Posts

Showing posts with the label मन्डल

ब्रेकिंग 👉>राज्यपाल की अध्यक्षता में प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों की समस्याओं के संबंध में बैठक सम्पन्न,विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता का मतलब मनमानी नहीं होता है::==राज्यपाल 

Image
--लखनऊ: 5 नवम्बर, 2020---  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की समस्याओं के संबंध में हुई बैठक में राज्यपाल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कुलपति एवं शासन के उच्च अधिकारियों को आमने-सामने एक साथ बैठाकर समस्याओं का निराकरण कराना था, क्योंकि अलग-अलग बैठक करने पर समस्याओं के संबंध में पूरी तस्वीर सामने नहीं आती है। उन्होंने कहा कि सभी कुलपति विश्वविद्यालय में नियमित रूप से बैठें तथा छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान निकालें। छात्रों के बीच कुलपति को अपनी ऐसी आभा बनानी चाहिए, जिससे छात्रों को लगे कि कुलपति छात्रों एवं विश्वविद्यालय के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बारे में दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय में 3 माह के अन्दर क्या-क्या कार्य किए गये हैं, उसकी प्रगति रिपोर्ट कुलपति भेजेंगे। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर केन्द्र व रा...

ब्रेकिंग ::-👉👉*उत्तर प्रदेश ने 1,76,66,000 ली. सैनिटाइजर का उत्पादन कर रचा इतिहास. कोरोना को हराने में पूरे देश की मदद करेगा यूपी*::==पढें विस्तार से खबर

Image
*लखनऊ: 29 अक्टूबर*  उत्तर प्रदेश ने 1,76,66,000 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन कर रचा इतिहास रचा है। प्रदेश में कुल उत्पादन क्षमता 6,00,000 लीटर से अधिक है। प्रदेश की सभी इकाइयों ने 1,60,07,600 पैकिंग की मार्केट में आपूर्ति की जा चुकी है। अभी वर्तमान में कुल 51,88,260 पैकिंग बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। कोरोना आपदा से निपटने के प्रयास में वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजर का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस दिया है। आम जनता को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण सैनिटाइजर उपलब्ध हो सके इस ओर सरकार प्रयासरत है।  उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें, डिस्टिलरी, सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां और अन्य संस्थाएं सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में उत्तर प्रदेश का बना सैनिटाइजर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, नगर निगम कर्मियों, पुलिस एवं ज...

ब्रेकिंग ::-👉👉‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ की राह पर बढ़े यूपी के कदम::==पढें विस्तार से खबर

Image
यूपी के ‘लोकल उत्‍पाद’ दे रहे चीन के उत्‍पादों को टक्कर दे रहे देवरिया के झालर व झूमर से विदेश भी हो रहा रोशन‘ओडीओपी’ के तहत ‘मिशन शक्‍त‍ि’ अभियान को भी मिल रहा बढ़ावा लखनऊ, 27 अक्‍टूबर। ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ की राह पर बढ़ते यूपी के कदम इस दिवाली चीनी उत्‍पादों को टक्‍कर दे रहे हैं। चीनी उत्‍पादों के बहिष्‍कार के चलते यूपी में बनने वाले लोकल उत्‍पादों की मांग बाजार में काफी बढ़ गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ‘एक जनपद एक उत्‍पाद’ से यूपी के व्‍यपारियों के लिए एक ओर आर्थिक उन्‍नति की नई राहें खोल दी है वहीं प्रदेश के उत्‍पादों का लोहा देश ही नहीं विदेशों में भी बेाल रहा है। गोरखपुर मंडल के अन्‍तर्गत देवरिया जनपद में तकरीबन 1500 लोगों के व्‍यापार को नई गति मिली है। इन उत्‍पादों को ओडीओपी के तहत राष्‍ट्रीय-अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मंच पर प्रस्‍तुत करने का मौका मिल रहा है। देवरिया जनपद में ओडीओपी के तहत काम कर रहे हजारों लोगों में से सफलता की इबारत गढ़ने वाली पूजा शाही और विवेक सिंह हैं। साल 2008 में महज अपनी मम्‍मी और चाची के साथ हैंडिक्राफ्ट का छोटा सा काम शुरू करने वाली ...

ब्रेकिंग 👉👉दिल्ली सरकार के आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में मनाया जा रहा सतर्क भारत समृद्ध भारत जागरूकता सप्ताह ::===पढें विस्तार से खबर

Image
दिल्ली सरकार के आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल में सतर्क भारत समृद्ध भारत जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. एल. चौधरी के मार्ग निर्देशन में सतर्क भारत ,...समृद्ध भारत की प्रतिज्ञा ली गई इसी क्रम में बी एम एम सिंह ,,दंत स्वास्थ्य विज्ञानी,,ने एक सुंदर रचना पेश की 👉👉     👉: नमन करता हूं उस लौह पुरुष को       जिसका जन्म दिन आयेगा. .... :31 अक्टूबर को एक बार फिर      सतर्कता जागरूक सप्ताह बन जाएगा..... . 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 किया पटेल ने एकत्रित भारत      सबको सतर्क बनाया था.....  जीवन की कठिन परिस्थितियों में         होना एक सिखाया था.......... 🌷🌷🌷🌷🌷 जिसने अतुल्य योगदान दिया       भारत को समृद्ध बनाने में..... सतर्क रहा वो लौह पुरुष भारत को दिशा दिखाने में........ 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 करता हूं नमन लौह पुरुष को      जिसने जागरूक कराया था....  भारत को समृद्ध बनाने में      जन जन को साथ लगाया था..... 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷?...

ब्रेकिंग::-- 👉👉मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी  के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं:::==पढें विस्तार से खबर

Image
नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परम्परा के सम्मान का प्रतीक महाअष्टमी एवं महानवमी पर भक्तगण कन्या पूजन करते हैं नवरात्रि नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी पर्व महाअष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील लखनऊ: 23 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शारदीय नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जगत की समस्त व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं। इनके अनंत रूप हैं। आदिशक्ति प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर सम्पूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। नवरात्रि में माँ के इन नौ रूप का पूजन श्रद्धा एवं भक्तिभाव से किया जाता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना मातृशक्ति के प्रति सनातन परम्परा के सम्मान का प्रतीक है। इसी क्रम में नवरात्रि में महाअष्टमी एवं महानवमी पर भक्तगण कन्या पूजन करते हैं। नवरात्रि का पर्व केवल व्रत और उपवा...

ब्रेकिंग 👉👉श्री राम ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुई कोरोना से बचाव हेतु कार्यशाला, पूजा प्रसाद ने कार्यशाला में उठाए जानकारी बढ़ाने वाले अहम सवाल, कोरोना से डरे नहीं, जानकारी के साथ बचाव करें:::==डा0 अजय शंकर त्रिपाठी

Image
लखनऊ : दिनांकः 22.10.2020 कोरोना एक तेजी से फैलने वाला संक्रमण है, जिसकी अभी तक कोई वैक्सीन नहीं आयी है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी से इससे बचा जा सकता है। हमें कोरोना से डरना नहीं है, जानकारी के साथ बचाव करना है। आज प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। घटते संक्रमण को देखकर इससे बचाव के लिए एहतियात में लापरवाही न करें। ये उद्गार डा0 अजय शंकर त्रिपाठी ने कोरोना काल में ली जाने वाली एहतियात तथा सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराने के लिए आज यहां श्री राम ग्लोबल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए। डा0 अजय शंकर त्रिपाठी यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की कोविड विंग में वरिष्ठ परामर्शदाता तथा पैथोलोजी विभाग के अध्यक्ष हैं। डा0 त्रिपाठी ने कहा कि इस संक्रमण के वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं, पहले से अन्य बीमारियों जैसे कैंसर, एड्स, अस्थमा, मधुमेह से ग्रस्त लोगों और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने कार्यशाला में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, हाथ धोने तथा पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया। कार्यशाला में डा0 त्रिपाठी ने कोरोना टे...

ब्रेकिंग :-👉👉गाँव देश एक संतुलित पत्रिका::==डॉ. नवनीत सहगल(अपर मुख्य सचिव सूचना)

Image
सूझबूझ और दूर दृष्टि का परिणाम है गाँव देश - शिशिर शिव शरण , पत्रकारों के हित के लिए संघर्षरत हैं - मृत्युंजय  लखनऊ । 21 अक्टूबर । गांव देश मासिक पत्रिका के उन्नीसवीं अंक के विमोचन अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि वर्तमान दौर में समाचार पत्र और मैगजीन का संपादन प्रकाशन अपने आप में बहुत ही दुरूह कार्य है । इसके बावजूद गांव देश पत्रिका अनवरत प्रकाशित हो रही है और इस पत्रिका से पाठक लगातार लाभान्वित हो रहे हैं ।  शासन की नीतियों को भी इस समय पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है । प्रबंध संपादक शिव शरण सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में एक संतुलित पत्रिका का प्रकाशन कर उन्होंने निश्चय ही पत्रकारिता जगत में एक स्थान बनाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि अपने प्रकाशन के 18 वर्ष पूरे कर चुकी है और 19 वर्ष के इस विमोचन अवसर पर उन्हें इस पत्रिका के विमोचन करने पर अपार प्रसन्नता हो रही ।  इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि गांव देश पत्रिका गांव से लेकर शहर और राष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न विषयों पर सारगर्भित ढंग से लेख प्रकाशित...

ब्रेकिंग ::-👉👉*भ्रष्टाचार के दोषी जिला कमांडेंट सेवा से पदच्युत**होमगार्डों की ड्यूटी के लिए घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल**बुलन्दशहर में जिला कमांडेंट थे मुकेश, फिलहाल हैं निलंबित*::==पढें विस्तार से खबर

Image
*लखनऊ, 19 अक्टूबर:* भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आर्थिक भ्रष्टाचार के दोषी मुकेश कुमार, तत्कालीन जिला कमांडेंट, होमगार्ड विभाग, बुलंदशहर को सेवा से पदच्युत करने का आदेश दिया है। मुकेश, वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं। बीते नवंबर में मुकेश को लेकर सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में मुकेश होमगार्ड स्वयंसेवकों की विभिन्न प्रकार की ड्यूटी हेतु रुपये लेकर अपने जेब मे रखते हुये दिख रहे थे। वीडियो क्लिप में हो रही वार्ता में यह साफ था कि यह रुपये जिला कमांडेंट द्वारा होमगार्ड को ड्यूटी के लिए लिए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने तत्काल इसकी पड़ताल कराई। प्रारंभिक जांच डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड, आगरा के स्तर से हुई, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपित मुकेश को निलंबित कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। वहीं विस्तृत जांच के लिए विवेक कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट जनरल, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ को जांच अधिकारी बनाया गया। इस जांच में भी जिला कमांडेंट मुकेश के खिलाफ सभी आरो...

:ब्रेकिंग :--👉👉राज्यपाल ने 100 पिंक पेट्रोल स्कूटी एवं 10 चार पहिया महिला पुलिस वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
क्षेत्र में कोई घटना न हो, ऐसा संकल्प प्रत्येक पुलिसकर्मी ले - राज्यपाल,महिलाओं को सशक्त बनना होगा - श्रीमती पटेल -----बेटों को बेटी का सम्मान करने की शिक्षा देना होगी - स्वाती सिंह ----- लखनऊ: 17 अक्टूबर, 2020    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से सेफ सिटी परियोजना का शुभारम्भ करते हुए 100 पिंक पेट्रोल स्कूटी एवं 10 चार पहिया महिला पुलिस वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। निर्भया फण्ड से अनुदानित ‘सेफ सिटी परियोजना’ हेतु चयनित देश के 8 महानगरों में लखनऊ भी सम्मिलित है। राज्यपाल ने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु महिला पुलिस कर्मी का दस्ता पूरे शहर में भ्रमण करेगा, इससे सुरक्षा की भावना एवं गौरव का बोध होता है। सेफ सिटी परियोजना 180 दिन चलने वाला अभियान है जिसके तहत पुलिस सहित सभी विभाग केन्द्रीकृत होकर महिला हितों के लिये कार्य करेंगे। राज्यपाल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार का महिलाओं के लिये चलायी जा रही योजनाओं के लिए अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमें देखना होगा कि इन योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिले। श्रीमत...

ब्रेकिंग :👉👉लखनऊ मेट्रो को मिला रैपिडो बाइक का साथ, लखनऊ वासियों को मिलेगी बेहतर और सस्ती कनेक्टिविटी::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ; : 16.10.2020 उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लखनऊ वासियों को दैनिक आवागमन एवं मेट्रो स्टेशनों से शहर की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए बाइक टैक्सी ऍप, रैपिडो से हाथ मिलाए हैं। इसका मकसद यात्रियों को बेहद सुविधाजनक, तेज एवं किफायती यात्रा मुहैया कराना है। लखनऊ मेट्रो के साथ आधिकारिक साझेदारी के प्रतीक रैपिडो कियॉस्क का उद्घाटन आज श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर किया।उद्घाटन समारोह श्री सुशील कुमार, निदेशक संचालन-यूपीएमआरसी, श्री तेजपाल, एरिया मैनेजर रैपिडो, यूपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, यात्रियों एवं रैपिडो टीम की उपस्थिति में हुआ। रैपिडो यूपी के 15 शहरों सहित देश के100 शहरों में सेवा दे रहा है। लखनऊ मेट्रो के साथ हुए इस करार से अब यात्री आसानी से किसी भी मेट्रो स्टेशन पहुंचने या मेट्रो से अपने गंतव्य तक जाने के लिए किफायती और सुरक्षित रैपिडो बाइक बुक कर सकते हैं। इससे शहर के कोने कोने तक यात्रियों को पहुंचाना भी लखनऊ मेट्रो का मकसद है। इसके अलावा, लखनऊ मेट्रो के साथ एक विशेष साझेदारी में, मेट्रो यात्रियों के लिए कई और फा...

👉👉पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह जी भाजपा में ओबीसी के पहले ऐसे चेहरे थे जिनकी किसी वक्त में भाजपा में बोलती थी तूती:::==इंजीनियर लख्मीचंद यादव

Image
*यूपी राजनीति की प्रयोगशाला है,यहाँ पर नित नए-नए एलिमेंट बनते रहते हैं,और बिगड़ते भी रहते हैं, इसी प्रयोगशाला से निकला था 1992 में नितांत भयंकर सल्फ्यूरिक एसिड,जो दूसरों पर गिरे तो जला दे,और,खुद पर गिरे तो गला दे,जी हां हम उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कल्याण सिंह जी की बात कर रहे हैं उनका नाम तो आप लोगो ने सुना ही होगा,* नोएडा 15 अक्तूबर 2020  उनका पहला कदम था हाई स्कूल/इंटर बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूरी तरह से नकेल कसना। जिसके दम पर वो गुड गवर्नेंस की बात करते थे दोस्तो कल्याणसिंह सरकार में बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने वाले छात्रों को एक दिन के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ती थी क्योकि उन्ही के शासन में हमने भी हाई स्कूल पास किया था। उनका दूसरा कदम था उत्तरप्रदेश के बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाना। ये दोनों ही ये बड़े काम उन्होंने धरातल पर सिद्ध करके दिखाए जो आजतक कोई भी मुख्यमंत्री यूपी में उनके सिवाय नही कर पाया है। मुझे वो वक्त आज भी याद है जब मेरे गाँव के केई अपराधियो के एनकाउन्टर बुले थे लेकिन उन्हें सरकार की तरफ से पहले पुलिस दुआरा ये सख्त चेतावनी दी गयी थी की...

👉👉एक साथ दो घंटे में धुलेंगे हजारों हाथ विश्‍व हाथ धुलाई दिवस पर 10 घरों का समूह बना कर हैण्‍ड वाश का डेमो देने के निर्देश::==पढ़े विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 14 अक्टबर 22020    विश्‍व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर गुरुवार को हजारों हाथ एक साथ धुलेंगे। राज्‍य सरकार ने इसको लेकर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं । सभी के लिए स्‍वच्‍छ हाथ की थीम पर सुबह 10 से 12 बजे तक सभी सरकारी विभागों में सोशल डि‍स्‍टेंसिंग का पालन करते हुए मास्‍क के साथ अफसर और कर्मचारी सामूहिक रूप से हाथ धुल कर स्‍वच्‍छता का संदेश देंगे।   राज्‍य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय व अस्पताल, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायती राज विभाग समेत सभी विभागों को हैण्‍ड वाशिंग डे अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने अभियान को जनपद, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों पर व्यापक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को हैण्ड वाशिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।   तय कार्यक्रम के मुताबिक‍ सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच लोगों के समूह मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साबुन से हाथ धोएंगे। अभियान में सभी कार्यालय, संस्थान, अस्पताल के अधिकारी व कर्मी और समुदाय के लोग एक ही समय पर सुबह 10 बजे ...

ब्रेकिंग 👉👉:-उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 (प्प्) की लिखित परीक्षा के आधार पर 2226 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित किया::==पढे विस्तार से खबर

Image
विभिन्न विभागों में कुल रिक्त 641 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थीसाक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार के कार्यक्रम की सूचना पृथक से प्रकाशित की जाएगी l लखनऊ 13 अक्तूबर 2020    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016 (प्प्) की लिखित परीक्षा के आधार पर 2226 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित किया गया है। विभिन्न विभागों में कुल रिक्त 641 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थी। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग ने विभागवार, पदवार व श्रेणीवार परिणाम घोषित किया है। लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार हेतु अर्ह घोषित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट  पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार के कार्यक्रम की सूचना पृथक से प्रकाशित की जाएगी। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पद की अर्हता के अनुरूप वरीयता देनी होगी।  --------

ब्रेकिंग ::-👉👉मुख्यमंत्री ने विगत 26 दिनों में प्रदेश में कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव मामलों में आयी 44 प्रतिशतकी कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए::==पढे विस्तार से खबर

Image
अनलाॅक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में कई अन्य गतिविधियां भी प्रारम्भ होजाएंगी, इसलिए लोगों को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाएकोविड-19 की रिकवरी दर की जनपदवार माॅनिटरिंग किए जाने के निर्देश जनपद लखनऊ में टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के साथ-साथ एस0जी0पी0जी0आई0,के0जी0एम0यू0 तथा आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए जनपद अयोध्या, वाराणसी तथा सीतापुर में रिकवरी दर में वृद्धि सुनिश्चित कराएं ‘मिशन शक्ति’ अभियान में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, व्यापारिक संस्थाओं तथा एम0एस0एम0ई0 इकाइयों में भी महिला सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंआगामी 16 अक्टूबर को 31 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम तथा 17 अक्टूबर से महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत ‘मिशन शक्ति’ व्यापक जागरूकता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं विशेष स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन अभियान से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएसब्जी और दाल के खुदरा मूल्य को नियंत्रित ...

ब्रेकिंग ::-👉👉अपर मुख्य सचिव आबकारी ने की विभागीय समीक्षा बैठक ओवर रेटिंग पर होगी कड़ी कार्यवाहीउत्तर प्रदेश राज्य की सीमा से लगे प्रदेशों से अवैध मदिरा के आवागमन पर लगाये अंकुश::---संजय आर. भूसरेड्डी

Image
लखनऊ 10 अक्तूबर 2020  बिहार में सामान्य निर्वाचन तथा उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर प्रदेश के आबकारी विभाग ने प्रभावी कदम उठाये हैं। हरियाणा पंजाब से होने वाले अवैध शराब के आवागमन तथा शराब की तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। यह बात प्रमुख सचिव आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने आज यहाँ गन्ना संस्थान स्थित सभागार में आबकारी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। श्री भूसरेड्डी ने कहा कि बिहार व उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए अन्य राज्यों से शराब के आवागमन पर अंकुश लगाने केे लिए आबकारी विभाग, पुलिस विभाग के साथ मिलकर राज्य की सीमा पर चैकियाँ स्थापित करने की योजना बनाई गयी हैं। इस कार्ययोजना के अन्र्तगत बिहार राज्य के बार्डर से लगे जिलों में बार्डर से लगी दुकानों की लगातार माॅनीटरिंग के साथ ही ओवर रेटिंग, व्यवस्थापन आदि की जांच पड़ताल की जायेगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हंै। अपर सचिव ने कहा कि कहीं पर भी किसी भी दशा में ओवर रेटिंग बर्दाशत नहीं की जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्हो...

ब्रेकिंग ::-👉👉प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति की समीक्षा की::=पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 09 अक्टूबर 2020  प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार की अध्यक्षता में आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु माह अक्टूबर 2020 में चलाये जा रहे अभियान के सफल संचालन हेतु एक अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 विकासेन्दु अग्रवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों से प्रमुख सचिव महोदय को अवगत कराया। पेयजल की जानकारी देते हुए बैठक में अवगत कराया गया कि 86 प्रतिशत परिवार स्वच्छ पेयजल का प्रयोग कर रहे हैं और 87 प्रतिशत परिवारों को अब तक आशाओं द्वारा संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया है। 81 प्रतिशत परिवारों में आशाओं द्वारा मच्छर प्रजनन स्थिति (लार्वा) को जांचा गया है। 83 प्रतिशत परिवारों को सोर्स रिडक्शन हेतु प्रेरित किया जा चुका है। जेई/एईएस/हाईग्रेड फीवर के प्रति संवेदीकृत करते हुए 83 प्रतिशत परिवारों को ऐसी स्थिति में त्वरित निदान हेतु नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में जाने के लिए प्रेरित किया जा चुका है। कोविड-19 के दृष्...

ब्रेकिंग :👉👉मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज उ0प्र0 राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आहूत::==पढे खबर

Image
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 09 अक्टूबर, 2020 को उ0प्र0 राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आहूत लखनऊ: 08 अक्टूबर, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में कल दिनांक 09 अक्टूबर, 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री जी के सरकारी आवास 5, कालीदास मार्ग, लखनऊ पर सायं 06ः00 बजे होगी। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

ब्रेकिंग ::--👉💐💐राज्यपाल ने केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर दुःख व्यक्त किया:::==पढे विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 08 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री श्री राम विलास पासवान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री राम विलास पासवान जमीन से जुड़े राजनेता थे जिन्होंने सदैव गरीब एवं वंचितों के लिये संघर्ष किया। श्री पासवान के निधन से राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है। श्रीमती पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति के कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। -----

ब्रेकिंग ::-👉जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश::== @योगी आदित्यनाथ

Image
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक काॅन्टैक्ट टेªसिंग किए जाने के निर्देश दिए इन जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रशासन से निरन्तर सम्पर्क रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए   कोविड-19 के प्रति पूरी सजगता व सतर्कता बरती जाएकोविड-19 के सम्बन्ध में लापरवाही न बरते जाने के लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देशपब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएकोविड-19 प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश  महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्धनवरात्रि के दौरान पुलिस विभाग, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान की दृष्टि से एक अभियान चलाए: मुख्यमंत्री ग्राम्य विकास तथा नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन का एक विशेष अभियान चलाया जाएधान क्रय केन्द्रों को पूरी क्षमता और सक्रियता के साथ संचालित किया जाएआकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए एस0एम0एस0 के माध्यम से एलर्ट किए जाने निर्देश  ...

ब्रेकिंग ::👉*अवैध खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु किये जाएं प्रभावी इंतजाम**खनन राजस्व में बढ़ोत्तरी के किये जाएं ठोस प्रयास*::==डाॅ0 रोशन जैकब

Image
लखनऊ, दिनांक 06 अक्टूबर 2020 निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। डाॅ जैकब ने निर्देश दिये हैं कि सीमान्त राज्यों से प्रदेश में आने वाले वाहनों के साथ ही प्रदेश में अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निमित्त तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व खान अधिकारी अथवा खान निरीक्षक की एक संयुक्त टीम गठित की जाय तथा संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कराया जाय एवं प्रवर्तन कार्यों की लगातार समीक्षा की जाय। डाॅ0 जैकब ने बताया कि सम्बन्धित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन पूर्व में ही किया गया है और अवैध खनन/परिवहन पर नियंत्रण हेतु तकनीकी अवसंरचनाओं के सृजन पर खनिज न्यास निधि से व्यय किये जाने का प्राविधान किया गया है। डाॅ0 जैकब ने बताया कि प्रदेश के अन्तर्राज्यीय सीमा पर निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्थानीय जिला प्रशासन के साथ की गयी आकस्मिक जांच के दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य सीमान्त राज्यों से खनिज का परिवहन क...