान ने ग्रिफिन को ‘भारत-अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया का संगम‘ बताया। डाॅ. चौहान ने कहा कि 26 जनवरी को भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं इसी दिन आॅस्ट्रेलिया अपना राष्ट्र दिवस मना रहा है। डाॅ. चौहान ने कहा कि एक लिहाज से देखें तो कैनबरा और लखनऊ का करीबी नाता है, लिहाजा इन दोनों शहरों को ‘‘सिस्टर सिटीज‘‘ का दर्जा दिया जाना चाहिए। इससे इन दोनों खूबसूरत नगरों का रिश्ता और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ग्रिफिन के स्मृति में आगे भी विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे।  ग्रिफिन कब आए चर्चा में  लखनऊ। पिछले दिनों आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एस

*साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत में भी देखा जा सकेगा साल 2020 का पहला खगोलीय नजारा* *पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा*

Image
*साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत में भी देखा जा सकेगा साल 2020 का पहला खगोलीय नजारा* *पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा**इस ग्रहण की कुल अवधि चार घंटे एक मिनट होगी, यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा**10 जनवरी की रात 12 बजकर 41 मिनट पर यह अपने सबसे विस्तृत रूप में दिखेगा**धार्मिक कार्यों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा गर्भवतियों को इसे न देखने की सलाह**दो चंद्र और चार सूर्य के साथ इस साल लगेंगे छह ग्रहण, भारत में दिखेंगे केवल तीन* नई दिल्ली ।    साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात को दिखेगा। इसे पूरे भारत के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा। इसकी कुल अवधि चार घंटे एक मिनट होगी। खास बात यह है कि यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। भारतीय समय के मुताबिक चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और 11 जनवरी को दो बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा। रात 12 बजकर 41 मिनट पर यह अपने सबसे विस्तृत रूप में दिखेगा जब चंद्रमा का करीब 90 फीसदी हिस्सा पृथ्वी से ढका होगा। सूर्य. चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी लाइन

ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली::नासा ने जारी की चन्द्रयान-2 के विक्रम लैंडर की पहली फोटो कहा मिलगया खोया हुआ विक्रम लैंडर ::--

Image
नासा ने कहा है कि उन्हें चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान 2 (Chandryaan 2) का विक्रम लैंडर मिल गया है।.   नासा (NASA) ने इसकी तस्वीर भी ट्वीट की है. 7 सितंबर को निर्धारित समय से कुछ समय पहले लैंडर ने संपर्क खो दिया था. नासा ने अपने लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर द्वारा क्लिक की गई छवियों को भी जारी किया. यह साइट और संबंधित मलबे के क्षेत्र को दर्शाता है. । नासा ने एक बयान में कहा, "शनमुगा शानमुगा द्वारा मुख्य दुर्घटनास्थल के उत्तर-पश्चिम में लगभग 750 मीटर की दूरी पर स्थित मलबे को पहले मोज़ेक (1.3 मीटर पिक्सल, 84 डिग्री घटना कोण) में एक एकल उज्ज्वल पिक्सेल पहचान थी. ।   नवंबर मोज़ेक सबसे अच्छा दिखाता है. मलबे के तीन सबसे बड़े टुकड़े 2x2 पिक्सेल के है।  

डॉ० अनिता भटनागर जैन, आई.ए.एस.अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 की पुस्तक कुम्भ, गर्म पहाड़ का विमोचन रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मंत्री ने किया::--

Image
डॉ० अनिता भटनागर जैन, आई.ए.एस., भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1985 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 शासन में कार्यरत हैं। डॉ० अनिता भटनागर जैन की अबतक विविध प्रकार के लेखन कार्य के करीब 40 प्रकाशन हैं, जिनमें बच्चों की कहानियाँ नन्दन में यात्रा वृतान्त कादम्बिनी व हिन्दुस्तान टाइम्स में एवं शोध-पत्र भी ऑन-लाइन एव अन्य प्रख्यात जरनल में प्रकाशित हुये हैं। इन विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से पर्यावरण व नैतिकता पर ध्यान केन्द्रित करने के अतिरिक्त मुख्यतः यह भी प्रयास किया है कि मातृ भाषायें जीवित रह सकें और आज के तेजी से बदलते हुये परिवेश में भाषा की शुद्धता के साथ-साथ उन्हें जीवित रखा जा सके। मई, 2018 में इनकी प्रथम पुस्तक 'दिल्ली की बुलबुल' का विमोचन श्री राम नाईक, मा0 राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा राजभवन लखनऊ में किया गया था। उक्त पुस्तक की लगभग 25000 प्रतियाँ बाल पाठकों तक करीब 9 राज्यों में पहुँच चुकी हैं। 'दिल्ली की बुलबुल' को इंडिया टुडे और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के प्रोफेसर द्वारा भी इसे सराहा ग

*CJI रंजन गोगोई ने जाते-जाते पेश की एक और मिसाल::--

Image
* CJI रंजन गोगोई ने जाते-जाते पेश की एक और मिसाल...!!**3 दिन के भीतर खाली किया सरकारी बंगला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पिछले 17 नवंबर को रिटायर हुए हैं। लेकिन, संभवत: वे सुप्रीम कोर्ट के पहले रिटायर्ड चीफ जस्टिस बन गए हैं, जिन्होंने अपने रिटायरमेंटट के महज तीन दिनों बाद ही अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है।* उन्हें चीफ जस्टिस के तौर पर नई दिल्ली के 5 कृष्ण मेनन मार्ग पर सरकारी बंगला मिला हुआ था, जहां तय प्रावधानों के मुताबिक वह रिटायरमेंट के एक महीने बाद तक रह सकते थे। लेकिन, उन्होंने अंतिम तारीख का इंतजार नहीं किया और फौरन आवास खाली करके एक मिसाल पेश की है। जस्टिस गोगोई पिछले साल 3 अक्टूबर को चीफ जस्टिस बने थे। जस्टिस गोगोई से पहले पूर्व सीजेआई जेएस खेहर ने भी सेवा समाप्ति के एक हफ्ते बाद ही आधिकारिक बंगला छोड़ दिया था। गुवाहाटी में रहेंगे जस्टिस गोगोई नई दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 5 कृष्ण मेनन मार्ग वाला बंगला खाली करने के बाद बुधवार को वे गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। वह सुबह-सुबह ही वहां अपनी पत्नी और बेटे के साथ लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी की माँ का निधन::-

Image
*सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी की माँ तथा सुप्रसिद्ध शायर स्व० कैफी आज़मी की पत्नी शौकत कैफी का निधन !*

गांधी परिवार के बाद अब पूर्व पीएम की फैमिली भी को नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा::--

Image
गांधी परिवार के बाद अब पूर्व पीएम की फैमिली भी को नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा, कानून में होगा संशोधन.!!!

दिल्ली-केंद्र सरकार अगले साल मार्च तक दो लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन देगी::--

Image
दिल्ली-केंद्र सरकार ने अगले साल मार्च तक दो लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा....

ब्रेकिंग :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यूपी चार दिवसीय दौरा 28 नवम्बर से :::--

Image
लखनऊ -राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर यूपी आएंगे, 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक रहेगा दौरा, मथुरा, वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ का भ्रमण, आगरा, कानपुर भी जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद_

आरबीआई ने किया डीएचएफएल निदेशक बोर्ड को भंग,निदेशक मंडल के स्थान पर कंपनी का कामकाज चलाने के लिये प्रशासक बैठाया::--

Image
*आरबीआई ने किया डीएचएफएल निदेशक बोर्ड को भंग* रिजर्व बैंक ने डीएचएफएल (हाउसिंग कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के निदेशक मंडल के स्थान पर कंपनी का कामकाज चलाने के लिये प्रशासक बैठाया है।आरबीआई ने कहा कि उसके द्वारा नियुक्त प्रशासक डीएचएफएल के समाधान पेशेवर होंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस कंपनी को दिवालिया घोषित करने की भी प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब है कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) पर गलत तरीके से फंड के डायवर्जन की वजह से एक लाख जमाकर्ताओं का फिक्स्ड डिपॉजिट खतरे में है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंसर कपनी रही है लेकिन इन दिनों डीएचएफएल संकट में हैं। डीएचएफएल कथित अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रही है। आरोप है कि इस कंपनी के ग्लोबल टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे इकबाल मिर्ची से लिंक हैं। कंपनी पर फंड डायवर्जन के आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय द्वारा भी जांच शुरू कर सकती है, अगर ऐसा होता है तो कंपनी से जुड़े सभी भुगतानों को रोका जा सकता है। इसका

ब्रेकिंग:दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शोहराब को कल लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट में होने वाली पेशी के लिये गया था लाया,::--

Image
  ब्रेकिंग, अपडेट- सीरियल किलर भाई शोहराब दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से ऐशबाग स्थित एक होटल में मौज-मस्ती करते गया दबोचा, शोहराब के साथ मौजूद थे उसके परिवार के भी सदस्य, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शोहराब को कल लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट में होने वाली पेशी के लिये गया था लाया, शोहराब को मौज-मस्ती करवाने वाले दिल्ली पुलिस के 6 पुलिस वाले भी गिरफ्तार, पुलिस कर्मियों में एक ASI, एक हेड कांस्टेबल व चार कांस्टेबल शामिल, शोहराब के साथ आरोपी दिल्ली पुलिस के आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर भी दर्ज हो रही एफआईआर, एसपी पक्षिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस की बड़ी कामयबी कानपुर में पेशी के बाद लखनऊ में गुरुवार को थी पेशी..पेशी से पहले ही ऐशबाग के श्री होटल में दिल्ली पुलिस के साथ ऐश कर रहा था सोहराब... श्री होटल के स्टैंड संचालक सोनू रावत ने बुक कर आए थे श्री होटल में 3 कमरे..बिना आईडी लिए श्री होटल के तीन कमरे 201, 202 और 206 कराए थे बुक..होटल के दो कमरों में दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी रुके थे... होटल के कमरे 206 में सोहराब ने अपनी पत्नी और बहन के साथ लगाया था दरबार.एसपी(पश्चिम) की टीम न