ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु ‘विश्व संसद’ के गठन की अपील पर सी.एम.एस.में प्रेस वार्ता कल::--


*विषय: विश्व के दो सबसे बड़े लोकतन्त्र के राष्ट्र प्रमुखों से ‘विश्व संसद’ के गठन हेतु सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी की अपील के संदर्भ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स कल:::--*शिशिर श्रीवास्तव*  
हेड,इंटरनेशनल रिलेशन्स सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS)


दिनांक: 20 फरवरी 2020
दिन: वृहस्पतिवार
समय: अपरान्हः 1.15 बजे
स्थान:  सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम


सिटी मोन्टेसरी स्कूल का मानना है कि विश्व एकता एवं विश्व शान्ति हेतु ‘विश्व संसद’ का गठन एक अनिवार्य आवश्यकता है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् *डा. जगदीश गाँधी* ने विश्व के दो सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देशों के राष्ट्रप्रमुखों - भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के बीच आगामी 24 व 25 फरवरी को होने वाली मुलाकात के संदर्भ में एक अपील जारी कर विश्व के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाकर ‘विश्व संसद’ के गठन का आह्वान किया है। इसी संदर्भ में डा. जगदीश गाँधी अपने विचारों से जनमानस को अवगत कराना चाहते हैं। इस हेतु एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन कल दिनाँक *20 फरवरी 2020, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम* में किया गया है। प्रेस कान्फ्रेन्स की अनुमति नियमानुसार ले ली गई है।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से